+10 344 123 64 77

Thursday, October 31, 2024

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के पॉपुलर कपल हैं. हालांकि जैसा कि सभी जानते हैं कि सुपरस्टार की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं. इसके कारण उनकी मैरिड लाइफ काफी चर्चा में रही. हालांकि कपल की बेटियां ईशा और अहाना देओल को बचपन में नहीं पता था कि पारंपरिक परिवार ऐसे नहीं चलता. लेकिन जब एक्ट्रेस ईशा देओल चौथी क्लास में थीं तो उन्हें पिता की शादी के बारे में पता चला, जिसका जिक्र राम कमल मुखर्जी द्वारा हेमा मालिनी की बायोग्राफी हेमा मालिनी बियोंड द ड्रीम गर्ल में किया गया. 

इसमें ईशा देओल ने याद किया कि जब वह चौथी क्लास में थीं तो उनकी क्लासमेट ने उनसे पूछा, तुम्हारी दो मां हैं? इस बात से ईशा हैरान रह गई और तुरंत जवाब देते हुए कहा, क्या बकवास है? मेरी सिर्फ एक मां है. लेकिन जब वह घर आई और अपनी मां से स्कूल के बारे में बात की. उन्होंने कहा, जिस पल मैं घर पहुंचीं, मैंने अपनी मां से कहा मेरी दोस्त ने मुझसे यह सवाल पूछा. मुझे लगता है कि यही वह समय था जब मेरी मां ने मुझे सच बताने का फैसला किया. सोचिए हम चौथी क्लास में थे और इस बारे में हमें कोई अंदाजा नहीं था. लेकिन आजकल के बच्चे स्मार्ट हैं. 

ईशा देओल ने बताया कि उनकी मां हेमा ने हमें पिता धर्मेंद्र की दूसरी फैमिली के बारे में बताया. उन्होंने कहा, तब मुझे समझ में आया कि मेरी मां ने उनसे शादी की है, जिनकी पहले से ही एक महिला के साथ शादी हो चुकी है और उनकी फैमिली भी है. हालांकि मुझे इस बारे में बुरा नहीं लगा. आज भी मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बुरी चीज है. और इस चीज का श्रेय मैं अपने पेरेंट्स को देना चाहती हूं, जिन्होंने हमें कभी अंकंफर्टेबल फील नहीं होने दिया. 

ईशा ने आगे बताया धर्मेंद्र उनके साथ रोजाना खाना खाने आते थे. लेकिन वह रुकते नहीं थे. वहीं अगर वह रुक जाते तो हम सोचते थे कि क्या सब ठीक है. उन्होंने कहा, जब हम छोटे थे. मैं अपने दोस्तों के घर जाती थी तो मैं देखती थी कि उनके दोनों पेरेंट्स वहीं होते थे. तब मुझे समझ आया कि आसपास पिता का होना नॉर्मल होता है. लेकिन हम ऐसे वातावरण में पले बढ़े हैं, जिसके चलते इसका असर हम पर नहीं हुआ क्योंकि मैं अपनी मां से बहुत संतुष्ट थी और अपने पिता से प्यार करती थी.”



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/DHcYKvf
via IFTTT

Wednesday, October 30, 2024

दुबई की धरती पर जन्मी और अबू धाबी में पली-बढ़ी जुमाना अब्दु रहमान इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. खबरों के अनुसार, जुमाना बिग बॉस 18 की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन सकती हैं. आपको बता दें कि जुमाना अब्दु रहमान को पहले जुमाना खान के नाम से जाना जाता था. बिग बॉस को शुरू हुए कुछ समय हो चला है और अभी तक एक भी वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में नहीं हुई है. ऐसे में जुमाना का नाम सामने आने से लोग उनके बारे में जानने को बेताब हैं.

कौन हैं जुमाना अब्दु रहमान?
जुमाना अब्दु रहमान भारतीय सिनेमा, खासकर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं. जुमाना न केवल एक अभिनेत्री हैं, बल्कि एक मॉडल, सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और TEDx स्पीकर भी हैं. जुमाना ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की और जल्द ही सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरों के जरिए लाखों दिलों में जगह बना ली. उनके आकर्षक व्यक्तित्व और रचनात्मकता ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक नई पहचान दिलाई. 

टेलीविजन और फिल्म करियर
जुमाना ने 2021 में एशियानेट के रियलिटी शो 'फैमिली कुक ऑफ सीजन 2' में भाग लिया, जहां उन्होंने अपने कुकिंग कौशल का प्रदर्शन किया. इसके बाद, अक्टूबर 2021 में उन्होंने दुबई में आयोजित पहले महिला प्रभावशाली बॉक्सिंग मैच 'सोशल नॉकआउट 2' में हिस्सा लेकर एक नया मुकाम हासिल किया. फिल्मों की बात करें तो जुमाना ने 'आनापरंबिले वर्ल्ड कप' (2022) में अभिनय किया, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इसके अलावा, उन्होंने शेन निघम के साथ 'आयरातोन्नम रवु' (2022) और अमीराती फिल्म 'घनूम द बिलियनेयर' (2023) में भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई. उनके करियर में म्यूजिक वीडियो में भी योगदान है, जिसमें उन्होंने मनींदर बुट्टर और सिद्धू मूसेवाला जैसे कलाकारों के साथ काम किया है.

जुमाना की पर्सनल लाइफ
जुमाना के पिताजी एक बजनेसमैन हैं और मां एक गृहणी हैं. उनकी एक बड़ी बहन भी हैं. जुमाना की पहचान केवल उनके अभिनय या मॉडलिंग तक सीमित नहीं है. 2021 में वह शाहरुख खान के बाद दूसरी सेलिब्रिटी बनीं, जिनका फोटो बुर्ज खलीफा पर प्रदर्शित हुआ. उन्हें यूएई में सबसे लोकप्रिय इंटरनेट सेलिब्रिटी के रूप में मान्यता मिली है, जिससे यह साफ होता है कि जुमाना की यात्रा अभी खत्म नहीं हुई है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/9LrA1os
via IFTTT

Bigg Boss 18: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. शो के अंदर कई कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. अब बिग बॉस 18 के घरवालों को नया टाइम गॉड मिल गया है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में टाइम गॉड को लेकर टास्क हुआ है. इसके लिए करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना को चुना गया है. टास्क में यह दोनों राजकुमार बने तो वहीं तो शिल्पा शिरोडकर को राज माता और चुम को राज कुमारी बनाया गया था. लेकिन इस टास्क में टाइम गॉड कौन बनेगा इसका फैसला शिल्पा शिरोडकर पर छोड़ा गया है. 

इस टास्क में खुद को बेहतर दिखाने के लिए करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना अपना-अपना पक्ष रखा. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई आरोप भी लगाए. बहस के बीच विवियन ने कहा, 'अगर मैं गद्दी पर बैठा तो घर के हर सदस्य को समान अधिकार दूंगा.' वहीं करण वीर ने विवियन की आलोचना करते हुए कहा, 'लीडर ऐसा होना चाहिए जो लोगों के लिए मिसाल बने. लीडर कामचोर नहीं होना चाहिए.' इन सभी आरोपों के बाद शिल्पा शिरोडकर ने घर का टाइम गॉड चुना.

राज कुमारी के तौर पर चुम ने टाइम गॉड के तौर पर करण वीर मेहरा का नाम लिया. लेकिन पावर शिल्पा शिरोडकर के हाथ में थी तो ऐसे में उन्होने विवियन डीसेना की बातों को सुनने के बाद बिग बॉस 18 के घर का नया टाइम गॉड चुना है. अब देखने  वाली बात यह है कि बतौर टाइम गॉड विवियन डीसेना अपनी जिम्मेदारी को कैसे पूरा करते हैं. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VW5FtGO
via IFTTT

Tuesday, October 29, 2024

Bollywood Highest Paid Bodyguards: बॉलीवुड सेलेब्स के साथ कुछ लोग हमेशा साये की तरह रहते हैं. जो उनकी सुरक्षा करते हैं ये होते हैं उनके बॉडीगार्ड्स. सलमान खान के साथ उनके बॉडीगार्ड शेरा रहते हैं वहीं शाहरुख खान के साथ रवि सिंह रहते हैं. रवि सालों से शाहरुख खान की सुरक्षा करते हुए आए हैं. देश हो या विदेश हर जगह रवि शाहरुख के साथ ही नजर आते हैं. ऐसे ही सेलेब्स के बॉडीगार्ड हैं जो हमेशा उनके साथ रहते हैं. आइए आज आपको इन बॉडीगार्ड्स की सैलरी के बारे में बताते हैं...

शेरा: सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा हमेशा उनके साथ रहते हैं. शेरा लंबे समय से सलमान के साथ ही हैं. रिपोर्ट्स की माने तो शेरा का सैलरी पैकेज 2 करोड़ रुपये है. जिसका मतलब ये है कि वो हर महीने 15 लाख सैलरी लेते हैं.

रवि सिंह: शाहरुख खान के बॉडीगार्ड की बात करें तो रवि सिंह पिछले 10 साल से उनके साथ हैं. रवि का सैलरी पैकेज 3 करोड़ है. वो महीने के 25 लाख रुपये लेते हैं. वो बॉलीवुड के सबसे महंगे बॉडीगार्ड हैं.

युवराज गोरपड़े: आमिर खान के बॉडीगार्ड का नाम युवराज गोरपड़े हैं. उनकी साल की सैलरी 2 करोड़ हैं. आमिर के साथ युवराज आपको हमेशा नजर आएंगे. वो भी महीने की तगड़ी सैलरी लेते हैं.

जितेंद्र: अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड का नाम जितेंद्र हैं. जितेंद्र बिग बी सुरक्षा के लिए करोड़ों रुपये लेते हैं. उनका सलाना पैकेज 1.5 करोड़ रुपये हैं. बॉलीवुड में और भी कई बड़े सेलेब्स हैं जिनके बॉडीगार्ड उनसे मोटी रकम चार्ज करते हैं. इस लिस्ट में अक्षय कुमार भी शामिल हैं. उनके बॉडीगार्ड उनके बेटे आरव की भी सुरक्षा करते हैं. अक्षय अपने बॉडीगार्ड को सालाना 1.2 करोड़ देते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/X5j7ItM
via IFTTT

बिग बॉस 18 काफी चर्चा में है. कंटेस्टेंट गेम में बने रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. शो को शुरू हुए कुछ हफ्ते हो चुके हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट ने अपनी-अपनी टीम बना ली है. टीमें पहले से ही हैं और हर कोई गेम खेल रहा है. अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, एलिस कौशिक, विवियन डीसेना सब एक गैंग का हिस्सा हैं. करण वीर मेहरा, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और चुम दरंग एक और गैंग का हिस्सा हैं. बिग बॉस 18 के घर में हर मिनट दोस्ती बदल रही है. कंटेस्टेंट के परिवार वाले भी उनका साथ देने की कोशिश कर रहे हैं. विवियन डीसेना की पत्नी अपना फुल सपोर्ट दिखाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

विवियन डीसेना की पत्नी ने यूं किया सपोर्ट
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में हम काफी लड़ाई-झगड़े और ड्रामा होते हुए देख रहे हैं. एक वीडियो में शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा आपस में चर्चा कर रहे हैं. वीडियो में शिल्पा विवियन से बात करते हुए कह रही हैं कि अगर उन्होंने बाकियों का मेंटर बनने की जिम्मेदारी ली है तो उन्हें निष्पक्ष होकर खेलना चाहिए. विवियन कहते हैं कि उन्होंने अपने कंधे पर कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. करणवीर मेहरा बीच में कूद पड़ते हैं. वह कहते हैं कि वह विवियन से अलग से बात करना चाहते हैं लेकिन विवियन मना कर देते हैं.

विवियन डिसेना की पत्नी ने यूं किया सपोर्ट

विवियन डिसेना की पत्नी ने यूं किया सपोर्ट

बाद में हम विवियन और करणवीर के बीच बातचीत देखते हैं जिसमें विवियन कहते हैं कि करणवीर को निष्पक्ष रहना चाहिए क्योंकि उनका परिवार उन्हें देख रहा होगा. फिर विवियन बातचीत में कहते हैं कि करण हमेशा अपने परिवार को घसीटते हैं. अब विवियन की पत्नी नूरन ने क्लिप पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने लिखा कि विवियन का परिवार उन्हें देख रहा है और वे उनसे प्यार करते हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने करण से कहा कि वह परिवार को ना घसीटें और खुद पर और अपने खेल पर ध्यान दें. यह पोस्ट एंटरटेनमेंट न्यूज पर वायरल हो गई है.

इससे पहले उन्होंने विवियन के सपोर्ट में एक पोस्ट किया था उन्होंने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वह भीड़ के पीछे नहीं चल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उनका दिल 'प्योर' है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/4HiocAJ
via IFTTT

Monday, October 28, 2024

उम्र 33 साल. बॉलीवुड में डेब्यू, 2011. बॉलीवुड में अब तक 16 फिल्में. लेकिन जलवा ऐसा कि पहली नवबंर इसे बॉक्स ऑफिस पर रोकने के लिए एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच सुपरस्टार एकजुट हो गए हैं. इन सुपरस्टार्स ने कमर कस ली है कि ये पांच सितारे अपनी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर किसी भी कीमत पर हिट करवाकर मानेंगे. लेकिन ये तो समय बताएगा, लेकिन इतना साफ हो चुका है कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया से बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए रोहित शेट्टी के नेतृत्व में अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ और सलमान खान सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं. बॉलीवुड के इतिहास में इस तरह का मुकाबला पहली ही बार होने जा रहा होगा जब इतने बड़े सितारे एक युवा सितारे की फिल्म से टकराते नजर आएंगे. 

भूल भुलैया 3 का पहले से दिवाली पर रिलीज होना तय था. लेकिन सिंघम 3 को 15 अगस्त पर रिलीज होना था. लेकिन स्त्री 2 की वजह से फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने के लिए टाल दिया गया. कथित तौर पर निर्माताओं के बीच काफी बातें भी हुईं, लेकिन कोई भी फिल्म पहली नवंबर की तारीख को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. इस तरह मुकाबला तय हो गया और अब नतीजा दिवाली के अगले दिन ही आ पाएगा. खास यह कि फिल्म में सारे सुपरस्टार्स को लेने के बावजूद, आखिरी मौके पर रोहित शेट्टी ने सलमान खान का कैमियो भी डाल दिया क्योंकि भाईजान का कैमियो उनके फैन्स को फिल्म तक लाने में कामयाब हो सकता है. 

आइए एक नजर पहली नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दांव पर लगा क्या है. वैसे दांव पर तो सितारों के स्टारडम से लेकर काफी कुछ लगा है. एक नजर दोनों फिल्मों के बजट पर डाल लेते हैं. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का बजट जहां 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं सिंघम अगेन का बजट 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह दोनों फिल्मों के बजट में भी जमीन आसमान का अंतर है.  

पहली नवंबर के इस किस्से को देखने के बाद एक कहानी याद आ जाती है. महाभारत के युद्ध में अकेले अभिमन्यु को कौरवों के सात योद्धाओं ने घेरकर मौत के घाट उतारा था. ये दृश्य महाभारत का ऐसा दृश्य है जो अकसर जेहन में आता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बेशक कौरवों ने अभिमन्यु की हत्या कर दी थी, लेकिन अभिमन्यु के पराक्रम और बहादुरी को आज तक याद किया जाता है. बेशक कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस पर चाहे जो भी हश्र हो, लेकिन उन्हें इस बात के लिए याद रखा जाएगा कि 33 साल के इस लड़के ने सलमान खान, अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और अर्जुन कपूर जैसे सितारों से अकेले टक्कर ली थी. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/EBlcxNT
via IFTTT

Bigg Boss में आए दिन नए रिश्ते बनते रहते हैं और इसके साथ नए नए कॉम्पलिकेशन, रिश्ते और दोस्ती भी देखने को मिलती है. फिलहाल हम किसी दोस्ती या नए रिश्ते की बात नहीं बल्कि एक कंटेस्टेंट को मिले नए निक नेम की बात कर रहे हैं. ये नया निक नेम चाहत पांडे को मिला है. चाहत को ये निक नेम एलिस से मिला. लेटेस्ट एपिसोड में विविय, ईशा और एलिस चाहत के बारे में डिस्कस करते दिखे कि किस तरह चाहत अपनी कन्वीनियंस के हिसाब से सारा नैरेटिव बदल लेती हैं ताकि उनके लिए लिए चीजें अच्छी हो सकें.

इस बातचीत में एलिस ने चाहत को 'कन्वीनियंस चाहत पांडे' नाम दिया. वैसे बता दें कि चाहत शुरू से ही बिग बॉस की चर्चित कंटेस्टेंट रही हैं. वो एक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हैं जो कुछ नया एक्सप्लोर करने के लिए इस शो में आईं और यहां उनकी रियल पर्सनैलिटी देखने को मिल रही है. अभी तक के उनके गेम की बात करें तो ज्यादातर रोती ही नजर आई हैं. बाकी उन्हें दिए एलिस के निक नेम से भी आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किस तरह का गेम खेल रही हैं. 

चाहत मनि पांडे एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने हमारी बहू सिल्क में पाखी पारेख, दुर्गा - माता की छाया में दुर्गा अनेजा और नथ में महुआ/कृष्णा के रोल में लीड रोल निभाते आई हैं. फिलहाल आप उन्हें बिग बॉस के 18वें सीजन ने नजर आ रही हैं. देखना होगा कि इस सीजन में कितना आगे तक पहुंच पाती हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/W7lg321
via IFTTT

Sunday, October 27, 2024

बॉलीवुड में कई ऐसे सुपरस्टार हैं, जिनका करियर कभी ऊंचाईयों पर था लेकिन फिर कई-कई साल एक हिट तक नहीं मिली. हालांकि, कुछ को लाइफ ने दोबारा मौका दिया और उन्होंने उस पर धमाल मचा दिया.इनमें से एक सनी देओल भी हैं. जिनकी 'गदर 2' ने पिछले साल कमाई का पहाड़ खड़ा कर दिया था. 22 साल से उनके करियर में काफी उतार-चढ़ाव चल रहा था. चलिए जानते हैं 22 सालों के स्ट्रगल के बाद सनी देओल को उनका स्टारडम कैसे वापस मिला...

सनी देओल का फिल्मी करियर

साल 1983 में 'बेताब' से सनी देओल के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. पहली ही फिल्म में उन्हें गजब की पहचान मिली. 80-90 के दशक में तो उनका क्रेज देखते ही बनता था. उनकी एक-एक फिल्म के लिए फैंस बेताब रहते थे. साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'गदर' ने तो गदर ही काट दिया. यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इस फिल्म के बाद सनी देओल की अलग ही पहचान बन गई. हालांकि, फिर अगली ब्लॉकबस्टर के लिए उन्हें 22 साल का इंतजार करना पड़ा.

सनी देओल का खोया स्टारडम वापस मिला

'गदर' के 22 साल तक सनी देओल को स्टारडम पाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ा. इसके बाद 2023 में उनकी फिल्म 'गदर 2' आई, जिसका बॉक्स-ऑफिस पर जलवा चला. इस फिल्म ने सनी देओल के स्टारडम को वापस ला दिया. इन दोनों के बीच 22 सालों तक सनी की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप और डिजास्टर ही साबित हुईं. एक हिट पाने के लिए लंबे समय से तरसते रहे थे.

सनी देओल ने बताए अपने स्ट्रगल 

पिछले साल 'कॉफी विद करण' के 8वें सीजन में सनी देओल पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि किस तरह 22 साल के संघर्ष के बाद उन्हें अपना टाइम वापस मिला है. इन दिनों उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और एक हिट पाने के लिए दिन-रात मेहनत की.

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में

'गदर 2' के बाद 67 साल के सनी देओल के पास फिल्मों की लाइन लग गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी उनके पास 5 फिल्में हैं. आने वाले 2 सालों में उनकी कई फिल्में रिलीज होंगी. उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'लाहौर 1947', 'सन ऑफ सरदार 2', 'जाट', 'बॉर्डर 2' और 'रामायण' अगले दो सालों में आने वाली हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/U8vWVd3
via IFTTT

बिग बॉस को लेकर हमेशा कहा जाता है कि लोगों को बेवकूफ बनाया जाता है. कंटेंट के नाम पर झगड़े होते हैं या सब स्क्रिप्टेड होता है. इस तरह के तमाम आरोपों का सामना बिग बॉस नाम का ये शो करता ही रहता है. लेकिन हमारा ध्यान एक ऐसी बात पर गया जिसे देखकर टेक्निकली ऐसा लगा कि वाकई इस मामले में तो बिग बॉस सच में बेवकूफ ही बना रहा है. ये है इस शो में होने वाला वो करंट गेम जो आपने कई बार देखा होगा. कई बार के अलावा जब रोहित शेट्टी आते हैं तब तो ये गेम होता ही है. इस गेम में आप देखते हैं कि पहले कंटेस्टेंट के हाथ पर एक बैंड पहनाया जाता है. इसके बाद स्क्रीन पर सलमान खान के साथ मौजूद गेस्ट एक रिमोट से उस करंट बैंड को ऑपरेट करते हैं. जैसे ही स्क्रीन से बटन दबाया है कंटेस्टेंट को करंट लग जाता है.

क्या है पेंच ?

आप सोच रहे होंगे कि ये हमने कई बार देखा है. इसमें क्या ट्विस्ट हो सकता है तो चलिए हम बताते हैं. हम इसे टेक्निकली गलत इसलिए बता रहे हैं कि सेट के दूसरे हिस्से पर बैठा कोई शख्स रिमोट पर बटन दबाता है और दूसरी तरफ कंटेस्टेंट के हाथ में बंधे बैंड में करंट दौड़ जाता है. जरा सोचिए कोई रिमोट इतना पावर फुल कैसे हो सकता है कि इतनी रेंज में काम करे. यही एक वजह है कि लगता है बिग बॉस किसी और मामले में बेवकूफ बनाएं या ना बनाएं लेकिन इस मामले में तो पब्लिक को फुद्दू जरूर बना रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7jQVtwq
via IFTTT

Saturday, October 26, 2024

इस बार वीकेंड का वार बहुत दिलचस्प रहा. सलमान खान ने कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा पर जमकर निशाना साधा. सलमान ने पिछले कुछ दिनों में घर के अंदर अविनाश के अनुचित व्यवहार के लिए फटकार लगाई. दरअसल, अविनाश को राशन बांटने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे वे ठीक से निभा नहीं पाए थे. ऐसे में सलमान ने अविनाश को याद दिलाया कि पिछले हफ्ते उन पर आरोप लगाया गया था कि महिलाएं उनके आसपास सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं. लेकिन जब वह घर की किसी दूसरी महिला का चरित्र हनन करते हैं, तो यह कहां ठहरता है? 

सलमान ने अविनाश को यह भी याद दिलाया कि चाहत पांडे खाना मांगने गई थीं, लेकिन उन्हें खाना नहीं मिला. सलमान ने कहा, "आप क्या इस घर के भगवान हैं? आप को विलेन बनकर कलर्स टीवी पर दिखाना है. अभी तक आप कलरफुल लग रहे थे तो अब आप ग्रे शेड में लग रहे हो! फ्रैंक और असभ्य होने के बीच एक पतली रेखा होती है, आपने उस रेखा को पार कर लिया है. नाम आपका अविनाश है पर आप खुद अपना विनाश कर दोगे. विनाश. ख़तम. (क्या आप घर के अंदर भगवान हैं? आप इस शो के खलनायक बनना चाहते हैं ऐसा लगता है. आप घर के अंदर अपना नाम नष्ट कर रहे हैं. खत्म)".

आपको बता दें कि पिछले कुछ एपिसोड में कई प्रतियोगी अविनाश के व्यवहार से परेशान थे, जब उन्होंने प्रतियोगियों के साथ राशन वितरित करने से इनकार कर दिया, तब भी जब प्रतियोगियों ने अपने सामान से कीमती सामान का त्याग किया था. वह अरफीन के साथ शब्दों के युद्ध में भी शामिल हो गए, जबकि श्रुतिका ने उनके पाखंड के लिए उन्हें फटकार लगाई.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/AogIilS
via IFTTT

बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार में सलमान खान की एंट्री होगी तो किसी ना का किसी का तो बैंड बजेगा ही. सलमान खान का कंटेस्टेंट का बैंड बजाना ही तो वीकेंड का वार की यूएसपी बन चुकी है. बिग बॉस 18 के इस वीकेंड का वार में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. पहले सलमान खान ने अविनाश मिश्रा की क्लास ली तो उसके बाद बारी आई करण वीर मेहरा की. सलमान खान ने करण वीर को जमकर निशाने पर लिया. भाईजान करण वीर मेहरा का दोहरा चेहरा सामने लाए.

सलमान खान ने करण वीर मेहरा के बारे में कहा कि वो दूसरों के कंधे पर रखकर तीर चलाते हैं. उन्होंने करण वीर मेहरा को समझाया कि खुलकर खेलो और छिप-छिपकर खेलना बंद करो. इस तरह सलमान खान ने करण वीर को सीधा इशारा कर दिया है कि गेम को इस तरह खेलो की साफ नजर आओ. यही नहीं, सलमान खान ने घर के सभी सदस्यों के सामने उनकी पोल भी खोलकर रख दी है. वैसे भी करण वीर मेहरा को घर के सदस्यों को अकसर भड़काते हुए देखा जा सकता है. यही नहीं, सलमान खान ने करण वीर मेहरा का खूब मजाक भी बनाया. उन्होंने कहा कि करण वीर मेहरा अगर तुम जब पैदा हुए, उसके 20-25 साल बाद पैदा हुए होते जमकर रील बनाते और 60-70 मिलियन फॉलोअर्स होते.

सलमान खान के सामने करण वीर मेहरा ने अपना पक्ष रखा और उन्होंने श्रुतिका, चुम दरंग और शिल्पा शिरोडकर को लेकर भी बातें कहीं. सलमान खान ने साफ कहा कि करण वीर मेहरा बाकी लोगों को भड़काने का काम करते हैं. करण के इस रवैये को लेकर सलमान खान ने कई तरह की मिसालें भी पेश की हैं. इस तरह करण वीर को आईना दिखाया गया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/fzAKGJq
via IFTTT

Friday, October 25, 2024

पर्दे पर कुछ जोड़ियां इतनी हसीन लगती हैं कि ये एहसास होता है कि वो एक दूसरे के लिए ही बनी है. ऐसी है एक जोड़ी थी संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर की जोड़ी. इन दोनों एक्टर्स की खास बात ये थी कि दोनों ही मंझे हुए कलाकार थे. गुड लुकिंग थे और पर्दे पर कुछ करिश्मा सा बिखेर देते थे. इस जोड़ी ने एक ऐसी फिल्म में काम किया था. जो दर्शकों को इतनी पसंद आई कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गोल्डन जुबली भी बनाई. ये फिल्म बंगाली फिल्म की रीमेक मूवी थी. जिसके नाम को लेकर डायरेक्टर्स खासे कंफ्यूज रहे.

ये है फिल्म का नाम

संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर की इस मूवी का नाम है चरित्रहीन. ये फिल्म रिलीज हुई थी 29 सितंबर 1974 में. फिल्म बेसिकली एक बंगाली फिल्म की रीमेक मूवी थी. इस बंगाली फिल्म का नाम था कलंकितो नायक. जिस की कहानी पर ये फिल्म बेस्ड थी. ये बंगाली फिल्म साल 1970 में रिलीज हुई थी. चरित्रहीन मूवी दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 हफ्ते पूरे कर लिया था. फिल्म में संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर के अलावा योगिता बाली, मदनपुरी औऱ असरानी भी थे. जो लीड रोल में थे.

नाम का कंफ्यूजन 

चरित्रहीन इंदर नाम के शख्स की कहानी है. जिसे पहले रमा से प्यार होता है. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाती. इंदर की शादी किसी और से हो जाती है. हालात कुछ साल बाद फिर दोनों को एक दूसरे के आमने सामने ले आते हैं. फिर क्या होता है इसके लिए फिल्म देखी जानी चाहिए. इस फिल्म को पहले मेकर्स बदचलन नाम से रिलीज करने वाले थे. फिर उन्हें ये अहसास हुआ कि इस नाम के साथ शायद फिल्म न चले या लोग नाराज हो जाएं इसलिए फिल्म का नाम चरित्रहीन रख दिया गया. संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर की जोडी भी दर्शकों को खासी पसंद आई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/dgVGI9A
via IFTTT

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में एक और कंटेस्टेंट बाहर हो गया है. यह कंटेस्टेंट मुस्कान बामने हैं.  मुस्कान बामने को बीते दिनों 'एक्सपायरी सून' का टैग मिला था, जिससे घर में उनके रहने पर भी संदेह पैदा हो गया. अब बिग बॉस 18 के घर से मुस्कान बामने बाहर हो गई हैं.  मुस्कान बामने सलमान खान के शो का शुरुआत से हिस्सा थीं. लेकिन बिग बॉस 18 के घर में जाकर उनकी उपस्थिति बेहद कम दिख रही थी. जिसके चलते शो में मौजूद कंटेस्टेंट ने उन्हें सबसे ज्यादा वोट दिए. मुस्कान बामने के साथ तेजिंदर सिंह बग्गा और सारा अरफीन खान को भी 'एक्सपायरी सून' का टैग मिला था.

चूंकि मुस्कान बामने बाहर हो गई हैं. ऐसे में बिग बॉस ने सारा अरफीन खान और तेजिंदर सिंह बग्गा को जेल की सजा सुनाई है. वहीं इन दोनों को बिग बॉस 18 के घर के राशन की जिम्मेदारी दी है. आपको बता दें कि बीते बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस ने गेम चेंजिंग ‘एक्सपायरी सून' टैग पेश किया. कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान को सबसे पहले यह टैग मिला, जिससे उन्हें अगले 24 घंटों के भीतर घर से बाहर होने का खतरा है. एक और ट्विस्ट में, बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्हें शो में उनके योगदान के आधार पर खुद को और एक-दूसरे को रैंक करना था. अंतिम फैसला अविनाश और सारा अरफीन खान पर छोड़ दिया गया, जिन्होंने रैंकिंग बनाई:

रजत दलाल
विवियन डीसेना
शिल्पा शिरोडकर
सारा अरफीन खान
ईशा सिंह

वहीं इनके अलावा बिग बॉस 18 के घर में कम योगदान पर तजिंदर बग्गा और मुस्कान बामने को भी खतरनाक 'एक्सपायरी सून' टैग मिला, जिससे घर में उनके रहने पर भी संदेह पैदा हो गया. अब बिग बॉस 18 के घर से कौन कंटेस्टेंट बाहर हुआ. सलमान खान के शो से मुस्कान बामने बाहर हो गई हैं.  बिग बॉस 18 के घर से बेघर होने वाली मुस्कान बामने दूसरी कंटेस्टेंट हैं. उनसे पहले हेमा शर्मा हो बाहर का रास्ता देखना पड़ा. वह बिग बॉस 18 के घर में लंबे समय तक जेल की सजा काटने की वजह से सुर्खियों में थी. हेमा शर्मा को पिछले हफ्ते वीकेंड का वार के दौरान बिग बॉस 18 के घर से बेघर होना पड़ा था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/rzNQMfG
via IFTTT

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में हर दिन ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं. सलमान खान के शो में हर दिन लोगों के संबंध बनते बिगड़ते नजर जा रहे हैं. इस बीच शो के अंदर नया अपडेट देखने को मिल रहा है. शो के कंटेस्टेंट करणवीर ने श्रुतिका से कहा कि उसे नायरा और बग्गा के साथ ज़्यादा समय बिताना या उनका ज्यादा समय बिताना पसंद नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि उनका परिवार टूट रहा है, क्योंकि वह घर में दोस्त, श्रुतिका और शिल्पा को अपना परिवार मानता है. 

वहीं करणवीर की इन बातों को सुनने के बाद श्रुतिका ने जवाब देते हुए कहा कि नायरा और बग्गा उसके लिए भी बहुत मायने रखते हैं, उन्होंने करणवीर को भरोसा दिलाया है कि इससे एक-दूसरे के साथ उनके बंधन में कोई बदलाव नहीं आएगा. हालांकि आने वाले समय में बिग बॉस 18 के घर में कई तरह के रिश्ते बनने बिगड़ने वाले है. गौरतलब है कि वहीं इनके अलावा बिग बॉस 18 के घर में कम योगदान पर तजिंदर बग्गा और मुस्कान बामने को भी खतरनाक 'एक्सपायरी सून' टैग मिला, जिससे घर में उनके रहने पर भी संदेह पैदा हो गया. 

आपको बता दें कि बिग बॉस 18 के घर से हेमा शर्मा को बाहर का रास्ता देखना पड़ा. वह बिग बॉस 18 के घर में लंबे समय तक जेल की सजा काटने की वजह से सुर्खियों में थी. हेमा शर्मा को पिछले हफ्ते वीकेंड का वार के दौरान बिग बॉस 18 के घर से बेघर होना पड़ा था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/43XcwP6
via IFTTT

देश में बीते दिनों बहुत सी ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जो महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़ी हुई हैं. ऐसी घटनाओं पर बॉलीवुड के स्टार्स का अपना नजरिया है. करीना कपूर ने ऐसे मामलों के खिलाफ खुलकर बात की है. उन्होंने एनडीटीवी के वर्ल्ड समिट में इस मुद्दे पर अपनी राय रखी. और, नए जमाने की मम्मियों को भी खास मैसेज दिया. उन्होंने बताया कि सोच बदलने की शुरुआत किस तरह से उन्होंने अपने घर से ही की है. और, हर मां को उसी तरह घर से बदलाव लाने की शुरुआत कर देनी चाहिए. आप भी जानिए किस तरह के बदलाव की करीना कपूर ने हिमायत की है.

बेटों से करें बात

करीना कपूर से एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में सवाल हुआ कि वो किस तरह के सामाजिक बदलावों की बात करती हैं जब महिलाओं से जुड़े किसी भी क्राइम के बारे में सुनती हैं. इस सवाल पर करीना कपूर ने कहा कि किसी भी बदलाव की शुरुआत घर से ही होती है. उन्होंने कहा कि ये वो समय है जब माओं को सिर्फ बेटियों को ही सिखाते रहना काफी नहीं है. बल्कि हर मां को बेटों को भी समझाइश देनी होगी. हो सकता है ये मां और बेटों के बीच का कंफर्टेबल जोन न हो. लेकिन जरूरी है कि सभी मम्मियां अपने बेटों से बात करें और उन्हें बताएं कि जमाना कितना बदला है. और, उसी के अनुसार अब लड़कियों को देखने और समझने का नजरिया भी बदलना होगा.

एक्शन स्पीक्स लाउडर देन वर्ड

करीना कपूर ने आगे कहा कि बच्चे किसी भी बात को सुनने से ज्यादा उसे देखकर समझते हैं. यानी, कि घर वालों के एक्शन से वो ज्यादा बातें समझते हैं. करीना कपूर ने अपने बेटे तैमूर के हवाले से इसका एग्जांपल दिया. करीना कपूर ने कहा कि वो तैमूर से हमेशा डिसकस करती हैं कि वो किस काम से जा रही हैं. वो आगे क्या करने वाली हैं. और, तैमूर उस से जुड़े सवाल करते हैं तो उन्हें प्रॉपर तरीके से जवाब भी देती हैं. करीना कपूर ने कहा कि इसी तरह मम्मियों को बेटों को ये समझाना पड़ेगा कि महिलाएं भी काम पर बाहर निकलती हैं और उन्हें किस तरह का माहौल मिलना चाहिए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/TqRkCm4
via IFTTT

Thursday, October 24, 2024

फिल्मी दुनिया में ऐसे बहुत से सितारे हैं जिन्होंने इस माया नगरी में आकर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही ये तस्वीर भी ऐसे ही एक स्टार की हैं. जिनके पास शोले मूवी का गब्बर यानी कि अमजद खान बैठे हुए नजर आ रहे हैं. ये एक्टर हैं जयंत. जिनका असली नाम है जकारिया खान. लेकिन फिल्मी दुनिया में इन्हें जयंत नाम से पहचान मिली. अमजद खान और इम्तियाज खान दोनों जयंत के ही बेटे हैं. जयंत किसी जमाने में भुट्टे बेचकर गुजारा करते थे. कुछ जगह ऐसा भी जिक्र मिलता है कि वो अलवर के महाराज के वफादार व्यक्ति थे. फिर फिल्मों में एंट्री ली और उसके बाद पलट कर नहीं देखा.

बेटे ने भी बढ़ाई पहचान

जयंत ने अपनी जिंदगी में बहुत सी यादगार फिल्मों में काम किया. जिसमें अमर और मुगल ए आजम जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. लेकिन उनके बेटे अमजद खान को पहली ही फिल्म से जबरदस्त फेम मिले. अमजद खान ने शोले मूवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इस फिल्म में वो डाकू गब्बर सिंह के रोल में थे. गब्बर सिंह का किरदार लोगों को खूब पसंद आया था. अमजद खान के हर वन लाइनर्स पर तब तालियां बजी और आज भी वो काफी फेमस हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद जयंत भी अपने बेटे की इस भूमिका को लेकर काफी एक्साइटेड थे.

अधूरी रह गई आखिरी ख्वाहिश

शोले में अपने बेटे को गब्बर सिंह के रूप में देखने के लिए अमजद खान काफी एक्साइटेड थे. वो चाहते थे कि जब ये फिल्म रिलीज हो तब वो अपने बेटे की अदाकारी देखने टॉकीज में जाएं. लेकिन उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी. खुद अमजद खान ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनके पिता उन्हें फिल्म में देखने के लिए बेताब थे. लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई. और, उनकी ये आखिरी ख्वाहिश अधूरी ही रह गई.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/iIcZD9B
via IFTTT

Wednesday, October 23, 2024

दिग्गज एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की मौत की खबर झूठी निकली है. सूत्रों ने इस खबर को झूठा बताते हुए कहा कि जया बच्चन की मां के निधन की खबर गलत है. जया बच्चन के परिवार के करीबी सूत्रों ने साफ किया है कि यह खबर गलत है. बताया जा रहा है कि इंदिरा भादुड़ी भोपाल के अस्पताल में भर्ती हैं. कई मीडिया रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं और रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने के बाद उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. एक सूत्र ने कहा, "इस समय जया बच्चन और उनके परिवार में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हम अपने फैन्स से अपील करते हैं कि वे गलत खबरों से बचें."

उन्होंने आगे कहा कि मुश्किल समय में परिवार पर इमोश्नल बोझ बहुत ज्यादा है और उन्हें गलत रिपोर्टों के बोझ का सामना नहीं करना है. हम सभी से आग्रह करते हैं कि इस समय बच्चन परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें और आगे के अपडेट के लिए भरोसेमंद सोर्स से जानकारी लें. 76 वर्षीय जया ने हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है. उन्हें पद्म श्री सहित कई सम्मानों से सम्मानित किया गया है. उन्होंने साल 1963 में आई सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 1971 में वे ऋषिकेश मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी 'गुड्डी' में दिखाईं दी.

इसके अलावा जया ने 'उपहार', 'कोशिश', 'कोरा कागज', 'जंजीर', 'अभिमान', 'चुपके चुपके', 'मिली' और 'नौकर' जैसी फिल्मों में काम किया है. बाद में उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. इसके बाद वे 17 साल के लंबे ब्रेक के बाद 'कभी खुशी कभी गम' और 'कल हो ना हो' में नजर आईं थीं. जया साल 2023 में आई फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में भी अहम किरदार में दिखीं थीं. इसके अलावा इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी नजर आए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/31Xgadp
via IFTTT

आमिर खान लंबे समय से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. बीते कुछ वक्त से लगातार फ्लॉप फिल्मों का सामना कर रहे हैं. आमिर खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनमें से एक फिल्म गजनी भी रही है. आमिर खान की यह फिल्म साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जो इसी नाम से साउथ में रिलीज हुई फिल्मों का रीमेक थी. साउथ की गजनी में सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में थे. अब गजनी की सीक्वल को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं. 

जी हां, आमिर खान की 16 साल पुरानी इस फिल्म का अब सीक्वल बनने जा रहा है. इस बात की जानकारी सूर्या ने की है. अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार सूर्या ने बताया है कि वह गजनी 2 को लेकर मेकर्स के बीच बातचीत शुरू हो गई हैं. इस महीने की शुरुआत में, पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि आमिर खान 2008 की कल्ट ब्लॉकबस्टर, गजनी के सीक्वल पर निर्माता अल्लू अरविंद और मधु मंटेना के साथ चर्चा कर रहे हैं. गजनी के निर्माताओं ने आमिर को एक विचार दिया है, और अभिनेता ने उन्हें एक स्टोरीबोर्ड विकसित करने और कमबैक करने को कहा है. 

इसके तुरंत बाद ऐसी खबरों आईं कि अल्लू अरविंद मूल भाषा तमिल में भी सूर्या के साथ गजनी 2 बनाने की योजना बना रहे हैं. अब सूर्या ने पिंकविला से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि बातचीत शुरू हो गई है, और चीजें प्रक्रिया में हैं. मौलिकता बनाए रखने और ओवरशैडो से बचने के लिए, निर्माता हिंदी और तमिल संस्करणों के लिए एक साथ शूटिंग पर विचार कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य बड़े पर्दे पर एक साथ रिलीज करना है.

गजनी 2 के बारे में बात करते हुए सूर्या ने कहा, 'गजनी 2 के बारे में अब मुझसे पूछना वाकई आश्चर्यजनक था. लंबे समय के बाद, अल्लू अरविंद उस इडिया (सीक्वल के लिए) के साथ आए और कहा कि क्या यह संभव होगा. मैंने कहा निश्चित रूप से सर, हम इसके बारे में सोच सकते हैं. हां, बातचीत शुरू हो गई है, चीजें प्रक्रिया में हैं. गजनी 2 हो सकती है.' गौरतलब है कि अल्लू अरविंद और मधु मंटेना हिंदी और तमिल में एक साथ गजनी 2 की शूटिंग करने की योजना बना रहे हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/9qkoCfP
via IFTTT

Tuesday, October 22, 2024

GHKKPM सीरियल में नजर आ चुकीं टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने करवा चौथ के अवसर पर कई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. वे इन तस्वीरें में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. हालांकि उनकी तस्वीरों से ज्यादा फैंस का ध्यान उनकी लेटेस्ट डांस वीडियो पर पड़ा है, जिसमें गुम हैं किसी के प्यार में फेम एक्ट्रेस को भूल भुलैया 3 के लेटेस्ट ट्रैक पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार भी मिल रहा है. 

ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें रेड टॉप, ब्लू जींस और शर्ट पहने भूल भुलैया 3 के टाइटल ट्रैक पर डांस किया, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, क्या बोलरेली पब्लिक. इस वीडियो पर उनके पति नील भट्ट ने फायर इमोजी शेयर की तो वहीं एक्ट्रेस किशोरी शहाने ने फैब्युलस लिखा. वहीं एक यूजर ने लिखा, गलती से पैंट उल्टी पहन ली. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, डांसर पति हैं तो पत्नी का डांस भी तो अच्छा होगा.  

गौरतलब है कि नील भट्ट ने भी ‘करवा चौथ' के अवसर पर पत्नी के लिए व्रत रखा. उन्होंने हाल ही में इस त्योहार के बारे में एक इंटरव्यू में बात की थी. उन्होंने कहा था, "मेरे और ऐश्वर्या के लिए ‘करवा चौथ' एक रस्म से बढ़कर है. यह हमारे प्यार का उत्सव है और हम एक-दूसरे के लिए क्या मायने रखते हैं, यह भी बताता है."

उन्होंने कहा, "हर साल जब हम दोनों व्रत रखते हैं तो हमें एक-दूसरे से मिलने वाली ताकत का अहसास होता है. ‘मेघा बरसेंगे' के सेट पर हम अपने प्यार से जुड़े एक त्योहार को सेलिब्रेट कर रहे हैं. हम शूटिंग के साथ अपनी भक्ति, हंसी और करवा चौथ के रिश्तों में आने वाले जादू को दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मैं इस दिन का जश्न मनाने वालों को शुभकामनाएं देता हूं."

बता दें, ऐश्वर्या ने साल 2015 में कलर्स टीवी के ‘कोड रेड' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वे ‘संकट मोचन महाबली हनुमान' में जामवंती की किरदार में नजर आई थीं. साल 2020 में वे नील भट्ट के साथ 'गुम है किसी के प्यार में' दिखीं. इसके अलावा ऐश्वर्या 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 13' में भी हिस्सा ले चुकी हैं. साथ ही वे अपने पति नील भट्ट के साथ 'बिग बॉस 17' में भी नजर आई थीं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WnHFK5s
via IFTTT ]]>

Monday, October 21, 2024

Kareena Kapoor Khan अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'सिंघम अगेन' की रिलीज के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने फैन्स के साथ अपने ब्रेकफास्ट की तस्‍वीरें शेयर की है. बेबो इन दिनों पटौदी पैलेस में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मक्खन के साथ क्रोसों वाली प्लेट की एक तस्वीर पोस्ट की. इस फोटो में उनकी प्लेट में खूब सारा मक्खन देखा जा सकता है. इस तस्वीर में खाने के लिए उनका प्यार साफ देखा जा सकता है. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, नाश्ते में मक्खन होना जरूरी है. करीना ने पहले हवेली की छत की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिस पर हरे-भरे पेड़ लगे थे. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'रिफ्लेक्टिंग'.

करीना कपूर ने तस्वीर इंस्टा पर शेयर की.

करीना कपूर ने तस्वीर इंस्टा पर शेयर की.

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पटौदी पैलेस में बिताए समय से सैफ अली खान और बेटे तैमूर की तस्वीरें भी पोस्ट कीं. एक तस्वीर में सैफ अपने पुश्तैनी घर के सामने गर्व से खड़े दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ कैप्शन में एक दिल का स्टीकर था. एक अन्य शॉट में तैमूर को पटौदी पैलेस के मैदान में फुटबॉल खेलते हुए देखा गया. बता दें कि करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी. हाल ही में सैफ के पटौदी पैलेस में उन्होंने अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मनाई.

करीना के करियर की बात करें तो 44 साल की बेबो हाल ही में हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी क्राइम थ्रिलर ‘द बकिंघम मर्डर्स' में नजर आई थीं. करीना ने पुलिस थ्रिलर ड्रामा में ब्रिटिश-भारतीय जासूस जसमीत भामरा का रोल किया. वह जल्द ही रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी ‘सिंघम अगेन' में नजर आएंगी. इस फिल्‍म में वह अजय देवगन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी. इस फिल्‍म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं. यह 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/V32WY8q
via IFTTT

Coco Cola Song Crosses 915 Million on YouTube: हरियाणवी सॉन्ग का अलग ही स्टाइल है. जब भी कोई नया हरियाणनी सॉन्ग आता है तो वो गाड़ियों से लेकर शादी-पार्टियों तक में खूब बजता है. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के गाने भी खूब धूम मचाते हैं. उनके गानों के बिना कोई भी पार्टी पूरी नहीं होती है. लेकिन एक गाना चार साल पहले आया था. जिसे रुचिका जांगिड़ का था. जो आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस हरियाणवी गाने का नाम कोको कोला है. इसके व्यूज सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. आइए आपको इसके यूट्यूब व्यूज के बारे में बताते हैं.

कोको कोला सॉन्ग (Coco Cola Song)

रुचिका जांगिड़ और के डी का हरियाणवी सॉन्ग कोको कोला खूब वायरल हुआ था. इस गाने को रिलीज हुए 4 साल हो चुके हैं और इसे अब तक 915 मिलियन (91 करोड़ 50 लाख) व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में रुचिका के डांस की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स आमिन बरोड़ी ने लिखे हैं वहीं म्यूजिक जीआर म्यूजिक ने दिया है. गाने में रुचिका का डांस और मेकअप बहुत प्यारा लग रहा है.

यहां देखें कोको कोला सॉन्ग वीडियो 

कोको कोला हरियाणवी सॉन्ग (Coco Cola Haryanvi Song)

कोको कोला हरियाणवी सॉन्ग गाने पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं. इस गाने एक कमेंट आया कि ये सॉन्ग मैं उस समय से सुन रहा हूं, जब इसके व्यूज  20 लाख हुआ करते थे. एक ने लिखा- मैं मंगल ग्रह से बोल रहा हूं आपका गाना यह तक पहुंच गया है. एक ने लिखा- मेरा फ्यूचर बलमा कोको कोला लाएगा. एक और कमेंट आया कि वाह आग लगा दी गाने ने. वहीं कुछ लोग हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. जब से ये गाना रिलीज हुआ है तब से कुछ लोग इसे सुन रहे हैं और पार्टी में इस पर थिरके बिना नहीं मान रहे हैं. इसके बाद से रुचिका के कई गाने आ चुके हैं.

ये भी देखें:- सायरा बानो की 10 खूबसूरत तस्वीरें, पांचवी में उन्हें निहारते दिखेंगे दिलीप कुमार

 
 


from NDTV India - Filmy https://ift.tt/wbtkfg2
via IFTTT

Sunday, October 20, 2024

90 के दशक में बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस आईं और चली गईं. इनमें से कुछेक हैं, जिनका रुतबा आज भी कायम है. आज के दौर में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ का बॉलीवुड में सिक्का चल रहा है. बॉलीवुड में फिलहाल हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में इन्हीं का नाम शामिल हैं. बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस इन्हीं को माना जाता है, लेकिन नहीं बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में 90 के दशक की इस हसीना का नाम शामिल है, जो तीनों खान के साथ काम कर चुकी हैं. यहां तक कि सलमान खान तो इससे शादी भी करना चाहते थे.

भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस कौन है?

बता दें, कभी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्में देने वाली ये एक्ट्रेस बीते 10 साल से एक भी हिट नहीं दे पाई है. बीते साल ही इस हसीना को एक फिल्म में देखा गया था. शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम केकेआर की को-ऑनर यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि जूही चावला हैं. दरअसल. हुरुन इंडिया ने साल 2024 की रिचेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट जारी की है. जानकर हैरानी होगी कि जूही चावला भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस बनकर सामने आई हैं. हुरुन की रिपोर्ट के मुताबिक, जूही चावला की नेटवर्थ 4600 करोड़ रुपये आंकी गई है. वहीं, इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय का आता है. ऐश की कुल नेटवर्थ 850 करोड़ रुपये है.

लिस्ट में जूही ने इन एक्ट्रेस को पछाड़ा

हुरुन इंडिया रिच एक्ट्रेस लिस्ट 2024 में जूही चावला ने प्रियंका चोपड़ा (650 करोड़ नेटवर्थ) और आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण को भी पछाड़ दिया है. बता दें, जूही ने यह पैसा अपनी फिल्मों से कम और बिजनेस से ज्यादा कमाया है. जूही आईपीएल टीम के अलावा शाहरुख खान-गौरी खान के फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज में भी पैसा लगाती हैं. जूही के पति जय मेहता खुद एक बिजनेमैन हैं, जिनके साथ जूही रियल एस्टेट में पैसा इन्वेस्ट करती हैं. जूही की कमाई का मुख्य सोर्स उनका बिजनेसमाइंड है.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/sGz9nYe
via IFTTT
अगर आप इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी को कुछ स्पेशल फील करवाना चाहते हैं तो आप उनको कहीं बाहर ले जा सकते हैं। अगर आप दिल्ली में हैं तो चलिए आपको दिल्ली की कुछ ऐसी फेमस जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप अपने पार्टनर को लेकर जा सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/dsqteiJ
via IFTTT

Saturday, October 19, 2024

बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर शूटिंग शुरू कर दी है. सलमान खान की सुरक्षा को लेकर शूटिंग के सेट पर कड़ा पहरा है. बताया जा रहा है कि सलमान को घर से लेकर शूटिंग के रास्ते तक में कड़ी सुरक्षा के बीच सफर करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं बॉलीवुड सुपरस्टार की सुरक्षा किस तरह से हो रही है. सलमान खान को मुंबई पुलिस से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है. इसके अलावा उनकी सुरक्षा में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात हैं. सलमान खान के साथ उनके करीबी बॉडीगार्ड शेरा भी हर समय हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. काफी समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसके बाद उनकी सुरक्षा का काफी ख्याल रखा जा रहा है. सलमान खान के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा सलमान की सुरक्षा को कई लेयर में रखा गया है. सलमान खान को मिली वाई प्लस सुरक्षा में 11 जवानों की तैनाती की गई है जिनके पास आधुनिक हथियार हैं. जबकि सलमान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को दूसरी लेयर में रखा गया है. इसके बाद बॉलीवुड स्टार की प्राइवेट सिक्योरिटी का नंबर आता है. इसमें करीब 30 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.

बताया जा रहा है कि सलमान जब कहीं जाते हैं तो उन्हें तुरंत गाड़ी से उतरने की इजाजत नहीं है. सुरक्षाकर्मी पहले आसपास की जांच करते हैं जब सुरक्षाकर्मियों द्वारा हरी झंडी दी जाती है तो वह अपनी गाड़ी से उतरते हैं. इससे पहले शुक्रवार (18 अक्टूबर) को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को बॉलीवुड एक्टर के नाम पर एक धमकी भरा मैसेज मिला जिसमें सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की मांग की गई.

मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वाट्सएप नंबर पर भेजे गए मैसेज में कहा गया कि इसे हल्के में न लें. अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें पांच करोड़ रुपये देने होंगे. मैसेज में चेतावनी दी गई है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान की स्थिति बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5FkYSeC
via IFTTT

कैंसर से जूझ रहीं हिना खान अपने फैन्स से इंस्टाग्राम के जरिए लगातार टच में रहती हैं. वो फैन्स के साथ अपना स्ट्रगल भी शेयर करती हैं. और उसके साथ ही वो इस संघर्ष के बीच अपने काम में भी व्यस्त हैं, जिसके अपडेट्स वो लगातार अपने हैंडल पर शेयर करती हैं. एक बार फिर हिना खान ने अपनी चंद खूबसूरत तस्वीरें अपने ऑफिशियल हैंडल पर शेयर की हैं, जिसे देखकर कोई भी कह सकता है कि उनके हौसलों के आगे कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के पंजे भी कमजोर पड़ गए हैं. इन तस्वीरों में हिना खान इंडियन गेटअप में दिख रही है, जिसे लोग खासा पसंद कर रहे हैं और हिना के लिए प्यार भरे और मोटिवेशनल कमेंट कर रहे हैं.

इंडियन लुक में दिखीं हिना खान 

हिना खान ने कुछ ही देर पहले चंद नई तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में वो बैंगनी कलर का फुल लेंथ सूट पहनी हैं, जिस पर उन्होंने प्लेन दुपट्टा कैरी किया है. इस सूट पर व्हाइट शिमरी डॉट्स नजर आ रहे हैं. गले पर खूबसूरत फ्लोरल मोटिफ नजर आ रहे हैं. ऐसा ही डिजाइन सूट की आस्तीनों पर भी है. इस ड्रेस के साथ हिना खान ने बाल खुले रखें हैं और मेकअप बहुत लाइट रखा है. इसके साथ ही उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल भी सजी है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि कैंसर के दर्द के सामने वो हार मानने को बिलकुल तैयार नहीं हैं. आपको बता दें कि हिना खान की यही हिम्मत देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें बहादुर शेरनी भी कहने लगे हैं.

रैंप वॉक भी कर चुकी हैं हिना

कैंसर का ट्रीटमेंट चलने के दौरान एक्टर एक्ट्रेस कैमरे से दूरी बना लेते हैं. लेकिन हिना खान अपने बहुत सारे मोमेंट्स अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें अपने बाल काटने पड़े थे. इसके अलावा उनकी पलक का सिर्फ एक ही बाल बचा था. ये सब लम्हें हिना खान ने अपने फैन्स के साथ शेयर किए हैं. और ऐसे हाल में रैंप वॉक तक कर रही हैं. हाल ही में हिना खान ने मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक किया, जिसमें वो पिंक कलर के लिबास में दिखाई दी थीं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/8DjLE6b
via IFTTT

Friday, October 18, 2024

शादी में दूल्हा दुल्हन समेत बाराती भी खूब इंजॉय करते हैं. शादी का सीजन चल रहा है और ऐसे में कई शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. वहीं हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में जीजा साली का ताबड़तोड़ डांस देखा जा सकता है. यह वीडियो दुल्हन की विदाई के समय का है. जहां सालियां जीजा को रोक डांस करना शुरू कर देती हैं, लेकिन थोड़ी ही देर बाद जीजा के चेहरे के एक्सप्रेशन ही बदल जाते हैं. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की शादी के बाद जैसे ही दूल्हा अपनी दुल्हनिया को विदाई करके घर ले जा रहा होता है. इतने में ही जीजा की सालियां जमकर डांस करना शुरू कर देती हैं और वहीं शरमाते हुए जीजा भी खूब डांस करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन इतने ही में दुल्हन जैसे ही घूर कर अपने पति को देखती है उसी समय दूल्हे के भी एक्सप्रेशन बदल जाते हैं और वह डांस करना ही बंद कर देते हैं. दूल्हे का चेहरा देख बाकी लोग भी हैरान रह जाते हैं.

लेकिन दुल्हन की बहनें पूरी शादी में जमकर डांस करती हैं और शादी में चार चांद लगा देती हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस थ्रोबैक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, "ये क्या था भाई समझ नहीं आया". तो एक ने लिखा, "खौफ है भाभी का नहीं तो और जोरदार डांस होता".



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/a2DvS4U
via IFTTT

Thursday, October 17, 2024

बॉलीवुड में एक्टर इमरान हाशमी ने कई हिट फिल्में दी हैं. जगजाहिर है कि इमरान हाशमी रिश्ते में फिल्म मेकर महेश भट्ट के भांजे लगते हैं लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि इमरान हाशमी के पिता अनवर हाशमी भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. जी हां इमरान हाशमी के पिता ने एक दौर में एक्टिंग के जलवे दिखाए थे. उन्होंने मीना कुमारी और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म बहारों की मंजिल में काम किया था. चलिए इस वीडियो क्लिप के जरिए जानते हैं.

मीना कुमारी की इस फिल्म में नजर आए थे इमरान हाशमी के पिता

इंस्टाग्राम पर ये थ्रोबैक वीडियो क्लिप फिल्म बहारों की मंजिल की है. इस रील में फरीदा जलाल और मीना कुमारी के साथ दिख रहा एक्टर जो खुद को मोहन कर रहा है, वो दरअसल इमरान हाशमी के पिता अनवर हाशमी हैं. इस फिल्म में अनवर हाशमी की जोड़ी फरीदा जलाल के साथ बनी थी. हालांकि अनवर हाशमी ने एक ही फिल्म में काम किया लेकिन इस फिल्म के बड़े सितारे उनके काम से काफी खुश हुए थे.


पिता ही नहीं दादी भी थीं बॉलीवुड एक्ट्रेस

आपको जानकर हैरानी होगी कि इमरान हाशमी के पिता ही नहीं उनकी दादी भी 50 के दौर में बॉलीवुड में एक मशहूर एक्ट्रेस थीं. उनका असली नाम मेहरबानो मोहम्‍मद था. बाद में फिल्म मेकर भगवान दास वर्मा से शादी करने के बाद उनका नाम पूर्णिमा दास वर्मा हो गया. इंडिया पाकिस्तान के बंटवारे के समय इमरान हाशमी के दादा पाकिस्तान चले गए थे. बाद में उनके पिता फिर मुंबई वापस लौटे और यहां बस गए. इमरान की दादी पूर्णिमा और महेश भट्ट की मां आपस में बहनें थीं.  कम ही लोग जानते हैं कि इमरान खान की दादी ने अमिताभ बच्चन जैसे स्टार के साथ भी सिल्वर स्क्रीन शेयर की है. जी हां अमिताभ की सुपरहिट फिल्म जंजीर में पूर्णिमा दास वर्मा ने अमिताभ की मां का किरदार निभाया था. आपको बता दें कि इमरान हाशमी भी अमिताभ बच्चन संग फिल्म चेहरे में काम कर चुके हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ahHKfXE
via IFTTT