+10 344 123 64 77

Monday, December 30, 2024

पुष्पा-2 के बाद इस फिल्म में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन, फिर बदलेगा लुक और ये स्टाइल भी होगा चेंज

2020 से अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपना सारा टाइम सुकुमार की पुष्पा: द राइज (2021) और पुष्पा 2: द रूल (2024) को डेडिकेट किया हुआ था. बाकी दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए हां कहने के बावजूद अल्लू अर्जुन ने इन फिल्मों के पूरा होने का इंतजार किया क्योंकि वह अपना लुक नहीं बदल सकते थे और अब अल्लू पुष्पा राज से आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.

Allu Arjun की अगली फिल्म पर क्या बोले नागा वामसी

M9 से बात करते हुए प्रोड्यूसर नागा वामसी ने हाल ही में अर्जुन के आने वाले प्रोजेक्ट्स, डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ उनकी चौथी फिल्म के बारे में जानकारी दी. उन्होंने खुलासा किया कि एक्टर 2025 की गर्मियों में फिल्म के फ्लोर पर आने से पहले अपनी बॉडी लैंग्वेज और बोली पर काम करेंगे.

फिल्म के बारे में पूछे जाने पर वामसी ने बताया, "हम स्क्रिप्टिंग लगभग पूरी कर चुके हैं. एक बार जब बनी (अर्जुन) फ्री हो जाएगा तो वह इसकी तैयारी के लिए त्रिविक्रम से मिलेगा. इसके लिए उसे अपनी बॉडी लैंग्वेज और तेलुगु बोली पर काफी काम करना होगा. बहुत काम करने की जरूरत है. वह कम से कम तीन महीने तक इस पर काम करेंगे और हम अगले साल की गर्मियों में फ्लोर पर जाएंगे. हमें लगता है कि फिल्म को पूरा होने में दो साल लगेंगे क्योंकि इसमें बहुत सारे वीएफएक्स होंगे और हमें इसके लिए एक खास सेट बनाने की जरूरत होगी.”

अभी तक फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है लेकिन ये अर्जुन और त्रिविक्रम की साथ में चौथी फिल्म है. इससे पहले जुलेई (2012), एस/ओ ​​सत्यमूर्ति (2015) और अला वैकुंठपुरमुलू (2020) आई थीं. फिल्म की अनाउंसमेंट जुलाई 2023 में की गई थी और इसे प्रोड्यूस गीता आर्ट्स और हरिका और हसीन क्रिएशंस ने किया. फिल्म की अनाउंसमेंट वीडियो के टेक्स्ट में वादा किया गया था, “इस बार कुछ बड़ा.” दोनों की फिल्में पहले भी हिट रही हैं इसलिए इस प्रोजेक्ट से काफी उम्मीदें हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/sTzZAjx
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment