बिग बॉस 18 काफी चर्चा में है. कंटेस्टेंट गेम में बने रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शो को शुरू हुए कुछ हफ्ते हो चुके हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट ने अपनी-अपनी टीम बना ली है. टीमें पहले से ही हैं और हर कोई गेम खेल रहा है. अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, विवियन डीसेना सब एक गैंग का हिस्सा हैं. करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरंग एक और गैंग का हिस्सा हैं. बिग बॉस 18 के घर में हर मिनट दोस्ती बदल रही है. कंटेस्टेंट के परिवार वाले भी उनका साथ देने की कोशिश कर रहे हैं. विवियन डीसेना की पत्नी अपना फुल सपोर्ट दिखाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
विवियन डीसेना की पत्नी ने यूं किया सपोर्ट
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में हम काफी लड़ाई-झगड़े और ड्रामा होते हुए देख रहे हैं. एक वीडियो में शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा आपस में चर्चा कर रहे हैं. वीडियो में शिल्पा विवियन से बात करते हुए कह रही हैं कि अगर उन्होंने बाकियों का मेंटर बनने की जिम्मेदारी ली है तो उन्हें निष्पक्ष होकर खेलना चाहिए. विवियन कहते हैं कि उन्होंने अपने कंधे पर कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. करणवीर मेहरा बीच में कूद पड़ते हैं. वह कहते हैं कि वह विवियन से अलग से बात करना चाहते हैं लेकिन विवियन मना कर देते हैं.
बाद में हम विवियन और करणवीर के बीच बातचीत देखते हैं जिसमें विवियन कहते हैं कि करणवीर को निष्पक्ष रहना चाहिए क्योंकि उनका परिवार उन्हें देख रहा होगा. फिर विवियन बातचीत में कहते हैं कि करण हमेशा अपने परिवार को घसीटते हैं. अब विवियन की पत्नी नूरन ने क्लिप पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा कि विवियन का परिवार उन्हें देख रहा है और वे उनसे प्यार करते हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने करण से कहा कि वह परिवार को ना घसीटें और खुद पर और अपने खेल पर ध्यान दें. यह पोस्ट एंटरटेनमेंट न्यूज पर वायरल हो गई है.
इससे पहले उन्होंने विवियन के सपोर्ट में एक पोस्ट किया था उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह भीड़ के पीछे नहीं चल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनका दिल 'प्योर' है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4HiocAJ
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment