साल 2024 बॉलीवुड (bollywood) के लिए काफी शानदार रहा. इस साल कई फिल्मों ने शानदार बिजनेस किया और कई स्टार फलक पर चमके. आईएमडीबी (IMDB list of year most popular actor) ने साल 2024 के ऐसे ही शानदार एक्टरों की लिस्ट जारी की है जो 2024 में टॉप पर रहे. इनमें कुछ बड़े स्टार तो जाहिर तौर पर शामिल हैं लेकिन कुछ नए चेहरों ने एकाएक लोगों को चौंका दिया है. हाल ही में IMDB ने इस साल के मोस्ट पॉपुलर स्टार की लिस्ट जारी की है जिसमें टॉप पर बैठे सितारे ने सबको हैरान कर दिया है.
2024 के टॉप एक्टर की लिस्ट में नंबर एक पर हैं नेशनल क्रश
इस साल टॉप एक्टर्स की लिस्ट में नंबर एक पर एनिमल फिल्म में छोटी मगर अहम भूमिका निभाने वाली तृप्ति डिमरी रहीं. तृप्ति की बोल्ड और जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया. IMDB ने तृप्ति को भारत में नंबर एक स्टार का दर्जा दिया है. एनिमल के अलावा तृप्ति ने बैड न्यूज और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में भी शानदार जलवा दिखाया और इसलिए लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है. तृप्ति ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं. हाल ही में मां बनी दीपिका ने इस साल फाइटर, कल्कि 2898 और सिंघम अगेन जैसी फिल्में की हैं और लोगों ने उन पर अपना विश्वास बनाए रखा है.
चौथे नंबर पर हैं बादशाह शाहरुख खान
साल के पॉपुलर स्टार की लिस्ट में नंबर तीन पर ईशान खट्टर हैं जो अपनी इंटरनेशनल सीरीज दि परफेक्ट कपल को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. ईशान ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अच्छा परफॉरमेंस दिया है और उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. पिछले साल के टॉपर यानी शाहरुख खान इस बार चौथे नंबर पर हैं. इस साल शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं आई है लेकिन फिर भी उनकी पॉपुलैरिटी काफी ऊंचाई पर पहुंच गई है. पांचवें नंबर पर हैं साउथ की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला. शोभिता ने साउथ में कई दमदार फिल्म दी हैं और उनकी ओटीटी सीरीज मेड इन हेवन ने उनको नई पहचान दी थी. शोभिता ने इस साल हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है और हाल ही में उनकी साउथ स्टार नागा चैतन्य के साथ शादी भी सुर्खियों में रही थी.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/1SxRN0U
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment