+10 344 123 64 77

Monday, December 16, 2024

सासू मां के साथ साईं बाबा के दर्शन करने शिरड़ी पहुंचीं कैटरीना कैफ, सास-बहू की इस बॉन्डिंग ने जीता फैन्स का दिल

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री कैटरीना कैफ सोमवार (16 दिसंबर) को साईं बाबा के दर्शन करने शिर्डी पहुंची. अभिनेत्री दर्शन करने अपनी सास वीना कौशल के साथ पहुंचीं. दर्शन के बाद साईं बाबा संस्थान की प्रशासनिक अधिकारी प्रज्ञा महांदुले-सिनारे ने अभिनेत्री से मुलाकात की. कैटरीना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हाथ जोड़कर भक्ति में लीन नजर आईं. सास के साथ दर्शन को पहुंचीं अभिनेत्री से प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही मंदिर के प्रमुख विष्णु थोरात ने भी मुलाकात की. मंदिर में कैटरीना सफेद रंग तो उनकी सास ने बैंगनी रंग का सूट पहना था.

कैटरीना कैफ अक्सर मंदिरों में जाया करती हैं. अभिनेत्री हाल ही में पति विक्की कौशल और सास वीना कौशल के साथ मुंबई स्थित सिद्धि विनायक के दर्शन करने पहुंची थीं. फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस अभिनेत्री अक्सर सादगी के साथ मंद‍िर में दर्शन करने पहुंचती हैं. शिरडी मंदिर से पहले कैटरीना सिद्धिविनायक के मंदिर भी सिंपल ग्रीन सूट में पहुंची थीं.

पूजा-पाठ ही नहीं अभिनेत्री व्रत में भी खासा विश्वास रखती हैं. विक्की कौशल के लिए उन्होंने करवा चौथ का व्रत रखा था, पूजा-पाठ और करवा चौथ की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. तस्वीरों में कैटरीना पूरे परिवार के साथ खूबसूरत पल बिताती नजर आई थीं. एक कैंडिड शॉट में वीना कैटरीना को प्यार से आशीर्वाद देती दिखाई दी थीं. जबकि दूसरी तस्वीर में वह कैटरीना को देखकर हंसती नजर आई थीं.

कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री श्रीराम राघवन की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में विजय सेतुपति के साथ दिखाई दी थीं. अभिनेत्री जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी. फिल्म में उनके साथ लीड रोल में प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी.
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/qhLXYsc
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment