+10 344 123 64 77

Wednesday, December 28, 2022

नेहा राज ने 'दिल के भीतरिया' से गाया शानदार भोजपुरी गाना, वंनु डिग्रेट ने जमकर किया डांस

सुपर सिंगर नेहा राज ने 2022 में भोजपुरी सिनेमा जगत को एक से बढ़कर एक गाने दिए है. आलम ये है कि उनका कोई भी गाना आते ही यूट्यूब छा जाता है. दर्शक उनकी आवाज के इस कदर दीवाने हैं कि उनके गानों का वेट करते हैं. नेहा राज इस समय अपने नाम की तरह ही इंडस्ट्री पर राज कर रही है. उनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. नेहा राज का नया गाना 'दिल के भीतरिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की चार्मी गर्ल वंनु डिग्रेट नजर आ रही है. 

गाने में वंनु की हर एक अदा दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही है. इसके ऊपर उनके एक्सप्रेशन एक कमाल के लग रहे हैं. गाने में वंनु कहती हैं कि बोली से चुए उनका मध के रस...दिल पे चलेला उनही के बस...बसेले हमरा रोम रोम में दिलवा के भीतरिया...झारे टेढ़ बबरिया लाखो में बाड़े हमरो सांवरिया.... गाने के बीच बीच मे नेहा राज भी अपनी उपस्थिति दर्ज करती हुई नजर आ रही है. 

वे अपनी आवाज के दम पर अब इंडस्ट्री की एक नंबर सिंगरों की लिस्ट में शामिल हो गई है. वही वंनु की इंडस्ट्री में चर्चा होनी शुरू हो गई है. इनके बारे में कहा जाता है कि ये वन टेक आर्टिस्ट हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'दिल के भीतरिया' की सिंगर नेहा राज हैं, वही इसके गीतकार अर्जुन शर्मा हैं. इसका संगीत अभिषेक गुप्ता ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके निर्देशक भोजपुरिया है. और इसकी कोरियोग्राफर दीपक शर्मा है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/iazEgHN
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment