बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर हों या फिर पहले डिस्को डांसर जब भी सीनियर कलाकारों का जिक्र होता है तो मिथुन चक्रवर्ती का नाम जरूर लिया जाता है. अपनी पहली ही फिल्म के जरिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले मिथुन ने बॉलीवुड में शानदार फिल्में दी हैं. उन्होंने दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है. एक स्टार होने के साथ साथ मिथुन एक फैमिली मैन भी रहे हैं. पत्नी योगिता बाली के साथ उनका काफी प्यारा रिश्ता है और इसके साथ साथ मिथुन ने बतौर पिता अपने बच्चों की काफी शानदार परवरिश की है. तीन बेटे होने के साथ साथ मिथुन ने एक बच्ची को गोद लेकर उसका पालन पोषण किया है और इसी वजह से उनकी काफी तारीफ भी होती है. हाल ही में मिथुन के पुराने दौर की एक फोटो वायरल हो रही है. इसमें मिथुन अपने बेटे मिमोह को हाथ से खाना खिलाते दिख रहे हैं. ये तस्वीर इंटरनेट पर लोगों का दिल छू रही है.
बेटे को खाना खिलाते नजर आए मिथुन चक्रवर्ती
इंस्टाग्राम पर इस प्यारी फोटो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. इस फोटो में मिथुन अपने 4 साल के बेटे मिमोह को हाथ से खाना खिला रहे हैं. इस फोटो से साफ जाहिर हो रहा है कि मिथुन करियर में बिजी होने के बावजूद अपने बच्चों के लिए वक्त निकालते थे और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते थे. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि मिमोह बेहद क्यूट लग रहे हैं और केयरिंग फादर की तरह मिथुन अपने हाथों से अपने बेटे को खाना खिला रहे हैं.आपको बता दें कि मिथुन के तीन बेटे हैं. इनमें मिमोह चक्रवर्ती सबसे बड़े हैं. इसके बाद नमाशी चक्रवर्ती और फिर उष्मे चक्रवर्ती. दिशानी चक्रवर्ती मिथुन की वो बेटी हैं जिसे उन्होंने गोद लिया था.
हाल ही में एक्टर को मिला है पद्म भूषण सम्मान
मिथुन के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने टीवी एक्ट्रेस मदालसा शर्मा से शादी की है. वहीं नमाशी फिल्मों में अपना करियर बना रहे हैं. नमाशी ने 2023 में आई राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉय से अपना करियर शुरू किया था. जहां तक उष्मे की बात है, वो फिल्म मेकिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग से जुड़े हैं. मिथुन के करियर की बात करें तो फिल्मों को अस्थायी तौर पर अलविदा करने के बाद मिथुन काफी लंबे समय तक टीवी और रियलिटी शोज में नजर आए थे. बॉलीवुड के डांसिंग स्टार कहे जाने वाले मिथुन को कुछ समय पहले ही पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/O3EKjLI
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment