Srikanth Box Office Collection Day 3: 10 मई को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड, पंजाबी, हॉलीवुड और साउथ की दो फिल्में मिलाकर कुल पांच मूवीज रिलीज हुई हैं, जो कि बॉक्स ऑपिस पर अच्छा कलेक्शन करती हुई नजर आ रही हैं. इसी बीच राजकुमार राव और अलाया एफ की श्रीकांत ने भी पहले वीकेंड पर अपने नाम अच्छा कलेक्शन कर लिया है, जो कि चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, ओपनिंग के मुकाबले तीसरे दिन यानी रविवार को श्रीकांत की कमाई में तीन गुना इजाफा हुआ है, जो कि देखने लायक है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन 2.25 करोड़ की कमाई श्रीकांत ने हासिल की. दूसरे दिन यह आंकड़ा 4.2 करोड़ रहा. जबकि तीसरे दिन यह ओपनिंग डे के मुकाबले तीन गुना यानी 5.50 करोड़ जा पहुंचा. इसके बाद तीन दिन यानी पहले वीकेंड पर कलेक्शन 11.95 करोड़ जा पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड आंकड़ा 12 से 13 करोड़ के पास पहुंच गया है.
फिल्म की बात करें तो 50 करोड़ के बजट में तुषार हीरानंदानी के डायरेक्शन में बनीं श्रीकांत में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है, जो दृष्टिबाधित उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला के जीवन पर आधारित है.
गौरतलब है कि 10 मई को श्रीकांत के अलावा किंगडम ऑफ द प्लैनेट ऑफ द एप्स, शिंदा शिंदा नो पापा, स्टार और कृष्णम्मा रिलीज हुई है, जो धीरे धीरे ही सही अच्छी कमाई कर रही है.
Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/cT3VOdt
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment