केजीएफ की दुनिया फैन्स को खूब पसंद आई. फिर पुष्पा का राज भी फैन्स के बीच खूब चला. यही नहीं, कांतारा की रहस्यमय दुनिया भी फैन्स के दिलों में रच-बस गई. लेकिन 2024 में साउथ से एक ऐसी फिल्म आने जा रही है जो पुष्पा, केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर देती नजर आ सकती हैं. कुछ समय पहले जब इस फिल्म की पहली झलक रिलीज हुई थी तो उसी समय इशारा मिल गया था कि कुछ बड़ा होने वाला है. यही नहीं, इस हॉरर फिल्म में अब साउथ की बड़ी एक्ट्रेस नजर आने वाली है. यह वही एक्ट्रेस है जिसने बाहुबली फिल्म में काम किया था. इसके बाद से फैन्स के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है.
अनुष्का ने 2005 में फिल्म करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने तमिल और तेलुगू सिनेमा में काम किया, लेकिन यह पहला मौका होगा जब वह किसी मलयालम फिल्म में काम करेंगी. इस फिल्म का नाम कतानार- द वाइल्ड सॉरसरर है. फिल्म में अनुष्का शेट्टी के अलावा जयासूर्या और विनीत भी नजर आएंगे. इस तरह से कतानार फिल्म की स्टारकास्ट काफी दमदार हो गई है. अनुष्का शेट्टी ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, 'कतानार- द वाइल्ड सॉरसरर की दुनिया में एंट्री.' इस तरह एक बार फिर अनुष्का शेट्टी की एक्टिंग के शानदार जौहर देखने को मिलेंगे.
कतानार की पहली झलक
कतानार एक मलयालम फिल्म है जिसे रोजिन थॉमस डायरेक्ट कर रहे हैं. कतानार को 14 भाषाओं इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, चाइनीज, फ्रेंच, कोरियन, इटैलियन, रशियन, इंडोनेशियन और जैपनीज में रिलीज करने की तैयारी है. इस फिल्म को 45000 स्क्वायर फुट के स्टूडियों में शूट किया गया है जिसे खास तौर इसे इसी के लिए तैयार किया गया था. कतानार का बजट लगभग 90 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म की पहली झलक में जिस तरह के ग्राफिक्स देखने को मिल रहे हैं वह वाकई शानदार हैं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/W5mrElb
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment