Salman Khan Latest Video: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बेहद कम मौकों पर स्माइल करते हुए नजर आते हैं. लेकिन कुछ देर पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दबंग खान को क्यूट स्माइल करते हुए देखा गया है. वीडियो पैपराजी द्वारा शेयर गया है, जो कि एयरपोर्ट का है. हालांकि फैंस की नजर उनके बढ़े वजन और निकले पेट पर चली गई है. जहां कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं फैंस इस लुक को उनकी अगली फिल्म से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो...
सलमान खान का एयरपोर्ट वीडियो वायरल
विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ब्लू टीशर्ट, वाइड ट्राउजर और ब्लैक जैकेट में डैशिंग सलमान खान कार से उतरते हुए नजर आते हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान दिख रही है और वह अपने बॉडीगार्ड शेरा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में फैंस को भाईजान का पेट नजर आया, जिसके बाद एक यूजर ने रिएक्शन देते हए लिखा, पेट निकल गया. दूसरे यूजरे ने लिखा, ड्रेसिंग तो देखो हर कपड़ा बंदे पर जबरदस्त दिखता है. तीसरे यूजर ने लिखा, स्माइल से करेंगे सबका स्वागत.
फैंस कर रहे हैं तारीफें
लेटेस्ट वीडियो पर जहां कुछ लोग उनके बढ़े वजन पर चर्चा कर रहे हैं तो वहीं फैंस उनकी तुलना सुपरस्टार धर्मेंद्र से करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, धर्मेंद्र की तरह दिख रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई तो फिर भी भाई है. तीसरे यूजर ने लिखा, माशाअल्लाह लग रहे हैं भाई. चौथे यूजर ने लिखा, राजा हमेशा राजा रहता है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सलमान खान को टाइगर 3 में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. लेकिन शाहरुख खान की जवान, पठान या सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई थी. हालांकि फैंस ने मूवी को काफी पसंद किया था.
ये भी देखें- बॉलीवुड की वन फिल्म वंडर हीरोइनें: एक हिट फिल्म, और फिर गुमनामी का अंधेरा
from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jXwz10Y
via IFTTT
0 comments:
Post a Comment