Home
/ घर पर बने शैम्पू से दुनिया के सबसे लम्बे-घने बालों का गिनीज रिकॉर्ड बनाने वाले बेन्नी की कहानी
Thursday, June 18, 2020
घर पर बने शैम्पू से दुनिया के सबसे लम्बे-घने बालों का गिनीज रिकॉर्ड बनाने वाले बेन्नी की कहानी
बेन्नी हार्लेम की पर्सनैलिटी का सबसे खास हिस्सा हैं उनके बाल। दुनिया के सबसे लम्बे और घनों का गिनीज रिकॉर्ड बेन्नी के नाम है। चर्चा की एक वजह और भी है, वो है इनकी बेटी जैक्सिन। जैक्सिन के बाल भी पिता की तरह घने हैं। दोनों अक्सर फोटोशूट में साथ नजर आते हैं।
बालों की देखभाल पर बेन्नी का कहना है कि मैं इनकी देखभाल पौधों की तरह करता हूं ताकि ये हमेशा फ्रेश दिखें। इसकी देखभाल करने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं। मैं मेरी बेटी बालों पर केमिकल का प्रयोग नहीं करते। देखिए बेन्नी की कहानी कहती तस्वीरें...
0 comments:
Post a Comment