+10 344 123 64 77

Tuesday, December 31, 2024

2025 के पहले दिन ही जान लीजिए बॉलीवुड की तगड़ी प्लानिंग, अगर ये मसाला चल गया तो 2024 के सारे रिकॉर्ड होंगे चकनाचूर

"मंजू आई एम कमिंग फॉर यू..." हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3' से रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन का यह डायलॉग याद है? साल 2024 ‘पुष्पा 2', ‘स्त्री 2', ‘लापता लेडीज' जैसी कमाल की फिल्मों से गुलजार रहा. दर्शक ‘शैतान' देखकर डरे तो ‘पुष्पा 2' ने एक बार फिर से बताया कि मनोरंजन जगत झुकेगा नहीं और तो और ‘सिंघम अगेन' का एक्शन सिने प्रेमियों को खुश कर गया. साल 2024 में रोमांस, डर, कॉमेडी-एक्शन सब मिला. अब नए साल में ‘सिकंदर' और ‘छावा' समेत कई बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में उतरने के लिए तैयार हैं.

सिकंदर :

सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर' का टीजर हाल ही में आउट हुआ है. ऐसे में फैन्स एक बार फिर से अपने पसंसदीदा स्टार को पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस हैं. इसे प्रोड्यूस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने किया है. इसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी और शरमन जोशी लीड रोल में दिखाई देंगे. ‘सिकंदर' ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

अल्फा:

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ‘अल्फा' साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. जानकारी के अनुसार, आलिया भट्ट, शरवरी, बॉबी देओल और अनिल कपूर स्टारर यह फिल्म वुमेन ओरिएंटेड ड्रामा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'अल्फा' में मिशन पर निकले दो एजेंटों की कहानी है जिसमें एक्शन सीक्वेंस भी हैं. फिल्म अगले साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

छावा :

‘सैम बहादूर' के बाद विक्की कौशल अब दर्शकों के लिए ‘छावा' लेकर आ रहे हैं. शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा' पर बनी फिल्म फरवरी 2025 तक सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म में विक्की कौशल मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे. ‘छावा' में विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी दिखाई देंगे.

जॉली एलएलबी 3 :

कोर्ट रूम में जबरदस्त नोकझोंक और मजेदार डायलॉग, दमदार कलाकरों से सजी फिल्म ‘जॉली एलएलबी' और ‘जॉली एलएलबी 2' का सीक्वल, ‘जॉली एलएलबी 3' भी साल 2025 में रिलीज होगी. फिल्म के सीक्वल पर मेकर्स जोर-शोर से काम कर रहे हैं. ‘जॉली एलएलबी 3' इस बार और भी मजेदार होने जा रहा है. वजह है दोनों जॉली (अक्षय और अरशद) जो कोर्ट में भिड़ते नजर आएंगे.

सुभाष कपूर के डायरेक्शन में तैयार फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ अमृता राव भी नजर आएंगी. ‘जॉली एलएलबी 3' अप्रैल 2025 तक सिनेमाघरों में पहुंचेगी.

बागी 4 :

ए. हर्षा के डायरेक्शन में तैयार ‘बागी 4' में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर से एक्शन करते नजर आएंगे. एक्शन से भरपूर ‘रॉनी' का जादू एक बार फिर से देखने को मिलेगा. फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तहत करेंगे. ‘बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम रोल में दिखेंगी. फिल्म सितंबर 2025 तक रिलीज होगी.

वॉर 2 :

ऋतिक रोशन के फैन्स के लिए खुशखबरी है. एक्शन ड्रामा ‘वॉर 2' भी साल 2025 में रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म में ऋतिक मेजर कबीर धालीवाल के किरदार को दोहराते दिखेंगे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/XYySnwb
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment