फेस्टिवलसीजन ने दस्तक दे दी है और लोगों ने तो त्योहारों को मनाने के लिए तैयारियाँ भी करनी शुरू कर दी हैं। नवरात्रि, दशहरा, करवाचौथ और दीवाली जैसे कई त्योहार न केवल बाज़ार में रौनक लाते हैं बल्कि घर की खुशियों में भी चार- चाँद लगते हैं। ऐसे में लोग न केवल नए कपड़े खरीदते हैं बल्कि अपने घर को भी बड़े चाव से सजाते हैं।
इस आधुनिक दौर में हर साल फैशन की तरह डैकोरेशन के भी ट्रेंड बदलते जा रहे हैं। ऐसे में लोग आजकल डिज़ाइनर दीवारों और स्टायलिश लाइटनिंग का सहारा ले रहें हैं। खासकर जब बात हो रोशनी के त्योहार दिवाली की तो हर कोई चाहता है की उसका घर रोशनी से जगमगाता रहे। ऐसे में लाइट्स और इलेक्ट्रिक समानों का अच्छा होना बहुत जरूरी है ताकि फेस्टिव सीजन में आपकी खुशियों की चमक कम न पड़े। इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी की इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो सेफ होने के साथ लंबे समय तक चलें। इसलिए अधिकतर लोगों का भरोसाहैवेल्सप्रोडक्ट्स पर है जिसकी कई तरह की डिज़ाइनर लाइटनिंगप्रोडक्ट्सन केवल त्योहारों की रौनक बढ़ती हैं बल्कि आपके घर को एकनयाव ट्रेंडी लुक भी देतीं हैं। इन लाइट्स की मदद से आप अपनी जरूरत व पसंद के हिसाब से बैडरूम,ड्राइंग रूम,लिविंग रूम और घर के अलग-अलग कोनों को सजा सकते हैं।
फेस्टिवसीजन में हम अपने घर को तो सज़ा लेते हैं लेकिन कई बार घर केअहमहिस्से यानी किचन को भूल जाते हैं।फेस्टिवसीजन में लोग तरह-तरह के पकवान बनाना घर में ही पसंद करते हैं इसके लिए वो पहले से ही घर व किचन की साफ-सफाई में जुट जाते हैं। यह माना जाता है कि आपका किचन साफ है तो आपका स्वास्थ भी अच्छा ही रहेगा। ऐसे में हर महिला रसोई और वहाँ काम आने वाले प्रोडक्ट्स का ज्यादा ध्यान रखती है। ऐसे में अगर आप भी अपने किचन को एकनयालुक देने की सोच रही हैं तो मौक़ा इसफेस्टिवसीजन को और बेहतर बनाने काहैवेल्सके स्मार्ट किचनएप्लायंसके साथ। जो न केवल आपकेफेस्टिवसीजन को बेहतर करेंगें बल्कि आपके किचन को देंगे एक स्मार्ट लुक भी।
त्योहार मेंमाहौलमें घर में मेहमानों की भीड़-भाड़ लाजमी में ऐसे में मेहमानों के लिए पकवान और खाना बनाना एक बड़ा ही मुश्किल काम हो जाता है। लेकिन अगर आपके पास स्मार्ट व आधुनिक किचन प्रोडक्ट्स हो तो वो आपके काम को काफी हद तक सरल बना देते हैं जिससे कम समय में आप लजीज खाना बना सकते हैं।
त्योहार में लोग अक्सर एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं ताकि वो लोगों की खुशियों को और भी बढ़ा दें। ऐसे मेंहैवेल्सकिचन एप्लाइंसेज गिफ्ट के रूप में लोगों की पहली पसंद बन चुकी है जिसके प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी अन्य ब्रांड्स की तुलना में बेहतर होती है । कस्टमर्स के इन्हीं भरोसे कीबदौलतहैवेल्सनए- नए प्रोडक्ट्स की रेंज लाता है जो आपकी त्योहारों की तैयारी में चार- चाँद लगा देता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment