+10 344 123 64 77

Saturday, August 31, 2024

पटियाला बेब्स, झांसी की रानी, शोभा सोमनाथ की, ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा और ये रिश्ता क्या कहलाता है जैसी टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस अशनूर कौर सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं. कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वालीं अशनूर के इंस्टाग्राम पर 9.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जबकि वह इन दिनों कलर्स टीवी के सीरियल सुम इंदौरी को लेकर चर्चा है. इसी बीच उन्होंने NDTV से खास बातचीत की और अपने एक्टिंग करियर के बारे में बहुत कुछ बातें बताईं.  

सवाल- पहले आप पटियाला बेब्स में आईं और अब सुमन इंदौरी. तो ये शहरों के नाम पर शो क्यों?

जवाब- इत्तिफ़ाक से यह हो गया. पहले इस शोका नाम कुछ और था लेकिन आखिरी वक्त पर यह नाम बदला गया. मुझे लगता है यह एक लकी चार्म है और एक तरह से हम उस शहर के लोगों को भी रिप्रेजेंट कर रहे हैं तो उन्हें सुना सुना और अपनेपन का एहसास होगा. अगर किसी के शहर पर शो बन रहा है तो वह और दिलचस्पी से भी देखते हैं. यह मेरी किस्मत है कि जो मेरा आखिरी शो था वह भी शहर के नाम पर था और जो मेरा कमबैक शो है वह भी शहर के नाम पर है.   

सवाल- सुमन इंदौरी अपने दर्शकों के लिए क्या नया लेकर आ रही है?

जवाब- यह सास-बहू ड्रामा नहीं है. इसमें आगे जाकर देवरानी जेठानी का टशन वाला एंगल देखने को मिलेगा. मेरा किरदार एक समझदार और अपना घर परिवार चलाने वाली लड़की है. खुद्दार है अपने प्रिंसिपल से जुड़ी रहती है और लोगों के लिए खड़ी होती है. वह अपनी सोच को सबके सामने रखती है और किसी की भी सुनती नहीं है. सुमन का कहना है कि अगर मेरा हक कोई नहीं देगा तो मैं उसे छीन कर भी ले लूंगी. 

सवाल- 10वीं और 12वीं में आपके 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर आए थे, एक्टिंग के साथ इतनी पढ़ाई कैसे कर पाईं?

जवाब- मेरी मम्मी टीचर थीं. इसीलिए मैं पढ़ाई में अच्छी थी. टाइम मैनेजमेंट एक चाबी है, जिसे सबको आना चाहिए और जहां चाह है वहां राह होती है. 

सवाल- आपने झांसी की रानी से 5 साल की उम्र में शुरूआत की थी तो अब आप यंग एक्ट्रेस के तौर पर सीरियल लीड कर रही हैं तो यह चेंज कैसा रहा?

जवाब- यह बेहद खूबसूरत रहा. झांसी की रानी से अब तक. कितने सारे कैरेक्टर जिन्हें मुझे निभाने का मौका मिला, जिसकी मैं शुक्रगुजार हूं. 

सवाल- बचपन में शूट और अब शूटिंग के माहौल में क्या फर्क है?

जवाब- पहले मेरी मम्मी आती थी मेरे साथ जब मैं बच्ची थी. लेकिन अब भी मेरी मां नहीं बल्कि टीम साथ में होती है. बहुत सी चीजें चेंज हो गई हैं. लेकिन मेरा एक्टिंग के लिए प्यार वैसा ही है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bKfJr5v
via IFTTT

Alyad Palyad, Jhamkudi, Stree 2 and Romancham Indian Horror Comedy: कहते हैं जो दिखता है, वही बिकता है. इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म की बयार बह रही है. कुछ समय पहले तीस करोड़ के बजट वाली मुंज्या पर जनता मेहरबान हुई और मुंज्या बॉक्स ऑफिस पर पहलवान साबित हुई. इसने 130 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब हाल ही में स्त्री 2 आई तो जनता ने एक बार फिर हॉरर कॉमेडी का इस्तकबाल खुले दिल से किया. 50 करोड़ रुपये की स्त्री 2 की झोली में नोटों की बरसात हो रही है. आंकड़ा 500 करोड़ रुपये की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ये आलम सिर्फ बॉलीवुड का ही नहीं है, बल्कि गुजराती, मराठी, पंजाबी, मलयालम समेत कई भाषाओं में ये ट्रेंड अपने उफान पर है. तो क्या भारतीय सिनेमा ने डराकर हंसाने और पैसा कमाने का फॉर्मूला क्रैक कर लिया है? फिलहाल के लिए तो ऐसा ही लगता है.

हिंदी ही नहीं रीजनल सिनेमा में भी हॉरर कॉमेडी

साल 2024 में जहां बॉलीवुड में मुंज्या और स्त्री 2 ने कमाई के कई शतक लगाए तो वहीं रीजनल सिनेमा भी इस जॉनर से दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रहा था. गुजराती की हॉरर कॉमेडी झमकुडी भी 2024 में रिलीज हुई और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई. मराठी हॉरर कॉमेडी अल्याड पल्याड ने भी दर्शकों को खूब हंसाया और डराया. निर्माताओं ने तो अल्याड पल्याड 2 पर काम भी शुरू कर दिया है. पंजाबी सिनेमा इस सारी हलचल के बीच कैसे अछूता रहता. मार्च 2024 में जट्ट नूं चुड़ैल टकरी फिल्म रिलीज हुई. ये हॉरर कॉमेडी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि ये पंजाबी की ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 15 की लिस्ट में शामिल हो गई.

हॉरर कॉमेडी के इस ट्रेंड को लेकर कम्प्लीट सिनेमा के एडिटर अतुल मोहन कहते हैं, 'जनता हॉरर-कॉमेडी जॉनर को खूब पसंद कर रही है. एक तरह से ये फ्लेवर ऑफ द नेशन बन गया है. फैमिली एंटरटेनमेंट होने की वजह से इसकी डिमांड और बढ़ जाती है.'

भूल भुलैया 2 ने दिखाई नई राह

अब सवाल ये उठता है कि हॉरर कॉमेडी जॉनर ने रफ्तार कब पकड़ी? अब यहां से हम पहुंचते हैं साल 2022 पर. सिनेमाघर कोविड के बाद रिकवरी मोड पर जा रहे थे. 26 जनवरी 2022 को मराठी से एक फिल्म आई जिसका नाम था जॉम्बिवली. ये जॉम्बी-कॉमेडी दर्शकों के बीच हिट रही. वहीं इसी साल मई में बॉलीवुड ने भूल भुलैया 2 रिलीज की. कार्तिक आर्यन के रूह बाबा अवतार ने सिनेमाघरों में जबरदस्त हलचल पैदा कर दी. इसके बाद भेड़िया नवंबर में आई और छा गई. फिर 2023 में मलयालम फिल्म रोमांचम ने भी रूहों की वो दुनिया दिखाई, जिसे देखकर हंस-हंसकर पेट में बल पड़ गए. तीन करोड़ रुपये की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ बटोरे थे. 

कतार में हैं कई हॉरर कॉमेडी फिल्में

अब आने वाले दिनों में स्त्री 3, भूल भुलैया 3, भेड़िया 2, मुंज्या 2 और राजा साब जैसी हॉरर कॉमेडी फिल्में देख सकते हैं. लेकिन इस पूरे ट्रेंड को लेकर अतुल मोहन जो एक जरूरी बात बताते हैं वो ये कि जब कोई कॉप यूनिवर्स बना रहा था, कोई स्पाई यूनिवर्स बना रहा था, उस सबके बीच मैडॉक ने भेड़िया, मुंज्या और स्त्री की एक अलग ही हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की रचना कर डाली. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/m3UGRMV
via IFTTT

शोले अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, सिर्फ अमिताभ और धर्मेंद्र ही नहीं बल्कि इस फिल्म के सारे ही एक्टर्स को ऑडियन्स का ढेर सारा प्यार मिला था. शोले में असरानी ने अंग्रेजों के जमाने के जेलर का रोल निभाया था. असरानी का अपना अंदाज था जिसकी वजह से वो मेकर्स की फेवरेट लिस्ट में शामिल होते थे और ज्यादातर फिल्मों में साइड रोल निभाते हुए नजर आते थे. असरानी ने शोले के जय यानी अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया था. उन्हीं में से एक फिल्म की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अमिताभ बच्चन और असरानी की जो फोटो वायरल हो रही है उसमें बिग बी तांगे में बैठे हुए हैं और असरानी उसे चलाते हुए नजर आ रहे हैं. ये फोटो किसी और फिल्म का नहीं बल्कि आलाप का है. जो अमिताभ बच्चन की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को देखकर फैंस को पुराने दिन याद आ गए. वो फोटो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

आलाप फिल्म की फोटो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा-बिग बी के हर फैन को ये फिल्म देखनी चाहिए. वहीं दूसरे ने लिखा- पुरानी यादें ताजा हो गईं. वहीं कुछ फैंस फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. बता दें इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ रेखा, लिली चक्रवर्ती, मनमोहन कृष्ण जैसे कई दिग्गज कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म को अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/A2IQ6YP
via IFTTT

Friday, August 30, 2024

अनुपमा सीरयल में वनराज शाह के किरदार को एक्टर सुधांशू पांडे ने अलविदा कह दिया है. इसका ऐलान उन्होने इंस्टाग्राम पर एक इमोशन वीडियो शेयर करते हुए किया. लेकिन अचानक शो को छोड़ने की वजह को लेकर कई खबरें आईं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मेकर्स और प्रोड्यूसर राजन शाही से अनबन उनके शो छोड़ने का कारण हैं तो वहीं कुछ लोगों ने को स्टार रुपाली गांगुली के साथ अनबन को वजह बताया. लेकिन अब इंडियन एक्सप्रस को दिए एक इंटरव्यू मं एक्टर सुधांशू पांडे ने इन खबरों पर विराम लगाया है और रुपाली गांगुली से अपने रिश्ते के बारे में बात की है. 

एक्टर ने कहा, एक्चली ये सब चीजें होती हैं, खाली दिमाग की वजह से होती है. कहां से यह रुमर्स आए हैं. मुझे समझ नहीं आता. इसका कोई वजूद नहीं होता है. इनमें फंसना अपने समय की बर्बादी करना है. कोई मतलब नहीं है इन रुमर्स को अंटेशन देना. 

इससे पहले शो छोड़ने का ऐलान करते हुए सुधांशू पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, “मैं पिछले चार साल से रोज पहुंच रहा हूं आपके घर एक डेली सोप के जरिये. एक किरदार प्ले कर रहा हूं जिसके लिए मुझे बहुत सारा प्यार या नाराजगी मिली लेकिन वो नाराजगी भी एक तरीके से प्यार ही रहा. अगर आप नाराज न होते केवल किरदार देख कर तो मुझे लगता है कि सही तरीके से निभा नहीं पा रहा हूं. मैं भारी मन से आप सभी को बताना चाहता हूं कि मैं अब अनुपमा शो का हिस्सा नहीं हूं. रक्षा बंधन एपिसोड से मैं शो का हिस्सा नहीं हूं पर इतने दिन बीत गए या मेरे दर्शक मुझसे नाराज ना हों कि ये बिना बताए कैसे चला गया तो मुझे लगा ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं ये बात बताऊं आप सब को. पर हमें जीवन में आगे बढ़ना ही पड़ता है तो मैं चाहता हूं कि आप सभी मुझे मेरे आगे के कामों में हमेशा प्यार करते रहें.” 

बता दें, अनुपमा 13 जुलाई 2020 में शुरू हुआ था, जिसे रोमेश कालरा ने डायरेक्ट किया है. यह स्टार जलसा बंगाली सीरीज श्रीमोई का ऑफिशियल रीमेक है. इसमें सुधांशू पांडे के अलावा रुपाली गांगुली और गौारव खन्ना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/iqK0L3Z
via IFTTT

Maroon Color Sadiya Reel: आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की ए वन जोड़ियों में से एक हैं. दोनों जब भी किसी फिल्म के लिए साथ आते हैं तो वो सुपरहिट होगी ये तय है. आम्रपाली और निरहुआ का गाना मरून कलर सड़िया इन दिनों हर जगह छाया हुआ है. इस गाने को यूट्यूब पर 183 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और समय के साथ व्यूज में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. इस गाने को आए कई महीने हो गए हैं लेकिन अभी भी ये ट्रेंड कर रहा है. इन दिनों आम्रपाली और निरहुआ अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान दोनों ने इस गाने पर रील बनाई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

आम्रपाली-निरहुआ ने बनाई रील | Aamrapali Dubey Dinesh Lal Yadav Nirahua Dance

वीडियो में आम्रपाली दुबे मरून कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं. सोलह श्रृगांर किए हुए आम्रपाली बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं निरहुआ येलो कलर का कुर्ता पजामा पहने नजर आ रहे हैं. दोनों वीडियो में रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. एक बार फिर आम्रपाली और निरहुआ को इस गाने पर डांस करता देख फैंस बहुत खुश हो रहे हैं.

फैंस ने लुटाया प्यार

आम्रपाली ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा-जब आप दिनेश लाल यादव के साथ शूट कर रहे हो वो भी मरून साड़ी पहनकर. तो ये रील तो बनती है. वीडियो देखकर फैंस ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-एक तो साड़ी ऊपर से मेरी प्यारी. वहीं दूसरे ने लिखा-एवरग्रीन ब्लॉकबस्टर जोड़ी. एक ने लिखा-आखिरकार इस गाने पर रील आ ही गया.

बता दें आम्रपाली और दिनेश इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों साथ में काम कर रहे हैं तो आए दिन मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में दोनों की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 4 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. अब नई फिल्म भी अच्छा कलेक्शन भी कर सकती है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/vZtYcVa
via IFTTT

शाहरुख खान ने फिल्मी पर्दे पर किंग साइज इमेज हासिल की है तो रियल लाइफ में भी कुछ लोगों के लिए वो किंग साइज इमेज ही रखते हैं. जिसमें से एक फिल्म इंड्स्ट्री के जाने माने डायरेक्टर यश चोपड़ा भी हैं. जो न सिर्फ शाहरुख खान के काम करने के तरीके के फैन थे बल्कि शाहरुख खान के रवैये से भी खासे इंप्रेस थे. और, मौका मिलते ही यश चोपड़ा, शाहरुख खान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाते थे. ऐसे ही एक मौके पर यश चोपड़ा ने बताया कि उनकी कोई भी फिल्म करने के लिए शाहरुख खान की शर्त क्या है और वो कितनी फीस लिया करते थे.

शाहरुख खान की शर्त

यश चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसआरके एडिट्स 555 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके साथ शाहरुख खान भी दिख रहे हैं. इस वीडियो में यश चोपड़ा शाहरुख खान से कहते हैं कि तुम्हारी एक बात मुझे बहुत अच्छी लगती है कि तुमने कभी नहीं पूछा कि जो फिल्म तुम्हें ऑफर की है उसकी स्टोरी क्या है, वो आदित्य ने लिखी है या खुद उन्होंने लिखी है. कभी ये सवाल भी नहीं करते कि फिल्म के लिए उन्हें फीस करतनी मिलेगी. जो चैक वो भेज देते हैं. उसके बाद सिर्फ एक ही फोन आता है कि थोड़े ज्यादा ही पैसे दे दिए. यश चोपड़ा की ये बातें शाहरुख खान चुपचाप मुस्कुराते हुए सुनते दिखाई देते हैं.

गुस्से में किया फोन

इसी बातचीत में यश चोपड़ा ने कहा कि एक बार उन्होंने गुस्से में शाहरुख खान को फोन किया और कहा कि क्या हो गया तुम मिलने क्यों नहीं आते. फिर तुम आए और कहा कि मिलकर करना है क्या. न तुम्हें स्टोरी सुननी है. फीस तुम पूछोगे नहीं. जो रोल मिलेगा वो कर लोगे. ये भी अंडरस्टेंडिंग है कि जब तक यशराज बैनर की फिल्म में काम करोगे तब तक कोई और फिल्म साइन नहीं करोगे. तो मिलकर करना क्या है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/HxjnLBW
via IFTTT

Thursday, August 29, 2024

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक्टिंग के अलावा अपनी सिंगिंग को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हालांकि इन दिनों वह दोनों ही कामों से दूर वेकेशन एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं. लेकिन वह पति राघव चड्ढा से भी दूर हैं, जो उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं. दरअसल, आप एमपी राघव चड्ढा ने इंस्टाग्राम पर वाइफ का एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान गाना गाते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ कैप्शन में लिखा गया, रोंगटे खड़े कर दिया. !!!!! मुझे यह हीरा मिला, मेरी पत्नी एक बच्ची की तरह दिखती है, लेकिन एक प्रॉफेशनल की तरह गाती है. पारू, तुम ज़्यादा क्यों नहीं गाती?

इस पोस्ट को देखते ही एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने तुरंत पोस्ट पर कमेंट करते हुए रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, क्या?! क्या सरप्राइज है यह. मैं तुम्हारे फोन का इंतजार कर रही थी और तुम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. लेकिन मैं माफ करती हूं सिर्फ इसके लिए. 

इस पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, कितने क्यूट पति हैं पत्नी के लिए वीडियो शेयर किया. दूसरे यूजर ने लिखा, वह अच्छी सिंगर हैं. पसंद आया. इसके अलावा एक्ट्रेस के भाई ने भी इंस्टाग्राम पर एक क्यूट इमोजी के जरिए रिएक्शन दिया है. 

बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर 2023 में उदयपुर में हुई थी. वहीं अब कपल की पहली वेडिंग एनिवर्सरी में एक महीने से भी कम दिन बाकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने मेरी प्यारी बिंदू में 2017 में माना के हम यार नहीं गाना गाया था. जबकि आखिरी बार वह अमर सिंह चमकीला की बायोपिक, जिसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था. उसमें नजर आई थीं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/M2OqHZ9
via IFTTT

शाहरुख खान ने फिल्म डर से अपनी अलग पहचान बनाई थी. इस फिल्म में वो विलेन के किरदार में नजर आए थे. डर में विलेन का किरदार निभाकर शाहरुख हर जगह छा गए थे. डर से सनी देओल से ज्यादा शाहरुख खान को पॉपुलैरिटी मिली थी. इस फिल्म में तू मेरे सामने गाना हर जगह छा गया था. अगर डर में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह होते तो कैसे लगते ये आपने कभी सोचा है? नहीं ना तो कोई बात नहीं आज हम आपको दिखाते हैं रणवीर डर के शाहरुख खान बनकर कैसे लगते.

रणवीर का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बर्फीली वादियों में शाहरुख खान की तरह तू मेरे सामने मैं तेरे सामने गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. रणवीर का लुक भी शाहरुख खान की तरह नजर आ रहा है. उन्होंने प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई है और शाहरुख की तरह छोटे बाल हैं और गाने के सेम स्टेप करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में रणवीर सिंह का शाहरुख का स्टाइल कॉपी करना फैंस को पसंद नहीं आ रहा है.

नहीं पसंद आए रणवीर सिंह

रणवीर सिंह के वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वो ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- यार शाहरुख की कॉपी ना किया करो, वो जो कर गए वो दोबारा नहीं होगा. वहीं दूसरे ने लिखा- बेटा तुमसे नहीं हो पाएगा, एसआरके बेस्ट. एक ने लिखा- पता चल गया डॉन 3 का क्या होगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही डॉन 3 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी. शाहरुख की जगह रणवीर को डॉन 3 में लेने पर फैंस पहले से नाराज थे और अब रणवीर को डर के लुक में देखकर फैंस और गुस्सा हो गए हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/1caxW4m
via IFTTT

Wednesday, August 28, 2024

बॉलीवुड फिल्म मेकर और एक्टर सलमान खान के दुनियाभर में बहुत सारे फैन्स हैं. अपनी एक्टिंग और स्वैग से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले सलमान खान को स्क्रीन पर देखना हमेशा फैन्स के लिए एक ट्रीट होता है. हाल ही में बुधवार (28 अगस्त) को वे मुंबई में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां वे दिल खोलकर गाते और नाचते हुए नजर आए. अब एक तरफ तो फैन्स उन्हें इतने दिनों बाद परफॉर्म करता देख खुश थे लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने इस परफॉर्मेंस पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक यह इवेंट मुंबई में ईको-फ्रेंडली गणेश उत्सव को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. सलमान ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और सोनाली बेंद्रे के साथ इस इवेंट में हिस्सा लिया. इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस इवेंट के कुछ वीडियो शेयर किए हैं. उन्होंने अपनी फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके का गाना 'आते जाते जो मिलता है' गाया. इवेंट का हाईलाइट वो मोमेंट रहा जब सलमान खान ने अपने गाने 'जलवा' पर डांस किया और हुक स्टेप किया.

नेटिजन्स ने डांस वीडियो पर अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक तरफ फैन्स के दिल वाले इमोजी थे तो दूसरी तरफ ऐसे कमेंट्स थे जिनमें सलमान भाई को उनकी एज और वेट को लेकर निशाने पर लिया गया. एक ने लिखा, अब नहीं होता भाईजान से. एक ने लिखा, पेट नजर आ रहा है सिक्स पैक कहां गया. दूसरे ने लिखा, सलमान का टमी निकल आया है. एक ने लिखा, मुझे लगा ये डुप्लिकेट सलमान नाच रहा है. एक कमेंट में लिखा था, लगता है जबरदस्ती हो रहा है.

एक और वीडियो में टाइगर 3 एक्टर को सभी से अपने घरों में ईको-फ्रेंडली गणेश लाने और उनका विसर्जन करने की अपील करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, कृपया अपने घर या ऑफिस के लिए ईको-फ्रेंडली गणेश लाएं और घर पर ही विसर्जन करें. जब आप प्लास्टर ऑफ पेरिस से गणेश बनाते हैं और समुद्र में विसर्जन करते हैं तो यह बहुत बुरा लगता है. कुछ हिस्सा अलग-अलग जगहों पर पड़ा होता है. कुछ हिस्सा आपके पैरों पर लगता है यह अच्छा नहीं लगता.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/XB9zOHn
via IFTTT

कैट वूमन के नाम से मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस Jocelyn Wildenstein तो आपको याद ही होंगी. कुछ समय पहले उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं. जिसके बाद ये अटकलें लगी थीं कि Jocelyn Wildenstein ने फेस सर्जरी करवाई है. इसके बाद उनके चेहरे का ये हाल हुआ है. अब Jocelyn Wildenstein ने अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. जो लोग Jocelyn Wildenstein की असल सूरत भूल चुके हैं या उनका रियल फेस नहीं जानते वो इन तस्वीरों को देखकर चौंक रहे हैं. Jocelyn Wildenstein ने अपनी बेटी डायना के बर्थडे पर अपनी ये थ्रोबैक फोटोज शेयर कर फैन्स को हैरान कर दिया है.

Jocelyn Wildenstein की थ्रोबैक फोटोज

अपनी पुरानी तस्वीरों में Jocelyn Wildenstein बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 82 साल Jocelyn Wildenstein ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो काफी यंग लग रही हैं. उनकी गोद में उनकी प्यारी से बेटी डायना भी बेठी है. उनका आउटफिट काफी कैजुअल है. व्हाइट कलर की ड्रेस के साथ Jocelyn Wildenstein ने रेड कलर की लिपस्टिक लगाई है और ब्लॉन्ड लुक में वो बेहद सिजलिंग दिख रही हैं. ये पुरानी पिक शेयर करते हुए उन्होंने लखा है कि हैप्पी बर्थडे टू माय ब्यूटीफुल डॉटर डायना.

पहचानना हुआ मुश्किल

Jocelyn Wildenstein का चेहरा इन पुरानी पिक्स में पहचान पाना मुश्किल है. असल में मल्टीपल फेस लिफ्ट, आई लिफ्ट और चेहरे पर हुए दूसरी सर्जरी की वजह से अब उनका चेहरा काफी बदल चुका है. Jocelyn Wildenstein के इसी चेहरे की वजह से उन्हें कैट वूमेन के बाद से फेलाइन की सिमिलेरिटीज से भी कंपेयर किया जाने लगा है. आपको बता दें कि Jocelyn Wildenstein का नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में उस वक्त रहा था जब वो अपने हाई प्रोफाइल डिवोर्स के मामले में उलझी हुईं थीं. नब्बे के दशक में Jocelyn Wildenstein का आर्ट डीलर Alec Wildenstein से तलाक का मामला काफी सुर्खियों में रहा था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/iBITNdP
via IFTTT

Tuesday, August 27, 2024

टाइटैनिक ऐसी ऐतिहासिक मूवीज में से एक है जिससे बहुत से दिलचस्प फैक्ट जुड़े हैं. फिल्म जिस रियलिटी पर बेस्ड है वो रियलिटी ही हमेशा से समुद्री गोताखोर और समुद्री दुनिया में दिलचस्पी रखने वालों को अपनी तरफ खींचती रही है. कई साल पहले बहुत शान से समंदर में उतरने वाला ये विशाल शिप पहले ही सफर पर डूब गया था. जिस पर बनी फिल्म भी इतनी शानदार थी कि लोगों को वही रोंगटे खड़े कर देने वाला चिलिंग अहसास पर्दे पर टाइटैनिक को डूबता हुआ देखकर हुआ. वैसे तो फिल्म में बहुत सी खासियते हैं लेकिन इंजन सीन से एक बेहद दिलचस्प फेक्ट जुड़ा हुआ है.

पांच फुट के कलाकार

टाइटैनिक फिल्म में एक इंजन सीन भी दिखाया गया था. अगर आपको याद हो तो इस इंजन सीन में टाइटैनिक का पूरा इंजन दिखाया गया था. जिसमें बहुत सारे लोग अलग अलग मशीनों को ऑपरेट करते दिखाई देते हैं ताकि ये विशालकाय शिप पानी पर आसानी से आगे बढ़ सके. सीन को वाकई उतना बड़ा दिखाने की कोशिश की गई है जितना बड़ा वो रियल लाइफ में रहा होगा. सीन में इंजन रूम को बड़ा दिखाने के लिए डायरेक्टर ने सभी ऐसे कलाकार चुने जिनकी हाइट पांच फीट के करीब ही हो. कम हाईट के कलाकारों को इसलिए चुना गया ताकि इंजन रूम बड़ा नजर आ सके.

12 बार खंगाला टाइटैनिक स्क्रेप

इस सीन को ही नहीं फिल्म के मेकर जेम्स कैमरून चाहते थे कि फिल्म का हर सीन रियल लगे और दर्शकों को बांध कर रखे. टाइटैनिक जैसे हादसे की गहराई और टाइटैनिक के वैभव को समझने के लिए जेम्स कैमरून ने करीब 12 बार समुद्र की गहराइयों को खंगाला ताकि टाइटैनिक को देख सकें और इसी तरह फिल्म के सीन को ज्यादा से ज्यादा रियल बना सकें.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/FkyObZv
via IFTTT

नाम सुपरमैन हो तो बस एक ही तस्वीर जेहन में आती है कि ये शख्स हाथ उठाते ही हवा में उड़ पड़ेगा. एक घूंसे में दुश्मन के छक्के छुड़ा देगा. और, देखते ही देखते दुनिया का रहनुमा बन जाएगा. इस पावरफुल किरदार में क्रिस्टोफर रीव ने फैन्स का दिल खूब जीता. सत्तर से लेकर अस्सी के दशक में उन्होंने इस किरदार को पर्दे पर जिया और एक मिसाल भी बन गए. उनकी कद काठी से लेकर उनका चेहरा और स्टाइल ऐसा था कि लोग उन्हें वाकई एक सुपरमैन मान भी लेते थे. उनकी टक्कर का सुपरमैन आसानी से नहीं मिल सका था. क्रिस्टोफर रीव ने बड़े पर्दे पर सुपरमैन के किरदार को जिया. और, रियल लाइफ में भी अपने संघर्षों से सुपरमैन बनकर ही लड़ते रहे.

परदे का सुपरमैन

परदे पर सुपरमैन का किरदार निभाने वाले क्रिस्टोफर रीव पायलट भी बहुत अच्छे थे. साथ ही वो स्कूबा डाइविंग और हॉर्स राइडिंग के भी शौकीन थे. क्रिस्टोफर रीव की जिंदगी काफी एडवेंचर रही उन्होंने सिल्वर स्क्रीन के लिए भले ही क्रोमा के कर्टन पर एडवेंचर सीन दिए होंगे. लेकिन रियल लाइफ में वो वाकई एडवेंचर करने के शौकीन थे. स्कूबा डाइविंग और हॉर्स राइडिंग उसी एडवंचर का हिस्सा रही. हालांकि उन्हें शायद ही ये इल्म होगा कि एक दिन उनका यही शौक उनकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएगा.

घुड़सवारी के दौरान हादसा

ये बात है साल 1995 की. जब क्रिस्टोफर रीव घुड़सवारी कर रहे थे. इसी दौरान घोड़े की लगाम उनके हाथ में अटक कर रह गई. इस वजह से क्रिस्टोफर रीव सिर के बल जमीन  टकरे. इस हादसे के बाद गर्दन के नीचे का पूरा हिस्सा पैरालाइज हो गया. चलने फिरने के लिए उसे व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा. हालांकि तन का सुपरमैन घायल हुआ था मन अब भी सुपरमैन की तरह ही उड़ान भर रहा था. जिसने दर्द में भी पॉजीटिविटी खोज निकाली और रीव फाउंडेशन की स्थापना कर दी. ये फाउंडेशन अब स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए काम करती है. क्रिस्टोफर रीव का निधन  52 साल की उम्र में 10 अक्तूबर, 2004 को हुआ था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yHiPLJA
via IFTTT