कैंसर से जूझ रहीं हिना खान अपने फैन्स से इंस्टाग्राम के जरिए लगातार टच में रहती हैं. वो फैन्स के साथ अपना स्ट्रगल भी शेयर करती हैं. और उसके साथ ही वो इस संघर्ष के बीच अपने काम में भी व्यस्त हैं, जिसके अपडेट्स वो लगातार अपने हैंडल पर शेयर करती हैं. एक बार फिर हिना खान ने अपनी चंद खूबसूरत तस्वीरें अपने ऑफिशियल हैंडल पर शेयर की हैं, जिसे देखकर कोई भी कह सकता है कि उनके हौसलों के आगे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के पंजे भी कमजोर पड़ गए हैं. इन तस्वीरों में हिना खान इंडियन गेटअप में दिख रही है, जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं और हिना के लिए प्यार भरे और मोटिवेशनल कमेंट कर रहे हैं.
इंडियन लुक में दिखीं हिना खान
हिना खान ने कुछ ही देर पहले चंद नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो बैंगनी कलर का फुल लेंथ सूट पहनी हैं, जिस पर उन्होंने प्लेन दुपट्टा कैरी किया है. इस सूट पर व्हाइट शिमरी डॉट्स नजर आ रहे हैं. गले पर खूबसूरत फ्लोरल मोटिफ नजर आ रहे हैं. ऐसा ही डिजाइन सूट की आस्तीनों पर भी है. इस ड्रेस के साथ हिना खान ने बाल खुले रखें हैं और मेकअप बहुत लाइट रखा है. इसके साथ ही उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल भी सजी है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कैंसर के दर्द के सामने वो हार मानने को बिलकुल तैयार नहीं हैं. आपको बता दें कि हिना खान की यही हिम्मत देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें बहादुर शेरनी भी कहने लगे हैं.
रैंप वॉक भी कर चुकी हैं हिना
कैंसर का ट्रीटमेंट चलने के दौरान एक्टर एक्ट्रेस कैमरे से दूरी बना लेते हैं. लेकिन हिना खान अपने बहुत सारे मोमेंट्स अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें अपने बाल काटने पड़े थे. इसके अलावा उनकी पलक का सिर्फ एक ही बाल बचा था. ये सब लम्हें हिना खान ने अपने फैन्स के साथ शेयर किए हैं. और ऐसे हाल में रैंप वॉक तक कर रही हैं. हाल ही में हिना खान ने मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया, जिसमें वो पिंक कलर के लिबास में दिखाई दी थीं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/8DjLE6b
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment