+10 344 123 64 77

Sunday, January 5, 2025

वीर की अरदास वीरा की नन्ही वीरा और बलदेव का 12 साल बाद हुआ रीयूनियन, सीरियल से अपने ही सीन को देख दिया मजेदार रिएक्शन

टेलीविजन की दुनिया में यूं तो दर्जनों सीरियल्स बनते और बंद होते रहते हैं लेकिन कुछ कहानियां दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ जाती है. साल 2012 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाली सीरियल 'वीर की अरदास वीरा' आज से करीब नौ साल पहले बंद हो चुकी है लेकिन सीरियल की कहानी और किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में जिंदा है. भाई-बहन के अटूट प्रेम को दिखाने वाला स्टार प्लस का यह शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था. शो में काम करने वाले कलाकारों को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. सालों बाद नन्हीं वीरा और बलदेव का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार हर्षिता ओझा और देविश आहूजा को एक बार फिर साथ दिखाई दे रहे हैं.

अपने ही वीडियो पर दिया रिएक्शन

नन्हीं वीरा और बलदेव अब काफी बड़े हो चुके हैं और उन्हें पहचानना दर्शकों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. दोनों कलाकार के मजेदार रीयूनियन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों कलाकार अपने सीरियल 'वीर की अरदास वीरा' के एक सीन पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. दोनों कलाकार सीरियल के पुराने सीन को देखकर खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप में वीरा और बलदेव की नोकझोंक भरी मजेदार केमिस्ट्री को देखा जा सकता है. क्लिप देखते हुए हर्षिता ओझा और देविश आहूजा को अपने किरदार के डायलॉग्स रिपीट करते हुए भी देखा जा सकता है. अक्तूबर 2012 में वीर की अरदास वीरा स्टार प्लस पर प्रसारित होना शुरू हुई थी वहीं अगस्त 2015 में शो ऑफ एयर हो गया था.

अब क्या करते हैं ये सितारे?

वीर की अरदास वीरा में नन्हें बलदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर देविश आहूजा एक्टिंग की दुनिया में अभी भी एक्टिव हैं. वीरा के ऑफ एयर होने के बाद भी वह कई शो में नजर आए जिसमें ज्यादातर माइथोलॉजिकल शोज थे. 'महाभारत', 'कर्मफल दाता शनिदेव' के अलावा वह 'बंधन- सारी उमर हमें संग रहना है' और 'हातिम' जैसे शोज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. वहीं नन्हीं वीरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षिता ओझा फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर है. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ekD45cw
via IFTTT

0 comments:

Post a Comment