from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/05HSWhq
via IFTTT
'गुम है किसी के प्यार में' में की कहानी को देखकर फैंस भी नाखुश नजर आ रहे हैं. जहां हाल के एपिसोड में सई को सत्या को दुल्हन बनता देख कई फैंस नाराज थे तो वहीं पाखी और विराट को सबक मिलने के चलते सई के फैंस खुश थे. लेकिन अभी सेट से एक खबर सुनने को मिली है कि पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा शो को छोड़ रही हैं. इस बात से जहां कुछ लोग खुश हैं तो वहीं एक्ट्रेस के फैंस निराश हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐश्वर्या ने 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर अपने आखिरी दिन की शूटिंग पूरी कर ली है. वहीं निर्माताओं द्वारा शो में एक नया मोड़ लाने के चलते पाखी के शो से बाहर निकलने की योजना बनाई गई है. लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई और सत्या की शादी हो गई है. हालांकि विराट जब दोनों की शादी रोकने के लिए मंदिर पहुंचता है तो सत्या को सई की मांग में सिंदूर भर देता है, जिसे देखकर विराट के पैरों तले जमीन खिसक जाती है.
ऐश्वर्या शर्मा ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू के मुताबिक, वह कहती हैं, 'सभी अच्छी चीजों की तरह, शो के साथ मेरा जुड़ाव खत्म हो गया है. अब नए अवसरों को ढूंढने का समय आ गया है. हालांकि मैं अपने पति के साथ शूटिंग करना मिस करूंगी, मुझे नहीं पता कि कब मुझे उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिलेगा भी या नहीं.'
बता दें, गुम हैं किसी के प्यार में पाखी का किरदार विराट के प्रति उनके पॉजेसिव व्यवहार के लिए कारण ट्रोल होता रहा है. वहीं इसका असर ऐश्वर्या शर्मा पर भी पड़ा है. हालांकि यह शो उनके लिए खास है क्योंकि यहीं वह पति नील भट्ट से मिली थीं.
ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी
Titli Ek Nayi Kahani: स्टारप्लस का नया सीरियल तितली शो आने वाला है, जिसका हाल ही प्रोमो रिलीज किया गया है. इस प्रेम कहानी और रोमांस को देख आप फिर से सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या यह असल में प्यार है? सीरियल तितली के साथ एक्ट्रेस नेहा सोलंकी को लॉन्च किया जाएगा. वह तितली की अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी. तितली के रोल में दर्शकों को अलग-अलग रंग देखने को मिलेंगे, जिनमें एक महत्वाकांक्षी युवा महिला से लेकर भावनात्मक रूप से कमजोर होना तक शामिल हैं. तितली शो एक ट्विस्टेड प्रेम कहानी है, जिसमें तितली नाम की एक खुशमिजाज और जिंदादिल लड़की अपने आदर्श साथी की तलाश में रहती है, ताकि उसके साथ वह अपनी सपनों की दुनिया बसा सकें. लेकिन सवाल यह है कि क्या सच में वह खुशी भरी जिंदगी बिता पाएगी?
निर्माताओं ने नेहा सोलंकी और अविनाश मिश्रा अभिनीत तितली शो का पहला लुक जारी कर दिया है. तितली में नेहा सोलंकी के अपोजिट अविनाश मिश्रा गर्व का किरदार निभाते हुए दिख रहे हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि तितली एक जिंदादिल, प्यार करने वाली लड़की है और अपने आज में जीना पसंद करती है. तितली आशावादी होने में विश्वास करती है और अपने सपनों के राजकुमार के साथ अपना जीवन जीने के लिए उत्सुक है.
तितली एक युवा महिला का प्रतिनिधित्व करती है, जो अपने राजकुमार से मिलने, शादी करने के साथ हमेशा खुशी से जीने की आकांक्षा रखती है. तितली के अपने आकर्षक राजकुमार से शादी करने के सपने बेहद आम से हैं और वह शाहरुख खान जैसे किसी हीरो से शादी नहीं करना चाहती, बल्कि उसका मानना है कि प्यार की परिभाषा सामान्य भी हो सकती है. इसमें यह भी देखा जा सकता है कि एक फूल की दुकान में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात गर्व से होती है. लेकिन प्रोमो में देखकर यह सवाल उठता है कि क्या तितली को उसके सपनों का राजकुमार मिल गया है? क्या यही प्यार है? क्या गर्व, तितली के सपनों का राजकुमार है?
नेहा सोलंकी ने पहले ज़ी टीवी के सेठजी में अभिनय किया था और उन्हें आखिरी बार स्टार भारत की मायावी मलिंग में देखा गया था. तितली का निर्माण स्टोरी स्क्वायर प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले स्टार प्लस अनुपमा, ये रिश्ता क्या कहलाता है, गुम हैं किसी के प्यार में, तेरी मेरी डोरियां, इमली, चाशनी और जैसे शानदार टीवी सीरियल्स लेकर आया है, जो सशक्त महिलाओं को दिखाता है.
ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड D'YAVOL X बीते कई दिनों से चर्चा में रहा है. जहां खुद आर्यन खान ने इसके एड को डायरेक्ट किया था तो वहीं इसके एड में वह पिता शाहरुख खान के साथ भी नजर आए थे, जिसके चलते यह सुर्खियों में रहा. लेकिन अब रविवार यानी बीते दिन इस ब्रांड की वेबसाइट लाइव हो गई है, जिसमें इस ब्रांड के कपड़ों की कीमतें देख फैंस के होश उड़ गए हैं. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार फनी मीम्स भी वायरल हो गए हैं, जो फैंस का ध्यान खींच रहे हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर...
आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड D'YAVOL X की वेबसाइट बीते दिन लाइव के साथ ही क्रैश हो गई, जिसके कारण ब्रांड ने ट्विटर पर लिखा, "हम बहुत ज्यादा मात्रा में ट्रैफ़िक और चेकआउट का अनुभव कर रहे हैं. इसीलिए कृपया हमारे साथ रहें." इसके बाद उन्होंने वेबसाइट दोबारा लाइव होने की फिर से घोषणा की, जिसके बाद फैंस ने शॉपिंग शुरु कर दी.
They are Selling Clothes that Cost More Than Our Film
— Salman's World (@Salmans_World_) April 30, 2023
When Will Such Good Days Come for us,
at least do something Bhoi #DyavolX #ShahRukhKhan? #AryanKhan pic.twitter.com/jljLssunYG
कुछ फैंस ऐसे थे, जिन्होंने कपड़ों की कीमत देख अपना रिएक्शन ट्विटर पर शेयर भी किया. बस फिर क्या था जैसे ही कपड़ों की कीमतों की डिटेल ट्विटर पर शेयर की गई मीम्स वायरल होने शुरु हो गए.
you know what to do ,562 ₹ mein kam hojayega guys ✌? #DyavolX pic.twitter.com/buwgS0Y3kh
— αdil (@ixadilx) April 30, 2023
Srkians to #DyavolX for payment after buying that jacket pic.twitter.com/kUvAEDI8FU
— Maddy? (@Staytoxic333) April 30, 2023
कई लोगों ने रिएक्शन देते हुए फनी मीम्स के जरिए अपने दिल की बात लिखी. इन फनी मीम्स को देखकर लोगों की हंसी छूट जाएगी.
What are these prices?
— WordMinter (@SimonMinter7_) April 30, 2023
33k for a T shirt
45k for a Hoodie
2L for a jacket
#DyavolX pic.twitter.com/NAi8rzn7SK
finally bought a new #DyavolX jacket today at 499rs only pic.twitter.com/EDIPFLeQkJ
— Cheemrag (@itxcheemrag) April 30, 2023
इसके अलावा आर्यन खान ने सेट पर अपने पिता के साथ अपने काम करने के अनुभव के बारे में बात की है. हार्पर बाजार को दिए इंटरव्यू में आर्यन खान ने कहा, "मेरे लिए पिता के साथ काम करना कभी भी चुनौतीपूर्ण नहीं रहा, क्योंकि अपने एक्सपीरियंस और डेडिकेशन के साथ, वह सेट पर हर किसी का काम आसान कर देते हैं. वह पूरे क्रू को भी सहज महसूस कराते हैं और सभी के लिए सम्मान रखते हैं. जब वह सेट पर होते हैं तो मैं हमेशा एक्स्ट्रा ध्यान देना रखता हूं. इसलिए मैं कुछ भी सीखने से नहीं चूकता.
#DyavolX #Jawan #DyavolXApril30
— A. (@SRKsDuggu) April 30, 2023
Hindi Brand Chindi Brand pic.twitter.com/HZViK4Nw7s
बता दें, आर्यन खान कार्टून फिल्मस में जहां अपनी आवाज दे चुके हैं. तो वहीं जल्द ही वह वेब सीरीज डायरेक्ट करते हुए भी नजर आएंगे, जिसके चलते वह चर्चा में हैं.
शाहरुख खान बेटे आर्यन खान के डायरेक्ट किए विज्ञापन में आए नजर
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 10: ऐश्वर्या राय बच्चन और पोन्नियिन सेल्वन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बीच सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान कहीं गुम होती हुई नजर आ रही है. जहां ईद के बाद फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट देखने को मिल रही है तो वहीं फिल्म का आंकड़ा 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिसे सुनकर फैंस को खुशी होगी. हालांकि देखनो होगा कि क्या वीकेंड के बाद भी फिल्म की लगातार कमाई बढ़ पाती है या ठंडे बस्ते में चली जाती है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रैकर सचनिक के अनुसार, किसी का भाई किसी की जान ने 4.50 करोड़ की कमाई की थी. जबकि फिल्म की कुल कमाई 100.30 करोड़ हो गई है. हालांकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने पहले ही 100 करोड़ की कमाई कर ली थी.
रिलीज के बाद से अब तक की कमाई की बात करें तो पहले दिन 13.5 करोड़, दूसरे दिन 25.75 करोड़ , तीसरे दिन 26.61 करोड़, चौथे दिन 10.17 करोड़, पांचवें दिन 6.12 करोड़, छठे दिन 4.5 करोड़, सातवें दिन 3.5 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद कुल वीकेंड कलेक्शन 90.15 करोड़ हुआ था. वहीं आठवें दिन 2.35 करोड़, नौंवे दिन 3.3 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म की बात करें तो सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह और पलक तिवारी भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह टाइगर 3 में नजर आएंगे, जिसके चलते वह सुर्खियों में हैं.
ये भी देखें: मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी
बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां फैंस के दिलों में जगह बनाना आसान नहीं है. ये सिर्फ वही लोग कर पाते हैं जिन्होंने लोगों के दिलों को छुआ हो. पर आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं वो तो करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं, वो भी आज से नहीं बल्कि 1990 के दशक से. अगर बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन को पहचानने में दिमाग लगाना पड़ रहा है तो चलिए आपको हिंट देते हैं. भूरी आंखें, भूरा रंग और भारी आवाज क्या इन 3 हिंट के बाद भी आप समझ पाए हैं कि हम किस बॉलीवुड एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं? अगर नहीं, तो इस तस्वीर को ध्यान से देखिए और गैस करने की कोशिश कीजिए कि ये कौन सी एक्ट्रेस हैं,जो इस तस्वीर में बहुत ही मासूम दिख रही हैं.
इंस्टाग्राम पर इन फोटो को शेयर किया गया है. इन तस्वीरों को ध्यान से देखें और अनुमान लगाने की कोशिश कीजिए कि ये कौन है? अगर फिर भी आप अनुमान नहीं लगा पाए तो हम आपको बता दें कि ये बॉलीवुड की रानी हैं. यह तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि रानी मुखर्जी की है, जिसमें वो बेहद ही क्यूट और प्यारी लग रही हैं. बचपन की इस तस्वीर में रानी एकदम क्यूट पोस्टर गर्ल नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरत बोलती हुई आंखों को देख कर आप भी उनको देखते रह जाएंगे.
रानी का जन्म मुंबई में ही 21 मार्च 1978 में हुआ. उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की, इसके बाद उन्होंने बेहद कम उम्र में फिल्म राजा की आएगी बारात से 1997 में बॉलीवुड में कदम रखा और बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी. रानी मुखर्जी के खाते में 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'मर्दानी', 'कभी अलविदा ना कहना', ब्लैक, चलते चलते, जैसी दर्जनों पिक्चरें शामिल हैं. हाल ही में वह मिसिस चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे में नजर आई थीं जिसमें उनके किरदार को बहुत पसंद किया गया.
रानी मुखर्जी की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उनका नाम बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ जुड़ा जिसमें गोविंदा से लेकर अभिषेक बच्चन तक का नाम शामिल हैं. लेकिन उन्होंने बॉलीवुड के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से 21 अप्रैल 2014 को शादी की, इसके बाद 2015 में उन्हें एक बेटी अदीरा का जन्म हुआ. अभी कुछ दिन पहले ही रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा का निधन हुआ था.
एक्टर अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स ने अपनी दूसरी प्रैग्नेंसी का ऐलान शानदार तरीके से किया है, जिस पर फैंस ही नहीं सेलेब्स की भी नजरें टिक गई हैं. दरअसल, गैब्रिएला ने अपने ब्रांडेड आउटफिट में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इन तस्वीरों पर अर्जुन रामपाल ने भी एक मैसेज ड्रॉप किया है, जिस पर फैंस की नजरें टिक गई हैं.
गैब्रिएला ने तस्वीरों में अपने कपड़ों के ब्रांड डेमे के आउटफिट पहना हुआ है. जबकि ड्रैस में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. इनके साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, "रियलिटी या एआई?" उनके पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के कमेंट्स की भरमार है. हालांकि पहले शुरुआत बॉयफ्रेंड अर्जुन रामपाल ने दिल और बुरी नजर वाले इमोजी के साथ कमेंट में की. वहीं सिंघम स्टार काजल अग्रवाल ने कमेंट में लिखा, "बधाई". एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने लिखा, "ओह माय लवी! आपके और आपके खूबसूरत परिवार के लिए बहुत खुश हूं." मलाइका अरोरा, अमृता अरोरा और अन्य सितारों ने भी हार्ट इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है.
गौरतलब है कि अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला पिछले कुछ सालों से डेट कर रहे हैं. वहीं दोनों ने साल 2019 में अपने बेटे अरिक का वेलकम किया था. जबकि अर्जुन रामपाल की पहली शादी से दो बेटियां माहिका और मायरा हैं. वहीं गैब्रिएला की बात करें तो वह पेशे से साउथ अफ्रीका की एक मॉडल और डिजाइनर हैं. वहीं उनका Deme Love नाम का एक फैशन लेबल काफी मशहूर हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अर्जुन रामपाल को कंगना रनौत के साथ धाकड़ में नजर आए थे. इसके अलावा वेब-सीरीज़ द फाइनल कॉल में भी वह नजर आए.
PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी कई दिलों पर राज करती है. दोनों ने एक से एक हिट फिल्म तो दी ही है. दोनों पर फिल्माए हिंदी गाने भी लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं. खासतौर पर उन गानों पर दोनों का डांसिंग अंदाज फैंस के दिल के बहुत करीब है, जिन पर थिरकने से बड़े तो बड़े छोटे बच्चे भी खुद को रोक नहीं पाते. इस जोड़ी की जबरा फैन ऐसी ही एक बच्ची जब इनके सामने आई तो ऐसी डिमांड कर दी, जिसे पूरी करना आसान नहीं था. लेकिन दोनों सितारों ने बिना कुछ सोचे समझे ऐसा काम किया कि नन्हीं फैन की डिमांड चुटकी में पूरी हो गई.
SRK-DEEPIKA doing Lungi Dance on a little fan's request...
by u/Strong-Ad1893 in BollyBlindsNGossip
बच्ची की फरमाइश
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो हैप्पी न्यू ईयर की शूटिंग के समय का हो सकता है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान किसी डांस रिहर्सल में जुटे हुए हैं. इस बीच उन्हें एक छोटी बच्ची की आवाज सुनाई देती है. ये बच्ची सुरक्षा घेरे को तोड़ कर दोनों सितारों के पास तो नहीं जा सकती. लेकिन उसकी आवाज जरूर दोनों सुन लेते हैं और वो जो रिक्वेस्ट करती है उसे पूरा करने में जरा भी देर नहीं लगाते.
लुंगी डांस पर डांस
ये नन्हीं बच्ची दोनों सितारों से लुंगी डांस पर डांस करने की रिक्वेस्ट करती है. वो भी ऐसे समय पर जब न वहां उसे गाने का म्यूजिक मौजूद है, न सॉन्ग ही प्ले होता है. लेकिन शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण बिना एक पल भी जाया किए बच्ची की डिमांड पूरी करते हैं और लुंगी डांस की सिग्नेचर स्टेप करते नजर आते हैं. इस दौरान शाहरुख खान खुद लुंगी डांस गुनगुनाते भी हैं. दोनों के इस डांस पर रिक्वेस्ट करने वाली बच्ची भी खुश नजर आती है.
मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'
आर्यन खान इन दिनों अपने स्ट्रीट वियर कलेक्शन के प्रॉजेक्ट के चलते सुर्खियों में हैं. जहां शाहरुख खान ने बेटे के साथ विज्ञापन में काम किया तो वहीं अब मां गौरी खान ने भी बेटे के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. इतना ही नहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए आर्यन खान के इस नए काम का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. आइए आपको दिखाते हैं खान फैमिली और सेलेब्स का आर्यन खान के लिए पोस्ट...
गौरी खान ने कुछ घंटे पहले आर्यन खान की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक दिन और बाकी है... ऑल द बेस्ट, आर्यन खान आपके काम को पूरा होते देख गर्व महसूस हो रहा है. @dyavol.x. इसके साथ इंटीरियर डिजाइनर ने इमोजी शेयर की है. ड्रॉप कल www.dyavolx.com पर लाइव होगा."
इस पोस्ट पर एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा, "ऑल द बेस्ट". संगीता बिजलानी ने लिखा, "वाह. शुभकामनाएं." डीन पांडे ने लिखा, "ऑल द बेस्ट आर्यन खान". इसके अलावा श्वेता बच्चन और भावना पांडे ने दिल की इमोजी शेयर किया है. वहीं फैंस ने रिएक्शन देते हुए आर्यन खान को बधाई दी है.
इसके अलावा आलिया भट्ट ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह एक्स की वाइट टीशर्ट में नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, बधाई हो आर्यन खान और शाहरुख खान. आपके कपड़े बहुत अच्छे हैं. मैं इनका इंतजार नहीं कर सकती. वहीं आर्यन की दोस्त शनाया कपूर ने इसी ब्रांड की एक तस्वीर पहने एक तस्वीर शेयर की है.
गौरतलब है कि आर्यन खान का स्ट्रीटवियर ब्रांड 30 अप्रैल यानी आज लाइव होने जा रहा है. वहीं इस नए लक्ज़री स्ट्रीटवियर ब्रांड के विज्ञापन में उन्हें पहली बार एक्टिंग डेब्यू करते देखा गया था, जिसमें शाहरुख खान भी थे. इतना ही नहीं यह विज्ञापन भी आर्यन द्वारा निर्देशित किया गया था.
PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब
Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 2: ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम स्टारर और मणिरत्नम द्वारा निर्देशित पोन्नियिन सेल्वन का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. जहां सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान की रफ्तार दूसरे वीकेंड खत्म होते होते धीमी पड़ गई है तो वहीं पोन्नियिन की बंपर ओपनिंग के बाद दूसरे दिन भी धूआंधार कमाई की है, जिसके चलते फिल्म 50 करोड़ की कमाई पार करने में केवल एक कदम दूर है. वहीं इस खबर से किसी का भाई किसी की जान से फैंस को झटका तो वहीं पोन्नियिन सेल्वन फैंस सातवें आसमान पर पहुंच जाएंगे.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ट्रैकर सचनिक के अनुसार, पोन्नियिन सेल्वन ने दूसरे दिन भी 24 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद आंकड़ा 48 करोड़ पहुंच गया है. 3200 से ज्यादा स्क्रीनों पर रिलीज हुई ऐश्वर्या राय और विक्रम की फिल्म का क्रेज फैंस के बीच जबरदस्त देखने को मिल रहा है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दूसरे दिन 40 से 45 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद दो दिन की कमाई मिलाकर 104 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.
साल 2022 में पोन्नियिन सेल्वन का पहला भाग रिलीज हुआ था, जिसने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं पीएस2 की बात करें तो चोल राजवंश की कहानी दिखाने वाले महाकाव्य नाटक में पहले भाग की तरह विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लिक्ष्मी, सोभिता धुलिपाला, प्रकाश राज और विक्रम प्रभु दिखाई दे रहे हैं. जबकि इसके साउंडट्रैक को ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान द्वारा संगीतबद्ध किया गया है.
PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब
साल 2013 में टीवी पर प्रसारित हुई ‘महाभारत' में कई ऐसे कलाकार नजर आए, जिनके अभिनय को खूब सराहना मिली और एक पहचान भी पाने में सफल रहे. सिद्धार्थ कुमार तिवारी का धारावाहिक 'महाभारत' काफी चर्चा में रहा और लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया. शो में गांधारी का किरदार निभाने वाली रिया दीपसी ने इस शो के साथ डेब्यू किया था, लेकिन उन्होंने अपने सधे हुए अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. आइए जानते हैं कि महाभारत की गांधारी यानी रिया दीपसी आजकल कहां हैं.
महज 17 साल की उम्र में रिया दीपसी ने गांधारी का बेहद संजीदा किरदार निभाया था. खास बात ये है कि इतनी कम उम्र में रिया ने खुद से 12 साल बड़े अर्पित रंका की मां का रोल निभाया, जो महाभारत में दुर्योधन बने थे. इसके अलावा गांधारी के दूसरे बेटों का किरदार निभाने वाले कलाकार भी रिया से उम्र में बड़े थे.
गांधारी बन कर तारीफें बटोरनी वालीं रिया दीपसी मुंबई की ही रहने वाली हैं. रिया ने फिल्म मेकिंग में बैचलर ऑफ आर्ट्स किया है. रिया ने थियेटर भी किया है और फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साल 2018 में आई फिल्म 'भागते रहो' से रिया दीपसी ने बॉलीवुड डेब्यू किया.
'बी सेफ' और 'इट हैप्पन इन कैलकटा' जैसी वेब सीरीज में भी रिया अभिनय कर चुकी हैं. रिया ने आखिरी बार पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम किया था. फिलहाल वह किसी नए प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही हैं.
ये भी देखें: 'किसी का भाई किसी की जान' के सितारे फिल्म के प्रचार में कर रहे दिन-रात एक
सलमान खान बॉलीवुड के दिग्गज सितारों में शामिल हैं, जिनकी फिल्म चाहे हिट हो या फ्लॉप फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी कभी कम नहीं होती. वहीं फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने हैं. हालांकि इसके चलते उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं, जिससे वह डरते नहीं हैं. इसी बीच भाईजान के पिता और लेखक सलीम खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर अरबाज खान के साथ उनकी बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान खान को कौन नुकसान पहुंचा सकता है. इसे लेकर भी बात कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में सलीम खान अपने बेटे सलमान खान के करियर के बारे में छोटे बेटे अरबाज खान से बात करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में अपने बेटे की सफलता के बारे में बात करते हुए वे कहते हैं, “जब मैंने उनकी पहली फिल्म देखी तो मुझे यह लगा कि इसके अंदर स्टार बनने की काबिलियत 100 प्रतिशत है मगर ये भी साथ-साथ था कि मैं इसकी नेचर को भी जानता था कि वह किसी भी चीज को कभी गंभीरता से नहीं लेते. उनके पास पूरी क्षमता है. तो मुझे लगा ये 100 प्रतिशत बन जाएगा स्टार और अगर इसको नुकसान कोई पहुंचा सकता है तो वह खुद ही है.” सलमान खान के एक फैन पेज पर शेयर किया गया वीडियो अरबाज खान के शो के एक एपिसोड का छोटा सा हिस्सा है, जिसमें वह अपने पिता सलीम खान के साथ बातचीत कर रहे हैं.
Salim Saab About The Megastar #SalmanKhan!! (2 months old IV)
— Legend BALLU⚡ (@LegendSKFan) April 26, 2023
"He needs to select good scripts, He has improved a lot. Usko sirf wahi gira sakta hai aur koi nahi"
Dear @BeingSalmanKhan please ? pic.twitter.com/jJLiDt970Z
इसके अलावा वीडियो सलमान खान के स्क्रिप्ट की पसंद के बारे में बात करते हुए उनके पिता ने कहा, “अभी भी उसका जो भी करियर बाकी है, उसे गंभीरता से लेना चाहिए. एक एक्टर होने के नाते उनमें सुधार आया है. उसके अंदर कॉन्फिडेंस भी है और इम्प्रूवमेंट भी है. सुल्तान के अंदर बहुत अच्छा रोल था, बजरंगी भाईजान के अंदर बहुत अलग था. जरुरी है कि वह अच्छी स्क्रिप्ट करे, सुन कर अच्छी स्क्रिप्ट करे कि हां इसके अंदर है स्कोप कुछ दिखाने का". बातचीत के दौरान जब अरबाज खान ने सलीम खान से पूछा कि क्या उन्हें सलमान की उपलब्धियों पर गर्व है, तो वह कहते हैं, "हर आदमी से किसी से भी पूछोगे तो यही कहेगा कि जब उसका बेटा उससे आगे निकलता है तो देखकर खुशी ही होती है."
बता दें, बीते दिनों सलमान खान की मल्टी स्टारर किसी का भाई किसी की जान रिलीज हुई है, जिसे फैंस ने ईद के मौके पर ढेर सारा प्यार दिया है. वहीं इस फिल्म के गाने भी फैंस ने काफी पसंद किए हैं.
PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब
इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर भले ही बॉलीवुड फिल्में कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन ओटीटी पर उनका जलवा देखने लायक है. ऐसा ही कुछ कार्तिक आर्यन की शहजादा के साथ भी हुआ है. दरअसल, कुछ महीनों पहले रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की शहजादा नेटफ्लिक्स पर धमाल मचा रही है. वह वेब सीरीज टूथ परी का जलवा भी देखने को मिल रहा है. ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए हम नेटफ्लिक्स की इस हफ्ते की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस लिस्ट में आपको कॉमेडी से लेकर थ्रिलर और सस्पेंस से लेकर रोमांस हर तरह की फिल्में मिलेंगी. तो आइम हम आपको दिखाते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्म और वेब सीरीज की लिस्ट.
नेटफ्लिक्स की टॉप 10 मूवी और वेब सीरीज की लिस्ट
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा पेज पर टॉप-10 (इंडिया) वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट जारी की है. जिसमें हर जोनर की शानदार फिल्में और सीरीज मौजूद हैं. आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन सी फिल्में और वेब सीरीज इस लिस्ट में शामिल हो पाई हैं.
नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 फिल्में
नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में टॉप 10 फिल्मों की बात करें तो कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा इस हफ्ते भी नंबर वन पर जमी हुई हैं. दूसरे नंबर पर तमिल भाषा की थ्रिलर फिल्म कन्नई नंबाथे ने जगह बना ली है. वहीं इंग्लिश फिल्म ए मैन कॉलेड ओटो लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. चौथे नंबर पर फिल्म चोर निकल कर भागा, पांचवें पर द लास्ट किंगडम- 7 किंग्स मस्ट डाई है. तो वहीं छठे स्थान पर टाइम ट्रैप, सातवें पर हंगर, आठवें पर हिंदी फिल्म सर, नौवें पर गिन्नी वेड्स सन्नी और फिल्म छुपा ने दसवें स्थान पर जगह बनाई है.
फिल्मों के बाद अब नेटफ्लिक्स की टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट भी देख लीजिए. इसमें पहले स्थान पर टूथपरीः वेन लव बाइट्स ने जगह बना ली है. दूसरे नंबर पर द नाइट एजेंट काबिज है, तीसरे पर राणा नायडू, चौथे पर द डिप्लोमेट, पांचवें पर ऑब्सेशन, छठे पर इंडियन मैचमेकिंग सीजन 3, सातवें पर वेनसडे, आठवें पर क्वीनमेकर, नौवें पर BEEF और दसवें पायदान पर ट्रू ब्यूटी है.
सलमान खान, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की एयरपोर्ट डायरीज
एक दौर ऐसा भी था जब ये खबरें सुनने को मिलती थीं कि सलमान खान, ऐश्वर्या राय से दीवानों की तरह मोहब्बत करते थे. इस मोहब्बत की झलक फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी नजर आई थी. इस फिल्म में दोनों की बेपनाह मोहब्बत को महसूस कर चुके दोनों के फैन्स ये जानकर हैरान होंगे कि सलमान खान, ऐश्वर्या राय को फिल्म से हटा कर अपनी दूसरी एक्स के साथ काम करना चाहते थे. लेकिन संजय लीला भंसाली दूसरी एक्ट्रेस के नाम पर तैयार नहीं हुए. इसका नतीजा ये हुआ कि वो फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. और, जब बनी तो बिलकुल नए चेहरों के साथ नजर आई.
ये था पूरा माजरा
ये उस वक्त की बात है जब ऐश्वर्या राय और सलमान खान के रिश्तों में तल्खी आ चुकी थी, और ये खबर थी कि बुरे मोड़ पर पहुंच कर दोनों का रिश्ता टूट भी चुका है. उस वक्त संजय लीला भंसाली दोनों को लेकर बाजीराव मस्तानी फिल्म बनाना चाहते थे. वजह ये थी कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी को फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में बेहद पसंद किया गया था. लेकिन दोनों के रिश्तों में घुली कड़वाहट का असर फिल्म पर पड़ा. सलमान खान ऐश्वर्या राय के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थे. उसकी जगह उन्होंने कैटरीना कैफ का नाम सजेस्ट किया.
भंसाली का इंकार
संजय लीला भंसाली अपने तसव्वुर में पूरी फिल्म तैयार कर चुके थे. उनकी फिल्म का बाजीराव कैसा होगा और मस्तानी कैसी होगी. इसका खाका उनके दिमाग में तय था. जब सलमान खान ने उन्हें कैटरीना कैफ का नाम सुझाया तो वो इस बात के लिए तैयार नहीं हुए. बताया तो ये भी जाता है कि संजय लीला भंसाली को कैटरीना कैफ, मस्तानी के रोल के लिए बिलकुल नहीं जमी, जिसके बाद उन्होंने फिल्म को ही टाल दिया. यही फिल्म कई साल बाद दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कलाकारी के साथ फिल्मी पर्दे पर लौटी.
PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब
Adipurush Audio Teaser : प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष 16 जून 2023 को रिलीज होने वाली है, जिसके चलते फिल्म के स्टार्स नए नए मोशन पोस्टर शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन फैंस इन पोस्टर्स को देख देखकर थक गए हैं और ट्रेलर रिलीज करने की मांग करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि फैंस कह रहे हैं, जिन्होंने कृति सेनन द्वारा शेयर किए हुए आदिपुरुष का एक और वीडियो शेयर किया है. इसमें प्रभास ही नहीं कृति सेनन भी नजर आ रही हैं, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है. वीडियो को देख फैंस एक बार फिर जय श्री राम बोलते हुए दिख रहे हैं और अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
कृति सेनन ने कुछ देर पहले एक ऑडियो वीडियो टीजर शेयर किया है, जिसमें वह आदिपुरुष में सीता के रोल में नजर आ रही हैं जबकि प्रभास धनुष लिए राम के रोल में दिख रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में राम सिया राम के वचन सुनाई दे रहे हैं. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, सीता राम चरित अति पावन. सिया राम की नेक गाथा. इसके आगे अलग अलग भाषाओं में जय सिया राम लिखा गया है.
इस ऑडियो टीजर को देखते ही फैंस ने भी रिएक्शन देना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, लगता है फिल्म ब्लॉकबस्टर होने वाली है. दूसरे ने लिखा, ब्लॉकबस्टर लोडिंग. तीसरे यूजर ने लिखा, आदिपुरुष के लिए एक्साइटेड हूं. चौथे यूजर ने लिखा, ट्रेलर कब आएगा मैम. वहीं कई फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ जय श्री राम लिखा है.
फिल्म की बात करें तो प्रभास की आदिपुरुष भारत में बनी सबसे महंगी फिल्म है, जिसका प्रमोशन भी हाई लेवल पर होने की उम्मीद की जा रही है. किरदारों की बात करें तो राम के रोल में प्रभास तो जानकी के रूप में कृति सेनन और लंकेश के रूप में सैफ अली खान नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. वहीं इस फिल्म के ट्रेलर का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कि 8 मई को रिलीज होने की उम्मीद है.
PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब
© 2012 Conecting News | Designed by Template Trackers - Published By Gooyaabi Templates
All Rights Strictly Reserved.