+10 344 123 64 77

Wednesday, April 5, 2023

13 साल में इतनी बदल गई हैं 'तेरे लिए' की 'तानी', लेटेस्ट तस्वीरें देख फैंस बोले- क्या यही है 'अनुराग का प्यार'

टीवी सितारे भले ही फिल्मी दुनिया में नाम कमाने के लिए बेताब रहते हैं. लेकिन जो पहचान उन्हें टीवी सीरियल्स से मिलती है. वह सालों साल रह जाती है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं अनुप्रिया कपूर, जिन्होंने कई सीरियल में काम किया. लेकिन स्टार प्लस के सीरियल तेरे लिए में तानी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. वहीं सोशल मीडिया पर आज भी फैंस अनुराग और तानी की लव स्टोरी की चर्चा करते हुए नजर आते हैं. साल 2010 में शुरु हुआ तेरे लिए भले ही एक साल बाद ही बंद हो गया लेकिन सीरियल का साउंड ट्रैक फैंस के बीच घर कर गया है. हालांकि तेरे लिए के अलावा एक्ट्रेस अनुप्रिया कपूर को सीरियल भाग्यलक्ष्मी से भी पहचान मिली. 

आपको बता दें कि पिछले ही साल अनुप्रिया कपूर ने सात साल की डेटिंग के बाद अपने को एक्टर वरुण शर्मा के साथ शादी कर ली थी. अनुप्रिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपनी मां के साथ एक बेहद प्यारी फोटो पोस्ट कर लिखा है- 'हैप्पी बर्थडे मम्मी'. अनुप्रिया की ये पोस्ट बेहद सराही जा रही है और उनके साथ साथ उनके कई सारे फैंस भी उनकी मां को बर्थडे विश कर रहे हैं. 

इन Shows में नज़र आ चुकी हैं अनुप्रिया 

अनुप्रिया का पहला यानी डेब्यू सीरियल था 2010 में आया स्टार वन का टीवी शो 'मिले जब हम तुम'. इससे पहले भी अनुप्रिया ने मुंबई आकर वॉइस ऑफ इंडिया में भी भाग लिया था. इसके बाद 'शशश कोई है'..रिश्ता डॉट काम में भी वो दिखाई दीं. अनुप्रिया को असली पहचान मिली सीरियल भाग्यलक्ष्मी से. ये सीरियल 2015 में आया था इसी सीरियल के जरिए वरुण शर्मा से उनकी नजदीकियां भी बढ़ी जो आगे जाकर शादी में तब्दील हो गई. इसके अलावा अनुप्रिया के करियर की बात करें तो 'लाल इश्क', 'हल्ला बोल', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के साथ साथ एमटीवी के शो 'वॉरियर विभा' उनके करियर के अच्छे रोल लेकर आए. वरुण की बात करें तो वरुण शर्मा इस वक्त टीवी के बेस्ट शोज में शुमार अनुपमा में दिख रहे हैं.

अनुष्का-विराट, सोनम, अनन्या समेत अन्य Dior's Pre-Fall Fashion Show में पूरे स्टाइल में पहुंचे



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/television/tere-liye-taani-aka-anupriya-kapoor-has-changed-so-much-in-13-years-see-latest-pics-3921800#publisher=newsstand
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment