+10 344 123 64 77

Saturday, January 4, 2025

पहले बचाई जान, फिर रचाई शादी, इस ट्रेडिशनल अंदाज में नरगिस और सुनील दत्त ने किया घर में गृहप्रवेश, वायरल हो रहा फोटो

सुनील दत्त और नरगिस हमेशा ही अपने फैन्स के लिए और बॉलीवुड के लिए एक उम्दा मिसाल रहे हैं. जो एक्टिंग में माहिर थे और अपनी फैमिली लाइफ में भी मेड फॉर इच अदर ही नजर आते थे. उस दौर में बहुत सी ऐसी जोड़ियां थी जो या तो शादी में तब्दील नहीं हो सकीं, जैसे मधुबाला और दिलीप कुमार. तो, बहुत सी ऐसी जोड़ियां भी थीं जो शादी में तब्दील तो हुईं लेकिन जिंदगी गमजदा हो गई. जैसे मीना कुमारी और कमाल अमरोही. उस दौर में सुनील दत्त और नरगिस का प्यार एक फिल्म से परवान चढ़ा और शादी तक पहुंचा. उस दौर में दोनों ने हर ट्रेडिशन को पूरा करते हुए अपने सपनों के महल को हकीकत बनाया.

इस अंदाज में किया गृह प्रवेश

बॉलीवुड ट्रिविया पिक ने नरगिस औऱ सुनील दत्त की एक बहुत पुरानी पिक शेयर की है. इस पिक को देखकर ये अंदाजा लगाना आसान है कि दोनों अपने नए घर में पहली बार प्रवेश कर रहे हैं. यानी कि मौका गृह प्रवेश का है. इस पिक में सुनील दत्त नजर आ रहे हैं और उनके आगे साड़ी पहनी नरगिस दिख रही हैं. दोनों के माथे पर तिलक लगा है. और, नरगिस के सिर पर कलश और उसमें नारियल भी रखा है. दोनों के चेहरे पर नए  घर में आने की खुशी भी साफ दिखाई दे रही है. 

ऐसे हुआ था प्यार

दोनों के प्यार और शादी की कहानी बेहद फिल्मी है. नरगिस और सुनील दत्त दोनों मदर इंडिया नाम की फिल्म में साथ में काम कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई. इस आग में नरगिस फंस गई थीं. सुनील दत्त ने बिना सोचे समझे नरगिस की जान बचाने के लिए उस आग में छलांग लगा दी. और, रियल लाइफ हीरो की तरह उन्हें बाहर निकाल लाए. लेकिन इस आग में वो खुद बुरी तरह झुलस गए. जिनके अस्पताल में ध्यान रखने की जिम्मेदारी संभाली नरगिस ने. और, इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jgQOibh
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment