+10 344 123 64 77

Monday, March 4, 2024

Dune 2 Box Office Collection Day 4: इस विदेशी फिल्म के आगे पस्त हुए देसी हीरो, कमाई कर देगी हैरान

Dune Box Office Collection Day 4: 2021 में दर्शकों के दिल दिमाग पर छाप छोड़ने वाली फिल्म ड्यून का दूसरा पार्ट रिलीज हो चुका है. पिछली बार की तरह इस बार भी ड्यून का जलवा बरकरार है. इस फिल्म को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. लोग विद्युत जामवाल की क्रैक में पैसे फंसाने की जगह ड्यून 2 देखने थियेटर पहुंच रहे हैं. इस फिल्म को पूरी दुनिया में खूब पसंद किया जा रहा है. बात करें भारत में हो रही कमाई की तो ड्यून पार्ट 2 यहां भी अच्छी कलेक्शन करने में कामयाब दिख रही है. डेनिस विलेन्यूवे के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार कमाई की हर तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है.

कैसा रहा Dune 2 Box Office Collection ?

ड्यून: 2 ने भारत में 7 लाख की कलेक्शन से शुरुआत की थी. दूसरे ही दिन यानी कि फ्राइडे को फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह सैटरडे को 3.8 करोड़ और संडे को फिल्म ने 4.05 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इसमें इंग्लिश और हिंदी दोनों वर्जन की कमाई शामिल है. अब फिल्म मंडे टेस्ट पास करने में भी कामयाब रही. ड्यून 2 ने मंडे 4 मार्च को 1.2 करोड़ रुपये की कलेक्शन की.

बता दें कि ड्यून:पार्ट 1 में टिमोथी चालमेट, जैडेया, रेबेका फर्ग्यूसन, जोश ब्रोलिन, स्टेलन स्कार्सगार्ड, डेव बॉटिस्टा, चार्लोट रैम्पलिंग और जेवियर बार्डेम अहम किरदारों में थे. यही स्टार कास्ट दूसरे पार्ट में भी मौजूद है. इसके अलावा ड्यून: पार्ट 2 में ऑस्टिन बटलर, फ़्लोरेंस पुघ, क्रिस्टोफर वॉकन, ली सेडौक्स और सौहेला याकूब शामिल हुए हैं. यह फ्रैंक हर्बर्ट के 1965 के उपन्यास ड्यून पर बेस्ड है. 


 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/MThdzyu
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment