+10 344 123 64 77

Saturday, May 4, 2024

आमिर खान ने एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ किया डांस, वायरल हुआ अनदेखा वीडियो

आइरा खान ने नुपुर शिखरे से इस साल की शुरुआत में उदयपुर में एक इंटिमेट सेरेमनी में शादी की. आइरा ने अब अपनी शादी का एक नया वीडियो शेयर किया है इसमें आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आइरा और नुपुर को दोस्तों और दूसरे मेहमानों के साथ मौज-मस्ती करते और अपने वेल विशर्स को थैंक्यू करते देख सकते हैं. आइरा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया वह उनकी शादी के पहले की कुछ रस्मों के मजेदार पलों से शुरू हुआ. आइरा और नूपुर के कई दोस्त थे जो फुटबॉल मैच समेत कुछ मजेदार एक्टिविटीज करते दिखे. आइरा और नुपुर को अपने दोस्तों को गले लगाते और भावुक होते देखा गया क्योंकि उनके करीबी दोस्त उनके लिए मैसेजेस दे रहे थे.

आइरा और नूपुर ने एक-दूसरे को किस किया और डांस करते नजर आए, आमिर को एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ हाथ पकड़कर डांस करते भी देखा गया. नुपुर और आइरा को भी आमिर और रीना ने कसकर गले लगाया. किरण राव भी मौजूद थीं और उन्होंने बताया कि जब भी वह उन्हें देखती हैं तो उन्हें 'सिक्योर' फीलिंग होती है. आमिर ने यह भी बताया कि आइरा और नुपुर दोनों कितनी 'गहराई' से जुड़े हुए हैं.

बता दें कि आइरा खान आमिर और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. उन्होंने नुपुर को लंबे समय तक डेट किया और 2023 में सगाई कर ली. उदयपुर से पहले आइरा और नुपुर ने 3 जनवरी को मुंबई में अपनी शादी रजिस्टर करवाई थी. उस महीने के आखिर में आमिर ने अपने बॉलीवुड के साथियों और दूसरे मेहमानों के लिए एक शादी का रिसेप्शन भी किया था. यह नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (एनएमएसीसी) में हुआ था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/nNsjaqU
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment