टॉल-डार्क-हैंडसम ये तीनों चीज बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल पर एकदम परफेक्ट बैठती हैं. उनकी पर्सनैलिटी देखकर करोड़ लड़कियां अपना दिल हार बैठी हैं, यहां तक कि बॉलीवुड की कैट का दिल भी इस हैंडसम एक्टर पर आया और उनसे शादी की. बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर विक्की कौशल 16 मई को अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि आज सुपरस्टार बने विक्की कौशल बचपन में मुंबई की चॉल में रहते थे और यहां से उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की.
पिता एक्शन डायरेक्टर फिर भी चॉल में बीता बचपन
16 मई 1988 को मुंबई में जन्मे विक्की कौशल बॉलीवुड के फेमस एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल के बड़े बेटे हैं, लेकिन विक्की को इंडस्ट्री में आने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. एक्टर बनने से पहले उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया, इसके बाद उन्हें मसान में लीड एक्टर के तौर पर काम करने का मौका मिला. हालांकि, विक्की की पहली फिल्म लव शव ते चिकन खुराना इतनी हिट नहीं थी. लेकिन उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.
एक्टर से पहले इंजीनियर थे विक्की कौशल
बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और कुछ समय के लिए विदेश में नौकरी भी की, लेकिन उनका दिल विदेश में नहीं लगा तो वापस वो इंडिया आ गए. इसके बाद किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी और आज विक्की कौशल का नाम बॉलीवुड के सफल एक्टरों में लिया जाता है. उनकी फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला और इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. उरी फिल्म ने ही रातों-रात विक्की कौशल को सफलता दिलाई. इसके अलावा वो जरा हटके जरा बचके, सैम बहादुर, गोविंदा मेरा नाम जैसी फिल्मों में हाल ही में काम कर चुके हैं. नेटवर्थ की बात करें तो 41 करोड़ विक्की कौशल का और उनकी वाइफ कैटरीना कैफ का 224 करोड़ नेटवर्थ है.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mOvKReW
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment