कल यानी 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) शादी के बंधन में बंध जाएंगे. गोवा में दोनों अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं, जहां शादी के फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. वहीं रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए बी-टाउन सेलेब्स शरीक होने के लिए गोवा पहुंच रहे हैं. आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कुछ स्टार्स मुंबई में नजर आए तो कुछ को गोवा में देखा गया.
संगीत नाइट में ये है थीम
अर्जुन कपूर, लव रंजन, वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ सोमवार को ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. बता दें कि आज रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की संगीत सेरेमनी है. फंक्शन रात को 8 बजे से शुरू हो चुके हैं. शाम की थीम बॉलीवुड होगी, जिसमें शामिल होने वाले मेहमान शिमरी कपड़ों में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुतबिक, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दूल्हा-दुल्हन के लिए एक खास परफॉरमेंस देंगे. बता दें कि शिल्पा और राज, जैकी और उनके परिवार के बेहद करीब हैं.
इन सबके बीच जैकी के पिता वाशु भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख को पैपराजी के सामने पोज करते हुए देखा गया. दोनों साथ में मेहमानों और पैपराजी का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते दिखे. दोनों येलो कलर के एथनिक कपड़ों में स्पॉट हुए. दीपशिखा ने जहां रेड बॉर्डर वाला शिमरी येलो लहंगा पहना था और लुक को कैजुअल बनाने के लिए आंखों पर काला चश्मा लगाया था. वहीं वाशु भगनानी येलो कुर्ते, सफेद पैंट और येलो दुपट्टे में नजर आए.
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/rGRfihd
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment