+10 344 123 64 77

Wednesday, March 20, 2024

'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ ने रचाई शादी, सामने आई शादी की एल्बम, फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें

टीवी सीरियल कुंडली भाग्य और अलीबाबा के जरिए लोगों के दिलों में घर कर चुकी टीवी एक्ट्रेस ट्विंकल वशिष्ठ ने दो दिन पहले ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड हर्ष तुली के साथ शादी कर ली है. आपको बता दें कि छह साल तक चली डेटिंग के बाद ट्विंकल वशिष्ठ और हर्ष ने पिछले साल अगस्त में सगाई की थी और अब शादी करके दोनों एक प्यारे से बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद ट्विंकल वशिष्ठ ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शादी की बेहद प्यारी फोटोज अपलोड की हैं. 

ट्विंकल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर शादी का एलबम पोस्ट किया है जिसमें ये कपल बेहद प्यारा लग रहा है. पहली ही फोटो में लाल जोड़े में सजी ट्विंकल हर्ष को लिप किस करती नजर आ रही है. दोनों ने स्टेज पर एक दूसरे को किस किया और ये वाकई काफी खूबसूरत और यादगार पल था.

आपको बता दें कि उदयपुर में हुई ट्विंकल और हर्ष की शादी में परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे और ये वाकई एक ड्रीम मैरिज थी. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और अभिषेक कपूर भी शामिल हुए थे. अपनी शादी में ट्विंकल ने लाल सुर्ख रंग का लहंगा पहना था और इसके साथ हैवी ज्वेलरी कैरी की थी. दूसरी तरफ दूल्हे की ड्रेस में हर्ष बेहद स्मार्ट लग रहे थे. 

इन फोटोज के साथ ट्विंकल ने अपने हबी के लिए एक बेहह प्यारा मैसेज भी पोस्ट किया है. मैसेज में लिखा है, फाइनली मिसेज हर्ष तुली, वी मेड इट.  ब्रेकअप्स, लाइफ में ढेर सारे उतार-चढ़ाव और दिल के टूटने के बाद आज हम यहां साथ खड़े हैं.  हमने हर मुश्किल में एक-दूसरे को चूज किया और ये साबित किया कि हमारा बॉन्ड कभी नहीं टूटने वाला है. हमारा सफर आसान नहीं था और इसने हमें कमिटमेंट करना सिखाया. आज हम हमारी यूनियन को सेलिब्रेट कर रहे हैं.इस फोटो के बाद एक्ट्रेस ने अपनी वरमाला का भी वीडियो पोस्ट किया है. ट्विंकल और हर्ष की शादी की खबर के बाद उनके पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स आ रहे हैं. ट्विंकल के को स्टार और बाकी टीवी एक्टर्स ने भी इस कपल को विश किया है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/2H9wMTp
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment