+10 344 123 64 77

Sunday, December 29, 2024

गरीबी से डरकर इस 'नबंर 1' एक्टर ने 100 ट्रक-रिक्शा खरीदने का बनाया था प्लान, आज बॉलीवुड में कमबैक के लिए रहा तरस

बॉलीवुड में कई एक्टर्स आए और फ्लॉप होकर घर बैठे गए. कई फ्लॉप एक्टर्स ने पर्दे के पीछे काम करना शुरू कर दिया तो कोई फिल्म लाइन से अलग काम-धंधा कर रहा है. एक दौर में सुपरहिट फिल्में देने वाला यह एक्टर 'नबंर 1' का टैग लेकर बॉलीवुड में राज कर रहा था. यह एक्टर अपन शानदार कॉमिक अंदाज और डांस के लिए मशहूर है. जो कोई भी एक्टर इसके साथ फिल्म में आता, यह अपने एक्टिंग से उसका रोल फीका कर देता था. लोग इसकी फिल्मों का इंतजार करते थे. कई हिट देने के दौरान इस एक्टर के मन में यह सवाल रहता था कि कहीं यह सब एकदम से चला ना जाए और गरीब ना हो जाऊं और इस डर से 100 ट्रक और रिक्शा खरीदने का प्लान किया था.

जानें कौन है ये स्टार?

दरअसल, इस बात का खुलासा इंडियन के टॉप कॉमेडियन कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में हुआ था. इस शो में बतौर गेस्ट बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा पहुंचे थे. वहीं, कपिल ने गोविंदा से पूछा, सर आपके बारे में एक अफवाह यह है कि सर, जब आप नए-नए फिल्मों में आए तो बहुत पैसा आने लगा आपके पास तो आपके दिमाग में यह आया कि आपको 100 ट्रक और 100 रिक्शा खरीदने है. इस पर गोविंदा ने क्या जवाब दिया आइए जानते हैं.

100 ट्रक और रिक्शा क्यों खरीदना चाहता था ये एक्टर?

कपिल के इस सवाल पर गोविंदा ने कहा, मैं लाइफ में बहुत तकलीफ से निकला था, मुझे ऐसा डर लगता था कि हम फिर गरीब हो गये, बहुत दुखद हो जाएगा, जिस तरह मम्मी ने पाल-पोसकर बढ़ा किया है, शादिया की थीं बहनों की, तो फिर इतना ज्यादा मैं डर गया था गरीबी से, तो मेरे दिल में यह लगा रहता था कि चाहे जो बिजनेस शुरू हो जाए, मुझे इसकी परवाह नहीं काम करिए, काम कोई खराब नहीं होता है, जो काम है सब अच्छा ही है, जो काम मिला है धन्यवाद दीजिए तो मैंने ऐसी बहुत से चीजें कही, यह सच है'.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pteFPBs
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment