+10 344 123 64 77

Friday, June 12, 2020

कोरोनावायरस का म्यूटेशन कमजोर पड़ा, वैज्ञानिक बोले- अब वैक्सीन बन गई को एक डोज सालों तक संक्रमण से बचाएगा

कोरोनावायरस के रूप बदलने (म्यूटेट) की दर धीमी हो गई है इसलिए अब अधिक बेहतर वैक्सीन तैयार की जा सकती है। अब तक कोरोना के 24 रूप (स्ट्रेंन) सामने आ चुके हैं।दुनिया के कई विशेषज्ञों का कहना है किअगर इस समय वैक्सीन तैयार हो गई तो इसकाएक डोज कई सालों तक इंसानों को संक्रमण से बचाएगा

जॉनहॉपकिंस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दुनियाभर से 20 हजार से अधिक कोरोनासैम्पलों का अध्ययन किया है। इस स्टडी मेंपाया कि इस वायरस के सबसे बड़े हथियार समझे जाने वालेस्पाइक प्रोटीन में बदलाव नहीं हो रहा है।

वैक्सीन तैयार करने का सबसे बेहतर समय
जॉनहॉपकिंस अप्लायड फिजिक्स लैब के मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट डॉ. पीटर थीलेन के मुताबिक, 2019 के अंत से लेकर अब कोरोनावायरस में कुछ जेनेटिक बदलाव हुए हैं। अब वह लगभग स्टेबल है और यह समय वैक्सीन तैयार करने के लिए परफेक्ट है। इस समय कोरोना के आरएनए बेहतर तरीके से समझा जा सकता है।

दोनों तरह के वायरस के लिए असरदार होगी वैक्सीन
डॉ. पीटर के मुताबिक, अमेरिकी में कोरोना का जो स्ट्रेन पहचाना गया था, वह वुहान में संक्रमण फैलाने वाले वायरस से मिलता जुलता था। इस समय तैयार हुई वैक्सीन शुरुआतीकोरोनावायरस और म्यूटेशन के बाद वाले कोरोना, दोनों पर असरदार साबित होगी।

बिना वैक्सीन सामान्य जीवन सम्भव नहीं
बायोमेडिकल इंजीनियरिंग विशेषज्ञ डॉ. विंसटन टिम्प के मुताबिक, बिना वैक्सीन के सामान्य जीवन में लौटना सम्भव नहीं है। वायरस के बदलने की धीमी गति का मतलब है, इस समय सफल वैक्सीन तैयार होने की सम्भावना ज्यादा है।

वायरस के प्रोटीन में नहीं हो रहा बदलाव
डॉ. विंसटन कहते हैं, रिसर्च में सबसे ज्यादा फोकस कोरोना के उस स्पाइक प्रोटीन पर किया जा रहा है जो इंसानी कोशिकाओं में संक्रमण की वजह बनता है। यही सबसे अहम है। अगर वैक्सीन वायरस की इसी खूबी को ब्लॉक करने में कामयाब हो जाती है तो वह बेहद असरदार साबित होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus' slow mutation will make vaccines more effective: Only 24 strains have emerged - and a single shot may protect against them all for YEARS, scientists say


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d0CAUC
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment