+10 344 123 64 77

Saturday, December 31, 2022

आलिया भट्ट बॉलीवुड की शानदार और मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. बीता साल उनके लिए बेहद खास रहा था. उन्होंने न केवल बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से शादी की बल्कि पहली बार मां भी बनीं. नवंबर में आलिया भट्ट ने बेटी को जन्म दिया. शादी और फिर मां बनने का फैसला आलिया भट्ट ने उस वक्त किया है. जब वह अपने करियर में पीक पर हैं. ऐसे में उन्होंने मां बनने के बाद पहली बार बताया है कि आखिरी उन्होंने अपने करियर की पीक पर रहने पर शादी और मां बनने का फैसला क्यों लिया.

आमतौर पर बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने करियर की पीक पर शादी करने से बचती रहती हैं. इसको लेकर सबकी अलग-अलग धारणा रही है. आलिया भट्ट ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर बात की. इस दौरान आलिया भट्ट से पूछा गया कि उन्होंने करियर के पीक पर आकर मां बनने का फैसला कैसे लिया. 

इस पर अभिनेत्री ने कहा, 'हां, मैंने अपनी करियर की पीक कर शादी करने और मां बनने का फैसला किया. लेकिन कौन कहता है कि शादी या मां बनने से मेरे काम में कोई बदलाव आएगा? भले ही ऐसा हो, मुझे परवाह नहीं है. मैं कभी भी ज्यादा खुश या पूरी नहीं होती हूं. साथ ही, मैं एक कलाकार के रूप में खुद पर विश्वास करती हूं. अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, और एक अच्छे कलाकार हैं, तो आपके पास काम आएगा.' इसके अलावा आलिया भट्ट ने और भी ढेर सारी बातें की हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BDaIuzh
via IFTTT

शनिवार और रविवार को दुनियाभर में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. आम से लेकर खास तक, हर कोई इस खास दिन को अपने अंदाज में मना रहा है. कई फिल्मी और टीवी सितारों ने भी नए साल का जश्न बेहद शानदार अंदाज में मनाया है. लेकिन जिसके नए साल की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है टीवी के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हैं. नए साल पर शोएब इब्राहिम ने पत्नी दीपिका कक्कड़ को एक लग्जरी कार गिफ्ट की है.

इस बात की जानकारी अभिनेता ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. शोएब इब्राहिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ अपनी खास तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहते हैं. शोएब इब्राहिम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उनकी व्हाइट कलर की नई कार भी नजर आ रही है. तस्वीर में शोएब इब्राहिम दीपिका को किस करते दिख रहे हैं.

तस्वीर में टीवी के इस कपल का खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, '2022 वास्तव में एक शानदार यात्रा रही है.... और यहां हम... आज इसका जश्न मना रहे हैं... अपने ब्रांड न्यू BMW X7 को घर ले जा रहे हैं. यह पल आभार, खुशी और बहुत सारी खुशियों से भरा है... यह खास चीज सिर्फ आपके लिए है दीपिका.' गौरतलब है कि नई BMW X7 की कीमत 1.18 से 1.78 के बीच है.
  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/6ZwiE19
via IFTTT

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. चार साल बाद इस फिल्म से अभिनेता बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. हाल ही में पठान की फिल्म के गाने रिलीज हुए हैं. जिनको लेकर काफी विवाद हुआ है. कई संगठनों ने फिल्म के गाने का विरोध किया है. इतना ही नहीं कुछ ने शाहरुख खान की फिल्म का नाम बदलने और बॉयकॉट करने तक की अपील की है. अब फिल्म पठान को लेकर एक बार बड़ी खबर आ रही है. 

खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले अभिनेता केआरके (कमाल आर खान) ने अपने दावा किया है. शाहरुख खान की फिल्म पठान का नाम बदला जाएगा. यह बात उन्होंने सोशल मीडिया पर जरिए की है. केआरके सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह इसके जरिए बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू देने के अलावा सितारों के बारे में भी खास खुलासे करते रहते हैं. अब केआरके ने दावा किया है कि पठान के निर्माता फिल्म का नाम बदलने पर विचार कर रहे हैं. 

केआरके ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आदित्य चोपड़ा और शाहरुख फिल्म पठान का नाम और रिलीज डेट भी बदलने की सोच रहे हैं. आधिकारिक घोषणा सोमवार को आ सकती है.' सोशल मीडिया पर केआरके का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको पता दें कि फिल्म पठान का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं. किंग खान की यह फिल्म लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुई था. इस गाने को दीपिका और शाहरुख खान के फैंस ने पसंद किया तो वहीं गाने पर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है. फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/aA7L2eo
via IFTTT

ऋतिक रोशन काफी वक्त से अभिनेत्री सबा आजाद को डेट कर रहे हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. यह कपल साथ में वेकेशन मनाने के लिए भी जाता रहा है. हाल ही में ऋतिक रोशन और सबा आजाद यूरोप में वेकेशन मनाने के लिए गए हुए थे. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस वेकेशन में अभिनेता के दोनों बेटे भी साथ थे. यूरोप के वेकेशन से लौटते हुए ऋतिक रोशन और सबा आजाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में  ऋतिक रोशन और सबा आजाद के साथ अभिनेता के दोनों बच्चे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. वीडियो में ऋतिक रोशन ने बेज कलर की नेट जैकेट के नीचे एक सफेद टी-शर्ट पहनी थी, और डार्क जींस के साथ पेयर किया था. उन्होंने टोपी भी पहनी हुई और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. उनके बेटे हुडीज और डेनिम पैंट्स में कैजुअल लग रहे थे. 

वहीं सबा आजाद ने डार्क ब्लू ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर सबा आजाद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान ऋतिक रोशन ने पैपराजी को नए साल की बधाई दी. ऋतिक रोशन और सबा आजाद का यह एयरपोर्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कपल के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि ऋतिक रोशन को आखिरी बार फिल्म विक्रम वेधा में देखा गया था.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/uFlYdbU
via IFTTT

31 दिसंबर की रात देशभर में नए साल का जश्न मनाया गया है. इस दौरान लोगों को सड़कों पर भारी जाम का सामना करना पड़ा. लोग घंटों जाम में फंसे रहे. इस बीच मशहूर बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका सिंह का एक वीडियो सामने आया है. जो नए साल की शाम अपनी लग्जरी कार छोड़ एक अजनबी के साथ साधारण बाइक पर सफर करते नजर आए. इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. मीका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

वह अपने फैंस के लिए खास पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं. मीका सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह एक गोवा पुलिसकर्मी की बाइक पर बैठकर अपने आयोजन स्थल पर पहुंचे हैं. वीडियो में दिग्गज सिंगर को ब्लैक हुडी में देखा जा सकता है. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मीका सिंह ने ब्लैक कलर का फेस मास्क भी लगाया हुआ है. वीडियो में वह गोवा पुलिसकर्मी की बाइक पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. 

इस वीडियो में मीका सिंह ने गोवा का भारी ट्रैफिक भी दिखाया है. इस वीडियो के जरिए सिंगर ने बताया है कि गोवा में जाम के चलते उनको गोवा पुलिसकर्मी की मदद लेनी पड़ी. सोशल मीडिया पर मीका सिंह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दिग्गज सिंगर के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि गोवा में मीका सिंह ने नए साल के मौके पर लगातार 5 शो किए थे. समय की जरूरत को देखते हुए उन्हें गोवा पुलिसकर्मी की बाइक से मदद लेनी पड़ी. मीका सिंह ने अपने करियर में कई शानदार गाने गए हैं. जिसके कारण उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ItTzgyV
via IFTTT
अध्ययनकर्ताओं ने पाया कि लाइफस्टाइल के कुछ सामान्य से बदलाव न सिर्फ आपको कई गंभीर बीमारियों से बचाने में मददगार हो सकते हैं, साथ ही यह आपकी जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने में भी सहायक होंगे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/8FVw0UC
via IFTTT

Friday, December 30, 2022

अगर आप भी एक दिन की छुट्टी होने के कारण नए साल की ट्रिप पर नहीं जा पा रहे तो यहां आपको कुछ ट्रैवल आइडियाज दिए जा रहे हैं, जो एक दिन की अवधि में पूरे हो सकते हैं। यह रहे नए साल पर कम समय में घूमने के लिए आइडिया।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/DuMyYCV
via IFTTT

बॉलीवुड के सेलेब्स के नाम फैंस के जबां पर रहते हैं. हालांकि कुछ फैंस ऐसे हैं, जो अपने चहेते सितारों के असली नाम भी जानते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें आज तक अपने फेवरेट एक्टर का असली नाम नहीं पता. दरअसल, इंडस्ट्री में कदम रखते ही कई सेलेब्स अपना नाम बदल देते हैं, जिसका कारण उनका फेम और नाम बढ़ जाता है. ऐसे ही इंडस्ट्री के कुछ लेजेंड सितारों के आज हम असली नाम आपको बताएंगे, जिनके असली नाम आपको पता ही नहीं होंगे. 

राजेश खन्ना का असली नाम

बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना है, जिसे बेहद कम लोग जानते हैं.

धर्मेंद्र का ये है असली नाम

बॉलीवुड के स्टार धर्मेंद्र को कौन नहीं जानता. लेकिन क्या आप एक्टर का असली नाम जानते हैं. दरअसल, धर्मेंद्र का पूरा नाम धरम सिंह देओल है. 

अमिताभ बच्चन का पूरा नाम

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन का नाम घर घर में फेमस है. लेकिन क्या आप एक्टर का असली नाम बता पाएंगे. दरअसल, अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है.

जीतेंद्र का ये है असली नाम

बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. 

सुनील दत्त का असली नाम 

बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त का असली नाम बलराज दत्त है. 

इन हैंडसम सेलेब्स का नाम जानने के बाद फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ये सभी आज भी हैंडसम हैं. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, सभी के सभी बेहद हैंडसम हैं. आज की जनरेशन इनसे कभी मुकाबला नहीं कर पाएंगे. ऐसे ही फैंस ने एक्टर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 
  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jN14rLQ
via IFTTT

नए साल का जश्न धीरे-धीरे शुरू हो गया है, आम से लेकर खास तक, हर कोई अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस खास दिन का जश्न मना रहा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी नए साल की पार्टी शुरू कर दी है. इस बीच बॉलीवुड के किंग अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी और बेटी सुहाना ने परिवार और रिश्तेदारों संग पार्टी की. गौरी और सुहाना खान ने अपने परिवार के साथ एक साथ पार्टी की है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

गौरी खान के फैन क्लब पर उनकी और सुहाना खान की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. उनकी यह तस्वीरें पार्टी की हैं. तस्वीरों में मां-बेटी की यह जोड़ी अपनी नानी और कजिन के साथ दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों में गौरी खान का मां सविता छिब्बर नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है. इतना इस पार्टी में सुहाना खान का मामा यानी गौरी के भाई विक्रांत छिब्बर भी मौजूद थे. इनके अलावा इस पार्टी में सुहाना खान के दोस्तों ने भी हिस्सा लिया. 

तस्वीरों में सुहाना खान को सिंपल ग्रे ड्रेस में देखा जा सकता है, जबकि उनकी मां गौरी ब्लू ड्रेस और व्हाइट स्नीकर्स में थीं. सोशल मीडिया पर गौरी खान और उनके परिवार की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. सुहाना खान और गौरी खान के फैंस तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शाहरुख खान की बेटी सुहाना जल्द एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Lbh0X74
via IFTTT

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की एक्टिंग और रोमांस का हर कोई दीवाना है. उनकी हर फिल्म आज भी फैंस के दिलों पर राज करती है. वहीं एक्ट्रेस काजोल संग शाहरुख की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस अक्सर बेकरार रहते हैं. इसी बीच शाहरुख खान की फिल्म डुप्लीकेट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल का कैमियो फैंस को हंसने पर मजबूर कर रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस शाहरुख की एक्टिंग की तारीफ एक बार फिर करने लगे हैं. हालांकि वायरल वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. 

वायरल हुआ शाहरुख- काजोल का ये फनी वीडियो 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की बात करें तो एक्टर शाहरुख खान की फिल्म डुप्लीकेट में काजोल ने कैमियो किया था. उसी का एक सीन वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख कहते दिख रहे हैं, तुझे जाना है तो जा, देखना मैं भी ना खाना खाउंगा ना वर्जिस करूंगा और कोई गंदी सी लड़की देखकर उससे शादी कर लूंगा.

इसी बीच शाहरुख, काजोल को देखकर कहते हैं बहनजी आप मुझसे शादी करेंगी. इसी पर काजोल कहती दिखती हैं, छी... कभी नहीं और राज को आवाज लगाती हुई दिख रही हैं. 

e7recijo

बता दें, ये फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का नहीं बल्कि शाहरुख खान की फिल्म डुप्लीकेट का एक सीन है, जिसमें काजोल, सिमरन बनकर कैमियो करती नजर आई थीं. एक्टर की इस वीडियो पर फैंस जमकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं अपना रिएक्शन कमेंट में शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, भगवान का शुक्रिया कि इन्होंने इस सीन को डिलीट कर दिया. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/v0FAjR9
via IFTTT

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता प्रभास को लेकर इस साल ऐसी खबरें आई थीं कि वह अपनी फिल्म आदिपुरुष की को-स्टार कृति सेनन को डेट कर रहे हैं. इसके बाद से लगातार इन दोनों की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही थीं. लेकिन अब साउथ सिनेमा के अभिनेता रामचरण ने प्रभास के रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने बताया है कि बाहुबली अभिनेता की जिंदगी में कोई लड़की नहीं है. वह अभी सिंगल है.

हाल ही में प्रभास नंदमुरी बालकृष्ण के तेलुगु टॉक शो अनस्टॉपेबल में पहुंचे. इस दौरान इन दोनों ने फोन पर बातचीत की. इस बातचीत के दौरान रामचरण ने प्रभास के रिलेशनशिप के बारे में खास खुलासा किया. नंदमुरी बालकृष्ण ने रामचरण ने पूछा कि क्या प्रभास की जिंदगी में कोई लड़की है ? इस पर अभिनेता ने कहा है कि इस वक्त उनकी जिंदगी में कोई नहीं है. वह बिल्कुल सिंगल है. इसके अलावा वीडियो में प्रभास यह भी कहते हैं कि वह अपने फैंस के लिए बहुत जल्दी अच्छी खबर देने वाले हैं. 

आपको बता दें कि प्रभास और कृति सेनन फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं. इन दोनों की यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. वहीं बीते दिनों प्रभास के साथ डेटिंग की अफवाहों पर कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर कहा था, 'ना तो यह प्यार है, और ना ही पीआर. हमारा भेड़िया रियलिटी शो पर कुछ ज्यादा ही वाइल्ड हो गया था. उनके मजाक के बाद कुछ लोगों ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया था. इससे पहले की कुछ पोर्टल मेरी शादी की तारीख बता दें आपकी गलतफहमी दूर किए देती हूं. यह सारी अफवाहें निराधार हैं.' 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/52wgbMr
via IFTTT

इन दिनों पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में खबर आई थी कि यह फिल्म 30 दिसंबर को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन एक बार फिर से भारत में फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की रिलीज हो टाल दिया गया है. इस बारे में थियेटर चैन आईनॉक्स के अधिकारियों ने जानकारी दी है. साथ ही यह भी बताया है कि अभी तक भारत में इस पाकिस्तानी फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की रिलीज डेट को लेकर बात करते हुए आईनॉक्स के एक अधिकारी ने कहा है, 'हमें फिल्म के वितरकों की ओर से सूचित किया गया है कि फिल्म की रिलीज टाल दी गई है. दो-तीन दिन पहले हमें यह बताया गया था. आगे कोई तारीख हमारे साथ शेयर नहीं की गई है. जी स्टूडियोज ने द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट के अधिकार हासिल कर लिए थे क्योंकि उन्हें फिल्म की अच्छी परफॉर्मेंस की उम्मीद थी, लेकिन कुछ राजनीतिक वर्गों के विरोध के चलते फिल्म को रिलीज न करने का फैसला लिया गया है.'

आपको बता दें कि पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के भारत में रिलीज होने को लेकर कई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अपना विरोध जताया है. साथ ही सिनेमाघर मालिकों को इस पाकिस्तानी फिल्म को अपने यहां न रिलीज करने की चेतावनी भी दी है. गौरतलब है कि भारत में पिछले 10 सालों के कोई भी पाकिस्तानी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बात करें फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' की तो इसमें फवाद खान और माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं. इनके अलावा फिल्म में हमजा अब्बासी, हुमैमा मलिक, गौहर रशीद, शमून अब्बासी, अली अजमत और अदनान जाफर भी फिल्म का हिस्सा हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kKcgi34
via IFTTT

Thursday, December 29, 2022

दिग्गज फुटबॉलर पेले का गुरुवार (29 दिसंबर) को 82 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से कोलन कैंसर से जूझ रहे थे।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/VwEapxT
via IFTTT

'अवतार' के सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाकर रख दी है. अमेरिका के मनोरंजन पोर्टल वैरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर एक बिलियन अमेरिकी डालर से ज्यादा कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, इसे वहां पहुंचने में सिर्फ 14 दिन लगे हैं. इसके साथ, जेम्स कैमरून की फिल्म ने 2022 में रिलीज हुई किसी भी अन्य फिल्म की तुलना में इस मील के पत्थर को तेजी से पार करने का रिकॉर्ड भी बना डाला है.

वैरायटी के अनुसार, इस साल केवल सिर्फ फिल्मों ने एक बिलियन अमेरिकी डालर से अधिक की कमाई की है. 'अवतार' के सीक्वल के अलावा, सूची में 'टॉप गन: मेवरिक' और 'जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन' शामिल हैं, जिन्होंने क्रमशः इस मुकाम को हासिल करने में 31 दिन और चार महीने से अधिक का समय लिया है. 2021 की 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' के बाद से 'द वे ऑफ वॉटर' ने सबसे तेजी से इतनी कमाई की है.

वैराइटी के अनुसार, 'अवतार 2' के लिए उत्तरी अमेरिका के बाहर सबसे अधिक कमाई करने वाला देश चीन है, जहां 100.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए हैं, इसके बाद कोरिया (53 मिलियन अमेरिकी डॉलर), फ्रांस (52.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर), भारत (37 मिलियन अमेरिकी डॉलर), और जर्मनी (35.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर).

ऐसे कई कारण हैं कि सीक्वल को पहली फिल्म की सफलता से मेल खाना मुश्किल होगा, जिसने विश्व स्तर पर 2.97 बिलियन अमेरिकी डालर की कमाई की, जिससे यह इतिहास में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पूरी तरह से महामारी से उबर नहीं पाया है, और चीन जैसे महत्वपूर्ण बाजार संक्रमण का दंश फिर से झेल रहे हैं. सीक्वल रूस में भी नहीं देखा जाएगा, जहां पहली फिल्म ने 116 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/g53Noxk
via IFTTT

1994 भारत के लिए एक यादगार साल रहा. मिस यूनिवर्स कंपटीशन में हमारे देश ने पहली दफ़ा कामयाबी का झंडा गाड़ा. सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं और अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख दिया. विश्व सुंदरी बनने के बाद सुष्मिता ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. साल 1996 में विक्रम भट्ट की फिल्म ‘दस्तक' के साथ सुष्मिता ने बॉलीवुड में दस्तक दी और फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा. सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स बनने के बाद रेने और अलीशा नाम की दो बेटियों को गोद लिया. सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने उनकी ही तरह स्टाइलिश और ग्लैमरस हो गई हैं. 

गौरतलब है कि सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करती हैं और उनके साथ आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती हैं. वहीं एक्ट्रेस की बड़ी बेटी रेने सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर रेने को एक बड़ी संख्या में लोग फॉलो करते हैं. रेने ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वे बहुत ग्लैमरस नजर आ रही थीं. इन फोटोज में रेने एक सोफे पर बैठ कर कैमरे के लिए पोज देती दिखी थीं. आखिरी तस्वीर में उनकी मामी चारू असोपा भी फोटो में नजर आई थीं. फोटोज के सामने आने के बाद लोगों ने रेने की खूबसूरती के खूब पुल बांधे थे. एक यूजर ने कहा, "आप तो अगली मिस यूनिवर्स बन सकती हैं".

बता दें, सुष्मिता सेन की बेटी रेने अपनी मां की तरह टैलेंटेड हैं. अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि वे शॉर्ट फिल्म 'सुट्टाबाजी' से अभिनय के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं. 13 मिनट की इस फिल्म में रेने ने साबित कर दिया है कि उनमें एक्टिंग का भी कीड़ा है. आने वाले दिनों में रेने सेन कई और प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/FbCQa8j
via IFTTT

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. हीराबेन मोदी का आज सुबह यानी 30 दिसंबर को देहांत हो गया है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर मगंलवार को हीराबेन अहमदाबाद के यूएन हॉस्पिटल में एडमिट हुई थीं, जहां शुक्रवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. पीएम मोदी की मां के निधन से बॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ उठी है. बॉलीवुड के सितारों ने भी हीराबेन मोदी के देहांत पर शोक जाताना शुरू कर दिया है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का है.

कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन 
हीराबेन मोदी के निधन पर कंगना रनौत ने तड़के सुबह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिएक्शन दिया. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में पीएम मोदी और उनकी मां हीराबेन की एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "ईश्वर प्रधानमंत्री जी को इस कठिन समय में धैर्य और शांति दे, ओम शांति". इस तरह से पीएम मोदी की मां के गुजरने पर कंगना ने अपना शोक व्यक्त किया. बता दें, इंडस्ट्री के कई सेलेब्स पीएम मोदी की मां के निधन पर शोक जताते हुए नजर आएंगे. 

jr7inju8

100 साल की थीं हीराबेन मोदी 
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन मोदी ने 100 साल की लंबी उम्र के बाद इस दुनिया को अलविदा कहा है. मां के निधन की जानकारी मिलते ही पीएम मोदी दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं. आज पीएम कोलकाता में होने वाले कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले थे, लेकिन अब कहा जा रहा है कि सभी कार्यक्रमों को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है. 


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/BPQKViZ
via IFTTT

'3 इडियट्स' बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं. 3 इडियट्स फिल्म के सभी किरदार फेमस हुए थे, लेकिन फिल्म में 'चतुर' और 'साइलेंसर' का किरदार निभाने वाले ओमी वैद्य ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली थी. फिल्म के एक सीन में स्टेज पर दिया गया ओमी वैद्य का स्पीच लोगों को आज भी हंसने पर मजबूर कर देता है. साल 2009 में आई इस फिल्म को रिलीज हुए काफी समय हो चला है और इन सालों में हम सबके प्यारे 'चतुर' यानी ओमी वैद्य का लुक भी काफी बदल गया है. ओमी वैद्य की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जो लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच रही हैं. 

ओमी वैद्य की जो नई फोटो सामने आई है, उसमें उनका बहुत ही स्टाइलिश अंदाज देखने को मिल रहा है. अपनी इस फोटो में ओमी सूट में बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में कैमरे के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ओमी ने एक के बाद एक अपनी तीन ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें उनका स्वैग देखने लायक है. हालांकि ये तस्वीरें तो हैं कुछ महीने पहले की, लेकिन लोग आज भी इस पर प्यार बरसा रहे हैं. ओमी वैद्य की इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स की भी मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. 

एक सोशल मीडिया यूजर ने 3 Idiots के चतुर यानी ओमी वैद्य की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "हे चमत्कारी पुरुष कहां थे आप". तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, "आप उस सीईओ की तरह लग रहे हैं, जिन्होंने ज़ूम कॉल पर 900 कर्मचारी को फायर कर दिया हो". वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, "आप बहुत अंडररेटेड हैं सर". ओमी की फोटो पर इस तरह की प्रतिक्रियाएं देखकर कहा जा सकता है कि फैन्स उन्हें देखकर बहुत खुश हैं और वे उन्हें जल्द से जल्द दोबारा बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/7LQFn6c
via IFTTT

सोशल मीडिया पर आए दिन न जाने कितने ही फोटोज वायरल होते हैं, जिन्हें पहचनाने का चैलेंज दिया जाता है. इन दिनों ऐसी ही एक फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वायरल हो रही फोटो में अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं वहीदा रहमान और नर्गिस दत्त दिखाई दे रही हैं. आप देख सकते हैं कि तस्वीर किसी इवेंट का है, जिसमें नर्गिस दत्त और वहीदा रहमान शिरकत करने पहुंची हैं. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दोनों को इवेंट पर जमकर एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है. वहीं आप तस्वीर में दोनों के बीच बैठी हुई एक प्यारी सी बच्ची को भी देख सकते हैं. अब चैलेंज यह है कि आपको बताना है कि दोनों के बीच में बैठी हुई बच्ची कौन है! 

क्या हुआ नहीं पहचान पाए? चलिए आपको हिंट दे देते हैं. बता दें, यह बच्ची एक सुपरस्टार की बहन हैं और इनके घर में सभी स्टार रह चुके हैं. अगर अब भी नहीं पहचान पाए तो बता दें कि बच्ची और कोई नहीं बल्कि सुपरस्टार संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त हैं. जी हां, ये नम्रता दत्त के बचपन की फोटो है. इस फोटो में नम्रता अपनी मां नर्गिस दत्त के साथ बैठी हुई हैं. नम्रता दत्त की मां नर्गिस तो स्टार थी हीं, उनके पिता सुनील दत्त भी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता थे. इतना ही नहीं, उनके पति कुमार गौरव भी एक समय में बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रह चुके हैं. 

बता दें, bombaybasanti नाम के इंस्टा हैंडल से इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है, "नम्रता दत्त, नरगिस और संजय दत्त के साथ वहीदा रहमान, मुंबई में शमशाद बेगम नाइट में भाग लेते हुए, 1970". आप इस तस्वीर में नर्गिस दत्त के बगल में संजय दत्त को भी देख सकते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर पर अपने जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इसे क्यूट तो कोई एवरग्रीन बुला रहा है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/2bUAhZf
via IFTTT
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी उम्र के लोगों को शरीर के वजन को कंट्रोल में रखने के लिए प्रयास करते रहने चाहिए। अगर सिर्फ हम सभी अपने वजन पर ही ध्यान दे ले तो भविष्य की कई गंभीर बीमारियों के खतरे को कम कर सकते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/EeG2VlD
via IFTTT

मुकेश अंबानी के परिवार में लंबे इंतजार के बाद उत्सव का समय है. नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई कर ली है. अनंत और राधिका वायरल हो रही सगाई की तस्वीरों में बेहद प्यारे दिखे. नाथद्वारा में भगवान श्रीनाथजी के दरबार में दोनों की सगाई हुई. 2018 राधिका मर्चेंट ईशा अंबानी और श्लोका मेहता के साथ सुर्खियों में आई थीं, श्लोका मेहता की सगाई हुई थी. और तब से राधिका को परिवार के हर कार्यक्रम में देखा जाता रहा है. वह परिवार के हर सदस्य के साथ प्यारा सा बॉन्ड शेयर करती हैं. 

वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अंबानी की आवास एंटीलिया पर काफी सजावट है और उत्सव का माहौल है. काफी सारे मेहमानों का मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी स्वागत करते दिखे. कई बॉलीवुड स्टार उनके यहां पहुंचे. वायरल हो रहे एक वीडियो में रणबीर कपूर वाइफ आलिया भट्ट तो वहीं जाह्नवी कपूर भी स्पॉट हुई. पिंक साड़ी में वह बेहद खूबसूरत दिखीं. 

बता दें कि राधिका एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस चेयरमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं. न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद राधिका भारत वापस आ गईं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ELYTrcm
via IFTTT

Wednesday, December 28, 2022

साल 2022 विदा हो रहा है. सभी सितारे अपने-अपने साथी के साथ छुट्टियों पर निकल गए हैं. इसमें एक नाम कैटरीना कैफ का भी है. कैटरीना कैफ भी पति विक्की कौशल के साथ जंगल के हसीन नजारों का लुत्फ ले रही हैं. कैटरीना कैफ ने जंगल में आराम फरमाते हुए विक्की कौशल के साथ फोटो शेयर की हैं. यही नहीं, उन्हें जंगल में तेंदुए से लेकर हिरण तक देखने को मिले हैं. जिनकी तस्वीरें भी कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

कैटरीना कैफ ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, 'एकदम जादुई...मुझे लगता है मेरे पसंदीदा जगहों में से एक.' इस तरह कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों को फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है. इन पर फैन्स जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं. कैटरीना ने अपनी एक सिंगल फोटो भी शेयर की है.

कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनका और सलमान खान का एक्शन अंदाज देखने को मिलेगा. इसके अलावा, वह विजय सेतुपती के साथ मैरी क्रिसमस में भी नजर आएंगी. फिल्म का दिलचस्प पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसे खूब पसंद भी किया गया है. इन दिनों कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ राजस्थान में छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/DSFn0a8
via IFTTT