शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रच दिया है. हर रोज फिल्म पठान को देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ रही है. वहीं कई फिल्मी और टीवी सितारे भी किंग खान की फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया सेंसेशन बनी टीवी अभिनेत्री उर्फी जावेद ने शाहरुख खान को लेकर बड़ी बात कही है. जिसको जानने के बाद किंग खान के फैंस भी हैरान हो सकते हैं.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्फी जावेद का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. शुक्रवार को वह मुंबई के बांद्रा में स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को पोज दिए और शाहरुख खान की जमकर तारीफ की. उर्फी जावेद ने किंग खान के लिए कहा है कि वह उनसे बहुत प्यार करती हैं. इतना ही नहीं उन्होंने शाहरुख खान की दूसरी पत्नी बनने की इच्छा तक जाहिर की है.
वीडियो में एक पैपराजी उर्फी जावेद से कहता है कि वह शाहरुख खान के बारे में क्या कहना चाहेंगी ? इस पर अभिनेत्री कहती हैं, 'मुझे शाहरुख खान देखेंगे ही नहीं, लेकिन मैं शाहरुख खान से बहुत प्यार करती हूं. मुझे दूसरी बीवी बना लो शाहरुख.' सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री और शाहरुख खान के फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं. साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि फिल्म पठान में महज 3 दिन में 250 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mxdghic
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment