+10 344 123 64 77

Sunday, March 2, 2025

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुके हैं मगर उनसे जुड़ी कहानियां सेलेब्स अक्सर सुनाते रहते हैं. एक बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिलीप कुमार से जुड़ा किस्सा सुनाया था. जिसके बारे में शायद ही किसी को पता था. दिलीप कुमार के बारे में ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं.  नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक बार बताया था कि दिलीप साहब हमेशा अपनी पॉकेट में प्रॉप्स रखते थे. इतना ही नहीं उन्होंने एक बार दिलीप साहब का कोट भी पहना था.

दिलीप कुमार को लेकर सुनाया था एक किस्सा

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक शो में बताया था कि एक बार जब मैं उनके यहां एक सीरियल कर रहा था जिसे सायरा बानो जी प्रोड्यूस कर रही थीं. शूट के दौरान हमे एक कोट की जरुरत थी तो मेरे लिए तुरंत कोट आ नहीं पाया तो मुझे दिलीप साहब का कोट पहनाया दिया गया. जब मैं कोट पहनकर एक्टिंग कर रहा था तो जब मैंने जेब में हाथ दिया तो आयते लिखीं हुईं थीं. उस कागज के रेशे हुए थे.

साथ में रखते थे प्रॉप्स

नवाज ने आगे कहा- मैंने जब पूछा ये क्या था तो सायरा बानो जी के भाई ने मुझे बताया कि दिलीप साहब हमेशा जब भी कोई रोल करते थे तो उनके पास उससे जुड़े 2-3 प्रॉप्स साथ में होते थे. वो पॉकेट में हाथ डालकर उस चीज को महसूस करते थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी आखिरी बार फिल्म हड्डी में नजर आए थे. इस फिल्म में वो किन्नर के किरदार में नजर आए थे. नवाज ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया था. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. नवाज ने हर बार की तरह अपनी एक्टिंग से सभी को इंप्रेस कर दिया था. नवाज ने हाल ही में अपनी फिल्म मैं एक्टर हूं के बारे में जानकारी दी थी. फिल्म का पोस्टर उन्होंने शेयर किया था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/WR7qdBM
via IFTTT

Saturday, March 1, 2025

थायरॉइड एक तितली के आकार की ग्रंथि (ग्लैंड) होती है, जो गले के सामने वाले हिस्से में स्थित होती है। यह ग्रंथि शरीर के मेटाबॉलिज्म, ऊर्जा उत्पादन और हार्मोन संतुलन को नियंत्रित करती है।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/mfMo14u
via IFTTT

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू सूद ने अपने करियर में ढेर सारे हिट गाने दिए हैं. सोनू निगम की तरह उनका बेटा निवान निगम भी शानदार सिंगर है. बहुत छोटी सी उम्र से ही निवान अपने पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए गाने गा रहे हैं. हाल ही में निवान ने सोशल मीडिया पर अपना ट्रांसफॉरमेशन शेयर किया है जिसे देखकर लोग उनके फैन हो गए हैं. निवान गाने में तो उस्ताद हैं ही, इसके साथ साथ उन्होंने अपनी फिटनेस पर जो काम किया है, वो उन्हें पॉपुलर बना रहा है. अपनी इंस्टा स्टोरी फोटो में निवान जिम में वर्कआउट करते दिख रहे हैं.उन्होंने अपने बढ़े हुए वजन को घटाकर अपनी बॉडी का ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है कि लोग चौंक गए हैं. बचपन में निवान मोटे ताजे और हेल्दी थे. लेकिन अब वेट कंट्रोल और वर्कआउट करने से निवान का लुक बिल्कुल ही बदल गया है और वो काफी फिट और हैंडसम नजर आ रहे हैं.

चबी से हुए फिट

निवान ने हाल ही में इंस्टाग्राम जॉइन किया है. उनकी पहली ही पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गई है. निवान ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है - पिछले दो सालों में लाइफ चेंज हो गई है. देखा जाए तो वाकई निवान की लाइफ चेंज हो गई है. निवान चबी से फिट हो गए हैं. उनकी इंस्टा स्टोरी पर टाइगर श्रॉफ का भी कमेंट आया है. एक्टर ने लिखा है - ग्रेट वर्क ब्रो. इसके अलावा निवान की मेहनत को उनकी मां ने भी सराहा है. उन्होंने लिखा है - मेरे एंजल, तुमने काफी मेहनत की है.तुम सारी तारीफों के हकदार हो. तुमने जो किया उसके लिए डेडिकेशन और दृढ़ निश्चय की जरूरत होती है. हम सबको आपके ऊपर गर्व है.

कोलावेरी डी गाकर हुए थे फेमस

आपको बता दें कि निवान के पिता यानी सोनू निगम भी अपनी  फिटनेस के चलते काफी मशहूर रहे हैं. अपने जमाने में सोनू हैंडसम हुआ करते थे. बचपन में निवान काफी हेल्दी थे लेकिन अब उनकी फिटनेस देखकर लोग हैरान हो रहे हैं. निवान ने 2011 में धनुष का पॉपुलर गाना व्हाई दिस कोलावरी डी गाकर लोगों को अपना दीवाना बना लिया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/D6STK7C
via IFTTT