+10 344 123 64 77

Friday, January 13, 2023

बेटे बॉबी देओल और पोतों संग इस अंदाज में धर्मेंद्र ने मनाया लोहड़ी का जश्न, देख फैंस बोले- एक साथ इतने सुपरस्टार

शुक्रवार को देशभर में लोहड़ी का खास त्योहार मनाया गया. आम से लेकर खास तक, सभी ने इस दिन को अपने-अपने अंदाज में मनाया. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी लोहड़ी के त्योहार को मनाया और फैंस को लोहड़ी की बधाई भी है. उनमें से एक अभिनेता बॉबी देओल भी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खास अंदाज में फैंस को बधाई दी है, जिसकी तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. बॉबी देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह इसके जरिए फैंस से रूबरू भी होते रहते हैं. 

बॉबी देओल ने लोहड़ी के मौके पर पिता धर्मेंद्र के साथ अपने बेटे और भतीजे की एक खास तस्वीर को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. तस्वीर में बॉबी देओल को व्हाइट टी-शर्ट में देखा जा सकता है. वहीं उनके पिता धर्मेंद्र कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में बॉबी देओल के दाईं ओर उनके बेटे आर्यमान दिखाई दे रहे हैं. वहीं बाईं ओर सनी देओल के बेटे करण और राजवीर नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर को शेयर करते हुए बॉबी देओल ने फैंस को लोहड़ी की बधाई दी है. सोशल मीडिया पर बाप, भतीजे और दादा की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. बॉबी देओल और धर्मेंद्र के फैंस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उन्हें भी लोहड़ी की बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, एक साथ इतने सुपरस्टार. दूसरे ने लिखा, शानदा तस्वीर. इनके अलावा और भी फैंस ने कमेंट किए हैं. बात करें बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की तो वह बहुत जल्द साउथ सिनेमा की फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं. बॉबी देओल फिल्म 'हरि हारा वीरा मल्लू' में दिखाई देंगे. इस फिल्म में 'औरंगजेब' का रोल करेंगे. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yKSzneX
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment