+10 344 123 64 77

Monday, January 6, 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. उन्हें असली पहचान फिल्म देव डी से मिली थी. इस फिल्म के बाद से माही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वो अपने शानदार काम के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही माही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही हैं. माही ने 17 साल की उम्र में पहली शादी कर ली थी. अब वो दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं और उनकी एक क्यूट सी बेटी भी है. आइए आपको माही की पर्सनल लाइफ के बारे में बताते हैं.

17 की उम्र में की पहली शादी

माही ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बताया था. साल 2012 में टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, माही गिल ने खुलासा किया कि जब उनके बीच चीजें काम नहीं कर सकीं, तो उन्होंने अपने पहले पति से अलग होने का फैसला किया. उन्होंने ये भी कहा कि उनकी फेल शादी का कारण यह था कि वह उस समय बहुत छोटी और इमैच्योर थीं.


2019 में किया बेटी का खुलासा

अपनी फिल्म फैमिली ऑफ ठाकुरगंज के प्रमोशन के दौरान माही ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती हैं और उनकी एक बेटी भी है. माही ने कहा था- मुझे बहुत गर्व है कि मैं एक बेटी की मां हूं. हां, मैं अभी तक शादीशुदा नहीं हूं, जब मैं शादी करना चाहूंगी, मैं करूंगी. इस साल अगस्त में, मेरी बच्ची तीन साल की हो जाएगी. उसका नाम वेरोनिका है. वह मेरे साथ रहती है. मेरा एक बॉयफ्रेंड है. वो कैथोलिक नहीं है. वह एक व्यवसायी है. 2019 में, माही को रवि केसर के साथ देखा गया था, और खबरें थीं कि दोनों डेटिंग कर रहे थे. हालांकि, कुछ साल बाद, 2023 में, माही गिल ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वह रवि केसर से शादी कर चुकी हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/2Uqdw3x
via IFTTT

Sunday, January 5, 2025

टेलीविजन की दुनिया में यूं तो दर्जनों सीरियल्स बनते और बंद होते रहते हैं लेकिन कुछ कहानियां दर्शकों के दिल पर अपनी छाप छोड़ जाती है. साल 2012 में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाली सीरियल 'वीर की अरदास वीरा' आज से करीब नौ साल पहले बंद हो चुकी है लेकिन सीरियल की कहानी और किरदार आज भी दर्शकों के जेहन में जिंदा है. भाई-बहन के अटूट प्रेम को दिखाने वाला स्टार प्लस का यह शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था. शो में काम करने वाले कलाकारों को भी खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. सालों बाद नन्हीं वीरा और बलदेव का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार हर्षिता ओझा और देविश आहूजा को एक बार फिर साथ दिखाई दे रहे हैं.

अपने ही वीडियो पर दिया रिएक्शन

नन्हीं वीरा और बलदेव अब काफी बड़े हो चुके हैं और उन्हें पहचानना दर्शकों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. दोनों कलाकार के मजेदार रीयूनियन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों कलाकार अपने सीरियल 'वीर की अरदास वीरा' के एक सीन पर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. दोनों कलाकार सीरियल के पुराने सीन को देखकर खूब एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. क्लिप में वीरा और बलदेव की नोकझोंक भरी मजेदार केमिस्ट्री को देखा जा सकता है. क्लिप देखते हुए हर्षिता ओझा और देविश आहूजा को अपने किरदार के डायलॉग्स रिपीट करते हुए भी देखा जा सकता है. अक्तूबर 2012 में वीर की अरदास वीरा स्टार प्लस पर प्रसारित होना शुरू हुई थी वहीं अगस्त 2015 में शो ऑफ एयर हो गया था.

अब क्या करते हैं ये सितारे?

वीर की अरदास वीरा में नन्हें बलदेव का किरदार निभाने वाले एक्टर देविश आहूजा एक्टिंग की दुनिया में अभी भी एक्टिव हैं. वीरा के ऑफ एयर होने के बाद भी वह कई शो में नजर आए जिसमें ज्यादातर माइथोलॉजिकल शोज थे. 'महाभारत', 'कर्मफल दाता शनिदेव' के अलावा वह 'बंधन- सारी उमर हमें संग रहना है' और 'हातिम' जैसे शोज में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं. वहीं नन्हीं वीरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हर्षिता ओझा फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर है. हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/ekD45cw
via IFTTT

Saturday, January 4, 2025

सुनील दत्त और नरगिस हमेशा ही अपने फैन्स के लिए और बॉलीवुड के लिए एक उम्दा मिसाल रहे हैं. जो एक्टिंग में माहिर थे और अपनी फैमिली लाइफ में भी मेड फॉर इच अदर ही नजर आते थे. उस दौर में बहुत सी ऐसी जोड़ियां थी जो या तो शादी में तब्दील नहीं हो सकीं, जैसे मधुबाला और दिलीप कुमार. तो, बहुत सी ऐसी जोड़ियां भी थीं जो शादी में तब्दील तो हुईं लेकिन जिंदगी गमजदा हो गई. जैसे मीना कुमारी और कमाल अमरोही. उस दौर में सुनील दत्त और नरगिस का प्यार एक फिल्म से परवान चढ़ा और शादी तक पहुंचा. उस दौर में दोनों ने हर ट्रेडिशन को पूरा करते हुए अपने सपनों के महल को हकीकत बनाया.

इस अंदाज में किया गृह प्रवेश

बॉलीवुड ट्रिविया पिक ने नरगिस औऱ सुनील दत्त की एक बहुत पुरानी पिक शेयर की है. इस पिक को देखकर ये अंदाजा लगाना आसान है कि दोनों अपने नए घर में पहली बार प्रवेश कर रहे हैं. यानी कि मौका गृह प्रवेश का है. इस पिक में सुनील दत्त नजर आ रहे हैं और उनके आगे साड़ी पहनी नरगिस दिख रही हैं. दोनों के माथे पर तिलक लगा है. और, नरगिस के सिर पर कलश और उसमें नारियल भी रखा है. दोनों के चेहरे पर नए  घर में आने की खुशी भी साफ दिखाई दे रही है. 

ऐसे हुआ था प्यार

दोनों के प्यार और शादी की कहानी बेहद फिल्मी है. नरगिस और सुनील दत्त दोनों मदर इंडिया नाम की फिल्म में साथ में काम कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर आग लग गई. इस आग में नरगिस फंस गई थीं. सुनील दत्त ने बिना सोचे समझे नरगिस की जान बचाने के लिए उस आग में छलांग लगा दी. और, रियल लाइफ हीरो की तरह उन्हें बाहर निकाल लाए. लेकिन इस आग में वो खुद बुरी तरह झुलस गए. जिनके अस्पताल में ध्यान रखने की जिम्मेदारी संभाली नरगिस ने. और, इसी बीच दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jgQOibh
via IFTTT

Friday, January 3, 2025

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक की जिंदगी का नया चैप्टर शुरू हो गया है क्योंकि उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली है. कपल ने इंस्टाग्राम पर एक कोलाब पोस्ट में शादी की तस्वीरों को शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, तू ही मेरा घर. सोशल मीडिया पर कपल की वेडिंग फोटोज इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर आशना श्रॉफ हैं कौन और वह क्या करती हैं. 

अगस्त 2023 से अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर आशना के लिए अपने प्यार को लगातार इंस्टाग्राम पर फ्लॉन्ट किया है. दोनों अक्सर प्यारी सेल्फी और खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. अरमान मलिक की वाइफ आशना श्रॉफ के इंस्टाग्राम प्रोफाइल की मानें तो उन्होंने खुद को डिजिटल फैशन और ब्यूटी स्पेस में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है. वह एक भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर, YouTuber और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. फैशन इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए पहचाने जाने पर, उन्हें कॉस्मोपॉलिटन लक्ज़री फैशन इन्फ्लुएंसर ऑफ़ द ईयर 2023 नामित किया गया. इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ आशना एक जाना पहचाना नाम हैं. 

आशना तरुण तहिलियानी, मनीष मल्होत्रा ​​और जेजे वलाया जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ कोलाब कर चुकी हैं. इसके अलावा वह डायर, टोरी बर्च, हर्मीस, डीजल, टॉड्स और बैली जैसे लक्जरी ब्रांडों द्वारा आयोजित ग्लोबल इवेंट का भी हिस्सा बन चुकी हैं. नवंबर 2013 में, आशना ने अपना ऑनलाइन बिजनेस द स्नोब शॉप लॉन्च किया, जिसने फैशन की दुनिया में तेज़ी से ध्यान आकर्षित किया. 

31 वर्षीय आशना ने मुंबई में एमआईटी कॉलेज से ग्रेजुएशन और न्यूजीलैंड टर्शियरी कॉलेज में अपनी पढ़ाई की है. आज आशना का लगभग 37 करोड़ का नेटवर्थ है, जो उनके टॉप ब्रांड्स से पार्टनरशिप और यूट्यूब चैनल से आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो 29 वर्षीय अरमान मलिक का नेटवर्थ 37 करोड़ तक का बताया जाता है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/LBpToSq
via IFTTT

Thursday, January 2, 2025

सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान है, जिन्होंने दबंग और टाइगर जैसी फिल्मों से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है. 1988 में आई डेब्यू फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सपोर्टिंग रोल में डेब्यू करने वाले सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की 1989 में आई रोमांटिक ड्रामा मैंने प्यार किया से डेब्यू किया था. वहीं इसके लिए उन्हें मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. जबकि इससे पहले कम ही लोग होंगे, जिन्होंने टीनेज भाईजान को देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका चार तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि यह उनके डेब्यू के दिनों से भी पहले की हैं. हालांकि उनके हैंडसमनेस की झलक देखने को मिल रही है. 

सलमान खान को डेडिकेटेड फैन पेज द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में पहली में सलमान खान दो लोगों के साथ कैमरे को पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. दूसरी फोटो में कुर्ता पजामा पहने भाईजान ऐसे लग रहे हैं जैसे की वह गुस्सा हैं. तीसरी में कुर्ता पजामा और सिर पर पगड़ी पहने भाईजान दिख रहे हैं. चौथी और आखिरी तस्वीर में सूट पहने सलमान खान के चेहरे पर मूछें नजर आ रही हैं. 

तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, सलमान खान की कुछ पुरानी तस्वीरें. इस पोस्ट को शेयर करते ही फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ भाईजान की तारीफ करना शुरू कर दिया है. वहीं उनका कहना है कि भाईजान आज भी उतने ही हैंडसम हैं, जितने की पहले थे. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगडोस द्वारा डायरेक्टर सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं, जिसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया था. फिल्म में रश्मिका मंदाना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. जबकि काजल अग्रवाल और शरमन जोशी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. सोशल मीडिया पर सिकंदर का टीजर काफी ट्रेंड कर रहा है, जिसके चलते फिल्म की चर्चा खूब जोरों पर है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/IqlAhTP
via IFTTT

राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए राज कपूर ने बहुत मेहनत की थी. मेरा नाम जोकर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन ये एक क्लासिक कल्ट फिल्म है. इस फिल्म में राज कपूर के साथ सिमी ग्रेवाल, मनोज कुमार, धर्मेंद्र समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इन्हीं के साथ एक ऐसा एक्टर भी था जिसे उस समय बहुत कम लोग जानते थे. वो कोई और नहीं बल्कि ऋषि कपूर थे. ऋषि कपूर ने फिल्म में राज कपूर के बचपन का रोल निभाया था. वो फिल्म में इतने क्यूट लगे थे कि हर कोई उनसे इंप्रेस हो गया था. ऋषि कपूर को फिल्म में काम करने की परमिशन कैसे मिली थी इसका किस्सा खुद एक बार एक्टर ने सुनाया था.

ऐसे मिली थी परमिशन

ऋषि कपूर ने एक बार अनुपम खेर से बातचीत करते हुए ये किस्सा सुनाया था. ऋषि कपूर ने बताया राज कपूर ने मेरी मां से पूछा कि क्या वो मुझे फिल्म मेरा नाम जोकर में यंग जोकर का किरदार निभाने के लिए ले सकते हैं. उन्हें पता था कि मेरा स्कूल चल रहा है. मेरी मां ने कहा- मुझे कोई दिक्कत नहीं है जब तक उनकी पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो. मैंने कहा- मम्मी इसका कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है चाहे मैं काम करूं या नहीं. तो जैसे ही मेरी मां ने हां कहा कि मैं काम कर सकता हूं. मैं भागकर अपने बेडरूम में गया. मैंने ड्रार को खोला और पूरी स्क्रैप शीट निकाली और ऑटोग्राफ की प्रैक्टिस करने लगा.

मेरा नाम जोकर के बाद ऋषि कपूर ने बतौर लीड एक्टर फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया लीड रोल में नजर आईं थीं. अपनी पहली ही फिल्म के लिए ऋषि कपूर ने कई अवॉर्ड जीते थे. ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं. वो आखिरी बार फिल्म शर्माजी नमकीन में नजर आए थे. ये फिल्म उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/GsDexgZ
via IFTTT

Wednesday, January 1, 2025

90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस करिश्मा कपूर उस दौर की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. करिश्मा, कपूर परिवार से आई पहली महिला थी, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई. करिश्मा ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं. करिश्मा के फैंस आज भी उनके किरदारों को याद करते हैं और उन्हें वापस उसी अंदाज में देखना चाहते हैं. करिश्मा के करीबी और परिवार वाले उन्हें ‘लोलो' कहकर बुलाते हैं जबकि छोटी बहन करीना कपूर का निकनेम ‘बेबो' है. कपूर सिस्टर्स का निक नेम काफी पॉपुलर है, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उन्हें ये नाम किसने दिया और ये नाम कैसे पड़ा.

ऐसे नाम पड़ा लोलो

कुछ समय पहले करिश्मा कपूर इंडियन आइडल के मंच पर पहुंची थी. यहां उनसे एक महिला ने ये सवाल कर दिया कि उनका निकनेम ‘लोलो' रखने के पीछे की कहानी क्या है. करिश्मा ने जवाब देते हुए कहा, मां बबीता कपूर हॉलीवुड एक्ट्रेस जीना लोलो की बड़ी फैन रही हैं. उन्हीं के नाम से प्रभावित होकर मां ने ये नाम चुका. साथ ही सिंधी लोगों में एक रोटी बनाई जाती हैं, जिसे मीठी लोली या लोलो भी कहते हैं, तो उनके पिता ने इसे उनका निकनेम ही बना लिया.

राज कपूर का भी था एक निकनेम

करिश्मा आगे बहन करीना कपूर का निकनेम बेबो रखे जाने के पीछे की कहानी भी बताती हैं. करिश्मा कहती हैं कि जब करीना को जन्म हुआ तो सबने सोचा कि इनका भी कोई क्यूट और फनी सा निकनेम होना चाहिए. जैसे घर में चिंटू और लोलो जैसे नाम थे तो उनके पिता ने करीना का नाम बेबो रख दिया. साथ ही करिश्मा ने बताया कि उनके दादा राज कपूर का निकनेम राज्य था क्योंकि वह किसी राजकुमार की तरह दिखते थे.  



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bQGsBLw
via IFTTT