कुछ टैलेंट ऐसे होते हैं जिन्हें किसी मंच की दरकार नहीं होती. खासतौर से सोशल मीडिया के दौर में गली कूचे या किसी छोटे मंच पर नजर आने वाले टैलेंट को पहचान मिलना बहुत आसान हो गया है. ट्विटर पर वायरल हो रहा ये दो सिंगर्स का वीडियो इसी बात की मिसाल है. इनकी आवाज की मिठास और सिंगिंग का अंदाज देखकर आप सलमान खान के हिट गाने के ओरिजनल सिंगर्स को भी भलू जाएंगे. जबकि गाना गा रहे दोनों सिंगर्स के पास न कोई साउंडप्रूफ स्टूडियो है न ऑटोट्यूनर है न बड़ा सा ऑर्केस्ट्रा है. इसके बावजूद दोनों सिंगर्स ने कमाल का गाना गाया है.
गाया सलमान का हिट सॉन्ग
ट्विटर हैंडल फ्यू सेकंड्स लेटर ने ये एक सिंगिंग वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला और एक पुरुष नजर आ रहे हैं. दोनों के हाथ में माइक है. पीछे से सुनाई दे रहे संगीत के सुर और ताल के साथ दोनों सिंगर गाना गा रहे हैं. गाना सलमान खान और आयशा जुल्का की फिल्म कुर्बान का गाना है. जिसके बोल हैं तू जब जब मुझको पुकारे, मैं दौड़ी आऊं नदिया किनारे. गाना बेहद खूबसूरत है जिसे फिल्म में सुर दिए हैं उदित नारायण और अनुराधा पौड़वाल ने और जब स्टेज पर मौजूद इन आम आर्टिस्टों को आप लाइव इस गाने को परफॉर्म करते सुनेंगे तो इनकी मीठी सी आवाज दिग्गज सिंगरों की आवाज को भूलने पर मजबूर कर देगी. बिना किसी महंगे संसाधन के दोनों सिंगर्स ने इस गाने को बखूबी निभाया है.
Live singing ise kahte hai warna aajkal ke singer Live Concert me Lipsing he karte hai pic.twitter.com/aKZaA7b1ZE
— Few Seconds Later (@fewsecl8r) May 10, 2024
सिंगर भाई बहन से बेहतर
इस गाने को सुनकर बहुत से यूजर्स ने दोनों की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा की कक्कड़ सिबलिंग्स से बेहतर गाना गा रहे हैं ये दोनों. कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि वीडियो में दिख रहे सिंगर खंडवा के रफीक पठान हैं और फीमेल सिंगर हैं पूजा. साथ ही दोनों की परफॉर्मेंस की तारीफ भी की है.
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ucb3ODY
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment