+10 344 123 64 77

Saturday, June 13, 2020

वेंटिलेटर पर 18 दिन तक रही 4 माह की बच्ची कोरोना को मात देकर घर लौटी, मां से फैला था संक्रमण

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्‌टनम में 4 माह की बच्ची कोरोना को मात देकर घर लौटी। संक्रमण के बाद वह 18 दिन तक वह लगातार वेंटिलेटर पर रही। कोरोना टेस्टनिगेटिव आने के बाद डॉक्टर्स ने उसे घर ले जानी अनुमति दी। विशाखापट्‌टनम के जिला कलेक्टर विनय चांद ने इसकी पुष्टि की है।
जिला कलेक्टर विनय चांद के मुताबिक, बच्ची विशाखा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती थी। शुक्रवार शाम उसकी जांच हुई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसेडिस्चार्ज किया गया।

25 मई को भर्ती कराया गया था
जिला कलेक्टर विनय चांद ने बताया, पूर्वी गोदावरी की रहने वाली आदिवासी महिला लक्ष्मी को मई में कोरोनावायरस का संक्रमण हुआ था। उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जब उसकी बच्ची की जांच की गई तो वह भी संक्रमित मिली। बच्ची को 25 मई को विशाखा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया था, जहां वह 18 दिन तक वेंटिलेटर पर रही।

विशाखापट्‌टनम में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 250 पार
विशाखापट्‌टनम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 250 तक पहुंच गई है। एक की मौत हुई है। शुक्रवार को संक्रमण के 14 नए मामले सामने आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अपनी मां के साथ बच्ची। शुक्रवार शाम बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hoxxRr
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment