+10 344 123 64 77

Tuesday, April 2, 2024

आज तक सुनील शेट्टी की इन 33 फिल्मों को नसीब नहीं हुआ सिनेमाहॉल का चेहरा, आज तक रिलीज नहीं हो पाईं अन्ना की ये फिल्में

नब्बे के दशक में एक्शन हीरो के रूप में पॉपुलर हुए सुनील शेट्टी रोमांटिक और कॉमेडी रोल में भी खूब हिट रहे हैं. उनकी कई सुपरहिट फिल्में आज भी लोगों के दिल में बसती हैं. लेकिन ढेर सारी फिल्में देने के बावजूद सुनील शेट्टी कई ऐसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं या चुने जा चुके हैं जो आज तक रिलीज नहीं हो पाईं. बॉलीवुड के माचो मैन के रूप में मशहूर हो चुके सुनील शेट्टी की ये फिल्में कई कारणों से बनने से पहले ही डिब्बा बंद हो गईं. कहा जाता है कि इनमे से कई फिल्में तो केवल अनाउंस होकर ही रह गई. कुछ फिल्मों के पोस्टर छपे लेकिन फिर वो गुमनामी में खो गईं. कई फिल्में ऐसी रहीं जिनको फाइनेंसर ना मिलने की वजह से शूटिंग शुरू नहीं हो पाई. वहीं कुछ फिल्मों की शूटिंग भी हुई और फिर बजट कम होने के कारण शूटिंग पूरी नहीं हो पाई. कई मूवीज ऐसी भी थी जो पूरी बनी और फिर भी रिलीज नहीं हो पाईं. चलिए ऐसी ही फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

सुनील शेट्टी की वो फिल्में जो रिलीज नहीं हो पाईं 

सुनील शेट्टी की कभी रिलीज ना हो पाई फिल्में हैं, एक और फौलाद(दिव्या भारती के साथ), दो कदम आगे (दिव्या भारती के साथ), जाहिल (रवीना टंडन के साथ), हम हैं आग (सोमी अली के साथ), अयुद्ध (सोनाली बेंद्रे), दि बॉडीगार्ड (श्रीदेवी के साथ), कौरव (अक्षय कुमार के साथ),शोला, रुस्तम (मनीषा कोइराला), चोरी मेरा काम (शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के साथ), कर्मवीर (विनोद खन्ना), चोर सिपाही, कैप्टन अर्जुन (ममता कुलकर्णी), काला पानी (अजय देवगन, करिश्मा कपूर के साथ), कमिश्नर (शिल्पा शेट्टी के साथ),जुआ (मनीषा कोइराला), राधेश्याम सीता राम (ऐश्वर्या राय के साथ), पूरब की लैला पश्चिम का छैला (नम्रता शिरोडकर) हम पंछी एक डाल के (ऐश्वर्या राय के साथ), एक हिंदुस्तानी (रवीना टंडन), वंदे मातरम (संजय दत्त के साथ), अखंड, गहराई (रवीना टंडन), जज्बा, मुक्ति,फेम, गुड नाईट, फांसी दि कैपिटल पनिशमेंट, मुंबई टैक्सी सर्विस, शोमैन, चाय गर्म, शूटर .

 इन हिट फिल्मों में नजर आए सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने धड़कन, बलवान, मोहरा, हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, दिलवाले, बॉर्डर, रक्षक, विनाशक, शूट आउट एट लोखंडवाला, मैं हूं ना जैसी फिल्मों में शानदार रोल किया है. सुनील शेट्टी को बॉलीवुड में 25 साल हो चुके हैं और वो 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक्टिंग के अलावा सुनील शेट्टी का शानदार बिजनेस है और वो बतौर फिल्म प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं. बतौर प्रोड्यूसर सुनील शेट्टी ने भागम भाग, रक्त, खेल और द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू जैसी फिल्में बनाई  हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/nJLQSXK
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment