+10 344 123 64 77

Saturday, December 14, 2024

15 दिसंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई जाती है। इस मौके पर सरदार पटेल के अनमोल विचारों को प्रचारित-प्रसारित करें और उनके विचारों को याद करें ताकि जीवन सही दिशा में अग्रसर हो सके।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/cJhws0g
via IFTTT

खान और कपूर फैमिली बॉलीवुड की सबसे पुरानी फैमिली है. मगर अब इन्हें कोई पीछे छोड़ चुका है. बी-टाउन में एक नया फाइनेंशियल पावरहाउस आया है और वे सभी सही तारों को छेड़ रहे हैं. जीक्यू इंडिया के अनुसार, जबकि बॉलीवुड के ग्लिट्ज़ी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, यह कुमार परिवार है, जो टी-सीरीज़ के पीछे के मास्टरमाइंड हैं, जो शांति से शानदार फिल्में बना रहे हैं और किस्मत भी इनका खूब साथ दे रही है. इनकी नेट वर्थ सुनकर आप जरुर चौंक जाएंगे.

ये है बॉलीवुड की सबसे अमीर फैमिली

जीक्यू इंडिया ने खुलासा किया है कि इस संगीत साम्राज्य की कमान भूषण कुमार के हाथ में है, जो टी-सीरीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, उनके चाचा कृष्ण कुमार के साथ. लेकिन उनकी पीछे की स्थिति आपको धोखा न दे, यह गतिशील जोड़ी एक सफलता की सिम्फनी का संचालन कर रही है जो किसी भी अकाउंटेंट के कानों में म्यूजिक है. टी-सीरीज़ की कहानी 1983 में दिवंगत गुलशन कुमार ने लिखी थी. जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब तक 'कयामत से कयामत तक' और 'आशिकी' के साउंडट्रैक चार्ट में नहीं आए, तब तक टी-सीरीज़ को अपनी रिदम नहीं मिली थी. तबसे, वे एक भाग्य की रचना कर रहे हैं जो आप "चार्ट-टॉपर" कह सकते हैं.

इतनी है नेट वर्थ

जीक्यू इंडिया और हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, कुमार परिवार की टोटल नेटवर्थ 1.2 अरब डॉलर (लगभग ₹10,000 करोड़) है. यह इतना अधिक है कि बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों वाले परिवार भी इनके आगे कुछ नहीं हैं. भूषण कुमार लगातार फिल्मों में इनवेस्ट कर रहे हैं और उनकी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. जिस तरह से कुमार फैमिली का बिजनेस चल रहा है उसे देखकर कहा जा सकता है कि उनकी किस्मत खूब चमक रही है. बॉलीवुड के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में कुमार फैमिली के बाद चोपड़ा परिवार है जिनकी नेट वर्थ 8000 करोड़,  बच्चन परिवार-4500 करोड़ है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/QEX5AdL
via IFTTT

Friday, December 13, 2024

सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत आज यानी 12 दिसंबर को अपना 74वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. जबकि इंडस्ट्री पर थलाइवा के नाम से अपना राज किया कि आज तक उन्हें कोई टक्कर नहीं दे पाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके लंबे करियर में कौनसी वह सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म है, जो बॉक्स ऑफिस पर ऐसी फ्लॉप हुई कि डिस्ट्रिब्यूटर्स को दिवालिया कर गई. वहीं आखिर में सुपरस्टार को आगे आकर डिस्ट्रिब्यूटर्स की हेल्प करनी पड़ी और एक उदाहरण सेट किया. यह फिल्म 22 साल पहले आई थी, जिसका नाम बाबा था. 

सुरेश कृष्ण की तमिल निर्देशित फिल्म बाबा 2002 में रिलीज हुई ती, जिसमें रजनीकांत ने एक लापरवाह युवा नास्तिक बाबा का किरदार निभाया, जो हिमालय के एक महान संत का पुनर्जन्म है. इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि, जब फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो इसे नेगेटिव रिव्यू मिले. वहीं इसके कारण बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इफेक्ट हुआ. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सुपरनेचुरल एक्शन ड्रामा को 17 करोड़ में ड़िस्ट्रिब्यूटर्स को बेचा गया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को केवल 3 करोड़ रुपए ही मिले थे. खबरों की मानें तो बाबा के बाद ड़िस्ट्रीब्यूटर्स दिवालिया हो गए. इसके चलते रजनीकांत ने आगे बढ़कर डिस्ट्रिब्यूटर्स के घाटे में मुआवजा दिया और 25 प्रतिशत का निवेश वापस किया. 

इसके बाद सुपरस्टार ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया और तीन साल तक वह फिल्मों से गायब रहे. इसके बाजद वह हिट फिल्म चंद्रमुखी से 2005 में सिनेमा में वापसी की और अपना रुतबा वापस पाया. लेकिन सालों बाद बाबा क्लासिक फिल्म बन गई, जो दोबारा 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे अच्ठा रिस्पॉन्स मिला. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/PvmS39a
via IFTTT

तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार और पुष्पा 2 फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हैदराबाद पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. एक्टर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa-2) की स्क्रीनिंग के दौरान मचे भगदड़ केस में गिरफ्तार किया गया था. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी दी थी. उन्होंने इस फैसले के खिलाफ तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी. हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी. हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तारी से 4 हफ्ते की छूट दी है. इस बीच भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के पति ने कहा कि वो एक्टर के खिलाफ केस वापस लेने को तैयार हैं. जमानत मिलने के बाद भी अल्लू अर्जुन को रात जेल में बितानी होगी, क्योंकि जमानत के पेपर जेल नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में अब शनिवार को एक्टर घर जा सकेंगे.

दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थियेटर में पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान लिमिट से ज्यादा लोग आ गए थे. थिएटर हाउस फुल था. इसी दौरान अल्लू अर्जुन वहां पहुंच गए. सुरक्षा के लिए पुलिस का इंतज़ाम नाकाफी था. अपने 'पुष्पा' यानी अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस बेकाबू होने लगी थी. धक्का-मुक्की के साथ भगदड़ मच गई. इस दौरान एक महिला की मौत हो गई. इस महिला की मौत के मामले में ही अल्लू अर्जुन पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई. 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी दी गई और शाम होते-होते तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत भी मिल गई.

दोपहर में गिरफ्तारी, शाम को जेल, एक घंटे में बेल... समझिए पुष्पा स्टाइल में कैसे रिहा हुए अल्लू अर्जुन

शुक्रवार को एक्टर के साथ क्या-क्या हुआ?
अल्लू अर्जुन के लिए आज का दिन भारी था. एक्टर को उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया. लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. एक्टर ने हाईकोर्ट में अपील की थी. 5 बजे उन्हें हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत भी मिल गई. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि अल्लू अर्जुन की अरेस्टिंग वाकई जरूरी थी या ये किसी पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा था? क्या इससे पुष्पा-2 की कमाई पर असर पड़ेगा?

कुछ जानकारों का मानना है कि अल्लू अर्जुन की ये गिरफ्तारी उनकी फिल्म पुष्पा-2 को और हिट बना देगी. ये फिल्म 4 दिसंबर को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 1000 करोड़ के पार हो चुकी है. कुछ शहरों में ये  फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी.

हाईकोर्ट ने जमानत देते हुए क्या कहा? 
अल्लू अर्जुन को बेल देते हुए कहा तेलंगाना हाईकोर्ट ने कहा पहली नजर में ऐसा नहीं लगता कि कथित अपराध में एक्टर शामिल हैं. एक्टर बताकर अल्लू अर्जुन को उनके अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता. उन्हें भी इस देश के नागरिक के रूप में जीने और स्वतंत्रता का अधिकार है. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं. लेकिन क्या आरोपी पर इस मामले का दोष लगाया जा सकता है?  क्या इस तरह के हादसे की जिम्मेदारी अभिनेता के ऊपर डाली जा सकती है? 

ज्यादातर फिल्में शुक्रवार को ही क्यों होती है रिलीज?
इसकी कई वजह बताई जाती हैं. शुक्रवार से वीकेंड शुरू होता है, लोग फुर्सत में होते हैं. भारत में कुछ प्रोड्यूसर मानते हैं कि शुक्रवार देवी लक्ष्मी का भी दिन है. गुज़रे दौर की हॉलीवुड की एक ऐतिहासिक फिल्म Gone With The Wind शुक्रवार को ही रिलीज़ हुई थी. ये भी कहा जाता है कि पहले लोगों को हफ़्ते की तनख़्वाह शुक्रवार को मिला करती थी, इसलिए फिल्में उस दिन रिलीज़ होती थीं. 

साउथ के इन तीन एक्टरों के लिए आज खुशी या गम का दिन, जानिए अल्लू से दर्शन तक किसे क्या मिला

1100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है पुष्पा-2
फिल्मों के कारोबार को मापने का पैमाना है दर्शकों की पसंद. दर्शकों की पसंद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन से पता चलती है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा-2 ने शुक्रवार तक दुनियाभर में करीब 1100 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अगर इसी रफ़्तार से कमाई होती रही, तो लगता है इसी वीकेंड तक ये फिल्म एसएस राजामौली की ऑस्कर विजेता फिल्म RRR और KGF 2 को पीछे छोड़ देगी. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. पुष्पा-2 प्रभास और अमिताभ बच्च की Kalki 2898 AD, शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म को पीछे छोड़ चुकी है.

550 करोड़ रुपये के बजट से बनी है फिल्म
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म 550 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. ये बजट से दोगुना कलेक्शन अब तक कर चुकी है. IMDB के मुताबिक 13 दिसंबर तक पुष्पा 2- द रूल 1062.1 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. 2024 की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म बनी थी Kalki 2898 AD.... अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से भरी फिल्म भी 550 करोड़ रुपये के बजट में बनी. इस फिल्म ने करीब 1052.5 करोड़ रुपये की कमाई की. इस साल तीसरे पायदान पर स्त्री-2 - सरकटे का आतंक रही. राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे ज़ोरदार कलाकारों से भरी ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट से बनी थी. इसने अपने बजट से 8 गुना ज्यादा कमाई की है.

कमाई के मामले में इस साल की चौथी फिल्म The Greatest of All Time है. तमिल भाषा में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म एक जासूस की कहानी है. फिल्म स्टार विजय, प्रशांत, प्रभुदेवा से सजी ये फिल्म 350 करोड़ रुपये में बनी. हालांकि, कमाई इससे कुछ ज़्यादा ही कर पाई. इसकी कमाई रही 460.3 करोड़ रुपये. इस साल पांचवें स्थान पर रही तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा: पार्ट 1... एनटी रामाराव जूनियर और जान्ह्वी कपूर जैसे सितारों वाली ये फिल्म 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी और दोगुने से कुछ कम 443.8 करोड़ रुपये की कमाई की.

क्या कहते हैं फिल्म क्रिटिक?
फिल्म क्रिटिक गिरीश वानखेड़े बताते हैं, "सोशल मीडिया के दौर में बॉक्स ऑफ़िस के आंकड़ों की चर्चा तेज़ी से फैलती है. लेकिन फिल्मों को देखने से पहले कई लोग अख़बारों या सोशल मीडिया पर भी उसकी समीक्षा जानना चाहते हैं. लोग उस आधार पर फ़ैसला लेते हैं. कई लोग बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन से भी प्रभावित होकर फिल्म देखने का फ़ैसला कर लेते हैं." 
वानखेड़े बताते हैं, "फिल्में बनाने के लिए पैसा प्रोड्यूसर लगाते हैं. फिल्म बनाना बड़ा महंगा काम है. वो भी तब जब बड़े सेट हों या फिर आधुनिकतम थ्री डी एनिमेशन्स का इस्तेमाल होता हो. मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन पर भी बड़ा पैसा लगता है. ऊपर से सितारे बड़े तो फीस भी बड़ी होती है." 

संध्या थियेटर ने अल्लू अर्जुन के आने की पहले दी थी सूचना, पुलिस बोली- नहीं मिला कोई लेटर

फिल्म प्रोड्यूसर को कहां-कहां से होती है कमाई?
फिल्म निर्माताओं के लिए फिल्मों की कीमत वसूलना भी बड़ा काम है. इसके लिए टिकटों की बिक्री के अलावा उसके डिजिटल, सैटलाइट, म्यूज़िक राइट्स अलग से बेचे जाते हैं. Worldwide Box Office भी होता है. फिल्म की रीमेक, प्रीक्वेल, सीक्वेल राइट्स और डबिंग राइट्स बेचकर भी कमाई की जाती है. ये कमाई करोड़ों में होती है. अगर फिल्म अच्छा करती है तो ये सभी अधिकार अच्छी कीमत पर बिकते हैं.

एक जमाने में फिल्में सिल्वर जुबली, गोल्डन जुबली, डायमंड जुबली और प्लैटिनम जुबली मनाती थीं. सिल्वर जुबली का मतलब 25 हफ़्ते. गोल्डन जुबली का मतलब 50 हफ़्ते होता था. डायमंड जुबली का मतलब 75 हफ़्ते और प्लैटिनम जुबली का मतलब फिल्म का 100 हफ़्ते चलना होता था. अब कुछ हफ़्तों में ही फिल्में देख ली जाती हैं. टैक्नॉलजी की वजह से ये संभव हो गया है. एक साथ हज़ारों थिएटरों में फिल्म रिलीज़ हो जाती है. फिर Over The Time यानी OTT या टीवी पर आ जाती हैं. 

हाथ में कप, टी-शर्ट पर फायर है मैं... देखिए ‘पुष्पा-2' के स्टार अल्लू अर्जुन कैसे हुए गिरफ्तार

लंबी चली थी ये फिल्में
अब थियेटर पर फिल्में आती हैं. हर प्लेटफॉर्म पर कमाती हैं और चली जाती हैं. लेकिन कुछ दशक पहले तक स्थिति कुछ और थी. कुछ फिल्मों का तो चलने के मामले में ज़ोरदार रिकॉर्ड रहा है:-

-1995 में रिलीज़ हुई शाहरुख़ ख़ान, काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' मुंबई के मराठा मंदिर थियेटर में 22 साल से चल रही है.
-1975 में रिलीज़ हुई फिल्म 'शोले' 5 साल तक थियेटरों में चलती रही. ये वो फिल्म है, जिसने जय-वीरू की जोड़ी और गब्बर को अमर कर दिया.
-1960 में रिलीज़ हुई फिल्म 'मुग़ल-ए-आज़म' 3 साल तक थियेटरों में चलती रही. इस फिल्म के दीवाने आज भी करोड़ों हैं. 
-1943 में रिलीज़ हुई फिल्म 'किस्मत' 3 साल तक थियेटरों में चलती रही. एक्टर अशोक कुमार की ये फिल्म उस दौर की ब्लॉक बस्टर फिल्म थी.
-1949 में रिलीज़ हुई राजकपूर की फिल्म 'बरसात' भी अपने दौर की शानदार फिल्मों में रही, जो 2 साल तक थियेटर में चलती रही.

अपने दौर के दिग्गज निर्माता-निर्देशक-स्क्रीन राइटर के आसिफ़ की मैग्नम ओपस मुग़ले आज़म जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, तो उसे देश दुनिया का बेइंतहा प्यार मिला. आप यकीन नहीं करेंगे इस फिल्म के 15 करोड़ टिकट बिके. इस फिल्म ने दुनिया भर में 11 करोड़ रुपये की कमाई की. ये भारत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. 

1 रुपये थी मुग़ले आज़म फिल्म की टिकट
उस दौर में एक टिकट की क़ीमत एक रुपये से कम होती थी. एक रुपया भी तब बड़ी बात थी. कहते हैं उस दौर में मुग़ले आज़म की दीवानगी इतनी थी कि मुंबई के मशहूर मराठा मंदिर थिएटर में उसका एक रुपए का टिकट ब्लैक में क़रीब 100 रुपए तक बिका जो आज के हिसाब से 9000 रुपए का होता. आज के हिसाब से महंगाई दर को एडजस्ट करते हुए देखें, तो मुग़ले आज़म की कमाई 4000 करोड़ रुपये हो जाएगी.

VIDEO: चेहरे पर मुस्कान और बेफिक्र दिखा पुष्पाराज, पुलिस की कार में अल्लू अर्जुन का दिखा ऐसा अंदाज

महंगाई दर के हिसाब से टॉप टेन फिल्मों में बाहुबली- The Conclusion, मदर इंडिया, हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे और आवारा आएंगी. ये सभी 2000 करोड़ के पार जाएंगी. इसके बाद दो और फिल्में डिस्को डांसर और बॉबी आएंगी. ये दोनों फिल्म तत्कालीन सोवियत संघ में बहुत प्रसिद्ध हुई थीं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mXnkVHE
via IFTTT

Thursday, December 12, 2024

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं. इंडस्ट्री में इतने सालों तक काम करने के बाद भी वह आज भी उनका ग्रेस वैसा ही है. पिछले कुछ सालों में हमने ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली कई महिलाओं को देखा है. स्नेहा उलाल से लेकर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर आशिता सिंह तक कई ऐसी महिलाएं हैं जो पूर्व मिस वर्ल्ड जैसी ही दिखती हैं. लेकिन अब हमें ऐश्वर्या की एक और हमशक्ल मिली है और वह सीमा पार रहती है.

मिलिए कंवल चीमा से, ऐश्वर्या जैसा है इनका चेहरा

पाकिस्तानी बिजनेस वुमेन कंवल चीमा माई इम्पैक्ट मीटर की फाउंडर और सीईओ हैं. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर ऐसे लोगों की भरमार है जो कंवल का कम्पैरिजन इंडियन एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से करते हैं. ना केवल उनकी शक्ल बल्कि उनकी आवाज और उनके खुद को पेश करने का तरीका भी ऐश्वर्या से मिलता-जुलता है. ध्यान देने वाली एक और दिलचस्प बात यह है कि कंवल अपना मेकअप बिल्कुल ऐश्वर्या की तरह करती हैं. बीच वाली मांग से बालों को डिवाइड करने से लेकर विंग्ड आईलाइनर और बोल्ड लिपस्टिक सब कुछ ऐश्वर्या से मिलता-जुलता है.

ऐश्वर्या राय की लुक अलाइक

ऐश्वर्या राय की लुक अलाइक

बता दें कि कंवल चीमा पाकिस्तान के इस्लामाबाद की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी के शुरुआती साल इस्लामाबाद में बिताए. बाद में वह अपने माता-पिता के साथ सऊदी अरब के रियाद चली गईं. सऊदी अरब में स्कूल जाने से पहले कंवल ने पाकिस्तान में पढ़ाई की. कुछ सालों बाद परिवार पाकिस्तान लौट आया.

जब कंवल चीमा ने 'पाकिस्तानी ऐश्वर्या राय' कहे जाने पर जवाब दिया

एक बार एक पाकिस्तानी (Pakistani) इंटरव्यूअर ने कंवल चीमा से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ उनकी सिमिलैरिटी के बारे में सीधे सवाल किया. उसने यहां तक कहा कि उसकी आवाज और शक्ल-सूरत बिल्कुल ऐश्वर्या जैसी है. हालांकि कंवल ने बातचीत से बचने का फैसला किया और कमेंट करने से इनकार कर दिया.

कंवल ने साफ कहा कि वह उस सवाल का जवाब नहीं देना चाहतीं. हालांकि जब रिपोर्टर ने उनसे रिक्वेस्ट की तो कंवल ने कहा, "अगर आपने वाकई मेरा भाषण सुना है तो मेरे रूप-रंग के बजाय उस पर चर्चा क्यों नहीं करते?"



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/f1tLsE2
via IFTTT

बॉलीवुड का सुनहरा दौर अपने आप में कई रूमानी कहानियां छिपाए हुए है. यहां कई ऐसे हरफनमौला हुए हैं जो एक्टिंग के साथ साथ सिंगिंग का भी जादू चलाते थे. ऐसी ही एक्ट्रेस कम सिंगर थीं जिन्होंने बचपन में ही गाना  शुरु कर दिया था और आगे जाकर उनकी एक्टिंग के भी लोग दीवाने हो गए. इस एक्ट्रेस को अपने दौर के सबसे रोमांटिक हीरो से प्यार हुआ लेकिन ये प्यार शादी में तब्दील नहीं हो पाया और इसी गम में एक्ट्रेस ताउम्र अविवाहित ही रहीं.

पहली नजर में ही देव साहब की दीवानी हो गई थी सुरैया

जी हां बात हो रही है अपने दौर की मशहूर एक्ट्रेस सुरैया की. सुरैया की आवाज जितनी सुरीली थी, वो उतनी ही खूबसूरत भी थीं. महज 12 साल की उम्र में सुरैया ने सिंगिंग शुरु कर दी थी. वो कम ही उम्र में अच्छी खासी मशहूर हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और वहां भी अपनी एक्टिंग के दम पर वो स्क्रीन पर छा गईं. सुरैया ने यूं तो अपने जमाने के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया लेकिन उनकी जोड़ी देव आनंद साहब के साथ खूब जमी.

1948 में इन दोनों की पहली मुलाकात फिल्म विद्या के सेट पर हुई थी. धीर धीरे सुरैया और देव आनंद को एक दूसरे से प्यार हो गया. देव आनन्द और सुरैया एक दूसरे से गहरी मोहब्बत करने लगे लेकिन धर्म की दीवार इनकी शादी के बीच में आ गई. देव साहब तो सब कुछ अलग रखकर सुरैया से शादी करना चाहते थे लेकिन सुरैया की नानी नहीं चाहती थीं कि सुरैया दूसरे धर्म में शादी करें. इस तरह दोनों की मोहब्बत अधूरी रह गई.

नानी की वजह से नहीं हो पाई सुरैया और देव साहब की शादी
कुछ सालों बाद देवानंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली लेकिन सुरैया ने देव साहब की याद में ताउम्र शादी नहीं की. सुरैया और देव आनन्द ने एक साथ सात फिल्मों में काम किया. कहते हैं कि दोनों एक दूसरे के प्यार में इतने पागल थे कि फिल्म के सेट पर ही शादी करने का प्लान बन गया था. लेकिन किसी ने सुरैया की नानी तक खबर कर दी और नानी सुरैया को घसीटते हुए घर ले गई. इसके बाद सुरैया के देव साहब से मिलने पर पाबंदी लग गई. हालांकि देव साहब ने हीरे की अंगूठी देकर सुरैया को प्रपोज किया था और ये अंगूठी सुरैया की नानी ने समुद्र में फिकवा दी थी. सुरैया ने जब आखिरी बार देव साहब से मुलाकात की तो बताया कि वो नहीं चाहतीं कि उनकी वजह से देव साहब मर जाएं. इसके बाद देव साहब और सुरैया कभी नहीं मिले और इस प्रेम कहानी का दुख भरा अंत हो गया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/3l96IdE
via IFTTT

बॉक्स ऑफिस पर राजेश खन्ना और दिलीप कुमार का एक समय था, जब उन्होंने लगातार हिट फिल्में देकर अपना स्टारडम हासिल किया. फिर समय आया अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, फिरोज खान और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार्स का वक्त, जब उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और कई हफ्तों तक फिल्मों को सिनेमाघरों से उतरने नहीं दिया. लेकिन एक इस दशक में दो ऐसे सुपरस्टार्स थे, जो आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं और वह हैं बिग बी और हीमैन. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुपरस्टार धर्मेंद्र का एक गोल्डन पीरियड था जब उन्होंने 12 फिल्में एक साल में दीं, जिनमें से लगातार 7 फिल्में हिट साबित हुईं और उनका करियर ऊंचाइयों पर पहुंच गया. 

यह साल था 1987. जब इंसानियत के दुश्मन, लोहा, हुकूमत, आग ही आग, मेरा करम मेरा धरम, वतन के रखवाले, मर्द की जबां, इंसाफ की पुकार, दादागिरी, जान हथेली पे, मिट जाएंगे मिटाने वाले और सुपरमैन रिलीज हुई. इस साल में धर्मेंद्र ने 12 फिल्मों में काम किया, जिसमें से 7 लगातार हिट दीं. 

इसमें इंसानियत के दुश्मन, लोहा, हुकूमत, आग ही आग, वतन के रखवाले, मर्द की जबां, जान हथेली पे और दादागिरी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. वहीं इसमें से एक्शन पैक ड्रामा हुकूमत, जिसे डायरेक्टर अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. उसने ज्यादा लाइमलाइट हासिल की. वहीं फिल्म में धर्मेंद्र और रति अग्निहोत्री की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. जबकि तमिल में इस फिल्म का रिमेक भी बना, जिसका नाम पुथिया वानम था. 

बता दें, सुपरस्टार धर्मेंद्र 89 साल के हो गए हैं. वहीं एक्टिंग की दुनिया में अभी भी काम कर रहे हैं. उनकी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी काफी हिट हुई है. वहीं कुछ अन्य फिल्मों की शूटिंग भी करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि अब तक उनके करियर की 300 से ज्यादा फिल्में हो चुकी हैं और वह इंडस्ट्री में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के कारण फैंस के दिलों की जान हैं. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/fIE0BYv
via IFTTT

Wednesday, December 11, 2024

खाने पीने से जुड़ी एक कहावत है कि दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम. ऐसा सिर्फ खाने की चीजों पर ही लागू नहीं होता. फिल्मी दुनिया में भी कौन सा रोल किस सितारे की झोल में जाएगा ये काफी हद तक किस्मत पर भी निर्भर करता है. फिल्मी दुनिया में ऐसी बहुत सी कहानियां हैं कि एक सितारे ने बेकार समझ कर जिस रोल को ठुकरा दिया. उस रोल को किसी और एक्टर ने किया और रातों रात उसकी किस्मत बदल गई. हम भी यहां आपको ऐसे ही एक रोल के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एक शर्त की वजह से एक एक्टर ने ठुकरा दी. और, उसके बाद उसी रोल ने दूसरे आर्टिस्ट की जिंदगी बदल दी.

इस हीरो ने ठुकराया रोल

साल 2005 में एक फिल्म आई थी बंटी और बबली. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. और, हीरोइन थीं रानी मुखर्जी. ये दोनों मिलकर चोरियां करते हैं और बहुत सफाई से बच कर निकल जाते हैं. इंस्टाग्राम हैंडल सिने रेंकर ने अपनी एक पोस्ट में दावा किया है कि ये फिल्म पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी. लेकिन ऋतिक रोशन ने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मूवी अभिषेक बच्चन की झोली में जा गिरी. इसके बाद फिल्म का क्या अंजाम हुआ ये किसी से छिपा नहीं है. फिल्म जबरदस्त तरीके से हिट रही और बंटी बबली का रोल भी यादगार बन गया.

ये रखी थी शर्त

इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक अभिषेक बच्चन ने इस रोल को करने के लिए एक शर्त रखी थी. ऋतिक रोशन की शर्त थी की वो ये फिल्म तब ही करेंगे, जब इसे खुद आदित्य चोपड़ा या यश चोपड़ा ही डायरेक्ट करें. असल में साल 2002 में ऋतिक रोशन ने यश राज बैनर की ही फिल्म मुझ से दोस्ती करोगी में काम किया था. लेकिन फिल्म चली नहीं थी. इसलिए बंटी और बबली के लिए ऋतिक रोशन ने शर्त रखी. ये बात अलग है कि फिल्म को डायरेक्ट शाद अली ने किया और फिल्म काफी हिट रही.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Q3GZPIX
via IFTTT

पुष्पा 2 द रूल (Puspha 2) कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 (Puspha 2) का जलवा जबरदस्त है और फैन्स में क्रेज भी खूब देखा जा रहा है. एनडीटीवी से बातचीत में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ये कह भी चुके हैं कि पुष्पा 2 द रूल की वजह से ये साल बॉक्स ऑफिस के लिए शानदार साबित हुआ. ऐसा शायद ही कोई मिलेगा जो पुष्पा 2 द रूल की तारीफ न कर रहा हो. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैन्स भी फिल्म की तारीफ करने में पीछे नहीं है. लेकिन एक एक्टर ने फैन्स की इस दीवानगी को नॉर्मल भीड़ बताया है. ये एक्टर भी वो हैं जिनकी इस साल सिर्फ एक ही मूवी रिलीज हुई है और वो भी बुरी तरह फ्लॉप रही है.

कौन हैं ये एक्टर?

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो एक्टर हैं सिद्धार्थ. हिंदी फिल्मों के दर्शक एक्टर सिद्धार्थ को रंग दे बसंती मूवी से पहचान सकते हैं. वैसे बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ अदिति राव हैदरी के हसबैंड भी हैं. दोनों ने इस साल सितंबर माह में शादी की है. सिद्धार्थ की इस साल एक ही फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम इंडियन 2 है. इंडियन 2 कुछ साल पहले रिलीज हुई मूवी इंडियन की सीक्वल है. इंडियन मूवी जबरदस्त रूप से हिट रही थी लेकिन इंडियन 2 बुरी तरह फ्लॉप रही. जल्द ही सिद्धार्थ की मिस यू नाम की मूवी भी रिलीज होने वाली है.

पुष्पा 2 द रूल के प्रमोशन पर क्या कहा?

साल की सबसे बड़ी फ्लॉप मूवी का हिस्सा बने सिद्धार्थ से हाल ही में पुष्पा 2 द रूल के पटना इवेंट के बारे में सवाल हुआ. उसकी एक क्लिपिंग मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की है. उन्होंने लिखा कि पुष्पा 2 के पटना इवेंट में आए फैन्स को सिद्धार्थ ने ऐसा क्राउड बताया है जो जीसीबी कंस्ट्रक्शन देखने के लिए ही जमा हो जाता है. उन्होंने ये भी लिखा कि ये शॉकिंग है. आपको बता दें कि इस बार अल्लू अर्जुन अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना भी गए थे. इस इवेंट में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5gRDqQ7
via IFTTT

साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ रहा है. ऐसे में गूगल से लेकर IMDb तक साल की पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट रिलीज कर रहे हैं. अब IMDb ने मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024 की लिस्ट जारी कर दी है. साल 2024 में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान जैसे सितारों की फिल्में रिलीज नहीं हुईं. बावजूद इसके 2024 हिंदी सिनेमा के लिए अच्छा गया है. वहीं साउथ सिनेमा ने तो 2024 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका ही कर दिया. अब साल 2025 दस्तक देने जा रहा है तो ऐसे में गुजरे साल की टॉप फिल्मों पर एक नजर डाल ही लेनी चाहिए. 

IMDb मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज 2024

नंबर एक पर है कल्कि 2898 एडी. प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों की मौजूदगी वाली इस फिल्म ने साल में जबरदस्त कमाई की है. फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया.

दूसरे नंबर पर है राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2. डायरेक्टर अमर कौशिक की इस फिल्म ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया. फिल्म के गाने भी खूब चले और इसकी कहानी भी काफी कसी हुई थी.

तीसरे नंबर पर साउथ की फिल्म महाराजा को स्थान मिला है. विजय सेतुपती की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है. इन दिनों फिल्म चीन में खूब धूम मचा रही है. फिल्म का निर्देशन नितिलन सामीनाथन ने किया है.

चौथे नंबर पर है अजय देवगन और आर माधवन की थ्रिलर मूवी शैतान. इस मूवी के जरिए लोगों को आर माधवन का एक और रूप देखने को मिला. फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है.

पांचवें नंबर पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को जगह मिली है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है.

छठे नंबर पर साउथ की मूवी मंजुम्मेल बॉयज मिली है. इस फिल्म को ओटीटी पर भी काफी पसंद किया गया है. फिल्म का निर्देशन चिदंबरम एस पोडुवल ने किया है. 

सातवें नंबर पर है फिल्म भूल भुलैया 3. साल के आखिरी महीनों में आई फिल्म भूल भुलैया 3 ने भी शानदार कमाई की. इस फिल्म में विद्या बालन और माधुरी की जोड़ी ने लोगों को फैन बना लिया. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था.

आठवें नंबर पर थ्रिलर फिल्म किल का नाम है. निखिल नागेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया है.

नौवें नंबर पर है सितारों से भरी फिल्म सिंघम अगेन . इस फिल्म में अजय देवगन के साथ साथ करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ  और रणवीर सिंह भी नजर आए थे. 

दसवें नंबर पर किरण राव की लापता लेडीज है और इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/m6TdeBk
via IFTTT

Tuesday, December 10, 2024

एक बार जब कोई खबर या अफवाह इंटरनेट पर आ जाती है तो यह चर्चा के लिए हॉट टॉपिक बन जाती है. यह हर किसी के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाता है. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को पिछले दो दिनों से इसका स्वाद चखने को मिल रहा है जब स्टाइलिस्ट राहुल विजय से उनके 'प्यार' को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं. लेकिन सच है क्या ? क्या राहुल मलाइका को डेट कर रहे हैं. राहुल और मलाइका के बीच आखिर कनेक्शन क्या है? एक्ट्रेस के करीबी सोर्स ने एचटी सिटी से बात की और साफ किया कि फिलहाल उनकी जिंदगी में कोई नहीं है, "कृपया अपने फैक्ट्स की जांच करें. वह सिंगल और खुश महिला हैं. राहुल विजय उनके बेटे अरहान के स्टाइलिस्ट हैं और इसलिए उनके दोस्त हैं. ये बात यहीं खत्म हो जाती है. रिलेशनशिप की अफवाह बिल्कुल बेतुकी और अजीब है."

यह सब तब शुरू हुआ जब विजय ने हाल ही में एपी ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट इंजॉय करते हुए मलाइका की एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की. राहुल ने मलाइका की तस्वीर के साथ लिखा, "वेट, क्या यह मलाइका का कॉन्सर्ट था." यहां तक ​​कि दोनों की एक सेल्फी भी वायरल हो रही है जिसने भड़की आग में घी डालने का काम किया है. अब आप जान गए होंगे कि उनके बीच कोई रोमांटिक कनेक्शन नहीं है.

इस साल मलाइका ने एक्टर अर्जुन कपूर से ब्रेकअप कर लिया. इसकी कनफर्मेशन तब हुई जब उन्होंने मुंबई में सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान इसकी अनाउंसमेंट की. भीड़ में से किसी ने मलाइका का नाम चिल्लाया जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो."



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/nZ501Nz
via IFTTT

साल 2024 बॉलीवुड (bollywood) के लिए काफी शानदार रहा. इस साल कई फिल्मों ने शानदार बिजनेस किया और कई स्टार फलक पर चमके. आईएमडीबी (IMDB list of year most popular actor) ने साल 2024 के ऐसे ही शानदार एक्टरों की लिस्ट जारी की है जो 2024 में टॉप पर रहे. इनमें कुछ बड़े स्टार तो जाहिर तौर पर शामिल हैं लेकिन कुछ नए चेहरों ने एकाएक लोगों को चौंका दिया है. हाल ही में IMDB ने इस साल के मोस्ट पॉपुलर स्टार की लिस्ट जारी की है जिसमें टॉप पर बैठे सितारे ने सबको हैरान कर दिया है.

2024 के टॉप एक्टर की लिस्ट में नंबर एक पर हैं नेशनल क्रश 
इस साल टॉप एक्टर्स की लिस्ट में नंबर एक पर एनिमल फिल्म में छोटी मगर अहम भूमिका निभाने वाली तृप्ति डिमरी रहीं. तृप्ति की बोल्ड और जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया. IMDB ने तृप्ति को भारत में नंबर एक स्टार का दर्जा दिया है. एनिमल के अलावा तृप्ति ने बैड न्यूज और भूल भुलैया जैसी फिल्मों में भी शानदार जलवा दिखाया और इसलिए लोगों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है. तृप्ति ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है. दूसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण हैं. हाल ही में मां बनी दीपिका ने इस साल फाइटर, कल्कि 2898 और सिंघम  अगेन जैसी फिल्में की हैं और लोगों ने उन पर अपना विश्वास बनाए रखा है.

चौथे नंबर पर हैं बादशाह शाहरुख खान
साल के पॉपुलर स्टार की लिस्ट में नंबर तीन पर ईशान खट्टर हैं जो अपनी इंटरनेशनल सीरीज दि परफेक्ट कपल को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. ईशान ने बॉलीवुड के साथ साथ हॉलीवुड में भी अच्छा परफॉरमेंस दिया है और उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. पिछले साल के टॉपर यानी शाहरुख खान इस बार चौथे नंबर पर हैं. इस साल शाहरुख खान की कोई फिल्म नहीं आई है लेकिन फिर भी उनकी पॉपुलैरिटी काफी ऊंचाई पर पहुंच गई है. पांचवें नंबर पर हैं साउथ की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला. शोभिता ने साउथ में कई दमदार फिल्म दी हैं और उनकी ओटीटी सीरीज मेड इन हेवन ने उनको नई पहचान दी थी. शोभिता ने इस साल हॉलीवुड फिल्म मंकी मैन के साथ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है और हाल ही में उनकी साउथ स्टार नागा चैतन्य के साथ शादी भी सुर्खियों में रही थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/1SxRN0U
via IFTTT

Monday, December 9, 2024

हाल ही में मां बनीं टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. नई मां ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला पल पोस्ट किया. इसमें वह अपने बच्चे को गोद में लिए हुए खुशी से झूम रही थीं. तस्वीर ने उनके फैन्स और नेटिजन्स को खुश कर दिया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो में श्रद्धा आर्या को अपने बच्चे को प्यार से गोद में लिए हुए देखा जा सकता है. हालांकि उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया. कम्फर्टेबल ड्रेस पहने एक्ट्रेस बहुत खुश दिख रही थीं. उनकी खुशी उनके फॉलोअर्स के साथ इस खास पल को शेयर करते हुए साफ झलक रही थी. 

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने ये तस्वीर शेयर की.

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने ये तस्वीर शेयर की.

कुंडली भाग्य में अपने किरदार के लिए जानी जाने वालीं श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों का स्वागत किया और फैन्स एक मां के रूप में उनके नए सफर के बारे में अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्यारी तस्वीर ने पहले ही एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. फैन्स ने एक्ट्रेस और उनके बच्चों के लिए बधाई और आशीर्वाद के साथ खूब मैसेज भेजे.

2 दिसंबर को श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया. इसमें फैन्स को गुलाबी और नीले रंग के गुब्बारों से सजे उनके अस्पताल के कमरे की एक झलक दिखाई गई. गुलाबी गुब्बारों पर "लड़की हुई है" लिखा था, जबकि नीले रंग के गुब्बारों पर "लड़का हुआ है" लिखा था जो जुड़वा बच्चों के जन्म को कन्फर्म करता है.

क्लिप में तारीख भी बताई गई है- 29.11.24. कैप्शन में श्रद्धा ने अपनी अपार खुशी जाहिर करते हुए लिखा, "खुशी के दो छोटे बंडल ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है. हमारा दिल दोगुना भर गया है! 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/sbQUphN
via IFTTT

Asit Modi: देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं. हाल ही में शो में 'जेठालाल' का पॉपुलर और मजेदार रोल करने वाले एक्टर दिलीप जोशी संग उनके अनबन की खबरों ने खूब जोर पकड़ा था, लेकिन 'जेठालाल' ने सामने आकर बताया कि उनके और प्रोड्यूसर के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. अब शो को लेकर लगातार आ रहे विवादों पर असित कुमार मोदी सामने आए हैं और इस अपने मन की बात को बाहर निकाला है.

कंट्रोवर्सी पर क्या बोले असित कुमार मोदी ?

विरल भयानी ने असित कुमार मोदी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में असित से जब पूछा गया कि इतनी सारी कंट्रोवर्सी के बाद कैसे लगता है बाहर घूमना, लोगों से बात करना और मीडिया का सामना करने पर, ? तो इस पर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर ने कहा, 'नहीं, कुछ नहीं लगता है, आपको लगता है?, यह सब कुछ काम का हिस्सा है, और जब सफलता होती है, तो लोग बोलते हैं कुछ भी, मेरा काम है 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर ध्यान दूं, रोज नई-नई स्टोरी बनाऊं, हमारी ऑडियंस को खुश रखूं, हंसते हुए देखूं, बस इतना ही'.

क्या बोले थे 'जेठालाल'?

बता दें, हाल ही में अफवाहें उड़ीं थी कि दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर के बीच बहस हो गई है. वहीं, जब इस बारे में दिलीप जोशी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरे और असित भाई के बारे में फैल रहीं बातें झूठी हैं, इस तरह की बातों पर मुझे अफसोस होता है, यह चीजें दिल दुखाती हैं, लेकिन यह बात सच है कि कुछ लोग शो की सफलता से बहुत जल रहे हैं'.

रेप चार्ज में फंस चुके हैं प्रोड्यूसर

बता दें, शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले कर चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने असित कुमार मोदी पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें मौजूदा साल में जीत हासिल की थी. 



 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ieXhcSA
via IFTTT

Sunday, December 8, 2024

This film earned 56 rupees on the first day: आज फिल्में बहुत बड़े बजट पर बनती हैं लेकिन उनमें से सभी बेहतरीन रिटर्न पाने में सफल नहीं होती हैं. पहले भी ऐसी फिल्में थीं जो दूसरों की तुलना में ज्यादा महंगी थीं. हालांकि उनमें से कुछ कम बजट पर बनी हैं और बड़ी हिट बन जाती हैं. ऐसा हमने इस साल मुंज्या और मलयालम फिल्मों जैसे मंजुम्मेल बॉयज, प्रेमलु के साथ देखा. बॉलीवुड में 70 के दशक में 30 लाख रुपये के बजट पर बनी एक फिल्म थी जिसने शोले को कड़ी टक्कर दी थी.

इस फिल्म ने शोले को दी थी कड़ी टक्कर

48 साल पहले, 30 मई 2024 को सिनेमाघरों में जय संतोषी मां (Santoshi Maa) नाम की एक फिल्म रिलीज हुई थी. 1975 में इसने अपने बजट से बहुत ज्यादा करोड़ों कमाए. अपने पहले दिन इस फिल्म ने मुंबई में 56 रुपये और तीसरे दिन 100 रुपये का कलेक्शन किया. उस टाइम बिजनेस एनालिस्ट ने इसे एक फ्लॉप फिल्म कहा था. लेकिन आखिर में लोगों से मिली माउथ पब्लिसिटी ने इसे सिनेमाघरों में ज्यादा दर्शकों को खींचने में मदद की. कुछ ही समय में यह एक बड़ी हिट बन गई. यह फिल्म कम से कम 50 हफ्ते तक सिनेमाघरों में चली.

Pushpa को फायर बनाने वाले शख्स का Interview, बताया Allu Arjun नहीं थे पहली पसंद

जय संतोषी मां को विजय शर्मा ने किया था और इसमें कनन कौशल, अनीता गुहा, रजनी बाला ने काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि फिल्म मेकर्स को इसकी कमाई में कोई फायदा नहीं दिखा क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटर्स फिल्म लेने को लेकर डाउट में थे. आखिरकार केदारनाथ अग्रवाल और संदीप सेठी ने फिल्म को डिस्ट्रिब्यूट करने का फैसला किया. लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया क्योंकि उन्हें इसकी सक्सेस से एक रुपया भी नहीं मिला था.

इंडियाकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक केदारनाथ के भाई ने कथित तौर पर धोखाधड़ी की और सारी कमाई हड़प ली. इसलिए सतराम और केदारनाथ को नुकसान उठाना पड़ा. जब फिल्म रिलीज हुई और लोगों की दिलचस्पी बढ़ने लगी तो इसने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन और हेमा मालिनी की शोले को कड़ी टक्कर दी. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 15 अगस्त, 1975 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/TB67rhM
via IFTTT

Saturday, December 7, 2024

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा रहीं अर्चना पूरन सिंह ने रेखा के साथ अपनी पिछली मुलाकात के बारे में बात करते हुए पुरानी यादें ताजा कीं. दिग्गज एक्ट्रेस शो के एक एपिसोड का हिस्सा थीं. शुक्रवार (6 दिसंबर) को इंस्टाग्राम पर अर्चना ने शो की कई तस्वीरें पोस्ट कीं जिनमें दोनों ने साथ में पोज दिए. अर्चना और रेखा ने मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने अलग-अलग पोज दिए. एपिसोड के लिए रेखा ने क्रीम और रेल कलर की साड़ी पहनी थी. अर्चना ने ग्रे ब्लेजर और मैचिंग पैंट के नीचे शिमरी ब्लैक टॉप पहना हुआ था. पोज देते हुए दोनों ने एक-दूसरे को थामा हुआ था. अर्चना ने अपनी सोलो फोटो भी शेयर की.

अर्चना ने रेखा के साथ बातचीत को याद किया
उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "जब मैंने रेखाजी की सावन भादों देखी तब मैं एक छोटे से शहर में रहने वाली बच्ची थी जिसकी मुंबई जाने की शायद ही कोई उम्मीद थी और निश्चित रूप से उनसे कभी पर्सनली मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी!! फिर सालों बाद मैंने उनके साथ लड़ाई में काम किया जहां उन्होंने मुझे अपने मेकअप रूम में बुलाया और मेकअप और नकली पलकें लगाने के तरीके के बारे में सलाह दी. एक ऐसा ट्रेंड जिसकी शुरुआत का क्रेडिट बॉलीवुड में उन्हें दिया जाता है.

जब रेखा ने अर्चना के साथ 'स्पेशल वन' के बारे में बात की
"मुझे फिल्मसिटी लॉन में इस बारे में बात करते हुए हमारी यादें हैं और जब मैंने उनसे पूछा कि वह किस 'शख्स' का जिक्र कर रही हैं तो उन्होंने जवाब में कहा 'तुम्हें नहीं पता कि वह कौन हैं?'  वह गर्मजोशी से भरी हैं. उन्हें जानना और उनसे हर बार मिलना एक खास एक्सपीरियंस रहा है!! छोटे शहरों से आए बच्चों के सपने सच होते हैं. अर्चना ने अपने नोट के आखिर में लिखा, "उस रात के एपिसोड को शानदार बनाने के लिए रेखा जी का शुक्रिया. उस रात @krushna30 के साथ किया गया शानदार लाइव परफॉरमेंस कभी नहीं भूल पाऊंगी (लाल दिल वाला इमोजी)! @netflix_in."



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/6Whp4ku
via IFTTT

फिल्म निर्माता सुभाष घई के प्रवक्ता ने शनिवार (7 दिसंबर) देर शाम बताया कि बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती निर्देशक की हालत अब ठीक है. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि निर्देशक को नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है. उन्होंने कहा, "हम पुष्टि करना चाहते हैं कि सुभाष घई बिल्कुल ठीक हैं. उन्हें नियमित जांच के लिए भर्ती कराया गया है और उनकी हालत में सुधार है. आप सभी के प्यार और चिंता के लिए धन्यवाद." इससे पहले अस्पताल ने एक बयान में बताया कि वह पहले से इस्केमिक हृदय रोग के मरीज रहे हैं और हाल ही में हाइपोथायरायडिज्म का पता चला था. उन्हें डॉ. रोहित देशपांडे की देखरेख में आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

सुभाष घई ने बॉलीवुड में एक अभिनेता के तौर पर अपना करियर शुरू किया. उन्होंने 'तकदीर' और 'आराधना' जैसी फिल्मों में छोटे रोल किए. बाद में उन्होंने 'उमंग' और 'गुमराह' जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाए. हालांकि एक अभिनेता के रूप में उनके करियर को बहुत सफलता नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने निर्देशन की ओर रुख किया.

उन्हें 'कालीचरण', 'विश्वनाथ', 'कर्ज', 'हीरो', ‘विधाता', ‘मेरी जंग', ‘कर्मा', ‘राम लखन', ‘सौदागर', ‘खलनायक', ‘परदेस' और ‘ताल' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. साल 2006 में उन्हें सामाजिक समस्या वाली फिल्म ‘इकबाल' के निर्माण के लिए अन्य सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. उसी वर्ष उन्होंने मुंबई में व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल फिल्म और मीडिया संस्थान की स्थापना की.

हाल ही में फिल्म निर्माता ने गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 55वें संस्करण में हिस्सा लिया जहां उनके संस्मरण, ‘कर्मा का बालक: भारतीय सिनेमा के अंतिम शोमैन की कहानी' का विमोचन किया गया. इस महोत्सव में उनकी संगीतमय ‘ताल' की स्क्रीनिंग भी हुई. उन्होंने आखिरी बार कॉमेडी-ड्रामा स्ट्रीमिंग फिल्म ‘36 फार्महाउस' का निर्माण और लेखन किया था, जो 2022 में रिलीज हुई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5hDINCj
via IFTTT

Friday, December 6, 2024

80 से 90 के दशक में गोविंदा, सलमान खान और माधुरी दीक्षित जैसे सुपरस्टार का दबदबा था. उन्हीं में से एक ऐसा सुपरस्टार था, जिन्हें एक समय में बांग्लादेश का अमिताभ बच्चन कहा जाता था. लेकिन भारत में उनकी पॉपुलैरिटी वहां के मुकाबले काफी कम थी. वह और कोई नहीं एक्टर चंकी पांडे हैं, जो अपने दौर के सबसे पॉपुलर एक्टर में गिने जाते हैं. तीन दशक के उनके करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर और हिट फिल्मों में काम किया. हालांकि कामयाबी सदा बहार रहे ऐसा जरुरी नहीं. इसका वह सबूत हैं. उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया जब उन्हें भारी वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें भारत छोड़ना पड़ा. 

वी आर युवा से बात करते हुए बेटी अनन्या पांडे के साथ चंकी पांडे ने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और जब उनसे पूछा गया कि 90 के दशक में उनके करियर में गिरावट आने के बाद क्या उन्होंने कभी सोचा कि यह अंत है? तो एक्टर ने कहा, हां हां. अंत का मतलब यह म्यूजिकल चेयर जैसा चल रहा था. और जब गाना बंद होता तो मेरे पास बैठने के लिए कोई येजर नहीं थी. मतलब मेरी ब्लॉकबस्टर फिल्में थीं और यह आंखें के रिलीज होने के बाद की बात है, जो कि आइकॉनिक हिट थी. मेरे पास सच में कोई काम नहीं था. सिर्फ एक फिल्म जो मुझे मिली वह तीसरा कौन थी और उसके बाद मैं बिल्कुल खाली था. 

आगे उन्होंने कहा, तो मैं बांग्लादेश चला गया और वहां फिल्में करने लगा. किस्मत से वहां किया काम चल गया और 4-5 साल तक मैंने वहां अपना घर बना लिया. लेकिन हां वह डरावना था. मैंने काम करना बंद नहीं किया. मैंने एक इवेंट कंपनी खोली और इवेंट्स करने लगा और रियल इस्टेट का काम शुरू किया. प्रॉपर्टी खरीदी. सोचिए घर घर जाकर मैं चीजें सही करने लगाथा . मैंने अपना ईगो अलग रखा और खुद से कहा मुझे सर्वाइव करना है. मैंने सभी चीजें की और मैंने उसमें बहुत सीखा. मेरा मतलब है कि मैं पूरी तरह से कंगाल हो चुका था. 

अनन्या पांडे ने जब पूछा कि उनके पेरेंट्स ने मदद नहीं कि उस मुश्किल समय में तो एक्टर ने कहा, अगर आप लड़के हो और आपने अपना करियर शुरू किया है तो आप वापस जाकर उनसे यह नहीं कह सकते मुझे पैसे चाहिए. 

इतने स्ट्रगल भरे करियर में चंकी पांडे ने तेजाब और आंखें जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में 80 के दशक में दीं. वहीं 2000 में उन्होंने अपने कॉमेडी रोल के कारण फैंस के दिलों में जगह बनाई. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/pDoyW5I
via IFTTT

Thursday, December 5, 2024

Netflix New Releases This Weekend: इस वीकेंड पर घर से बाहर निकलने का मन आपका नहीं करेगा क्योंकि आपको घर बैठे ही सिनेमाई रोलरकोस्टर का मजा मिलने वाला है, जो कि आपके वीकेंड को बोर नहीं बल्कि फैमिली वीकेंड बना देगा. दरअसल, नेटफ्लिक्स, जिस पर हर हफ्ते नई फिल्में और नई वेबसीरीज आती हैं. वह आपके लिए चार पसंदीदा फिल्मों की एक सीरीज 5, 6 और 7 दिसंबर को ला रहा है, जिसमें एक्शन, रोमांस, रोमांच, कॉमेडी और ड्रामा - सब एक ही बार में देखने को मिलेगा. 

दरअसल, नेटफ्लिक्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें आपकी पसंदीदा फ़िल्में, जो सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी हैं. वह अब आपकी नेटफ्लिक्स वॉचलिस्ट पर छाने के लिए तैयार दिख रही हैं. नेटफ्लिक्स पर  लकी भास्कर में दुलकर सलमान का दिल दहला देने वाला सस्पेंस, 5 दिसंबर को शुरू होने वाली अमारन में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की एक्शन से भरपूर रोमांच, 6 दिसंबर को जिगरा में आलिया भट्ट की इमोशनल फिल्म और 7 दिसंबर को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म आने वाली है. 

इसके अलावा नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया एपिसोड शनिवार को देखने को मिलेगा, जिसमें दिग्गज एवरग्रीन सुपरस्टार रेखा शो में शिरकत करते हुए नजर आएंगी. वहीं इसमें हंसी आना तो लाजमी है. इसके अलावा शुक्रवार और शनिवार को कोरियाई सीरीज वेन द फोन रिंग्स के भी दो नए एपिसोड आएंगे, जिसके बाद आपके लिए वीकेंड भी कम पड़ता हुआ दिखेगा. 

इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने एक्साइटमेंट शेयर किया है और जिगरा और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म देखने के लिए अपनी बेसब्री बयां की है. तो इस छुट्टियों के मौसम में, अपने परिवार को इकट्ठा करें और इन रोमांचक नई रिलीज का आनंद लें. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/dms4qkQ
via IFTTT

Pushpa 2 Hindi Opening Box Office Day 1: पुष्पा 2 2024 की मचअवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसकी चर्चा काफी समय से थी. लगातार बढ़ रिलीज डेट के बाद आखिरकार 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. जहां क्रिटिक्स से फिल्म को पॉजीटिव रिव्यू मिले तो वहीं फैंस ने फिल्म को पैसा वसूल बताया. लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर भी पुष्पा की गूंज ओपनिंग डे के कलेक्शन के साथ सुनने को मिली है, जो कि केवल तेलुगू ही नहीं बल्कि हिंदी में भी रिकॉर्ड बनाते हुए दिख रही है. इतना ही नहीं जवान को पछाड़ते हुए पुष्पा 2 अब तक की सबसे बड़ी ओपनर करने वाली फिल्म बन गई है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, पुष्पा 2 ने पहले दिन भारत में 165 करोड़ की ओपनिंग हासिल की है. जबकि तेलुगू में फिल्म एक दिन पहले रिलीज की गई थी तो 10.1 करोड़ की कमाई फिल्म ने की. इसके बाद भारत में पुष्पा 2 की कमाई 175.1 करोड़ हो गया है, जिसमें 95.1 करोड़ तेलुगू में, 67 करोड़ हिंदी में, 7 करोड़ तमिल में, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की है. 

इसके अलावा ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि टॉलीवुड ने बॉलीवुड को पछाड़ दिया है. पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन ने 65.35 करोड़ के नेट कलेक्शन के साथ जवान हिंदी के डे 1 बॉक्स ऑफिस को पछाड़ दिया है और अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाला बन गया है.

इतना ही नहीं हिंदी भाषा में पुष्पा 2 का ग्रॉस कलेक्शन 80 से 85 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसके चलते पुष्पा 2 ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करके इतिहास में अपना नाम दर्ज कर दिया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/vTYptQk
via IFTTT

तस्वीर में दिख रहे इस सिंगर की आवाज की कशिश आपको ख्वाबों के गलियारों में घूमने पर मजबूर कर सकती है. पर ये भी क्या इत्तेफाक है कि मोहब्बत के सुकून का अहसास दिलाने वाली इस आवाज के मालिक को ही पहली बार में मुकम्मल प्यार नहीं मिल सका. उस सुकून और प्यार को हासिल करने के लिए इसे तीन महिलाओं से चार बार शादी रचानी पड़ी. तब जाकर कहीं वो साथ मिला जो ताउम्र का हमसफर बन सके. इस सिंगर की आवाज तो हिंदुस्तान के फैन्स को पहले ही अपनी गिरफ्त में ले चुकी थी. फिर अपना मुल्क बदलकर ये सिंगर भी इसी देश का होकर रह गया. क्या आप पहचान पाए ये सिंगर कौन है.

पुरकशिश आवाज से जीता दिल

इस सिंगर का नाम बताएंगे तो शायद आपके जेहन में भी एक आवाज गूंजने लगे, थोड़ी सी तो लिफ्ट करा दे या फिर ये जमीं रूक जाए, आसमां झुक जाए... तेरा चेहरा जब नजर आए... इन लाइन्स को सुनकर तो आप जान ही गए होंगे कि ये सिंगर कौन हैं. ये सिंगर हैं अदनान सामी. जो पहले पाकिस्तानी सिंगर हुआ करते थे. लेकिन अब भारत की नागरिकता लेकर हिंदुस्तानी सिंगर बन चुके हैं. उनकी मखमली आवाज में ऐसी कशिश है कि एक बार गाना ऑन हो जाए तो उसे बदलने का मन ही नहीं करता. पर अफसोस जो मोहब्बत उनकी आवाज में घुली है वो जिंदगी में बहुत मुश्किल से घुल सकी.

तीन बीवियां, चार शादी

अदनान सामी ने तीन महिलाओं से इश्क किया और चार बार शादी की. सुनकर चौंकिए नहीं. असल में उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी से ही दो बार शादी की थी. अदनान सामी की पहली पत्नी थीं हिना मूवी फेम जेबा बख्तियार. दोनों का रिश्ता तीन साल ही चल सका. आपको बता दें कि जेबा बख्तियार की शादी जावेद जाफरी से भी हो चुकी है. जेबा के बाद अदनान सामी ने दूसरी शादी सबा गलदारी से की. सबा गलदारी से अदनान सामी से 2004 में तलाक लिया. बाद में दोनों को अहसास हुआ कि उनके बीच मोहब्बत कायम है. इसलिए दोबारा शादी रचाई. हालांकि दूसरी बार में सबा गलदारी ने अदनान सामी पर घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए. दोनों का फिर तलाक हुआ. साल 2010 में अदनान सामी ने रोया सामी से शादी की. और अब तक वो एक खुशहाल लाइफ बिता रहे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zAnGYr4
via IFTTT

Wednesday, December 4, 2024

सेट मैक्स पर सबसे ज्यादा आने वाली फिल्म सूर्यवंशम को अपने कई बार देखा होगा? इसमें अमिताभ बच्चन ने डबल रोल प्ले किया था, हीरा ठाकुर और उनके पिता का रोल दोनों अमिताभ बच्चन ने निभाया था. इस फिल्म में हीरा ठाकुर उर्फ अमिताभ बच्चन शादी से पहले गौरी नाम की लड़की को प्यार करते हैं और उनसे ही शादी करना चाहते हैं, लेकिन गौरी उनको ठुकराकर एक पढ़े-लिखे अमीर लड़के से शादी कर लेती हैं. फिल्म में गौरी के किरदार में नजर आई रचना बनर्जी ने फिल्म में आईकॉनिक रोल प्ले किया था, लेकिन 26 सालों बाद अब रचना बनर्जी क्या करती हैं और कैसी दिखती है चलिए हम आपको बताते हैं.


कौन हैं सूर्यवंशम की गौरी

सूर्यवंशम फिल्म में गौरी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का नाम रचना बनर्जी हैं, जिनका जन्म 2 अक्टूबर 1972 को हुआ था. उनका असली नाम झुमझुम बनर्जी था, लेकिन उन्होंने फिल्मों में आने के बाद अपना नाम रचना बनर्जी कर लिया. उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों के अलावा बंगाली और उड़िया फिल्मों में भी काम किया हैं, इसके अलावा तमिल, तेलगु, कन्नड़ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं और उन्होंने बड़े पर्दे पर चिरंजीवी से लेकर अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की हैं.


क्या करती हैं सूर्यवंशम की गौरी  

सूर्यवंशम की गौरी उर्फ रचना बनर्जी अब एक्टिंग को छोड़ कॉस्मेटिक ब्रांड और साड़ी का बिजनेस करती हैं और एक सक्सेसफुल बिजनेस वुमन हैं. इतना ही नहीं रचना बनर्जी ने 2024 में लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, वह ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से उम्मीदवार थी और उन्होंने हुबली निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को हराया था. रचना बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर में 30 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, हालांकि उनका फिल्मी करियर इतना सक्सेसफुल नहीं रहा, इसलिए वह इंडस्ट्री को छोड़कर अब पॉलिटिक्स में हाथ आजमा रही हैं. उन्होंने 1974 में मिस कोलकाता समेत 5 ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी अपने नाम किए थे. उन्होंने अपने को-एक्टर सिद्धांत मोहापात्रा से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और उन्होंने 2004 में तलाक ले लिया, इसके बाद उन्होंने प्रबल बसु नाम के शख्स से 2007 में शादी की और 2016 में उनसे भी अलग हो गईं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/EYNnj5m
via IFTTT