+10 344 123 64 77

Friday, May 31, 2024

बॉलीवुड के खिलाड़ी अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. अक्षय कुमार अपनी हर फिल्म के साथ कुछ नया करने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से उनकी फिल्म में फैंस को नयापन देखने के लिए मिलता है. अक्षय हर साल 5-6 फिल्में लेकर आते हैं लोगों को बहुत पसंद आती है. ऐसी ही एक फिल्म अक्षय कुमार 2015 में लेकर आए थे. जो सुपरहिट साबित हुई थी लेकिन इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था.  इस फिल्म का नाम बेबी है. बेबी से अक्षय कुमार को जितनी फीस मिली थी उसका 50 पर्सेंट उन्होंने इंडियन आर्मी को डोनेट भी कर दिया था.

क्यों पाकिस्तान में बैन हुई फिल्म
अक्षय कुमार की बेबी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था. फिल्म की काफी सराहना भी हुई थी फिर भी इसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया था. रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान मीडिया ने बताया था कि फिल्म को इसलिए बैन किया गया क्योंकि इसमें मुस्लिम की नेगेटिव इमेज दिखाई गई है और फिल्म में जो नेगेटिव किरदार थे उनके भी मुस्लिम नाम थे.

बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
बेबी में अक्षय कुमार के साथ केके मेनन, तापसी पन्नू, अनुपम खेर और राणा दग्गुबाती अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी और इसने 143 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था. जो काफी शानदार था. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक बेबी नाम के टास्क फोर्स की है जो भारत सरकार के लिए चुपचाप काम करती है. इनका काम देश में जो आतंकवादी हैं उन्हें पकड़ना होता है साथ ही अगर को अटैक करने की प्लानिंग कर रहा होता है तो उसे भी चुपचाप साइड करना होता है. फिल्म में भी ऐसे ही एक आतंकवादी को पकड़ने के प्लान के बारे में दिखाया गया है.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VerRGtp
via IFTTT

Thursday, May 30, 2024

Badki Bahu Chutki Bahu OTT Released: बड़की बहू छोटकी बहू का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ था, यह फैन्स को खूब पसंद आया था. फिर इसका गाना बिलइया खानी म्याऊं म्याऊं और करवा चौथ रिलीज हुआ तो इन्होंने भी फैन्स का दिल जीता. बड़की बहू छोटकी बहू फिल्म मे देवरानी-जेठानी की खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिलती है और यह फैमिली ड्रामा है. भोजपुरी फिल्म 'बड़की बहू छोटकी बहू' में लीड रोल में काजल राघवानी और रानी चटर्जी हैं, वहीं अंशुमन सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव और प्रेम दुबे भी नजर आ रहे हैं. भोजपुरी फिल्म को मंजुल ठाकुर ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म में म्यूजिक ओम झा का है. आइए हम आपको बताते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म रिलीज हुई है और कैसे आप देख सकते हैं.

बड़की बहू छोटकी बहू ओटीटी पर रिलीज

काजल राघवानी और रानी चटर्जी की 'बड़की बहू छोटकी बहू' 25 मई को ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस भोजपुरी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म दंगल प्ले पर देखा जा सकता है. फिल्म का प्रीमियर शनिवार को हुआ है. रानी चटर्जी ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी है और साथ ही फिल्म के नए गाने रिलीज की भी जानकारी दी है. रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'बड़की बहू छोटकी बहू कैसी लगी? करवाचौथ का गाना आ गया है स्टोरी के लिंक को क्लिक कीजिए.'

बड़की बहू छोटकी बहू का ट्रेलर

काजल राघवानी और रानी चटर्जी की 'बड़की बहू छोटकी बहू' को लेकर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं. रानी चटर्जी की इस पोस्ट पर एक कमेंट आया है कि दीदी आपर लाल साड़ी में बहुत अच्छी लग रही हैं. वहीं एक कमेंट आया है कि मूवी बहुत ही शानदार लेकिन आपकी एक्टिंग बहुत ही कमाल की है रानी मैम. वहीं एक शख्स ने लिखा है कि आज ही इस मूवी को देखी हूं, छह बजे से बहुत अच्छा लगा. रानी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करेंतो इसमें 'मेरा पति मेरा देवता है', 'नाचे दूल्हा गली-गली', 'परिवार के बाबू' और 'भाभी मां' शामिल हैं. इस तरह रानी के फैन्स उन्हें कई फिल्मों में देख सकेंगे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/aLRPXvi
via IFTTT

Wednesday, May 29, 2024

बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज आईं और गईं लेकिन इनमें से कुछ ऐसी भी थीं जिन्होंने इंडस्ट्री पर अपनी छाप छोड़ दी. धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम भी ऐसी ही एक्ट्रेसेज में शामिल हैं जिन्होंने कई दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया और आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं. जब डांस परफॉर्मेंस की बात आती है तो माधुरी दीक्षित का नाम सबसे ऊपर होता है. माधुरी की फैन फॉलोइंग कम नहीं है. यही वजह है कि कई लड़कियां उन्हें आज भी फॉलो करती हैं. इंस्टाग्राम पर एक महिला माधुरी दीक्षित की नकल करती है और उनके गानों पर उनकी ही तरह डांस करने की कोशिश करती है. सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो कुछ कुछ माधुरी दीक्षित जैसी दिख रही है लेकिन उनका डांस धक धक धक गर्ल को छू भी नहीं पाया है

इंस्टाग्राम पर माधुरी को करती हैं कॉपी
दरअसल इस महिला का नाम मधु हनी है जो माधुरी दीक्षित की ही तरह नजर आती हैं. उनकी ही तरह कपड़े भी पहनती हैं. उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर ऐसे कई वीडियो हैं जिनमें वो माधुरी दीक्षित के डांस को कॉपी करती दिख रही हैं. हालांकि माधुरी के लेवल तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं है. यही वजह है कि उनके डांस पर लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.

माधुरी की तरह किया डांस
फिलहाल इस वीडियो में ये महिला माधुरी दीक्षित की फिल्म साजन के हिट गाने तू शायर है, मैं तेरी शायरी... पर डांस कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने वीडियो के साथ माधुरी दीक्षित का भी एक छोटा वीडियो साइड में लगाया है, इसमें माधुरी ने वही कपड़े पहने हैं जिन्हें पहनकर ये महिला डांस कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला माधुरी दीक्षित की अदाओं को भी कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं. 

लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो पर लोगों के कमेंट भी मजेदार हैं. माधुरी के फैंस इस महिला को देखकर गुस्से में हैं. एक यूजर ने लिखा कि जल्दी भाग जाओ आपकी सच्चाई बताने वाले आते ही होंगे. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि आप माधुरी की तरह बिल्कुल भी नहीं लगती हैं. कुछ लोग महिला को मीशो की माधुरी कहकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उनकी इस कोशिश की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/eUEg1RI
via IFTTT

1957 में एक फिल्म आई थी- मदर इंडिया, जिसने कामयाबी के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. यह फिल्म महबूब खान के निर्देशन में बनी थी, जिसमें नर्गिस दत्त, सुनील दत्त, राज कुमार और राजेंद्र कुमार जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म में नर्गिस दत्त ने जवानी में दो बड़े बच्चों की मां का रोल प्ले किया था. जब यह फिल्म रिलीज हुई तो देश के साथ इसे विदेशों में भी खूब पसंद किया गया. 1940 में रिलीज हुई औरत फिल्म के इस रीमेक को दुनियाभर में बहुत पसंद किया गया.

इस फिल्म का प्रीमियर भी रखा गया, जिसमें इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों ने शिरकत की. ऐसे में हम आपके लिए बड़ी मुश्किल से ढूंढकर मदर इंडिया फिल्म के प्रीमियर का वीडियो लेकर आए हैं. आपने शायद ही कभी पहले ये वीडियो देखा होगा. आईफा के पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मदर इंडिया के प्रीमियर में लिबर्टी सिनेमा पर सितारों का मेला लग गया है और एक-एक करके सितारे पहुंच रहे  हैं. वीडियो में किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, नादिया, राजेंद्र कुमार, बेबी नाज, महबूब खान, राज कुमार, दिलीप कुमार, लता मंगेशकर, नर्गिस दत्त, निम्मी, गुरु दत्त और शम्मी कपूर जैसे कई सितारों को प्रीमियर अटेंड करते हुए देखा जा सकता है. 

इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ओल्ड हमेशा गोल्ड होता है'. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'वीडियो देख कर दिल गदगद हो गया'. तो एक और यूजर लिखते हैं, 'इस तरह के वीडियोज कम ही देखने को मिलते हैं. थैंक यू'. आपको बता दें कि 'मदर इंडिया' की कहानी गरीबी से जूझ रही एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति की अनुपस्थिति में अपने बेटों को पालने और सभी बाधाओं से जूझते हुए जीवनयापन करने के लिए संघर्ष करती है. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/dE5yfaj
via IFTTT

Tuesday, May 28, 2024

श्रीदेवी का नाम जब भी जुबां पर आता है. एक ऐसा चेहरा नजरों के सामने आता है जो बड़ी बड़ी बोलती आंखों के साथ दिल जीत लेता था. स्माइल ऐसी थी जो हर फिक्र को दूर कर देती थी और डांस की बात आती तो इनसे बेहतर भला कौन. श्रीदेवी जैसा दूसरा शायद ही कोई हो सकता है. लेकिन एक बच्ची ऐसी है जो अपने कुछ हावभाव से श्रीदेवी की यादें ताजा करती है. उसे देखेंगे तो आप भी एक बार को अपनी ही नजरों पर यकीन नहीं कर सकेंगे. बच्ची उम्र में कम ही सही लेकिन लगता है जैसे श्रीदेवी खुद छोटा रूप लेकर लौट आई हैं.

 वही अंदाज वही डांस

आप श्रीदेवी के किसी भी हिट सॉन्ग को याद कर लीजिए. चाहें तो किसी भी गाने के श्रीदेवी की हुक स्टेप को याद कर लीजिए. फिर उसी गाने पर इस बच्ची का डांस देखिए. आप भी ये यकीन करने पर मजबूर हो जाएंगे कि ये बच्ची श्रीदेवी की हूबहू कॉपी है. इस बच्ची का नाम है भूमिका तिवारी. इसका इंस्टाग्राम अकाउंट भूमिका आओ डांस करें के नाम से है. बच्ची की उम्र कम है इसलिए अकाउंट में मेंशन भी किया गया है कि ये अकाउंट उसकी मम्मी संभालती हैं. इस अकाउंट पर बच्ची के बहुत से डांस अपलोड हैं. जिसमें से ज्यादातर श्रीदेवी के ही गाने हैं. श्रीदेवी की तरह तैयार होकर, उसी लचक, उसी चुलबुले अंदाज और उसी ग्रेस के साथ ये बच्ची श्रीदेवी की कॉपी करती है. बड़ी बड़ी आंखों से उसी तरह एक्सप्रेशन देती है और स्माइल भी वैसी ही है जो श्रीदेवी की याद दिलाती है.

फेवरेट एक्ट्रेस की वापसी

इस बच्ची के डांस को देखकर बहुत से यूजर ये सवाल कर रहे हैं कि क्या श्रीदेवी वापस लौट आई है. एक यूजर ने लिखा कि ये बच्ची हूबहू श्रीदेवी है. कुछ यूजर्स को इतनी कम एज में बच्ची का ये टैलेंट देखकर भी हैरानी होती है. बहुत सारे श्रीदेवी फैन्स ने बच्ची को ब्लेसिंग्स भी दी हैं और दिल का इमोजी शेयर कर प्यार भी दिया है.

यहां देखें डांस वीडियो



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/o6NJtQP
via IFTTT

Monday, May 27, 2024

उर्मिला मातोंडकर, अनिल कपूर और श्रीदेवी की ब्लॉकबस्टर फिल्म जुदाई ने 1997 में सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म में अनिल कपूर और श्रीदेवी के बेटे का किरदार जिस चाइल्ड आर्टिस्ट ने निभाया क्या आपको वो याद है? यकीनन याद आ ही गया होगा. आपको बता दें कि इतने सालों में वो बच्चा बड़ा और हैंडसम हो गया है. तो चलिए आज हम आपको दिखाते हैं अनिल और श्रीदेवी के ऑन स्क्रीन बेटे की लेटेस्ट तस्वीर, जिसमें उनके लुक्स को देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो लुक्स में अपने रील लाइफ पापा को भी टक्कर दे रहे हैं.

हो गया है बांका नौजवान 

बता दें कि फिल्म जुदाई में अनिल कपूर और श्रीदेवी के बेटे का किरदार उस दौर के फेमस चाइल्ड एक्टर ओमकार कपूर ने निभाया था. ओमकार कपूर अब 37 साल के हो चुके हैं और काफी हैंडसम हंक और स्टाइलिश दिखते हैं.

सोशल मीडिया पर अक्सर ओमकार अपनी तस्वीर शेयर करते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 72 हज़ार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वो अपनी कूल ड्यूड लुक वाली तस्वीर पोस्ट करते रहते हैं.

Sunday, May 26, 2024

अनिल कपूर और फराह खान जब भी कपिल शर्मा के शो में जाते हैं कॉमेडी का जबरदस्त डोज देते हैं. इस बार अनिल कपूर और फराह खान एक साथ ग्रेट इंडियन कपिल शो में पहुंचे और इस बार भी उन्होंने पब्लिक को निराश नहीं किया.  दोनों ने शो में जमकर मजे किए हैं और कपिल शर्मा की टीम के साथ लोगों को खूब एंटरटेन भी किया है. लेकिन इस मस्ती मजाक में एक मौका ऐसा भी आया जब अनिल कपूर ने फराह खान को याद दिला दिया कि उनकी कितनी कॉमर्शियल फिल्में रिलीज हो चुकी हैं.

फराह की फिल्म

कपिल शर्मा के शो के लिए अनिल कपूर और फराह खान खूब जोर शोर से गाड़ी पर सवार होकर स्टेज पर पहुंचे. अपनी एनर्जी से उन्होंने बहुत ही जल्दी सेट पर समां बांध दिया. शो में बात करते हुए कपिल शर्मा ने हमेशा की तरह दोनों से कुछ सवाल जवाब पूछे. इन सवालों में से एक सवाल था कि अगर अनिल कपूर को मौका मिले तो वो फराह खान की किस मूवी को करना चाहेंगे. जिसके जवाब में अनिल कपूर ने कहा कि वो मैं हूं  ना और ओम शांति ओम जैसी कोई हिट फिल्म बनाना चाहेंगे.

अनिल कपूर का जवाब

इसके बाद कपिल शर्मा ने यही सवाल किया फराह खान से, कि वो अनिल कपूर की किस फिल्म को करना चाहेंगी. लेकिन इस सवाल का फराह खान कोई जवाब दे सकें उससे पहले ही अनिल कपूर ने कहा कि फराह खान के लिए जवाब देना आसान नहीं होगा क्योंकि फराह खान ने तो दो ही फिल्मों में काम किया है. जबकि अनिल कपूर खुद बहुत सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं. अनिल कपूर के इतना कहते ही वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंस पड़े.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bCpRfEH
via IFTTT

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में केकेआर ने एसआरएच को बहुत ही आसानी से शिकस्त दे दी. कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान इस मौके पर खूब खुश नजर आए और पत्नी और बच्चों के साथ जीत का जश्न मनाते दिखे. इससे पहले सबकी निगाहें शाहरुख खान पर टिकी थीं. सारी निगाहें उन्हें ढूंढ रही थीं क्योंकि पिछले मैच के दौरान वह हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए थे जिसके बाद वे अस्पाल में भर्ती हो गए थे. लेकिन फिर वह अस्पताल से आए और आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबले में भी नजर आए. शाहरुख खान फाइनल मैच देखने के लिए पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे.

शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें गौरी खान के साथ देखा जा सकता है. यही नहीं क्रिकेट मैच देखने के लिए कई और भी सेलेब्रिटीज मौजूद हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को 114 रन बनाने का लक्ष्य मिला है और माना जा रहा है कि टीम के लिए यह टारगेट मुश्किल नहीं रहेगा. लेकिन मैच की आखिरी गेंद तक कुछ कहा नहीं जा सकता.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/YS4OhLZ
via IFTTT

Saturday, May 25, 2024

श्रीदेवी का नाम जब भी जुबां पर आता है. एक ऐसा चेहरा नजरों के सामने आता है जो बड़ी बड़ी बोलती आंखों के साथ दिल जीत लेता था. स्माइल ऐसी थी जो हर फिक्र को दूर कर देती थी और डांस की बात आती तो इनसे बेहतर भला कौन. श्रीदेवी जैसा दूसरा शायद ही कोई हो सकता है. लेकिन एक बच्ची ऐसी है जो अपने कुछ हावभाव से श्रीदेवी की यादें ताजा करती है. उसे देखेंगे तो आप भी एक बार को अपनी ही नजरों पर यकीन नहीं कर सकेंगे. बच्ची उम्र में कम ही सही लेकिन लगता है जैसे श्रीदेवी खुद छोटा रूप लेकर लौट आई हैं.

 वही अंदाज वही डांस

आप श्रीदेवी के किसी भी हिट सॉन्ग को याद कर लीजिए. चाहें तो किसी भी गाने के श्रीदेवी की हुक स्टेप को याद कर लीजिए. फिर उसी गाने पर इस बच्ची का डांस देखिए. आप भी ये यकीन करने पर मजबूर हो जाएंगे कि ये बच्ची श्रीदेवी की हूबहू कॉपी है. इस बच्ची का नाम है भूमिका तिवारी. इसका इंस्टाग्राम अकाउंट भूमिका आओ डांस करें के नाम से है. बच्ची की उम्र कम है इसलिए अकाउंट में मेंशन भी किया गया है कि ये अकाउंट उसकी मम्मी संभालती हैं. इस अकाउंट पर बच्ची के बहुत से डांस अपलोड हैं. जिसमें से ज्यादातर श्रीदेवी के ही गाने हैं. श्रीदेवी की तरह तैयार होकर, उसी लचक, उसी चुलबुले अंदाज और उसी ग्रेस के साथ ये बच्ची श्रीदेवी की कॉपी करती है. बड़ी बड़ी आंखों से उसी तरह एक्सप्रेशन देती है और स्माइल भी वैसी ही है जो श्रीदेवी की याद दिलाती है.

फेवरेट एक्ट्रेस की वापसी

इस बच्ची के डांस को देखकर बहुत से यूजर ये सवाल कर रहे हैं कि क्या श्रीदेवी वापस लौट आई है. एक यूजर ने लिखा कि ये बच्ची हूबहू श्रीदेवी है. कुछ यूजर्स को इतनी कम एज में बच्ची का ये टैलेंट देखकर भी हैरानी होती है. बहुत सारे श्रीदेवी फैन्स ने बच्ची को ब्लेसिंग्स भी दी हैं और दिल का इमोजी शेयर कर प्यार भी दिया है.

यहां देखें डांस वीडियो



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/o1Fb9N7
via IFTTT

बॉलीवुड सेलेब्स से जुड़ी हर बात को जानने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड रहते हैं. फिर चाहे उनकी आने वाली फिल्में हों, उनकी जीवन से जुड़ी खास बातें या फिर बचपन की फोटो. इन दिनों सोशल मीडिया पर सितारों के बचपन की फोटो खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. बीते दिनों कई सेलेब्स की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैन्स को ये अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था कि वाकई में ये उनके फेवरेट स्टार हैं. अब इसी कड़ी में एक और टॉप एक्ट्रेस के बचपन की फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद लोगों को अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर ये एक्ट्रेस है कौन?

स्कूल की ग्रुप फोटो में है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस 

फोटो में आप देख सकते हैं कि सभी लड़कियां स्कूल यूनिफॉर्म में खड़ी हैं. इनमें से एक लड़की बाद में बॉलीवुड की टॉप स्टार बनीं. इसने सभी बड़े हीरो के साथ फिल्मों में बतौर हीरोइन काम किया. यह लड़की साउथ से आती है और साधारण शक्ल सूरत के बाद भी फिल्मों में टॉप स्टार बनीं. हालांकि इसने अपने लुक और एक्टिंग पर काफी काम किया और अब यह बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक में गिनी जाती हैं. अगर अब तक आप इस लड़की को नहीं पहचान पाए हैं तो हम आपको बता दें यह एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

शिल्पा शेट्टी ने बताया था कि शुरुआत में अपने लुक के चलते उन्हें कई बार फिल्मों से निकाला गया. पर्सनल लाइफ की बात करें तो शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की है. उन्होंने 1993 में फिल्म बाजीगर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने कॉलीवुड, तेलुगु और कर्नाटक फिल्मों में भी काम किया और लगभग 40 फिल्में की. शिल्पा बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक हैं. फिल्मों के अलावा वह टीवी शोज में भी नजर आती हैं. उनके दो बच्चे हैं.  
 

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jglLtvu
via IFTTT

Friday, May 24, 2024

मेगास्टार अमिताभ बच्चन के हमशक्ल बन टीवी और लोगों के बीच सुर्खियां बटोरने वाले आर्टिस्ट फिरोज खां इस दुनिया में नहीं रहे. उनका  गुरुवार तड़के बदायूं में इंतकाल हो गया है. खबरों की मानें तो फिरोज खान का इंतकाल दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. उन्हें पास का जिला अस्पताल में ले जाया गया था, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही फिरोज खान इस दुनिया से चले गए. अमिताभ बच्चन का हमशक्ल बन उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फिरोज खान धारावाहिक भाभी जी घर पर, हप्पू की उल्टन पलटन, जीजाजी छत पर हैं, साहब बीवी और बॉस के अलावा शक्तिमान व अदनान सामी के सॉन्ग थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे में भी अभिनय किया.

फिरोज खान की जिदंगी में बदलाव उस दिन आया जिस दिन उन्होंने साल 1975 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार देखी. इस फिल्म को देखने के बाद वह बिग बी की तरह के बोलने और चलने लगे. इसके बाद अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना लिए फिरोज खान साल 1994 में मुंबई आ गए. मुंबई में बिग बी से मिलने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. इसके बाद फिरोज खान लंबे संघर्ष के बाद एक फिल्म के सेट पर अमिताभ बच्चन से मिल पाए थे. हालांकि तब तक उन्होंने बिग बी के हमशक्ल के तौर पर मुंबई में पहचान बना ली थी.

फिरोज खान का पर्दे पर असली पहला एमटीवी के स्कूप वीडियो से मिली, जिसमें उन्होंने शोले के जय का रोल किया था. धीरे-धीरे लंबे संघर्ष के बाद फिरोज खान को छोटे पर्दे पर काम मिलना शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने भाभी जी घर पर, हप्पू की उल्टन पलटन, जीजाजी छत पर हैं, साहब बीवी और बॉस के अलावा शक्तिमान व अदनान सामी के सॉन्ग थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे जैसे सीरियल में एक्टिंग कर और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/HJxaIdb
via IFTTT

Thursday, May 23, 2024

ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म कोई मिल गया तो आपको याद ही होगी. वही फिल्म जिसमें ऋतिक रोशन एक इंटेलिजेंट बच्चे के रोल में थे और उनके साथ थीं प्रीति जिंटा. फिल्म में जादू नाम का एलियन भी दिखाई दिया था. फिल्म के अहम किरदारों के बीच बच्चों की एक फौज भी नजर आती है, जो ऋतिक रोशन के साथी बने हैं. इन दोस्तों में एक क्यूट सा चेहरा था बिट्टू सरदार का चेहरा. फिल्म को रिलीज हुए 20 साल का समय हो चुका है. इन 20 सालों में वो नन्हा बिट्टू सरदार भी काफी बड़ा हो चुका है और ताजा तस्वीरें देखकर आप शायद ये कहेंगे कि काफी हैंडसम भी हो चुका है. उस बिट्टू सरदार का असली नाम है अनुज पंडित शर्मा और अब वो कैसे दिखते हैं ये आप खुद ही देख लीजिए.

इस लुक में आए नजर

वैसे तो आइला शब्द सुनकर आमिर खान की याद आती है. लेकिन कोई मिल गया मूवी में ये डायलॉग अक्सर बिट्टू सरदार बोला करता था. वही मासूम और क्यूट सा बिट्टू अब काफी बड़ा हो चुका है. अनुज पंडित शर्मा अब बियर्ड लुक में काफी डैशिंग लगते हैं. उन्हें देखकर ये कहा जा सकता है कि वो अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सीरियस रहते हैं. उनकी डैशिंग बॉडी इस बात की गवाह है. इसके अलावा वो कभी बड़े बाल वाले लुक्स और कभी रफ टफ गाय वाले लुक में फोटो खिंचवा कर अक्सर उन्हें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी करते हैं.

टीवी सीरियल्स में आए नजर

अनुज पंडित शर्मा फिल्मों के अलावा टीवी पर भी काम कर चुके हैं. अनुज पंडित शर्मा टोटल सियाप्पा और डरना मना है में काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो से सलाम इंडिया में भी नजर आए थे. डिज्नी प्लस हॉट स्टार की वेब सीरीज बामिनी एंड बॉयज में भी वो काम कर चुके हैं. बात करें कुछ और टीवी सीरियल्स की तो वो हुकुम मेरे आका, हीरो- भक्ति ही शक्ति है, परवरिश सीजन 2, क्राइम पेट्रोल के कुछ एपिसोड और बच्चों की अदालत जैसे शोज में दिखाई दे चुके हैं.

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Vapi4Ge
via IFTTT

Wednesday, May 22, 2024

सुशांत सिंह राजपूत ने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की और उनका पहला शो पवित्र रिश्ता इतना सुपरहिट रहा कि उन्होंने बुलंदियों को छू लिया. 21 जनवरी 1986 में जन्मे सुशांत सिंह राजपूत यहीं नहीं रुके, उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया और यहां पर काय पो छे!, एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे जैसी कई बेहतरीन फिल्में की और फैंस के दिलों में जगह बनाई. लेकिन 14 जून 2020 को उनकी अचानक मौत से फैंस को तगड़ा झटका लगा. दरअसल उन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. यह बात आज भी फैंस को खटकती है और लोग सुशांत को याद करते हैं. लेकिन अब अगर आप सुशांत को याद करते हैं और उन्हें देखना चाहते हैं तो आप इस शख्स को देख सकते हैं जो हूबहू सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखता हैं.

यह तो है सुशांत सिंह राजपूत की जेरोक्स कॉपी

इंस्टाग्राम पेज पर एक शख्स का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप देखेंगे की एक यंग लड़का नजर आ रहा है, जिसके हेयर स्टाइल, स्माइल, आंखें एकदम सुशांत सिंह राजपूत की तरह है. दरअसल, इस शख्स का नाम अयान है, जो अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है और यूजर्स उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की जेरोक्स कॉपी बताते हैं.

यूजर्स बोले सुशांत की मम्मी से मिलवा दो

सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत की तरह दिखने वाले इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कोई सुशांत सिंह राजपूत को याद करके कह रहा है कम बैक सुशांत. तो कोई कह रहा है कि आप जो भी हो एक बार सुशांत सर की मां को जरूर मिलना, उनको भगवान पर फिर से भरोसा हो जाएगा. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज एक चीज पर बिलीव हुआ कि अपने जैसे दिखने वाले भी होते होंगे, जस्ट लाइक सुशांत सर. एक अन्य यूजर ने लिखा वेलकम बैक सुशांत सर. इसी तरह से इस शख्स के वीडियो पर हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं और उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की कार्बन कॉपी तक कह चुके हैं. 

वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Z6aFTWd
via IFTTT