+10 344 123 64 77

Friday, March 29, 2024

कौन हैं काव्या मारन, जिनका आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की मुंबई इंडियन्स से जीत पर रिएक्शन हो रहा है वायरल

आईपीएल 2024 का बीते दिन का सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियन्स का मैच कई मायनों में याद रखा जाएगा क्योंकि  न केवल मुंबई इंडियंस को 31 रनों से SRH ने हराया, बल्कि पहली पारी में 277/3 का स्कोर दर्ज किया, जो अब तक का सबसे ज्यादा आईपीएल स्कोर है. वहीं SRH के तीन बल्लेबाजों ने तेजी से अर्द्धशतक बनाकर सबका ध्यान खींच लिया. इस मैच में जितना फैंस खुश हुए तो वहीं एक स्माइल ऐसी थी, जिसने SRH फैंस का ध्यान खींच लिया. वह थीं सनराइज हैदराबाद की ओनर काव्या मारन. 

मैच से कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें सनराइजर्स हैदराबाद की जीत पर काव्या मरन की मुस्कुराहट देखने को मिले. लेकिन कई लोग इस बात से अनजान हैं कि आखिर काव्या मारन हैं कौन. दरअसल, काव्या के पिता कलानिधि मारन एक भारतीय मीडिया मालिक हैं, जो सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक भी हैं.

कलानिधि मारन टेलीविजन चैनल, समाचार पत्र, साप्ताहिक, एफएम रेडियो स्टेशन, डीटीएच सेवाएं, आईपीएल क्रिकेट टीम सनराइजर्स हैदराबाद और एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस के मालिक हैं. उन्होंने 2010 से 2015 तक भारतीय एयरलाइन स्पाइस जेट में भी बड़ी हिस्सेदारी रखी.

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें, सन टीवी नेटवर्क पॉपुलर चैनल हैं, जिसमें साउथ की कई फिल्में देखने को मिलती हैं. वहीं यह साउथ में काफी पॉपुलर हैं. काव्या मारन की बात करें तो साल 2018 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की सीइओ बनीं थीं. उन्होंने चेन्नई के कॉलेज से पढ़ाई की है. जबिक यूके से एमबीए किया है. जबकि उनका नेटवर्थ 409 करोड़ का बताया जाता है.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/5WqxTBY
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment