बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया की हाल ही में क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी हुई है, जिसकी फोटो और वीडियो वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी और हल्दी की तस्वीरों के बाद मेहंदी और संगीत सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर कर दी है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं अथिया की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर जहां फैंस ने प्यार लुटाया है तो वहीं पिता सुनील शेट्टी और बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपना क्यूट रिएक्शन दिया है.
कुछ घंटों पहले अथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "22.01.23." दरअसल, यह दिन एक्ट्रेस की मेहंदी और संगीत सेरेमनी का है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने फैंस के लिए शेयर की हैं. अथिया द्वारा शेयर की गई पहली तस्वीर में क्रिकेटर केएल राहुल ग्रे कढ़ाई वाले कुर्ता-पायजामा पहने अपनी होने वाली दुल्हन के गाल खींचते हुए दिख रहे हैं. जबकि अथिया रंगीन कुंदन और पोल्की ज्वैलरी के साथ आइवरी लहंगे में मेहंदी लगाए नजर आ रही हैं.
दूसरी तस्वीर में डांस फ्लोर पर सुनील शेट्टी और अथिया डांस करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान सुनील शेट्टी सफेद कुर्ता-पायजामा पहने दिख रहे हैं. तीसरी फोटो में कृष्णा श्रॉफ समेत अथिया अपने दोस्तों के साथ चिल करती हुई नजर आ रही हैं. जबकि चौथी तस्वीर में केएल राहुल के साथ अथिया वेस्टर्न आउटफिट में डांस करती हुई दिख रही हैं. इसके अलावा पांचवी तस्वीर में अथिया क्यूट पोज देते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस की इन फोटो पर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस के अलावा पिता सुनील शेट्टी ने एक काले दिल वाली इमोजी शेयर की है, जिस पर फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिली है.
बता दें, अथिया शेट्टी के अलावा पिता सुनील शेट्टी और भाई अहान शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस की शादी की तस्वीरें शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/KIhewRW
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment