श्रीदेवी हिंदी सिनेमा के इतिहास की लीजेंड्री एक्ट्रेसेज में से एक हैं. श्रीदेवी वही एक्ट्रेस हैं जिन्हें इंडस्ट्री में पहली फीमेल सुपरस्टार का टैग मिला था. साउथ सिनेमा से हिंदी सिनेमा में आकर दर्शकों के दिलों पर छा जाने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर में एक से एक यादगार फिल्में कीं. उनके किरदार आज भी उनके फैन्स के दिलों और यादों में जिंदा हैं. चाहें वह चांदनी बनकर आईं या लम्हे की पल्लवी या मिस हवा हवाई उनके ये किरदार और लुक आइकॉनिक हैं. कोई उनकी बराबरी नहीं कर सका और लगता है कि भविष्य में भी कोई उस पायदान पर कदम नहीं रख पाएगा. हालांकि उन्हीं के कुछ फैन्स हैं जो उनके जैसा मेकअप करके उनकी एक्टिंग करके उनकी याद ताजा करवा देते हैं.
हूबहू श्रीदेवी जैसी हैं इनकी अदाएं
श्रीदेवी की इस फैन का नाम दीपाली चौधरी है. दीपाली हूबहू श्रीदेवी की तरह मेकअप कर वीडियो बनाने के लिए जानी जाती हैं. इस वीडियो में दीपाली श्रीदेवी के गाने 'एक आंख मारूं' पर अपने एक्सप्रेशन से कमाल दिखाती नजर आ रही हैं. दीपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, बॉलीवुड से अभी तक कोई मिलने नहीं आया आपसे ? एक ने लिखा, सेम टु सेम श्रीदेवी. एक बोला, दूसरी श्रीदेवी. एक ने लिखा, क्या आप श्रीदेवी की बहन हो ? एक ने सलाह दी, आपको फिल्मों के लिए भी ऑडिशन देने चाहिए. बता दें कि दीपाली ने ये वीडियो 24 अप्रैल को शेयर की थी. इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/nouAehF
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment