+10 344 123 64 77

Tuesday, January 31, 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बीते साल 2022 में रणबीर कपूर से शादी की है. वहीं कुछ महीने बाद वह बेटी राहा की मां भी बनी है, जिसके चलते वह काफी बिजी नजर आ रही हैं. हालांकि वह अपनी फिल्मों को लेकर भी काफी चर्चा में है. दरअसल, आलिया जल्द ही ब्रह्मास्त्र के बाद हालीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आने वाली हैं, जिसकी झलक हाल ही में देखने को मिल थी. इशी बीच वह एक इवेंट में शिरकत करती नजर आईं. जहां उन्होंने अपनी नंबर प्राययोरिटी के बारे में बात की.

हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में एक्टर वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट शामिल हुईं थीं. जहां पर एक्ट्रेस ने मीडिया से बात की है. इसी बीच पैपराजी द्वारा एक एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या बेटी राहा के आने के बाद उनका करियर धीमा पड़ गया है, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि यह संभव है. जबकि वरुण धवन ने कहा कि वह कभी भी धीमी नहीं होंगी, जिस पर आलिया कहती हैं, "इस समय मेरे जीवन में मेरी नंबर 1 प्राथमिकता मेरी बेटी है, जिसे मैं बहुत प्यार करती हूं. लेकिन मेरा पहला प्यार, आप कह सकते हैं कि एक सिनेमा और काम भी है. इसलिए, मैं कोशिश करूंगी. शायद, यह क्वांटिटी से ज्यादा क्वॉलिटी होगी, जो कि कोई बुरी बात नहीं है," 

आलिया के इस जवाब पर फैंस का भी रिएक्शन देखने को मिला है. एक्ट्रेस के सपोर्ट में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वह सही कह रही हैं. एक साल के बाद वह अपना करियर दोबारा शुरु कर सकती हैं. बेबी उनकी पहली प्राथमिकता है, जो कि मेरी भी होगी ही.' इसके अलावा एक यूजर को शाहरुख की याद आ गई और उन्होंने 'अम्मा आलिया भट्ट कपूर' कहते हुए एक्ट्रेस को बेहद क्यूट बताया है. 

9jjdlrgg

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रैग्नेंसी के बाद वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग शुरु कर सकती है. वहीं ब्रह्मास्त्र के बाद उनकी हॉलीवुड फिल्म भी रिलीज होने वाली है, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं. इतना ही नहीं वह अपनी फिटनेस का ख्याल रखते हुए भी नजर आ रही हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/SO4aIuq
via IFTTT

सदी के महानायक तो लोग अमिताभ बच्चन को कहते हैं, लेकिन क्या आप सदी के खलनायक के बारे में जानते हैं? अगर नहीं, तो बता दें कि प्राण को बॉलीवुड इंडस्ट्री में यह तमगा मिला था. उनकी कुटिल मुस्कान और आंखों से घूरने भर ही लोगों के बीच खौफ पैदा हो जाता था. भले ही यह दिग्गज अभिनेता अब हमारे बीच न हो, लेकिन उनकी दमदार आवाज और शानदार अभिनय को लोग आज भी याद करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि अभिनेता अपने दौर में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में से एक थे. प्राण ने शुक्ला सिकंद से 1945 में शादी की थी, जिनसे उन्हें 3 बच्चे हुए.

प्राण कुल 3 बच्चों के पिता हैं, जिसमें एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपकी मुलाकात प्राण की बेटी पिंकी सिकंद से करवाने जा रहे हैं. बता दें, प्राण की बेटी पिंकी सिकंद खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं. खूबसूरत होने के बावजूद प्राण की बेटी पिंकी सिकंद ने खुद को बॉलीवुड से दूर रखा. पिंकी सिकंद ने जाने-माने बिजनेसमैन विवेक भल्ला से शादी रचाई है और उनके साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं. पिंकी सिकंद की जो फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसमें उन्हें लाल सूट में पिता प्राण की फोटो के साथ देखा जा सकता है. फोटो देखकर तो यह बुक लॉन्च इवेंट जैसा कुछ प्रतीत हो रहा है.

40nm20q8

प्राण की बेटी पिंकी सिकंद के दो भाई भी हैं, जिनके नाम सुनील सिकंद और अरविन्द सिकंद है. बात करें अभिनेता प्राण की तो उनका 12 जुलाई, 2013 को देहांत हो गया था. उन्होंने जंजीर, डॉन, कालिया और बॉबी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. 

\



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/P9O4j1Z
via IFTTT

पठान फिल्म को पूरा एक हफ्ता हो गया है. वहीं इस एक हफ्ते में शाहरुख खान की फिल्म ने हर दिन एक नया रिकार्ड तोड़ा है. वहीं दुनिया भर में फिल्म का कलेक्शन टूटता हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच खबरें हैं कि पठान ने एक हफ्ते में वर्ल्ड वाइड 600 करोड़ की कमाई का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है, जो कि फैंस के लिए जश्न मनाने वाली बात हो गई है. दरअसल, फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है, जिसे देखकर पठान की कास्ट से लेकर फैंस को बेहद खुशी होने वाली है. 

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान ने केवल एक हफ्ते में वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 640 करोड़ की कमाई कर ली है, जिसे जानकर फैंस का रिएक्शन भी सामने आया है. लोगों ने कमेंट में लिखा है. अनस्टॉपेबल कलेक्शन. इसके अलावा फैंस ने एक्टर की तारीफ भी की है. वहीं किंग खान की इस ब्लॉकबस्टर वापसी पर फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

बता दें, शाहरुख खान जीरो की रिलीज के चार साल बाद पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर लौटे हैं, जिसमें वह एक रॉ फील्ड एजेंट का किरदार निभाकर धमाकेदार एक्शन करते हुए दिख रहे हैं. जबकि दीपिका एक आईएसआई एजेंट रुबीना के रोल में शाहरुख के साथ एक्शन के अलावा रोमांस करती हुई भी दिख रही हैं. वहीं जॉन अब्राहम फिल्म में एक्स रॉ एजेंट और विलेन की भूमिका निभाकर फैंस के बीच सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/H1a0ZKc
via IFTTT

ऋषि कपूर अपने जमाने के सुपरस्टार थे. उन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया था. वे कई रोमांटिक फिल्मों में भी नजर आए थे, जिस वजह से उन्हें 'किंग ऑफ रोमांस' भी कहा जाने लगा था. एक दौर ऐसा भी था, जब शाहरुख खान और ऋषि कपूर के बीच इस टाइटल के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी. फिल्म 'दीवाना' में शाहरुख खान और ऋषि कपूर साथ नजर आए थे. यह कहना गलत नहीं होगा उस समय ऋषि कपूर पर शाहरुख खान से भी ज्यादा लड़कियां मरती थीं. ऋषि कपूर की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो इस समय तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो में वे वेटरन अभिनेता प्राण की बेटी पिंकी की बर्थडे पार्टी में अपनी बहन रीमा के साथ पहुंचे हैं. 

ऋषि कपूर के बचपन की इस फोटो पर उनके चाहने वाले जमकर प्यार लुटा रहे हैं. फोटो में आप देख सकते हैं कि ऋषि कपूर अपनी बहन रीमा जैन के साथ हैं. उनके हाथ में बर्थडे गिफ्ट भी है. वहीं प्राण अपनी बेटी के साथ खड़े हैं और मुस्कुरा रहे हैं. यह ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोगों की इस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. बता दें, ऋषि कपूर को प्यार से लोग चिंटू भी बुलाते थे. उन्हें आखिरी बार शर्माजी नमकीन में देखा गया था.

pv19t87o

ऋषि कपूर भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन अपने बेहतरीन अदाकारी की बदौलत वे आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. अभिनेता को दुनिया से विदा हुए दो साल से अधिक का समय हो चला है, लेकिन अपने फैन्स के लिए वे आज भी जिंदा हैं. ऋषि कपूर का साल 2020 में कैंसर के चलते निधन हो गया था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/sRpQOIV
via IFTTT

अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को शादी की थी, जिसके बाद वह अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक के बाद एक नई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं, जो कि फैंस का दिल जीत रही हैं. इसी बीच क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी शादी के बाद वाइफ अथिया के साथ एक Reel शेयर की है, जिसे देखकर फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं वीडियो पर हार्ट इमोजी से ढेर सारा प्यार कपल को देते दिख ऱहे हैं. 

अथिया के साथ केएल राहुल के साथ दिखा अलग अंदाज

कुछ घंटो पहले ही केएल राहुल ने एक दिल पिघला देने वाले वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें नए दुल्हा-दुल्हन अपनी शादी के बाद की मस्ती की पहली झलक दिखाता नजर आ रहा है. दरअसल, क्रिकेटर ने अपनी वेडिंग के बाद आफ्टर पार्टी से एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें मंगलसूत्र और रेड आउटफिट पहने अथिया केएल राहुल के साथ पाउट, किस और बाइट करते हुए सुपर क्यूट और फनी अंदाज में देखा जा सकता है. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

फैंस ने किया ये कमेंट

कपल की इस खूबसूरत और क्यूट रील को शेयर करते हुए एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, लगे 440 वोल्ट छूने से तेरे. दूसरे ने कमेंट में हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा, प्यार. तीसरे ने लिखा, मर्द सिर्फ अपनी पसंदीदा लड़की के सामने ही एक्सट्रोवर्ट बनता है. जबकि कुछ फैंस ने उनके अपकमिंग क्रिकेट मैच को लेकर भी कमेंट किया है. 

60mj2hdg

बता दें, 23 जनवरी को अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुई थी, जिसकी फोटो सुनील शेट्टी और बेटे एक्टर अहान शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ex6TpLz
via IFTTT

कार्तिक आर्यन इन दिनों बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक बने हुए हैं. भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद कार्तिक की फैन फॉलोइंग अलग ही लेवल पर पहुंच गई है. कार्तिक जल्द ही फिल्म 'शहजादा' में दिखाई देंगे, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिला है. कार्तिक आर्यन का एक लेटेस्ट वीडियो इस समय इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वे बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के सामने आते ही फैन्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक आर्यन आमिर खान के साथ डांस कर रहे हैं. ये वीडियो किसी इवेंट या फंक्शन का लग रहा है. वीडियो में जहां आमिर शेरवानी पहने दिख रहे हैं, वहीं कार्तिक सूट बूट में नजर आ रहे हैं. दोनों का ही लुक बहुत कमाल का लग रहा है. हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स आमिर खान को उनके लुक के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं. दरअसल, वीडियो में आमिर खान की दाढ़ी, बाल और मूंछे बिलकुल सफेद नजर आ रही है. एक यूजर ने एक्टर को ट्रोल करते हुए लिखा है, "ये कार्तिक आर्यन के दादाजी भी डांस कर रहे हैं". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "ओह गॉड! शुरुआत में मैं आमिर खान को पहचान नहीं पाया. मुझे पहले लगा यह अश्नीर ग्रोवर है".

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो वीडियो को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "आमिर खान सर मस्त डांस कर रहे हैं". तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, "आमिर खान का डांस कार्तिक से अच्छा है". बता दें, आमिर खान को आखिरी बार करीना कपूर के साथ लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था, तो वहीं फ्रेडी कार्तिक की लास्ट फिल्म थी. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/51hMeOR
via IFTTT

फिल्म 'पठान' के रिलीज होने से पहले इसका कड़ा विरोध किया गया था, क्योंकि इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई गई थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और एक नया परचम लहराया है. अब फिल्म के सुपरहिट होने के बाद हर जगह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के ही चर्चे हैं. लेकिन एक्ट्रेस इंडियन आउटफिट्स में भी गजब की खूबसूरत लगती हैं. तो चलिए आपको दिखाते हैं कि मस्तानी के पांच ट्रेडिशनल लुक.

बॉलीवुड की मस्तानी ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं के लिए भी हमेशा चर्चा में रहती हैं. दीपिका पादुकोण ने 2006 में कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद 2007 में उन्होंने बॉलीवुड की आईकॉनिक 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया.

वेस्टर्न हो चाहे इंडियन हो दीपिका पादुकोण हर लुक को बेहद ही ग्रेस और क्लास के साथ कैरी करती हैं. अब इस तस्वीर में ही देख लीजिए, जिसमें व्हाइट कलर की फ्रिल वाली साड़ी पहने दीपिका बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं और उन्होंने मोतियों का एक बड़ा सा हार अपनी साड़ी के साथ कैरी किया है. इसके साथ कानों में स्टड इयररिंग्स और बालों जूड़ा बनाया है.

पिछले साल के कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण ने बड़ी भूमिका निभाई थी और जूरी मेंबर के रूप में वह शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने सब्यसाची मुखर्जी की बेहद ही खूबसूरत ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. जिसके ऊपर सीक्वेंस का वर्क किया हुआ था. इसके साथ उन्होंने बहुत ही सुंदर हेयर बैंड और बड़े-बड़े से इयररिंग्स कैरी किए थे.

बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण ने अपने बाजीराव यानी कि रणबीर सिंह के साथ 2018 में शादी की. उनकी शादी के दौरान की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें से एक तस्वीर में दीपिका ने बेहद ही खूबसूरत गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी की कैरी की थी. इसके साथ उन्होंने एक ग्रीन स्टोन चोकर सेट और एक बड़ा सा रानी हार पहना था और अपने लुक को पूरा करने के लिए जूड़ा बनाकर गजरा लगाया था. साथ ही मांग भर कर अपने वेडिंग लुक को पूरा किया था.

अब जरा इस तस्वीर में ही देख लीजिए जिसमें मस्तानी यानी की दीपिका वेलवेट का खूबसूरत सा मस्टर्ड कलर का सूट पहने स्टाइलिश पोज दे रही हैं. अपने लुक को बहुत सिंपल रखते हुए उन्होंने नो मेकअप लुक कैरी किया है. साथ में बालों में चोटी बनाकर उन्होंने कानों में झुमके पहने हुए हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jSlCP3a
via IFTTT

Monday, January 30, 2023

बिग बॉस 16 अपने फिनाले वीक में चल रहा है. ऐसे में शो के अंदर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. इस वक्त सलमान खान के इस शो में कई कंटेस्टेंट्स फिनाले की रेस में चल रहे हैं. लेकिन शो में एक कंटेस्टेंट ने टिकट टू फिनाले हासिल कर लिया है. इस कंटेस्टेंट का नाम निमृत कौर अहलूवालिया है. दरअसल निर्माताओं ने हाल ही में टिकट टू फिनाले टास्क पेश किया और अन्य घरवालों को निमृत कौर अहलूवालिया से टीटीएफ छीनने और अगली कप्तान बनने का मौका दिया.

जैसे ही बिग बॉस ने टास्क समझाया तो प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम ने फैसला किया कि वह टास्क को नहीं करेंगी. वह टास्क को रद्द करने का निर्णय लेती हैं ताकि किसी को टिकट टू फिनाले न मिले. हालांकि, बिग बॉस में एक ट्विस्ट आता है और निमृत कौर अहलूवालिया फिनाले वीक में पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट बन जाती हैं. यह देख प्रियंका चाहर चौधरी और अर्चना गौतम भी हैरान हो जाती हैं.

कार्य के अनुसार, 'बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को टास्क में एक दूसरे के भाग्य तय करने का अवसर देते हैं जिसमें एक टेलीविजन-कैसेट-रिमोट सेटअप शामिल होता है. गार्डन एरिया में बिग बॉस ने एक अस्थायी टेलीविजन सेट रखा होता है जिसमें कंटे्स्टेंट्स की तस्वीरें नजर आती हैं. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने रिमोट कंट्रोल से अपने खिलाफ किसको कप्तानी की दौड़ से बाहर किया. निमृत पहले जाता है और प्रियंका के कैसेट को बम से उड़ा देता है और उसे कप्तानी की दौड़ से बाहर कर देता है, सुम्बुल आगे जाकर शालीन का नाम लेती है, शिव अर्चना का नाम लेता है, शालीन एमसी स्टेन का नाम लेता है और इसके परिणामस्वरूप ये सभी प्रतियोगी टिकट टू फिनाले की दौड़ से बाहर हो जाते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/IT2lqdk
via IFTTT

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती का चेहरा अक्सर छिपाती हुई नजर आती हैं. लेकिन आखिरकार एक्ट्रेस बेटी के चेहरे दिखा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मालती मैरी का चेहरा नजर आ रहा है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ऑफिशियली बेटी का चेहरा फैंस को दिखाया है या वीडियो में गलती से चेहरा दिखाया गया है यह पता नहीं है. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की बेटी की फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही हैं.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी थी, जिसमें  उनके पति निक जोनास ने केविन और जो जोनास के साथ हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार का खुलासा किया था. वहीं एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई वीडियो में जोनास ब्रदर्स मंच पर कदम रखते हुए दिख रहे हैं. वहीं प्रियंका पहली लाइन में बेटी मालती मैरी के साथ बैठी दिख रही हैं और निक के लिए चीयर करती नजर आ रही हैं.

m117bdn8

इस वीडियो में  मालती मैरी का चेहरा साफ देखने को मिल रहा है, जिसकी वीडियो वायरल हो गई है. जबकि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और उनकी बेटी की तस्वीरें छा गई हैं. हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस ने यह वीडियो अनजाने में शेयर किया है या नहीं. पर सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. 

कुछ घंटों पहले प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर फैंस और सेलेब्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा अरे बेबी का चेहरा दिखा दिया.

bfttu87o

दूसरे ने लिखा, आखिरकार बेबी की झलक दिखने को मिली. बेहद प्यारी है. तीसरे ने लिखा, यह फैमिली बेहद प्यारी है. ऐसे ही प्रिंयका के इस पोस्ट पर फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है.  

nklbebi8

बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2018 में 1 और 2 दिसंबर को ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी, जिसके बाद पिछले साल सरोगेसी के द्वारा बेटी के जन्म होने की बात फैंस के साथ शेयर की थी. जबकि साल 2023 की शुरुआत में एक्ट्रेस ने एक फैशन मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में सरोगेसी के फैसले को लेकर अपना पक्ष फैंस के सामने रखा था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/b90iMyW
via IFTTT

देश ही नहीं विदेश में भी चर्चित सीरीज द वैंपायर डायरीज़ का हर किरदार फैंस के दिलों पर राज करता है. इसी बीच इस सीरीज के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, द वैंपायर डायरीज़ में डेमन के किरदार की मां का रोल अदा कर चुकीं एक्ट्रेस एनी वर्शिंग का हाल ही में निधन हो गया है. एक्ट्रेस तीन साल से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही थीं, जिसके बाद उनका निधन हो गया है. वहीं अब उनके साथ काम कर चुके सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं. 

एक्ट्रेस का कैंसर से हुआ निधन

एनी के पति स्टीफन फुल ने हाल ही में दुखद समाचार की घोषणा करते हुए कहा, "आज इस परिवार की आत्मा में एक छेद सा हो गया है. लेकिन उन्होंने इस खालीपन को भरने के लिए उपकरण छोड़ दिए हैं. उसने सबसे सिंपल पलों में भी वंडर पाया. उसे डांस करने के लिए म्यूजिक की जरुरत नहीं थी. उसने हमें सिखाया कि आपको खोजने के लिए रोमांच का इंतजार ना करें. जाओ इसे खुद ढूंढने की कोशिश करो. यह हर जगह है.' और हम इसे खोज लेंगे." एक्ट्रेस का कैंसर से 45 साल की उम्र में निधन हो गया है, जिसके कारण पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. वहीं सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है. 

ऑनस्क्रीन बेटे ने दी श्रद्धांजलि

हिट सीरीज द वैम्पायर डायरीज़ में एनी के बेटे स्टेफन का किरदार निभाने वाले पॉल वेल्सी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक कैप्शन के साथ दोनों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "एनी वर्शिंग के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ- एक अद्भुत और प्रतिभाशाली व्यक्ति, मैं भाग्यशाली था. मैं उन्हें जानने के लिए पर्याप्त है. कृपया उनके नाम पर स्थापित गो फंड मी पेज में अपना योगदान दें.

बता दें, एनी वर्शिंग ने द वैंपायर डायरीज़ में पॉल वेस्ले और इयान सोमरहेल्डर की मां के रूप में एक्टिंग की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. 
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/gcDkyzB
via IFTTT

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती का चेहरा अक्सर छिपाती हुई नजर आती हैं. लेकिन आखिरकार एक्ट्रेस बेटी के चेहरे दिखा दिया है. दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मालती मैरी का चेहरा नजर आ रहा है. लेकिन अब एक्ट्रेस ने ऑफिशियली बेटी का चेहरा फैंस को दिखाया है या वीडियो में गलती से चेहरा दिखाया गया है यह पता नहीं है. इसी बीच सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस की बेटी की फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही हैं.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में लॉस एंजिल्स में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनी थी, जिसमें  उनके पति निक जोनास ने केविन और जो जोनास के साथ हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम स्टार का खुलासा किया था. वहीं एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई वीडियो में जोनास ब्रदर्स मंच पर कदम रखते हुए दिख रहे हैं. वहीं प्रियंका पहली लाइन में बेटी मालती मैरी के साथ बैठी दिख रही हैं और निक के लिए चीयर करती नजर आ रही हैं.

m117bdn8

इस वीडियो में  मालती मैरी का चेहरा साफ देखने को मिल रहा है, जिसकी वीडियो वायरल हो गई है. जबकि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस और उनकी बेटी की तस्वीरें छा गई हैं. हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि एक्ट्रेस ने यह वीडियो अनजाने में शेयर किया है या नहीं. पर सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. 

कुछ घंटों पहले प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर फैंस और सेलेब्स रिएक्शन देखने को मिल रहा है. एक यूजर ने लिखा अरे बेबी का चेहरा दिखा दिया.

bfttu87o

दूसरे ने लिखा, आखिरकार बेबी की झलक दिखने को मिली. बेहद प्यारी है. तीसरे ने लिखा, यह फैमिली बेहद प्यारी है. ऐसे ही प्रिंयका के इस पोस्ट पर फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है.  

nklbebi8

बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 2018 में 1 और 2 दिसंबर को ईसाई और हिंदू रीति रिवाजों से शादी की थी, जिसके बाद पिछले साल सरोगेसी के द्वारा बेटी के जन्म होने की बात फैंस के साथ शेयर की थी. जबकि साल 2023 की शुरुआत में एक्ट्रेस ने एक फैशन मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में सरोगेसी के फैसले को लेकर अपना पक्ष फैंस के सामने रखा था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/scYP7lT
via IFTTT