सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 16 जल्द खत्म होने वाला है. फिनाले से पहले हर दिन कई कंटेस्टेट्स शो से बाहर निकल रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस के घर से अब्दु रोजिक निकले थे. उनके बाद अभिनेत्री श्रीजिता डे को भी घर से बाहर जाना पड़ा. अब श्रीजिता डे और अब्दु रोजिक के बाद एक और कंटेस्टेंट ने बिग बॉस 16 के घर को अलविदा कह दिया है. यह कंटेस्टेंट फिल्ममेकर साजिद खान हैं. साजिद खान का शो से बाहर जाते हुए वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में बिग बॉस साजिद खान को उनके सफर से रूबरू करवाते हैं. साथ ही यह भी बताते हैं कि बिग बॉस 16 के घर में उनका सभी कंटेस्टेंट्स के साथ काफी अच्छा बॉन्ड था. लेकिन अब उन्हें इस शो को अलविदा कहना होगा. इसके बाद साजिद खान सभी कंटेस्टेंट्स से लड़ाई-झगड़े के लिए माफी मांगते हुए शो से बाहर हो जाते हैं. इसके साथ सभी घरवाले उनके लिए फूट-फूटकर रोने लगते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.
#BiggBoss16 : Tomorrow's Episode Promo #BiggBoss house se #SajidKhan Ney li exit ... pic.twitter.com/RwHLZrzZFp
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 14, 2023
आपको बता दें कि साजिद खान बिग बॉस 16 के उन कंटेस्टेंट्स में से एक थे, जो शुरू से शो से जुड़े हुए थे. उन्होंने शो के अंदर अब्दु रोजिक के साथ मिलकर काफी मस्ती मजाक भी किया था. बिग बॉस 16 में साजिद खान ने जब एंट्री ली थी तो उन्हें काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने उन्हें शो से निकालने की मांग की थी. लेकिन बिग बॉस 16 में अपने खेल और रणनीति से साजिद खान ने दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/150TAPb
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment