+10 344 123 64 77

Friday, September 27, 2019

महिला प्रोफेसर ने बच्चे को 3 घंटे तक पीठ पर उठाए रखा, ताकि मां क्लास में नोट बना सके

जॉर्जिया. लॉरेंसविले के ग्विनेट कॉलेज की एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपनी एक छात्र के बेटे को तीन घंटे पीठ परउठाए रखा, ताकि वह लेक्चर अटेंड कर सके। इस घटना से जुड़ा एक फोटो वायरल हो रहा है। इसे प्रोफेसर की बेटी ने 20 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसे अब तक 57 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। पोस्ट को करीब 11 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया।

दरअसल, डॉ. रमता सिसोको सिसे ग्विनेट कॉलेज में बायोलॉजी, एनाटॉमी और फिजियोलॉजी पढ़ाती हैं। कुछ दिन पहले उनकी एक स्टूडेंट अपने बच्चे के साथ आई। उसने बताया कि आज उनके बच्चे की देखभाल के लिए कोई बेबीसिटर उपलब्ध नहींहो पाया है। ऐसे में उसे यदि अपने बच्चे के साथ क्लास में बैठने की अनुमति मिले तो वह आकर पढ़ाई कर सकती है। प्रोफेसर सिस ने बताया, वह पढ़ाई में बहुत अच्छी और मेहनती है।फिर परीक्षा भी नजदीक है।इसलिएमैंने भी मना नहीं किया।

माली में बच्चे को पीठ पर उठाकर काम करते हैं

क्लास के दौरानडॉ. सिसे को महसूस हुआ कि बच्चे के साथ मां ठीक से लिख नहीं पा रही है। प्रोफेसर ने एक मां की विवशता को समझ कर उसका बच्चा गोद ले लिया। अगले तीन घंटे तक वह उसे अपने पास रखे रही। प्रोफेसर ने इस दौरान बच्चे को पीठ पर बांध लिया।

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
America, Professor Holds Baby For 3 Hours In Class So His Mother Could Take Notes


from
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment