+10 344 123 64 77

Monday, September 30, 2024

जूनियर एनटीआर की मुख्य भूमिका वाली देवरा पार्ट 1, 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्शन ड्रामा ने दुनिया भर में 142 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की, जिसमें पहले दिन ही भारत में 82.5 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है. अपने शुरुआती सप्ताह में, फिल्म ने घरेलू और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 160 करोड़ रुपये और 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. लेकिन पहले सोमवार को देवरा की कमाई में भारी गिरावट देखी गई और एंटरटेनमेंट ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार इसने सिर्फ 12.5 करोड़ रुपये कमाए.

जूनियर एनटीआर की फिल्म ने अपने पहले चार दिनों में भारत में 175 करोड़ रुपये की कमाई की है. इनमें से सबसे ज्यादा कमाई मूल तेलुगु वर्जन (136.5 करोड़ रुपए) से हुई है. जबकि हिंदी डब वर्जन से 31 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. इसका मतलब यह है कि देवरा अपनी रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार, 1 अक्टूबर को भारत में 200 करोड़ रुपये का बेंचमार्क नहीं छू पाएगी. हालिया ब्लॉकबस्टर्स से तुलना करें तो जवान, एनिमल और सालार ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले पांच दिनों में 283 करोड़ रुपए, 320 करोड़ रुपएऔर 280 करोड़ रुपए का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया था.

बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर नेशनल हॉलिडे होने के कारण जूनियर एनटीआर अभिनीत यह फिल्म और अधिक धूम मचाने की कोशिश करेगी. लेकिन इसका कंपटीशन जोकिन फीनिक्स और लेडी गागा अभिनीत हॉलीवुड थ्रिलर जोकर: फोली ए डेक्स से होगा, जो 2019 की ब्लॉकबस्टर जोकर की अगली कड़ी है. फिल्म अमेरिका में रिलीज होने से दो दिन पहले 2 अक्टूबर को भारत में सिनेमाघरों में उतरेगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/p3eabDh
via IFTTT

आरआरआर, बाहुबली, मक्खी और मगाधीरा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के साथ कौन काम नहीं करना चाहता. उनकी आखिरी रिलीज फिल्म आरआरआर ने बॉक्स ऑफिस पर 1300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ऑस्कर भी जीता अब ऐसे में हर एक्टर का ख्वाब होता है कि वो विश्व प्रसिद्ध डायरेक्टर की फिल्म में काम करे. लेकिन आप जानते हैं राजामौली से जुड़ी एक ऐसी बात है जो उनकी ब्लॉकबस्टर छवि के एकदम विपरीत है. ये बात है उनकी फिल्म में हीरो के तौर काम करने के बाद उस एक्टर की उसके बाद आने वाली फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कामयाब ना होना. बिल्कुल उसी तरह जिस तरह सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेसेस का करियर परवान नहीं चढ़ पाता. उसी तरह राजामौली के साथ काम करने के बाद उस सितारे की अगली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चूक जाती हैं. आइए एक नजर डालते हैं कौन हैं वो एक्टर जिनके साथ हुआ है ऐसा...

प्रभास 

2005 में राजामौली ने प्रभास को अपनी फिल्म छत्रपति के लिए चुना. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और प्रभास को सुपरस्टार बना डाला. लेकिन इसके तुरंत बाद उनकी अगली फिल्म पुरनामी रिलीज हुई जिसे प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था, वो फ्लॉप रही. फिर प्रभास ने राजामौली के साथ बाहुबली के दो पार्ट दिए जिन्होंने दुनिया भर में 2500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके बाद आई साहो एवरेज फिल्म साबित हुई. जबकि राधे श्याम और आदिपुरुष का तो बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ. 

रवि तेजा

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की विक्रमार्कुदु 2006 में रिलीज हुई थी. राजामौली ने फिल्म बनाई थी और ये ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस पर बॉलीवुड में राउडी राठौर फिल्म भी बनी. लेकिन इसके बाद आई रवि तेजा की फिल्म खतरनाक फ्लॉप रही. 

Latest and Breaking News on NDTV

राम चरण

अब आरआरआर एक्टर राम चरण की बात करते हैं. 2009 में उनकी फिल्म मगाधीरा आई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा डाली थी. लेकिन इसके बाद रिलीज हुई ऑरेंज बुरी तरह फ्लॉप रही. फिर राम चरण की आरआरआर, राजामौली के साथ हिट रही. लेकिन उसके बाद आई आचार्य को देखने के लिए सिनेमाघरों तक दर्शक नहीं पहुंच पाए. 

Latest and Breaking News on NDTV

जूनियर एनटीआर

एस.एस. राजामौली ने 2001 में स्टूडेंट नंबर वन के साथ तेलुगू सिनेमा में डेब्यू किया. फिल्म में जूनियर एनटीआर लीड रोल में थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और कमाई के साथ खूब वाहवाही भी लूटी. जूनियर एनटीआर की लोकप्रियता सातवें आसमान पर थी और इसी बीच उनकी सुब्बू रिलीज हुई और बुरी तरह फ्लॉप रही. उसके बाद 2003 में जूनियर एनटीआर राजामौली की फिल्म सिम्हाद्री में नजर आए और ये भी ब्लॉकबस्टर हिट रही. इसके बाद 2004 में आई उनकी अंधर्वला फ्लॉप रही, जिसे पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया था. ऐसे ही 2007 में आई राजामौली और जूनियर एनटीआर की फिल्म यमाडोंगा ब्लॉकबस्टर रही, जबकि इसके बाद आई कंत्री फ्लॉप रही. अब जूनियर एनटीआर की आरआरआर वो फिल्म है जिसे उन्होंने राजामौली के साथ किया है. फिल्म ब्लॉकबस्टर भी रही. लेकिन इसके बाद बाद अब देवरा रिलीज हो रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बात अगर राजामौली की करें तो वे ऐसे निर्देशकों में हैं जो अपने काम में पूरी तरह डूब जाते हैं और उसे परफेक्शन से करते हैं, चाहे जितना समय लग जाए. वे अपने सितारों से उस लेवल की मेहनत करवाते हैं, जो हर किसी के बूते की बात नहीं. दर्शकों को बांधकर रख देने वाली कहानी चुनना, सितारों से मशक्कत करवाना, वीएफएक्स से लेकर हर फ्रेम पर गहराई से नजर रखना, म्यूजिक पर भी जी-जान लगा देना, और ऐसे में जब फिल्म आती है तो हिट हो जाती है. इस तरह राजामौली की फिल्म में किसी स्टार के काम करने के बाद दर्शकों की उस स्टार से उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुंच जाती हैं और वो वैसा ही कुछ लार्जर दैन लाइफ चाहते हैं. लेकिन हर बार ऐसा संभव नहीं है.अब देखना यह है कि जूनियर एनटीआर देवरा के साथ इस असंभव को संभव कर पाते हैं...



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/hQFMAdZ
via IFTTT

Sunday, September 29, 2024

Devara - Part 1 Box Office Collection Day 3: कोरतला शिवा द्वारा निर्देशित देवरा, जिसमें जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म ने पहले वीकेंड पर दहाड़ लगाते हुए केवल 3 दिन में 175 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन हासिल किया है. जबकि नेट कलेक्शन 161 करोड़ का है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच चुका है. इसके चलते फैंस के बीच खुशी का ठिकाना नहीं है और वह अगले वीकेंड पर फिल्म कितना कमाएगी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

3 दिन के कलेक्शन की बात करें तो देवरा ने 87.50 करोड़ की ओपनिंग भारत में की थी, जिसके बाद 41.50 करोड़ का कलेक्शन शनिवार यानी दूसरे दिन फिल्म ने किया. तीसरे दिन यानी संडे को यह कलेक्शन 43 करोड़ पहुंचा. इसके बाद 3 दिनों में कमाई 175 करोड़ के करीब पहुंच गई है. 

राज्यों के हिसाब से कलेक्शन देखें तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 111.50 करोड़ के साथ  में बिजनेस के मामले में सबसे आगे है, इसके बाद नॉर्थ इंडिया में तेलुगु (33.80 करोड़ रुपये), कर्नाटक (19.00 करोड़ रुपये) और अंत में तमिलनाडु और केरल (7.25 करोड़ रुपये) का स्थान है. जबकि हिंदी में 27.5 करोड़ रुपए की कमाई फिल्म ने कर ली है. 

बता दें देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन तॉम चाको प्रमुख किरदारों में नजर आए. फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का म्यूजिक है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YusaAgV
via IFTTT

धर्मेंद्र और आशा पारेख ने 70 के दशक में साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इन दोनों की जोड़ी सुपरहिट थी. जिस भी फिल्म में ये दोनों काम करते थे वो सुपरहिट साबित होती थी. धर्मेंद्र और आशा पारेख की एक फिल्म आया सावन झूमकर आई थी. ये फिल्म तो हिट साबित हुई ही थी साथ ही इसके गानों को भी बहुत पसंद किया गया था. फिल्म का गाना आया सावन झूमकर खूब हिट हुआ है. आज भी लोग इस गाने को खूब सुनते हैं. एक बार दोनों कई सालों बाद साथ आए थे और इसे रीक्रिएट किया था.

आशा पारेख और धर्मेंद्र ने रीक्रिएट किया गाना

आशा पारेख और धर्मेंद्र एक बार एक रियलिटी शो में गए थे. जहां पर उन्होंने आया सावन झूम कर गाने को रीक्रिएट किया था. गाने के रीक्रिएशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें स्टेज पर दोनों अपने गाने को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आशा पारेख साड़ी पहने नजर आ रही हैं वहीं धर्मेंद्र ने चेक शर्ट पहनी हुई है. दोनों को साथ में देखकर फैंस खुश हो रहे हैं.

फैंस हुए खुश

आशा पारेख और धर्मेंद्र के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- आशा जी ने अपने करियर में बहुत शानदार गाने किए हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- ये गाना बेस्ट है. धर्मेंद्र और आशा पारेख की जोड़ी को भी कई लोग शानदार बता रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आशा पारेख आखिरी बार 1995 में आई फिल्म आंदोलन में नजर आईं थीं. वो अब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं. वो कई बार रियलिटी शोज में नजर आ जाती हैं. वहीं धर्मेंद्र अभी भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. वो आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया में नजर आए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/m1rJUyN
via IFTTT

Saturday, September 28, 2024

बॉलीवुड के बड़े सितारों को एक ही छत के नीचे ला पाना मुश्किल काम होता है. और, अगर सब एक साथ जुट भी जाएं तो सबके नखरे उठा कर उनसे मर्जी के मुताबिक काम करवा पाना आसान नहीं होता. कोई अलग अलग डिमांड रखता है तो कोई इंतजार करवाता है. इन सब चैलेंजेस को झेलकर फराह खान ने अपनी फिल्म ओम शांति ओम में ऐसा गाना तैयार किया जिसमें सीतारों का मेला लगा हुआ है. ये गाना फिल्म का टाइटल सॉन्ग ही है. जिसमें शाहरुख खान दूसरे स्टार्स के साथ डांस करते दिखाई देते हैं. लेकिन उनकी इस फिल्म से कई साल पहले एक फिल्म में ये करिश्मा दिखाया जा चुका है. इस मामले में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान  से पहले बाजी मार गए थे. और एक नया रिकॉर्ड बना दिया था.

एक ही गाने में जुटे स्टार

फराह खान से पहले एक ही गाने में बहुत सारे सितारों को जमा करने का एक्सपेरिमेंट डायरेक्टर मनमोहन देसाई कई साल पहले कर चुके हैं. अमिताभ बच्चन अभिनीत 1988 में आई फिल्म नसीब के एक गाने को रिकॉर्ड करने के लिए वो कई दिग्गज कलाकारों को एक ही जगह पर इक्ट्ठा कर चुके थे. उस यादगार गाने की लिरिक्स थी जॉन, जॉनी जनार्दन, तर रम पम पम... फिल्म में ये गाना अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया. इस गाने में राज कपूर जैसे सितारे दिखे. उनके अलावा रणधीर कपूर भी गाने का हिस्सा बने. प्रेम चोपड़ा, सिमी ग्रेवाल, शर्मीला टैगौर, शक्ति कपूर, राकेश रोशन, दीपक पराशार, माला सिन्हा, रंजीता जैसे उस दौर के हिट कलाकार भी गाने में नजर आए.

दूरदर्शन का पहला ट्रेलर

नसीब फिल्म में बिग बी के साथ शत्रुघ्न सिन्हा, ऋषि कपूर, रीना रॉय, हेमा मालिनी, किम, प्राण, कादर खान, अमजद खान भी मौजूद थे. आईएमडीबी ट्रिविया पर फिल्म से जुड़ी दिलचस्प जानकारी दी गई है. इस फिल्म का ट्रेलर दूरदर्शन पर दिखाया गया था. ये पहली ऐसी फिल्म थी जिसका ट्रेलर तैयार किया गया और उसे प्रसारित भी किया गया. 1981 में रिलीज ये फिल्म बाद में तेलुगू और तमिल भाषा में भी दिखाई गई.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jEbRfyp
via IFTTT

Friday, September 27, 2024

1975 में आई कल्ट फिल्म शोले के बारे में हर कोई जानता है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान जैसे एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा रहे. जबकि फिल्म को डायरेक्ट किया था निर्देशक रमेश सिप्पी ने. वहीं 49 साल बाद भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है. इसी बीच खाने में क्या है को दिए एक इंटरव्यू में शोले में एक छोटा सा रोल निभा चुके एक्टर डायरेक्टर सचिन पिलगांवकर ने बताया कि डायरेक्टर रमेश सिप्पी केवल धर्मेंद्र, संजीव कुमार और अमिताभ बच्चन के सीन को शूट करने आते थे. 

1975 में आई थी शोले

उन्होंने कहा, रमेशजी ने कुछ एक्शन सीक्वेंस करने के लिए दूसरी यूनिट रखने का फैसला किया, जिसमें मेन स्टार्स नहीं थे. ये सिर्फ पासिंग शॉट थे. इसके लिए, उन्होंने स्टंट फिल्मों के निर्देशक मोहम्मद अली भाई को रखा था. वह एक प्रसिद्ध स्टंट फिल्म निर्माता थे, और उनके साथ एक एक्शन निर्देशक अजीम भाई थे और बाद में हॉलीवुड से दो लोगों को बुलाया गया, जिम और जेरी. वह (रमेश) चाहते थे कि उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए दो व्यक्ति हों क्योंकि ये लोग दूसरे देशों से आए थे. उन्हें फिल्म के बारे में कैसे पता चलेगा कि क्या हो रहा है. उस समय, यूनिट में केवल दो बेकार लोग थे. एक अमजद खान और दूसरा मैं था,"

उन्होंने यह भी बताया कि  अमजद खान और उनके डायरेक्शन की रुचि के बारे मे रमेश सिप्पी जानते थे,जिसने उनके प्रतिनिधित्व करने के फैसले में अहम भूमिका निभाई. वहीं सचिन पिलगांवकर ने खुलासा किया कि फिल्म के फेमस रॉबरी सीन को रमेश सिप्पी के बिना शूट किया गया था. उन्होंने कहा, वह तब आते थे जब धरमजी, अमित जी और हरी भाई (संजीव) का काम होता था. रमेश जी उन सीन को शूट करते थे और हम बाकी के शूट को हैंडल करते थे. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/fzK4ZnL
via IFTTT

बॉलीवुड के पहले ग्रीक गॉड और पहले माचो मैन का दर्जा दिया जाता है धर्मेंद्र को. जिनकी मुरीद पुरानी पीढ़ी तो है ही नई जनरेशन भी उन्हें लाइक करती है. एक दौर में वो इतने हैंडसम रहे हैं कि उनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस भी उन्हें ग्रीक गॉड कहा करती थी. और अब अस्सी के आसपास पहुंचे धर्मेंद्र को नए जमाने के लोग भी एडमायर करने से नहीं चूकते. धर्मेंद्र की एक खास बात ये भी है कि अपनी जिंदगी से जुड़े हर पहलू पर धर्मेंद्र बिना झिझके, बहुत ईमानदारी के साथ बात करते हैं. फिर वो उनकी लव लाइफ हो या उनकी आदतें हों.

सबसे बड़े शराबी का टैग

एक समय ऐसा भी था जब धर्मेंद्र को बॉलीवुड का सबसे बड़ा शराबी कहा जाने लगा था. इस बारे में धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि शोले के सेट पर उनका कैमरामैन था जिम. जो अपने साथ बियर की बोतलें लेकर आया करता था. उसके स्टॉक में बोतल लेकर धर्मेंद्र उसी के पीछे बैठकर बियर पी लिया करते थे. एक दिन प्रोडक्सन के किसी बंदे ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा और बताया कि वो 12 बोतल बियर पी चुके हैं. सिर्फ शोले ही नहीं. इसके बाद धर्मेंद्र हंसते हुए कहते हैं जिंदगी को इंजॉय करना चाहिए. जब लोगों ने उन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा शराबी कहा तो मैंने कहा मेरा लिवर ज्यादा मजबूत है.

मौसमी चटर्जी ने पकड़ी चोरी

धर्मेंद्र की सेट पर पैग लगाने की चोरी एक बार नहीं कई बार पकड़ी गई. खुद धर्मेंद्र ने ऐसा ही एक और किस्सा शेयर किया. उन्होंने उस फिल्म का जिक्र किया जिसमें उनके साथ मौसमी चटर्जी हीरोइन थीं. धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने सेट पर आकर कहा कि बियर को थोड़ा ज्यादा झाग वाला बनाना ताकि वो लस्सी लगे. स्टाफ ने ऐसा ही कहा. लेकिन मौसमी चटर्जी भी समझ गईं. मौसमी चटर्जी ने कहा ए धर्मेंद्र ये क्या पीता है. धर्मेंद्र ने उन्हें जवाब दिया लस्सी. लेकिन मौसमी चटर्जी समझ गईं. उन्होंने कहा लस्सी है तो थोड़ी सी मुझे भी देना. इस बात पर दोनों हंस पड़े. धर्मेंद्र ने ये एक्सेप्ट किया कि वो बियर पी रहे हैं और ये भी कहा कि बियर बुरी नहीं होती.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/r4E3oh7
via IFTTT

Thursday, September 26, 2024

1975 में आई कल्ट फिल्म शोले के बारे में हर कोई जानता है. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान जैसे एक्टर्स इस फिल्म का हिस्सा रहे. जबकि फिल्म को डायरेक्ट किया था निर्देशक रमेश सिप्पी ने. वहीं 49 साल बाद भी यह फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए है. इसी बीच खाने में क्या है को दिए एक इंटरव्यू में शोले में एक छोटा सा रोल निभा चुके एक्टर डायरेक्टर सचिन पिलगांवकर ने बताया कि डायरेक्टर रमेश सिप्पी केवल धर्मेंद्र, संजीव कुमार और अमिताभ बच्चन के सीन को शूट करने आते थे. 

उन्होंने कहा, रमेशजी ने कुछ एक्शन सीक्वेंस करने के लिए दूसरी यूनिट रखने का फैसला किया, जिसमें मेन स्टार्स नहीं थे. ये सिर्फ पासिंग शॉट थे. इसके लिए, उन्होंने स्टंट फिल्मों के निर्देशक मोहम्मद अली भाई को रखा था. वह एक प्रसिद्ध स्टंट फिल्म निर्माता थे, और उनके साथ एक एक्शन निर्देशक अजीम भाई थे और बाद में हॉलीवुड से दो लोगों को बुलाया गया, जिम और जेरी. वह (रमेश) चाहते थे कि उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए दो व्यक्ति हों क्योंकि ये लोग दूसरे देशों से आए थे. उन्हें फिल्म के बारे में कैसे पता चलेगा कि क्या हो रहा है. उस समय, यूनिट में केवल दो बेकार लोग थे. एक अमजद खान और दूसरा मैं था,"

उन्होंने यह भी बताया कि  अमजद खान और उनके डायरेक्शन की रुचि के बारे मे रमेश सिप्पी जानते थे,जिसने उनके प्रतिनिधित्व करने के फैसले में अहम भूमिका निभाई. वहीं सचिन पिलगांवकर ने खुलासा किया कि फिल्म के फेमस रॉबरी सीन को रमेश सिप्पी के बिना शूट किया गया था. उन्होंने कहा, वह तब आते थे जब धरमजी, अमित जी और हरी भाई (संजीव) का काम होता था. रमेश जी उन सीन को शूट करते थे और हम बाकी के शूट को हैंडल करते थे. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/MPjJ3lT
via IFTTT
पर्यटन दिवस के सुंदर संदेशों को भेज करीबियों को सफर पर चलने के लिए प्रोत्साहित करें।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/MD7hxKo
via IFTTT

Wednesday, September 25, 2024

बॉलीवुड फिल्मों में हमेशा से अगर हीरो रहा है तो बेस्ट विलेन्स भी रहे हैं. जो अपनी नेगेटिविटी से लोगों को नेगेटिव बना देते थे. वो अपने किरदार में इतना घुस जाते थे कि लोग उनसे डरने लगते थे. 50-80 के दशक में बॉलीवुड में तीन विलेन्स की टोली रही है. हर फिल्म में इन तीनों में से कोई ना कोई नजर आ जाता था. विलेन्स की इन टोली की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें से जो बीच वाले हैं वो धोखा देने में माहिर थे. फोटो देखकर पहचान पाए क्या आप?

सबको देते थे धोखा

अगर नहीं पहचान पाए कि ये एक्टर कौन हैं तो अब ज्यादा सस्पेंस नहीं रखते हैं और आपको बता देते हैं ये कौन हैं. जिसकी हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि जीवन साहब हैं.

इस फोटो में सबसे पहले प्राण फिर जीवन साहब और फिर मदन पुरी जी नजर आ रहे हैं. जीवन साहब फिल्मों में अक्सर किसी ना किसी को धोखा देते थे जिसकी वजह से उनका नाम ही धोखेबाज रख दिया गया था. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ गए हैं.

बॉलीवुड के हैं बेस्ट विलेन

बॉलीवुड के बेस्ट विलेन की फोटो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- बॉलीवुड के बेस्ट विलेन, इन्हें कोई रिप्लेस नहीं कर सकता है. वहीं दूसरे ने लिखा- आइकॉनिक फोटो. एक ने लिखा- प्राण साहब, जीवन साहब और मदन पुरी. कई फैंस इस फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. जीवन साहब की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने फागुन, नया दौर, नौ दो ग्याहर, एक ही रास्ता जैसी कई फिल्मों में काम किया है. उनकी हर फिल्म हिट ही साबित होती थी. जीवन साहब 10 जून 1987 को इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ogGUuBz
via IFTTT

Tuesday, September 24, 2024

अपने दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. जिस वक्त डिंपल कपाड़िया ने फिल्मों में कदम रखा था उस वक्त राजेश खन्ना एक सुपरस्टार के तौर पर मशहूर हो चुके थे. एक समारोह में चीफ गेस्ट बनकर गए राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को पहली बार देखा तो उनके दीवाने हो गए. हालांकि दोनों की उम्र में 16  साल का अंतर था लेकिन फिर भी डिंपल और राजेश खन्ना ने  इस प्यार को शादी के अंजाम तक पहुंचा दिया. उस वक्त ये शादी एक हाई प्रोफाइल शादी थी जिसमें उस वक्त के सभी बड़े स्टार पहुंचे थे.

राजेश खन्ना औऱ डिंपल कपाड़िया की शादी में पहुंचे थे बड़े बड़े सितारे 
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी की ये फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस फोटो में दूल्हा दुल्हन बने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के साथ उस वक्त के सुपरस्टार दिलीप कुमार और सायरा बानो नजर आ रहे हैं. वहीं राजेश खन्ना के ठीक बगल में सिर पर पगड़ी पहन कर शो मैन राज कपूर साहब दिख रहे हैं. आपको बता दें कि डिंपल कपाड़िया ने पहली बार राज कपूर की फिल्म बॉबी से ही करियर की शुरुआत की थी और वो डिंपल को बेटी की तरह मानते थे.

पहली ही नजर में डिंपल के दीवाने हो गए थे राजेश खन्ना
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की प्रेम कहानी बहुत ही कम लोग जानते हैं. काका उस वक्त बड़े स्टार थे और अहमदाबाद के एक स्पोर्ट्स क्लब में उनको स्पीच देने के लिए बुलाया गया था. उस वक्त राजेश खन्ना और एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू के बीच डेटिंग के किस्से मशहूर थे. लेकिन कुछ वजहों से दोनों के रिश्ते के बीच तनाव आ गया था. इसी बीच राजेश खन्ना ने डिंपल को देखा और वो उनसे पहली नजर का प्यार कर बैठे. तीन साल तक दोनों ने अपने प्यार को दुनिया से छिपाया और फिर 27 मार्च 1973 को शादी कर ली. डिंपल और राजेश खन्ना की शादी हालांकि बहुत सफल नहीं कही जा सकती क्योंकि कुछ सालों बाद दोनों के रिश्तों में दूरी आ गई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mjxJWB3
via IFTTT
पं. दीनदयाल उपाध्याय ने कई ऐसे अनमोल विचार दिए जो आज की पीढ़ि को आगे बढ़ने, राष्ट्र को सशक्त बनाने और शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए प्रेरित करते हैं। अंत्योदय दिवस के मौके पर पं. दीनदयाल उपाध्याय के अनमोल वचन पढ़िए।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/Axt9Fjy
via IFTTT

Monday, September 23, 2024

किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भारत की ऑफीशियल एंट्री के तौर पर चुना गया है. इस फिल्म में नए एक्टर्स नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में हैं. इससे पहले जून में फिल्म के प्रमोशन के दौरान नितांशी रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर आई थीं. यहां उन्होंने बताया था कि फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें अपनी 11वीं की परीक्षा छोड़नी पड़ी थी. चैट के दौरान नितांशी ने कहा, "मुझे बहुत ही सपोर्टिंग दोस्त और टीचर्स मिले हैं. क्योंकि मेरी फिल्म का प्रमोशन चल रहा था इस वजह से मैं अपना फाइनल एग्जाम नहीं दे पाई थी.

निताशी ने कहा, मैंने बाद में 11वीं क्लास के पेपर दिए. एग्जाम के दौरान एक टीचर मेरे पास आए और बोले, 'तुमने बहुत अच्छा काम किया है!' वहां मौजूद इन्विजिलेटर ने कहा, 'सुनिए उसे अपना एग्जाम पूरा करने दीजिए फिर सभी को उससे बात करने, उसके साथ सेल्फी क्लिक करने और उसे बताने का मौका मिलेगा कि वह कितनी अच्छी थी. वे सभी कहीं न कहीं मेरे लिए एक्साइटेड थे. मैं उन्हें यह नहीं बता सकी कि मैं पहले कौन सी फिल्म कर रही थी लेकिन अब जब उन्होंने इसे देखा है तो मुझे उम्मीद है कि उन्हें मुझ पर गर्व होगा. मैं अब 12 में हूं कॉमर्स की पढ़ाई कर रहा हूं और मैं बोर्ड के पेपर जरूर दूंगी जो अगले साल होंगे." 

क्या है फिल्म की कहानी ?

2001 में निर्मल प्रदेश नाम की एक काल्पनिक राज्य में सेट लापता लेडीज दुल्हन फूल और पुष्पा की कहानी है. ट्रेन के सफर के दौरान गलती से उनकी अदला-बदली हो जाती है. एक को दूसरे का दूल्हा घर ले जाता है, जबकि दूसरी रेलवे स्टेशन पर फंस जाती है. एक पुलिस अधिकारी (रवि किशन) मामले की जांच करने का बीड़ा उठाता है. फिल्म को जियो स्टूडियो ने पेश किया गया है और आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव की किंडलिंग प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है. लापता लेडीज को को-प्रोड्यूस किरण, आमिर खान और ज्योति देशपांडे ने किया है. यह नेटफ्लिक्स इंडिया पर देखने के लिए अवेलेबल है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/nePlEpC
via IFTTT
गले की सूजन और सर्दी-खांसी को कम करने के लिए अदरक के टुकड़े चबाएं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/i7KH2ER
via IFTTT

बॉलीवुड में जब खूबसूरती और मासूमियत की बात आती है तो पद्मिनी कोल्हापुरे का नाम जरूर आता है. अस्सी के दशक में पद्मिनी कोल्हापुरी ने ढेर सारी हिट फिल्में दी हैं. प्रेम रोग, सौतन, प्यार झुकता नहीं, वो सात दिन जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए पद्मिनी कोल्हापुरे आज भी लोगों के दिलों में बसती हैं. इस बीच पद्मिनी की शादी की एक प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रही है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. पद्मिनी ने प्रदीप उर्फ टुटु शर्मा के साथ 1986 में शादी की थी. उनके जीजा शक्ति कपूर ने इस शादी में कई रस्मों में भाग लिया था.


पद्मिनी कोल्हापुरे की बड़ी बहन से हुई है शक्ति कपूर की शादी
पद्मिनी कोल्हापुरे और प्रदीप शर्मा की शादी की इस रेयर फोटो में आप देख सकते हैं कि पीछे कलश लेकर शक्ति कपूर खड़े हैं. वो शादी की रस्में करवा रहे हैं. आपको बता दें कि शक्ति कपूर पद्मिनी कोल्हापुरे की बड़ी बहन शिवांगी कोल्हापुरे के पति हैं. इस नाते पद्मिनी कोल्हापुरे शक्ति कपूर की साली और उनकी बेटी श्रद्धा कपूर की मौसी हैं.  

सेट पर शक्ति कपूर को इस नाम से पुकारती थी पद्मिनी कोल्हापुरे 
शक्ति कपूर ने एक शो के दौरान पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ अपनी शानदार बॉन्डिंग को जाहिर किया था. उन्होंने कहा कि उस वक्त वो स्वामी दादा की शूटिंग कर रहे थे और इस फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे भी थीं. पद्मिनी उनको शूटिंग के दौरान जीज्स कहकर बुलाती थीं. उन्होंने कहा कि उस वक्त उनकी शिवांगी (पद्मिनी कोल्हापुरी की बड़ी बहन) से शादी भी नहीं हुई थी लेकिन पद्मिनी जानती थीं कि मैं शिवांगी से बहुत प्यार करता हूं, इसलिए वो मुझे जीज्स कहकर बुलाती थी. पद्मिनी के ऐसा करने पर बाद में शूटिंग पर सभी लोग उनको जीज्स कहकर बुलाने लगे थे और धीरे धीरे मैं इंटरनेशनल जीज्स बन गया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/0p1tQxq
via IFTTT

Sunday, September 22, 2024

एमी विर्क और सरगुन मेहता पंजाब इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. एमी और सरगुन ने साथ में म्यूजिक वीडियो के अलावा फिल्मों में भी काम किया है. साथ में काम करने के  बाद एमी और सरगुन बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं. एमी और सरगुन की फिल्म किस्मत सुपरहिट साबित हुई है. दोनों खूब मस्ती भी करते हैं. हाल ही में एमी ने सरगुन के म्यूजिक सेंस पर कमेंट किया है. उन्होंने बताया है कि सरगुन का म्यूजिक सेंस बिल्कुल जीरो है.

सरगुन को भेजते हैं हर गाना

एमी विर्क हाल ही में फिल्म बैड न्यूज में नजर आए थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एमी ने सरगुन के म्यूजिक सेंस पर कमेंट किया था. उन्होंने गलाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था- सरगुन जिस गाने को मना कर देती है, बहुत खराब गाना है. वो चलेगा नहीं मैं वो गाना करता हूं. क्योंकि गानों में उसकी सेंस एकदम जीरो है.


किस्मत गाने के लिए मैंने उसे कॉल किया था. उससे पहले हमने फिल्म अंग्रेज में साथ में काम किया था. तब हमारी इतनी दोस्ती नहीं थी. मैंने सरगुन को कॉल करके कहा कि हमे एक गाना करना है किस्मत तो उसने कहा ठीक है तू मुझे गाना भेज दे. मुझे जब भी कोई गाना चुनना होता है तो मैं उसे भेजता हूं और सरगुन जिस गाने को ना करती है, बहुत ही बुरा गाना है वो करता हूं मैं. क्योंकि उसकी गानों में सेंस जीरो है. ये तो क्या ही गाना है, ये तो बिल्कुल ही नहीं चलेगा. मैं कहता हूं थैंक यू सो मच. ये चल जाएगा अब.

एमी विर्क का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो एमी विर्क को बैड न्यूज में बहुत पसंद किया गया है. अब वो जल्द ही अक्षय कुमार के साथ खेल खेल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एमी के साथ वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान और आदित्य सील अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/cAQz3X0
via IFTTT

Saturday, September 21, 2024

Yudhra 2 Days Box Office Collection: राघव जुयाल, जो अपनी एंकरिंग और डांसिग से फैंस को हंसाते और दिल जीत लेते थे. वह इन दिनों अपनी सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं. पिछले दिनों एक्शन मूवी किल में उनके विलेन के किरदार ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. जबकि अब सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन की फिल्म युध्रा में उनके नेगेटिव रोल ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने पर मजबूर कर दिया है, जिसका अंदाजा फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखकर लगाया जा सकता है. वहीं अब दूसरे दिन की कमाई भी सामने आ गई है, जो फैंस को निराश कर सकती है.

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, युध्रा ने दूसरे दिन केवल डेढ करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 4.5 करोड़ रहा है. इसके बाद भारत में कलेक्शन 6 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह कलेक्शन 10 करोड़ के करीब है. जबकि फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ का बताया जा रहा है. 

राघव जुयाल की पिछली फिल्म किल की बात करें तो एक्टर लक्ष्य और तान्या मानिकतला अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म को निखिल नागेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था, जिसने 20 करोड़ के बजट में 47.12 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं क्रिटिक्स से भी पॉजिटीव रिव्यू मिले थे. यह फिल्म अब ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. 

युधरा की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन के अलावा राघव जुयाल, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव, राम कपूर और राज अर्जुन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. जबकि फिल्म को डायरेक्ट रवि उदयवार ने किया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/lJGV3C4
via IFTTT

हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक 'शोले' अगले साल 2025 में अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लेगी, लेकिन फिल्म की चर्चा आज भी जारी है. धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, हेमा मालिनी और अमजद खान स्टारर 'शोले' का एक-एक सीन और गाना आज भी लोगों के जेहन में है. 'शोले' के डायलॉग भूलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. 'शोले' के डायरेक्टर रमेश सिप्पी थे और यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. रमेश सिप्पी और हिंदी सिनेमा की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के स्टार गेस्ट एपिसोड में पहुंचे थे. यहां रमेश सिप्पी ने फिल्म के बारे में कुछ बताया, तो अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन की प्रेग्नेंसी को लेकर ऐसा खुलासा किया जो किसी को भी थ्रिल कर सकता है.

शोले के डायरेक्टर का खुलासा

सोशल मीडिया पर केबीसी के इस एपिसोड की क्लिप वायरल हो रही है. इसमें हेमा 'शोले' की बात छेड़ती हैं और फिर अपने साथ हॉट सीट पर बैठे रमेश सिप्पी को किस्सा पूरा करने को कहती हैं. रमेश सिप्पी बताते हैं, '2 अक्टूबर का दिन था और गोली-बारी का सीन शूट करना था, लेकिन ऊपर वाले ने ऐसा नहीं होने दिया, पूरे दिन बारिश होती रही, अहिंसावादी महात्मा गांधी का दिन था तो कोई हिंसात्मक सीन नहीं हो पाया, फिर हमने अगले दिन आपके साथ चाबी वाला सीन किया, जिसमें आप जया को चाबी देते हैं'. चाबी वाले सीन के बारे में सुनकर बिग बी एक्साइटेड हो जाते हैं और एक मजेदार किस्सा छेड़ देते हैं'.


बिग बी की बेटी ने किया 'शोले' में काम

अमिताभ बच्चन ने चाबी वाले सीन पर बताया, 'मैं आपको बता दूं, इस वक्त मेरी पत्नी जया प्रेग्नेंट थी और उनके पेट में मेरी पहली बेटी श्वेता थी और इस हिसाब से श्वेता ने भी शोले में काम किया है'. बता दें, शोले 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई थी और श्वेता बच्चन का जन्म 17 मार्च 1974 को हुआ था. इस वीडियो पर लोग क्या कमेंट कर रहे आइए जानते हैं.
 

बिग बी के खुलासे पर यूजर्स का रिएक्शन

बिग बी के खुलासे पर एक फैन ने लिखा, इसका मतलब शोले 1973 से बन रही थी.' वहीं, कई शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो पर हेमा के फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ भी कर रहे हैं.


 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jxvbtRc
via IFTTT