टीवी की दुनिया में कई एक्ट्रेस आती हैं और अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना लेती हैं. वो रोती हैं तो लोग भी उन्हें देखकर रोने लगते हैं. वो अपनी एक्टिंग से लोगों को इतना कंवेंस कर लेती हैं कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं रतन राजपूत, रतन ने टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स में काम किया है. अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में उनको रोता देख लोग भी रोने लगते थे. इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाना रत्न के लिए आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए बहुत स्ट्रगल किया है. रतन अपने करियर में बहुत अच्छा कर रही थीं मगर कई बार लोगों की जिंदगी में बहुत खराब समय आता है. ऐसा ही कुछ रत्न के साथ हुआ जब उनके पिता का कैंसर से निधन हो गया.रतन अब एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं.
कई लोगों को लगता है कि रतन ने ब्रेक ले लिया है लेकिन इसके पीछे की वजह से कुछ और है. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद इसका खुलासा किया है.
पिता ने निधन के बाद डिप्रेशन में चली गईं थीं
रतन ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बात की. रत्न ने कहा कि पापा को कैंसर था और 5 जनवरी 2018 को उनका निधन हो गया था. उनके निधन के बाद मेरी तबीयत खराब हो गई थी और मैं डिप्रेशन में चली गई थी. सिर्फ डिप्रेशन ही नहीं मैं ऑटोइम्यून डिसीज की भी शिकार हो गई थी. डिप्रेशन से बाहर आने के लिए मैंने बहुत चीजें कीं.
डिप्रेशन से बाहर आने के लिए किया ये काम
डिप्रेशन से खुद को बाहर निकालने के लिए रत्न ने काम से ब्रेक ले लिया था और उन्होंने घूमना शुरू कर दिया था. जिसका उन्हें बहुत फायदा मिला था. इसी दौरान उन्हें एक साइकोलॉजी टीचर मिलीं. जिन्होंने उनका डिप्रेशन का इलाज किया. अब रतन उनकी असिस्टेंट बन गई हैं.
यूट्यूब चैनल किया शुरू
कोविड में रतन ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. अपने चैनल पर रत्न फैंस के साथ नई-नई डिश बनाकर खिलाती थीं. साथ ही वो अपनी लाइफ के बारे में बताती थीं. कोविड के समय में रत्न अपने गांव चली गई थीं.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/EU1FcT2
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment