बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग इन दिनों जोर-शोर से चल रही है. अभिनेता के दुनियाभर के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तमाम ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो हर दिन फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग में काफी तेजी देखने को मिल रही है. आलम यह है कि दर्शक फिल्म की एक साथ कई टिकटें खरीद रहे हैं. इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. जिसमें पठान के पोस्टर पर टिकटों की माला लगी हुई नजर आ रही हैं.
फिल्म के पोस्टर पर टिकटों की माला देख खुद शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल #AsKSRK सेशन के दौरान शाहरुख खान के फैन ने ट्विटर पर फिल्म पठान का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर पर ढेर सारे टिकटों की माला नजर आ रही है. फैन ने पोस्टर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने पूछा, कैसा लगा रहा है सर ? इस पर दिग्गज अभिनेता ने शानदार अंदाज में जवाब दिया.
Remember to take the tickets home don't leave them here !!! #Pathaan https://t.co/KyUDw18tsZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 21, 2023
उन्होंने अपने जवाब में लिखा, याद रखो टिकट घर ले जाने के लिए है, उन्हें यहां मत छोड़ो !!! सोशल मीडिया पर किंग खान का यह ट्वीट वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि फिल्म पठान की तो यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. बीते दिनों फिल्म पठान का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसमें शाहरुख खान का शानदार एक्शन अंदाज देखने को मिला था. इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में होंगे. वहीं उनका साथ डिंपल कपाड़िया, आशुतोष राणा और गौतम रोडे देंगे. फिल्म पठान में सलमान खान कैमियो किरदार में नजर आने वाले हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/XY6vy0l
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment