+10 344 123 64 77

Sunday, March 3, 2024

इस टीवी एक्ट्रेस ने बोल्ड सीन की वजह से रिजेक्ट की एकता कपूर की LSD 2, लोग बोले - पहले क्या सोच कर साइन की थी ?

लव सेक्स और धोखा की सक्सेस के 14 साल बाद फिल्म मेकर दिबाकर बनर्जी और प्रोड्यूसर एकता कपूर इस साल सीक्वल 'लव सेक्स और धोखा 2' से दर्शकों को रोमांस, बोल्डनेस और धोखे के जाल में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं. इस बोल्ड एंड ब्यूटिफुल फिल्म में तीन दिलचस्प कहानियां देखने को मिलेंगी. जनवरी 2023 में टेलीविजन क्वीन एकता और खोसला का घोसला के डायरेक्टर दिबाकर ने सलमान खान वाले पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 16 में से 'लव सेक्स और धोखा 2' में लीड रोल के लिए पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया को सिलेक्ट किया था.

हालांकि जब हाल में फिल्म के मोशन पोस्टर को रिवील किया गया तो उसमें निमृत का कहीं नाम नहीं था. इस तरह नेटिजन्स ने आने वाली इस फिल्म से निमृत के गायब दिखने पर सवाल शुरू कर दिए. अब लेटेस्ट रिपोर्टों के मुताबिक 'छोटी सरदारनी' एक्ट्रेस ने इंटिमेट सीन्स के चलते फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था और अपना रोल छोड़ दिया था. ऐसा इसलिए क्योंकि LSD का ये सीक्वल बोल्डनेस के मामले में एक लेवल ऊपर था.

एक सोर्स ने कहा, "फिल्म में बोल्ड सीन के चलते निमृत कौर ने 'लव सेक्स और धोखा 2' करने से मना कर दिया है. जब एकता आर कपूर टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस में गईं तो उन्होंने निमृत कौर को अपने लिए साइन किया था. उस वक्त निमृत भी काफी खुश थीं कि उन्हें शो के दौरान ही एक फिल्म ऑफर हो गई लेकिन ये ऑफर उनके लिए काम का नहीं रहा. फिल्म में बोल्ड सीन होने के चलते उन्होंने खुद ही ये फिल्म करने से मना कर दिया. क्योंकि वो ये सीन करने में कम्फर्टेबल नहीं थीं. बता दें कि दिबाकर बनर्जी के डायरेक्शन में बन रही 'लव सेक्स और धोखा 2' 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/hS4I1Tw
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment