बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान आज रिलीज हो गई है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में करोड़ों की कमाई करने वाली पठान को फिल्मों के जानकार परफेक्ट बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर बताते नजर आ रहे हैं. जबकि रिलीज होने से पहले ही शाहरुख खान की फिल्म कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. इसके साथ ही PVR सिनेमा में भी इसकी लाखों टिकट बिक चुकी है, जो एक ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. हालांकि इससे कई सिनेमाघरों को काफी फायदा होता हुआ भी नजर आ रहा है.
दरअसल, PVR सिनेमा के ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया किया है, जिसमें बताया गया है, '#पठान एक परफेक्ट बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर बनने जा रही है क्योंकि 3.6 लाख मूवी टिकट बिक चुके हैं! जबकि अभी काउंटिंग जारी है. क्या आपने अपना बुक किया है?' इसके साथ ही फैंस भी अपना इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'किंग खान स्टारडम, धमाका ब्लॉकबस्टर पठान फिल्म.' दूसरे यूजर ने फिल्म को ऐतिहासिक बताया है. वहीं तीसरे यूजर ने फिल्म की टिकट बुक ना हो पाने का दुख कमेंट में शेयर किया है.
#Pathaan is on its way to be a perfect bollywood blockbuster as 3.6 lakh movie tickets have been sold! Have you booked yours? Book now: https://t.co/xjsmSdYACR#ShahRukhKhan #PathaanMovie #AdvanceBooking #YRF #JohnAbraham #DeepikaPadukone #BookNow pic.twitter.com/rRm9OkS8Fg
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) January 24, 2023
बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारार पठान आज यानी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. वहीं फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा कमाई के मामले में पार करती हुई दिखाई दे रही है. जबकि फिल्म का कोई प्रैस कॉन्फ्रेंस और इंटरव्यू नहीं हुआ है. हालांकि किंग खान अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए आस्क एसआरके में अपने फैंस से सवाल जवाब करते हुए नजर आ रहे हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/xhuCQTW
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment