+10 344 123 64 77

Wednesday, October 23, 2024

जया बच्चन की मां के निधन की खबर झूठी है, यहां पढ़ें गलत खबर वायरल होने पर क्या बोला परिवार

दिग्गज एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की मौत की खबर झूठी निकली है. सूत्रों ने इस खबर को झूठा बताते हुए कहा कि जया बच्चन की मां के निधन की खबर गलत है. जया बच्चन के परिवार के करीबी सूत्रों ने साफ किया है कि यह खबर गलत है. बताया जा रहा है कि इंदिरा भादुड़ी भोपाल के अस्पताल में भर्ती हैं. कई मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने के बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. एक सूत्र ने कहा, "इस समय जया बच्चन और उनके परिवार में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हम अपने फैन्स से अपील करते हैं कि वे गलत खबरों से बचें."

उन्होंने आगे कहा कि मुश्किल समय में परिवार पर इमोश्नल बोझ बहुत ज्यादा है और उन्हें गलत रिपोर्टों के बोझ का सामना नहीं करना है. हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस समय बच्चन परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें और आगे के अपडेट के लिए भरोसेमंद सोर्स से जानकारी लें. 76 वर्षीय जया ने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है. उन्हें पद्म श्री सहित कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है. उन्होंने साल 1963 में आई सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1971 में वे ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'गुड्डी' में दिखाईं दी.

इसके अलावा जया ने 'उपहार', 'कोशिश', 'कोरा कागज', 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली' और 'नौकर' जैसी फिल्मों में काम किया है. बाद में उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद वे 17 साल के लंबे ब्रेक के बाद 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' में नजर आईं थीं. जया साल 2023 में आई फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में भी अहम किरदार में दिखीं थीं. इसके अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/31Xgadp
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment