साउथ सिनेमा जिस तरह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है, ऐसे में रिजनल सिनेमा के लिए बड़ा स्कोप नजर आता है. भोजपुरी की फिल्म इंडस्ट्री भले ही छोटी हो और यहां की फिल्मों का बजट बॉलीवुड फिल्मों से काफी कम हो लेकर पॉपुलैरिटी के मामले में इस इंडस्ट्री से जुड़े कलाकार बॉलीवुड वालों को टक्कर देते हैं. 2023 भोजपुरी सिनेमा के लिए काफी धमाकेदार माना जा रहा है. इस साल भोजपुरी के बड़े सितारों की कई बड़ी बजट फिल्में थिएटर्स में रिलीज को तैयार हैं. आइए इन फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.
माई: द प्राइड ऑफ भोजपुरी
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'माई: द प्राइड ऑफ भोजपुरी' भी 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
संघर्ष 2
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की फिल्मों का उनके फैंस को काफी इंतजार रहता है. इस साल खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संघर्ष 2' रिलीज होने जा रही
डार्लिंग
भोजपुरी फिल्म की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की फिल्म 'डार्लिंग' इस साल वैलेंटाइंस डे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ एक्टर राहुल शर्मा नजर आएंगे.
विवाह 3
भोजपुरी एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे की फिल्म विवाह 3 भी इस साल रिलीज होगी. हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आया है.
दाग: एगो लांछन
आम्रपाली दूबे ने हाल में अपनी इस फिल्म से फर्स्ट लुक शेयर किया, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में आम्रपाली के साथ रितेश पांडे, विक्रांत सिंह और रक्षा गुप्ता नजर आएंगी. फिल्म इसी साल रिलीज होगी, हालांकि डेट्स अभी फाइनल नहीं हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/GTEfxvK
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment