+10 344 123 64 77

Thursday, February 29, 2024

Amitabh Bachchan Unseen Photo: बॉलीवुड में कई सुपरस्टार हैं, जैसे राज कपूर, दिलीप कुमार, देवानंद, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन, जिन्होंने कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया. लेकिन क्या आपने सुना है कि पहला कौनसा भारतीय एक्टर है, जिन्हें फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस दी गई. नहीं तो हम तस्वीर में दिख रहे इस स्टार के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो एकमात्र ऐसे स्टार थे, जिन्हें करोड़ों में भुगतान किया जाता था. इतना ही नहीं आज के समय में उनका नेटवर्थ 3000 करोड़ पार हो गया है जबकि सालाना आय का तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. 

ये भी पढ़ें- ये है बॉलीवुड का शाही परिवार, नेटवर्थ है 1500 करोड़ पार

यह शख्स और कोई नहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से डेब्यू किया था. वहीं हाल ही में उन्हें इंडस्ट्री में 55 साल पूरे हुए हैं, जिसके चलते उन्होंने एक AI तस्वीर शेयर की थी. IMdb के अनुसार, अमिताभ बच्चन 1990 के दशक तक पहले और एकमात्र भारतीय एक्टर हैं जिन्हें फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस दी जाती थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

इतना ही नहीं कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार एकमात्र बॉलीवुड सितारे हैं, जो लगातार 16 वर्षों तक यानी क्रमश 1976 से 1991 और 1948 से 1963 तक भारतीय बॉक्स ऑफिस के टॉप एक्टर्स की रैंकिंग में टॉप पर रहे. 

अमिताभ बच्चन की बात करें तो 1973 में सदी के महानायक ने जया बच्चन से शादी की. वहीं उनके दो बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन हैं. और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. नेटवर्थ की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया की साल 2023 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन का नेटवर्थ 3,190 करोड़ बताया गया है. जबकि सालाना आय 60 करोड़ तक है. अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो कल्कि 2898एडी में सुपरस्टार का अलग लुक देखने को मिलने वाला है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/yludbFR
via IFTTT

Anil Kapoor Fitness Secret: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी फिट और हैंडसम एक्टर का जिक्र होता है, तो इसमें अनिल कपूर का नाम जरूर लिया जाता है. 67 साल की उम्र में भी अनिल कपूर की फिटनेस का कोई जवाब नहीं है. ना सिर्फ उनके लुक्स बल्कि उनकी पर्सनालिटी, उनकी फिजिक भी 30-35 साल के लड़कों को मात देती है. ऐसे में हर फैंस के मन में यही सवाल उठता है कि अनिल कपूर की आखिर फिटनेस का राज क्या है. अगर आप भी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यह सीक्रेट रिवील किया है खुद उनकी बेटी सोनम कपूर ने. सोनम ने बताया कि अपनी फिटनेस को मेंटेन रखने के लिए अनिल कपूर कैसे अपनी लाइफस्टाइल मेंटेन रखते हैं.

तो इस वजह से 67 में 40 के लगते हैं अनिल कपूर

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम कपूर ने अपने पापा अनिल कपूर और चाचाओं की लाइफस्टाइल के बारे में बताया कि उनके फैमिली में किस तरीके का ट्रेडिशन चलता आया है. अपने पापा को लेकर सोनम कपूर ने बताया कि मेरे पिता शराब नहीं पीते है, वो सिगरेट भी नहीं पीते हैं. यही कारण है कि वो  इतने फिट और हैंडसम दिखते हैं. इसके अलावा सोनम ने बोनी कपूर की लाइफस्टाइल के बारे में भी बताया कि उन्हें खाना खूब पसंद है और कभी कभार वो ड्रिंक भी करते हैं. वहीं उनके चाचू संजय कपूर भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं और काफी फिटनेस फ्रीक हैं.

सोनम ने बताया मम्मी करती हैं पापा को कंट्रोल

अनिल कपूर सिर्फ शराब और सिगरेट से ही दूर नहीं रहते बल्कि डाइट का विशेष ध्यान रखते हैं. सोनम ने बताया कि उनकी मां उनकी लाइफस्टाइल को मेंटेन रखने के लिए काफी कंट्रोल करती हैं. सोनम कहती हैं कि उनकी मां सुनीता कपूर हेल्थ के प्रति हमेशा बहुत कॉन्शियस रही हैं. पापा को कभी-कभी चीट मील खाना पसंद है, लेकिन मेरी मां एकदम इंडियन वूमेन की तरह हैं, जो उन्हें एक्स्ट्रा खाने से कंट्रोल करती है और उनकी डाइट का सबसे ज्यादा ख्याल रखती हैं.

एनिमल में छाए थे अनिल कपूर

बता दें कि अनिल कपूर हाल ही में फिल्म एनिमल में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाया था, लेकिन पिता के रोल में भी वो काफी हैंडसम हंक और स्टाइलिश लग रहे थे. इसके अलावा अनिल को हाल ही में सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ देखा गया था. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/boTyL0P
via IFTTT

सलमान खान बॉलीवुड के ‘दबंग' कहे जाते हैं, उनकी फैंस उन्हे भाईजान कह कर भी बुलाते हैं. तीन दशक से भी अधिक समय से फिल्मों में एक्टिव रहे सलमान आज भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मजा देते हैं. इस साल उनकी फिल्म द बुल रिलीज होने वाली है, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं. सलमान खान का रिश्ता बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ रहा है. खासकर ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते की चर्चा सबसे अधिक रही.

सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता

1990 के दशक में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते की खबरें सुर्खियों में रहती थीं. दोनों एक दूसरे के प्यार में थे. लेकिन अपने रिश्ते के दो साल बाद, कथित तौर पर सलमान के एग्रेसिव रवैये की वजह से ऐश्वर्या और सलमान अलग हो गए. इसके बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की और दोनों की एक बेटी भी है. इधर सलमान अब भी सिंगल हैं. सलमान खान को उस रिश्ते की टीस शायद आज तक होती है, जो एक रियलिटी शो में कैमरे के सामने छलक गया था.

छलक पड़े थे सलमान के आंसू

ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने एक साथ एक सुपरहिट फिल्म दी थी, हम दिल दे चुके सनम. इस फिल्म में एक गाना था ‘तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलने लगी', जिसे इस्माइल दरबार ने कंपोज किया था और केके ने गाया था. सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा' में जब सलमान खान के सामने एक कंटेस्टेंट ने इस गाने को गाया तो सलमान अपने आंसू नहीं रोक पाए. कैमरे में आंसू पोछते सलमान कैद हो गए. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/q9QKUfo
via IFTTT

स्टाइल और लुक्स में इस एक्टर का कोई मुकाबला नहीं. एक्टिंग में भी कमाल दिखा ही चुके हैं. उसके बावजूद बॉलीवुड में वो धाक नहीं जम पा रहे, जिसकी कोशिश अब भी जारी है. खास बात ये है कि एक्टिंग की खातिर ये यंग मैन क्रिकेट की दुनिया को छोड़कर आया है, लेकिन न क्रिकेट की पिच पर बात बनी न सिनेमा की स्क्रीन पर रंग जमा. इसके बावजूद ये युवा एक्टर अक्सर सुर्खियों में रहता है. कभी अपनी शादी को लेकर तो कभी अपनी वाइफ को लेकर. एक बात और बता दें कि इनकी वाइफ इनसे बड़ी स्टार हैं, नाम है नेहा धूपिया. इस नाम से आप पति को पहचान ही गए होंगे. हम बात कर रहे हैं अंगद बेदी की.

बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका

अंगद बेदी का नाम खेल जगत से लेकर बॉलीवुड तक जाना पहचाना है. अव्वल तो खुद अंगद बेदी ने क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने की कोशिश की. बात नहीं बनी तो बॉलीवुड का रुख किया. लेकिन खेलों से रिश्ता गहरा है पिता की वजह से. अंगद बेदी, बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं जो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. उनके गाइडेंस में खुद अंगद बेदी दिल्ली की अंडर 19 टीम से क्रिकेट खेल चुके हैं. उसके बाद फिल्मों का रुख किया. यहां उन्हें पिंक मूवी में अमिताभ बच्चन, टाइगर जिंदा है में सलमान खान और डियर जिंदगी में शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला.

पत्नी है टॉप एक्ट्रेस

फिल्मी करियर के उतार चढ़ाव के बीच अंगद बेदी ने 10 मई 2018 को नेहा धूपिया से शादी कर ली. नेहा धूपिया साल 2002 में मिस इंडिया यूनिवर्स का ब्यूटी पीजेंट अवॉर्ड जीत चुकी हैं. इसके अलावा उनके नाम पर बहुत सी मूवीज भी दर्ज हैं. नेहा धूपिया से शादी के बाद नवंबर 2018 में दोनों को एक बेटी और अक्टूबर 2021 में दोनों को एक बेटा हुआ है. आपको बता दें कि अंगद बेदी फिल्मों के अलावा ओटीटी पर भी एक्टिव हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/LgVtN9o
via IFTTT

Wednesday, February 28, 2024

Amitabh Bachchan Unseen Photo: बॉलीवुड में कई सुपरस्टार हैं, जैसे राज कपूर, दिलीप कुमार, देवानंद, धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन, जिन्होंने कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया. लेकिन क्या आपने सुना है कि पहला कौनसा भारतीय एक्टर है, जिन्हें फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस दी गई. नहीं तो हम तस्वीर में दिख रहे इस स्टार के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो एकमात्र ऐसे स्टार थे, जिन्हें करोड़ों में भुगतान किया जाता था. इतना ही नहीं आज के समय में उनका नेटवर्थ 3000 करोड़ पार हो गया है जबकि सालाना आय का तो आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. 

ये भी पढ़ें- ये है बॉलीवुड का शाही परिवार, नेटवर्थ है 1500 करोड़ पार

यह शख्स और कोई नहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं, जिन्होंने 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से डेब्यू किया था. वहीं हाल ही में उन्हें इंडस्ट्री में 55 साल पूरे हुए हैं, जिसके चलते उन्होंने एक AI तस्वीर शेयर की थी. IMdb के अनुसार, अमिताभ बच्चन 1990 के दशक तक पहले और एकमात्र भारतीय एक्टर हैं जिन्हें फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस दी जाती थी. 

Latest and Breaking News on NDTV

इतना ही नहीं कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार एकमात्र बॉलीवुड सितारे हैं, जो लगातार 16 वर्षों तक यानी क्रमश 1976 से 1991 और 1948 से 1963 तक भारतीय बॉक्स ऑफिस के टॉप एक्टर्स की रैंकिंग में टॉप पर रहे. 

अमिताभ बच्चन की बात करें तो 1973 में सदी के महानायक ने जया बच्चन से शादी की. वहीं उनके दो बच्चे अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन हैं. और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हैं. नेटवर्थ की बात करें तो लाइफस्टाइल एशिया की साल 2023 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन का नेटवर्थ 3,190 करोड़ बताया गया है. जबकि सालाना आय 60 करोड़ तक है. अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो कल्कि 2898एडी में सुपरस्टार का अलग लुक देखने को मिलने वाला है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/VZ6tFyA
via IFTTT

Amitabh Bachchan Rare & Unseen Photos: अमिताभ बच्चन 81 साल के हैं और उन्हें बॉलीवुड में हाल ही में 55 साल पूरे हुए. इन सालों में उन्होंने मोहब्बतें, कभी खुशी कभी गम, बागबान और शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. इस दौरान उनके फिल्म और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई किस्से सामने आए. लेकिन क्या आपने उनके बचपन की तस्वीर कभी देखी है या भी फिर स्कूल की. नहीं तो आज हम आपको ऐसी ही अनदेखी 35 तस्वीरें दिखाने वाले हैं, जो कि सदी के महानायक की पूरी लाइफ को बयां करती है. 

ये भी पढ़ें- मीना कुमारी की 10 खूबसूरत तस्वीरें

बॉलीवुड डायरेक्ट द्वारा अमिताभ बच्चन की अनदेखी तस्वीरों में उनके बचपन की तस्वीर से लेकर शादी के बाद जया बच्चन और बच्चों अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा के साथ तस्वीर हैं. इन तस्वीरों में उनके अनदेखे चार्म की झलक देखने को मिल रही है. वहीं 35 तस्वीरें देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि यूं ही नहीं है सदी के महानायक का चार्म. 

दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन ने 1969 में सात हिंदुस्तानी के साथ डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अनवर अली का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट न्यूकमर के लिए नॉमिनेशन भी मिला था. 

सुपरस्टार को पहली लाइमलाइट आनंद फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाने के लिए मिली थी. 1971 में रिलीज हुई राजेश खन्ना की इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. हालांकि 1973 में आई फिल्म जंजीर ने बॉक्स ऑफिस पर उनके रास्ते खोल दिए. इसके बाद वह हिंदी सिनेमा के एंग्री यंग मैन कहे जाने लगे.  
 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/kYLDiCl
via IFTTT

Tuesday, February 27, 2024

फिल्म किसी भी भाषा या किसी भी देश की हो, उसमें हीरो  और हीरोइन की तरह ही विलेन की भी खासी अहमियत होती है. सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स लाने की जिम्मेदारी फिल्म में विलेन ही संभालता है. यही वजह है कि विलेन के लुक्स और स्टाइल पर भी खासा ध्यान दिया जाता रहा है. लेकिन हिंदी फिल्मों का एक विलेन ऐसा भी रहा है, जिसकी आंखें और आवाज ही होरी की कंपकंपी छुटा देने के लिए काफी थे. इस विलेन के नाम का खौफ न सिर्फ पर्दे पर था बल्कि दर्शकों में भी इस कदर था कि उस दौर में उस विलेन का नाम, माता पिता ने अपने किसी बच्चे को नहीं दिया. इसके बावजूद विलेन की इतनी डिमांड रही कि वो अमिताभ बच्चन सरीखे स्टार्स से भी ज्यादा फीस लेता था.

राजेश खन्ना अमिताभ बच्चन से ज्यादा फीस

ये विलेन थे प्राण, जिनके नाम का खौफ ऐसा था कि लोगों ने बरसों बरस  तक अपने बच्चों को प्राण नाम देना ही बंद कर दिया. 1940 से फिल्मी सफर शुरू करने वाले प्राण, बतौर हीरो पर्दे पर आए थे. लेकिन उन्हें जल्दी ही ये समझ में आ गया था कि उन्हें कुछ अलग करना होगा. और, वो विलेन बन कर पर्दे पर उतरे. उनकी पॉपुलेरिटी इस कदर थी कि उन्हें अपने कंटेमप्रेरी हीरो से ज्यादा फीस लेते थे. स्टारडम हासिल करने के बाद सिर्फ राजेश खन्ना ऐसे स्टार थे जिनकी फीस प्राण से ज्यादा थी. अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने करीब आठ फिल्मों में काम किया. हर फिल्म में उनकी फीस अमिताभ से ज्यादा थी. 80 के दशक में फीस हाइक के बाद अमिताभ बच्चन उनसे आगे बढ़ सके थे.

ठुकरा दिया था अवॉर्ड

प्राण को अपने काम के लिए बहुत से अवॉर्ड मिले. लेकिन 1973 में उन्होंने फिल्म फेयर अवॉर्ड ठुकरा दिया था. उनका कहना था कि फिल्म फेयर अवॉर्ड ने उस साल शंकर जयकिशन को बेस्ट म्यूजिशियन का अवॉर्ड दिया था. प्राण को  लगा था ये अवॉर्ड गुलाम मोहम्मद को दिया  जाना चाहिए था. इस साल प्राण को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिलने वाला था.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/N0FvcPk
via IFTTT

Monday, February 26, 2024

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी पहली या दूसरी फिल्म बड़े पर्दे पर कोई कमाल नहीं कर पाती, लेकिन कुछ सालों के ब्रेक के बाद जब वो  दोबारा बड़े पर्दे पर आईं तो इन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से तहलका मचा दिया. ठीक इसी तरीके से संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में भाभी 2 का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी हैं, जिनका डेब्यू इतना दमदार नहीं था, लेकिन जब उन्होंने एनिमल फिल्म में कैमियो रोल किया तो उनके छोटे से रोल ने पूरी फिल्म में जान डाल दी और उन्हें एक अलग पहचान दी. बीते दिन एक्ट्रेस ने 30वां जन्मदिन मनाया, ऐसे में आइए हम आपको रूबरू करवाते हैं तृप्ति के फिल्मी करियर से.

सनी देओल के साथ शुरू किया करियर

23 फरवरी 1994 को जन्मी तृप्ति डिमरी ने 2017 में पोस्टर बॉयज के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वो सनी देओल के साथ नजर आईं थीं, हालांकि, उनका रोल काफी छोटा था, इसलिए उन्हें इस फिल्म से ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई. इसके बाद 2018 में उन्होंने लैला मजनू फिल्म में लीड रोल के तौर पर अभिनय किया. इसके अलावा तृप्ति डिमरी बाबिल खान के साथ कला फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं, लेकिन इस फिल्म में भी उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली. हालांकि, अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज बुलबुल में तृप्ति डिमरी की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.

7 साल बाद छोटे भाई के साथ किया धमाकेदार कमबैक 

सनी देओल के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली तृप्ति डिग्री ने 7 साल बाद बॉबी देओल, रणबीर कपूर, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म एनिमल में काम किया. इस फिल्म में बॉबी और तृप्ति दोनों का रोल बहुत छोटा था, लेकिन दोनों के रोल ने बड़ा इंपैक्ट डाला. तृप्ति डिमरी रणबीर कपूर के साथ भाभी 2 का किरदार निभाती नजर आईं और दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया. तृप्ति के लिए एनिमल फिल्म टर्निंग पॉइंट रही और वो रातों-रात सुपरस्टार बन गईं. उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ी है और एनिमल के बाद उन्हें आशिकी-3 और भूल भुलैया-3 जैसी फिल्में भी ऑफर की जा रही है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/mVWkl7X
via IFTTT

Pooja Bhatt Body Paint Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने 24 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. पूजा भट्ट ने ना सिर्फ एक्टिंग में बल्कि बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी अपनी एक खास पहचान बनाई है. 1972 को जन्मीं पूजा भट्ट को शुरू से ही एक्टिंग का काफी शौक था. पूजा भट्ट 90 के दशक की हिट एक्ट्रेस रहीं हैं. फैंस जितना उनकी फिल्मों का इंतजार करते थे, उतना ही उनकी खूबसूरती के दीवाने थे. एक्ट्रेस ने महज 17 साल की उम्र में 1989 में आई बॉलीवुड फिल्म 'डैडी' से अपने करियर की शुरूआत की थी. पहली ही फिल्म से पूजा की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई. उसके बाद पूजा चाहत, जख्म और सड़क जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. फिल्मों के साथ-साथ पूजा ने उस दौर में कुछ ऐसे काम भी किए, जो काफी विवादों से भरे हुए थे. इसमें एक था उनका फोटोशूट. पूजा ने इस फोटोशूट में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी थीं, जिस वजह से उनकी आलोचना भी हुई. दरअसल फोटोशूट में पूजा भट्ट ने पहना ही कुछ ऐसा था.

करवाया था टॉपलेस फोटोशूट

ये फोटोशूट पूजा भट्ट ने 1993 में करवाया था. फोटोशूट एक मैगजीन के लिए था, जिसमें उन्होंने कपड़े नहीं पहने हुए थे, बल्कि अपने पूरे शरीर पर पेंट लगवाया था. उनकी बॉडी पर पेंट से ही ब्लैक कोट और पैंट बनाया गया था. इतना ही नहीं लुक को असली दिखाने के लिए उनके शरीर पर कई रंगों का इस्तेमाल किया गया था.

जमकर हुआ था विवाद

एक्ट्रेस के शरीर पर यह डिजाइन थ्री पीस फॉर्मल सूट के रूप में सफेद शर्ट और लाल टाई का था. जिसमें शरीर पर चिपके बटन भी शामिल थे. उस जमाने ऐसा साहस दिखाना बहुत बड़ी बात थी. फोटोशूट की वजह से फैंस के बीच तहलका मच गया था और काफी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई लेकिन इससे एक्ट्रेस को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/tK3bHvJ
via IFTTT

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर बनी फिल्म 'आर्टिकल 370' बीते 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में आर्टिकल 370 की टीम ने एनडीटीवी से खास बातचीत की और अपने अनुभव साझा किए. गौरतलब है कि आर्टिकल 370 को बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में बैन किया गया है. इस बारे में जब फिल्म के निर्देशक आदित्य सुहास जांभले से पूछा गया तो उन्होंने इसका बड़े ही सहजता से जवाब दिया. 

'कहानी को सच्चाई के साथ बताया'

फिल्म 370 के निर्देशक आदित्य सुहास जांभले ने कहा, "हमने कहानी को सच्चाई के साथ बताया. फिल्ममेकर के तौर पर हमारी जिम्मेदारी है कि हम सच दिखाएं. सच दिखाएंगे तो उसे ऑडियंस भी सराहेगी. जब हम फिल्म करते हैं तो वो हमारी नहीं रहती ऑडियंस की बन जाती है. जहां-जहां फिल्म जा रही है, ऑडियंस के रिएक्शन आ रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसे पसंद कर रहे हैं. इसलिए मैं बहुत खुश हूं. बैन हमारे कंट्रोल में नहीं है. कहानी के साथ पूरी सच्चाई बताई गई है उसके लिए मैं खुश हूं". 

इसके साथ ही यामी से पूछा गया कि जब वे फिल्म कर रही थीं तो इसे लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें की. लोगों का मानना था कि यह फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आएगी. बहुत टेक्निकल फिल्म है. फिल्म में बहुत ही राजनितिक तथ्य हैं, उन्हें कैसे दिखाया जाएगा. इस पर वे कहती हैं, "इतने एक्सपीरियंस और चैलेंज पहले भी आए हैं. मैंने वो किरदार किए, जिसके साथ बहुत सफलता मिली जैसे की उरी. क्योंकि इतना अनुभव है ऐसी बातें सुनने की तो कुछ फर्क नहीं पड़ता. इसे मैं शुभ चीज मानती हूं, काले टीके की तरह".

'किरदारों के साथ गलत नहीं हो सकते थे'

फिल्म में किरण करमारकर और अरुण गोविल भी हैं, जिन्होंने बखूबी अमित शाह और पीएम मोदी की भूमिका निभाई है. ऐसे में करैक्टर की तैयारी करने के लिए क्या एक्टर्स पॉलिटिशियन से मिले थे? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "ये इतने बड़े पॉलिटिशियन हैं. इन्हें पर्दे पर दिखाना हमारे लिए बड़ी जिम्मेदारी थी. इन किरदारों के साथ हम गलत नही हो सकते थे. एक्टर्स के लिए भी चैलेंज था. किरण करमारकर और अरुण गोविल ने कमाल की एक्टिंग की है. हम शुक्रगुजार हैं कि हमें इतने अच्छे एक्टर्स मिले". 

मां बनने वाली हैं यामी गौतम 

वहीं अगले कुछ महीने यामी गौतम क्या करने वाली हैं? इसका जवाब देते हुए यामी ने कहा, "पहले तो हर हफ्ते आर्टिकल 370 से जुड़ी रहूंगी.  फिल्म को और सफलता मिले, अभी तो बस शुरुआत है जो प्यार हमें मिल रहा है. अच्छा लगता है. एक नया फेज है लाइफ का मां बनने का वो तो दुनिया से परे है. इतना प्यार फिल्म को मिल रहा है. मैं सुन भी रही हूं और वहां हूं भी नहीं. मैं एन्जॉय कर रही हूं फिर भी". बता दें कि आर्टिकल 370 के प्रोड्यूसर आदित्य धर, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/W84wpAD
via IFTTT

Sunday, February 25, 2024

Salman Khan Latest Video: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बेहद कम मौकों पर स्माइल करते हुए नजर आते हैं. लेकिन कुछ देर पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दबंग खान को क्यूट स्माइल करते हुए देखा गया है. वीडियो पैपराजी द्वारा शेयर गया है, जो कि एयरपोर्ट का है. हालांकि फैंस की नजर उनके बढ़े वजन और निकले पेट पर चली गई है. जहां कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं फैंस इस लुक को उनकी अगली फिल्म से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो...

सलमान खान का एयरपोर्ट वीडियो वायरल

विरल भयानी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ब्लू टीशर्ट, वाइड ट्राउजर और ब्लैक जैकेट में डैशिंग सलमान खान कार से उतरते हुए नजर आते हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान दिख रही है और वह अपने बॉडीगार्ड शेरा से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में फैंस को भाईजान का पेट नजर आया, जिसके बाद एक यूजर ने रिएक्शन देते हए लिखा, पेट निकल गया. दूसरे यूजरे ने लिखा, ड्रेसिंग तो देखो हर कपड़ा बंदे पर जबरदस्त दिखता है. तीसरे यूजर ने लिखा, स्माइल से करेंगे सबका स्वागत. 

फैंस कर रहे हैं तारीफें

लेटेस्ट वीडियो पर जहां कुछ लोग उनके बढ़े वजन पर चर्चा कर रहे हैं तो वहीं फैंस उनकी तुलना सुपरस्टार धर्मेंद्र से करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, धर्मेंद्र की तरह दिख रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, भाई तो फिर भी भाई है. तीसरे यूजर ने लिखा, माशाअल्लाह लग रहे हैं भाई. चौथे यूजर ने लिखा, राजा हमेशा राजा रहता है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सलमान खान को टाइगर 3 में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. लेकिन शाहरुख खान की जवान, पठान या सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाई थी. हालांकि फैंस ने मूवी को काफी पसंद किया था. 

ये भी देखें- बॉलीवुड की वन फिल्म वंडर हीरोइनें: एक हिट फिल्म, और फिर गुमनामी का अंधेरा



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jXwz10Y
via IFTTT

साल 2007 में आई फिल्म 'सलाम-ए-इश्क' तो आपको याद होगी, जिसमें सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, जूही चावला, जॉन अब्राहम, विद्या बालन, सोहेल खान, ईशा कोप्पिकर, गोविंद, आयशा टाकिया और अक्षय खन्ना जैसे दर्जनभर सुपरस्टार भरे हुए थे.डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने भी ये फिल्म बनाने से पहले सोचा होगा कि अगर मैं मल्टी स्टार फिल्म बनाऊं तो ये दर्शकों को खूब पसंद आएगी. लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया और 43 करोड़ में बनाई गई फिल्म सलाम-ए-इश्क बॉक्स ऑफिस पर केवल 22 करोड़ रुपए की कमाई ही कर पाई. लेकिन क्या वजह रही कि उस दौर के सुपरस्टार भी इस फिल्म को सफल नहीं बना पाए आइए हम आपको बताते हैं.

इस वजह से कनेक्ट नहीं कर पाए दर्शक 

सलाम-ए-इश्क फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जो 2003 में आई हॉलीवुड फिल्म लव एक्चुअली की रीमेक थी. इस फिल्म में सलमान-प्रियंका की जोड़ी, अनिल कपूर जूही चावला की जोड़ी, गोविंदा और विदेशी स्टार शेनन एसरा की जोड़ी, अक्षय खन्ना आयशा टाकिया की जोड़ी, सोहेल खान ईशा कोप्पिकर की जोड़ी और जॉन अब्राहम और विद्या बालन की जोड़ी थी. फिल्म छह छोटी-छोटी लव स्टोरी पर बनाई गई एक फिल्म है, जो एक साथ पैरेलल चलती है. लेकिन यही इस फिल्म के फेल होने की वजह रही, क्योंकि जब दर्शक एक स्टोरी से कनेक्ट करते हैं तो इस बीच दूसरी स्टोरी आकर उन्हें डिस्ट्रैक्ट करती है, जिसके कारण ये फिल्म दर्शकों की नजरों में खरी नहीं उतर पाई.

फिल्म की लंबाई दर्शकों को नहीं आई रास

आजकल के दौर में दर्शक 2.30-3 घंटे से ज्यादा की फिल्म को झेल नहीं सकते, कुछ फिल्में तो केवल 2 घंटे की बनाई जाती है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करती हैं. लेकिन फिल्म सलाम-ए-इश्क को निखिल आडवाणी ने साढ़े 3 घंटे से ज्यादा की बनाया. साथ इस फिल्म में कोई मिर्च मसाला नहीं था, जिससे दर्शक इस फिल्म से दो से ढाई घंटे में ही ऊब गए और कई तो फिल्म देखते-देखते सो भी गए. फिल्म का क्लाइमेक्स भी इतना जबरदस्त नहीं था, जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई का आधा भी नहीं निकाल पाई और स्टार्स की भी खूब फजीहत हुई.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/zc7GKoF
via IFTTT

Crakk Box Office Collection Day 3: क्रैक नाम से आई अर्जुन रामपाल और विद्युत जामवाल की ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई. ताबड़तोड़ एक्शन और ड्रामा के बावजूद ये फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह नहीं बना पाई. फिलहाल दो दिन की जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है उसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म जल्द ही थियेटर्स से बाहर हो सकती है. पहले दिन यानी 23 फरवरी को क्रैक ने 4.11 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. इसके बाद कमाई थोड़ा बढ़ने की उम्मीद थी लेकिन इसके उलट सीन कुछ और ही चल निकला. दूसरे दिन फिल्म ने महज 2.15 करोड़ रुपये कमाए. अब दो दिन की कमाई 6.26 करोड़ रुपये है.

तीसरे दिन यानी कि संडे की कलेक्शन से कोई खास उम्मीद नहीं है. अभी तक वो डिटेल्स सामने नहीं आई हैं लेकिन जल्द ही हम इस पर आपको अपडेट करेंगे. हालांकि आर्टिकल 370 को मिल रहे प्यार को देखकर ऐसा लग रहा है कि संडे भी क्रैक के लिए हल्का ही रहा होगा. आदित्य दत्त की इस डायरेक्टोरियल डेब्यू में नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल, विद्युत जामवाल और एमी जैक्सन लीड रोल में हैं. प्रोडक्शन हाउस 'एक्शन हीरो फिल्म्स' द्वारा निर्मित इस एक्शन फिल्म में अर्जुन रामपाल को विलेन के रूप में दिखाया गया है. ₹45 करोड़ के बजट पर बनी यह एक्शन थ्रिलर 23 फरवरी को रिलीज हुई थी. इसे अब बॉक्स ऑफिस पर यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' से टक्कर लेनी है.

विद्युत जामवाल का एक्शन नहीं कर पा रहा इंप्रेस

विद्युत ने अब तक जितनी भी फिल्में की हैं उनमें एक से एक धांसू एक्शन किए है. वो अपनी फिटनेस और एक्शन करने के तरीके के लिए तो तारीफ पाते हैं लेकिन एक्टिंग अभी तक वैसी नहीं कर पाए हैं जिससे जनता को उनमें वो हीरो वाली बात नजर आए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/iTl0XMw
via IFTTT

Article 370 Box Office collection Day 3: आर्टिकल 370 नाम से आई इस फिल्म में यामी गौतम लीड रोल में हैं. Sacnilk.com के मुताबिक आर्टिकल 370 की रिलीज के तीसरे दिन इसके कलेक्शन में उछाल देखा गया. एक तरफ पहले दिन जहां इस फिल्म ने 5.9 करोड़ रुपये से ओपनिंग की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई 7.4 करोड़ रुपये रही और तीसरे दिन यानी कि पहले संडे को फिल्म ने करीब 9.50 करोड़ रुपये की कलेक्शन की. ज्योति देशपांडे, आदित्य धर और लोकेश धर की प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 23 फरवरी को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Article 370 Domestic Box Office

इस फिल्म ने 23 फरवरी से तीन दिन में अब तक 22.80 करोड़ रुपये की कलेक्शन कर ली है. अगर इसी तरह कमाई का आंकड़ा आगे की तरफ बढ़ता ही रहता है तो जल्दी ही ये फिल्म 50 करोड़ और फिर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले सकती है.

बता दें कि यह फिल्म जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर आधारित है. यामी एक सीक्रेट एजेंट के रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में क्षेत्र में आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं को दिखाया गया है जिसमें कट्टरपंथी क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. यामी का किरदार एनआईए में शामिल हो गया है और उसे कश्मीर में एक मिशन को अंजाम देने की खुली छूट दी गई है. सरकार ने किसी भी कीमत पर आर्टिकल 370 को खत्म करने का भी वादा किया है. फिल्म में यामी के अलावा प्रियामणि, अरुण गोविल और किरण करमरकर भी अहम रोल में हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने की फिल्म की तारीफ तो ये था यामी का रिएक्शन

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एक सभा को संबोधित करते हुए आर्टिकल 370 का जिक्र किया था. उन्होंने कहा, "मैंने सुना है कि इस हफ्ते आर्टिकल 370 पर एक फिल्म रिलीज होने जा रही है.यह अच्छी बात है क्योंकि इससे लोगों को सही जानकारी मिलेगी." पीएम मोदी के भाषण पर यामी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पीएम नरेंद्र मोदी जी को #Article370Movie के बारे में बात करते देखना बेहद सम्मान की बात है. मैं और मेरी टीम वास्तव में उम्मीद करते हैं कि हम सभी इस अविश्वसनीय कहानी को स्क्रीन पर लाने में आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे."



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/gIrTdC3
via IFTTT

Saturday, February 24, 2024

Crakk Box Office Collection Day 2: एक्शन हीरो के नाम से मशहूर विद्युत जामवाल इस बार अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्सन के साथ क्रैक लेकर लौटे हैं, जिसने पहले दिन अच्छी कमाई अपने नाम की थी. लेकिन दूसरे दिन यह आंकड़ा आधा देखने को मिला. इसके चलते सवाल उठ गया है कि क्या क्रैक दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुई. वहीं यह भी देखना है कि पहले वीकेंड पर फिल्म की कितनी कमाई होती है और यामी गौतम की आर्टिकल 370 से मुकाबला कर पाती है या नहीं. 

ये भी पढ़ें-आपने मिस तो नहीं की प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी की ये PICS

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, क्रैक ने जहां पहले दिन 4.25 करोड़ की ओपनिंग की थी तो वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 2.75 करोड़ तक ही पहुंच पाया. इसके चलते फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ ही दो दिन की कमाई के साथ हो पाया है. वहीं वल्डवाइड कलेक्शन 10 करोड़ तक ही हो पाया है. आर्टिकल 370 की बात करें तो भारत में जहां फिल्म की कमाई 13 करोड़ पार है तो वहीं वर्ल्डवाइड 15 करोड़ पार होती दो दिन में दिखी है. 

क्रैक एक एक्शन स्पोर्ट्स मूवी है, जिसका निर्देशन आदित्य दत्त ने किया है. फिल्म में विद्युत जामवाल, नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल और एमी जैक्सन पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल पहली बार पर्दे पर एक-दूसरे के आमने सामने हैं. गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर भ्रमयुगम, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और ओरु पेरु भैरवकोण जैसी फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/hBNr5GF
via IFTTT

शादियों में नाच गाना तो लाजमी है और ये मौका भी होता है जब आप अपने दबे हुए टैलेंट को स्टेज पर दिखा सके. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. दीदी की शादी में ये लड़की अपने स्टेज पर धमाल मचाने के ख्वाब को पूरा करने के लिए धमाकेदार डांस शुरू करती है, लेकिन तभी उसकी मम्मी वहां आ पहुंचती है और फिर जो होता है, उसे देख आपकी भी यही कहेंगे कि इसका तो मोए-मोए हो गया.

मम्मी ने निकाली डांस की मस्ती

इंस्टाग्राम पर Amarjeet Nishad नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें 16-17 साल की एक लड़की ब्लैक क्रॉप टॉप और ऑफ व्हाइट कलर का स्कर्ट पहने धमाकेदार डांस करती है. डांस अभी शुरू ही हुआ होता है और सीटियां बजने लगती हैं और सामने खड़े लड़के शोर मचाने लगते हैं. ये सब देख लड़की की मम्मी वहां पहुंच जाती हैं और स्टेज पर ही इस परफॉर्मेंस को रोक देती हैं. इसके बाद क्या लड़की की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और सारा डांस निकल जाता है.

आए मजेदार कमेंट्स

वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इसे कैप्शन देते हुए लिखा है, मम्मी ने कर दी मोय-मोय. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये सब इन लड़कों की शोर और बदतमीजी की वजह से हुआ, कोई भी मां बर्दाश्त नहीं करेगी. दूसरे ने लिखा, दूल्हा भी दंग है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, मम्मी कह रही है, चल दूसरी शादी में चलना है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/tnURgMA
via IFTTT

Friday, February 23, 2024

तिरंगा, क्रांतिवीर, सौदागर, हीर रांझा जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का परचम लहराने वाले एक्टर राजकुमार तो आपको याद होंगे. आज भले ही वो  हम सबके बीच नहीं है लेकिन उनकी फिल्में आज भी हम सबका मनोरंजन करती हैं. क्या आप जानते हैं कि राजकुमार के बेटे भी बॉलीवुड में अपना हाथ आजमा चुके हैं और पहली ही फिल्म इन्होंने सुपरस्टार करिश्मा कपूर के साथ की, लेकिन वो अपने पिता जितनी सफलता हासिल नहीं कर पाए और उनकी पहली ही फिल्म सुपर फ्लॉप हो गई. अब राजकुमार के बेटे क्या करते हैं और कैसे दिखते हैं आइए हम आपको दिखाते हैं.

करिश्मा कपूर के साथ किया डेब्यू

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार ने एयर होस्टेस जेनिफर (गायत्री) के साथ शादी रचाई थी, जिससे उनके तीन बच्चे हैं. उनके बेटे पुरु राजकुमार भी अपने पिता की तरह एक एक्टर बनना चाहते थे, उन्होंने 1996 में करिश्मा कपूर के साथ बाल ब्रह्मचारी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. ये फिल्म उनके पिता की मौत के कुछ महीनों बाद ही रिलीज हुई थी, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. इसके 3 साल बाद पुरु ने हमारा दिल आपके पास है फिल्म में एक नेगेटिव किरदार निभाया. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाल कर पाई. इसके बाद उन्होंने मिशन कश्मीर, एलओसी कारगिल और उमराव जान जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन वो  अपने पिता की तरह सक्सेसफुल नहीं हो पाएं.

अब क्या करते हैं पुरु राजकुमार 

53 वर्षीय पूर्व राजकुमार लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं,  2011 में पुरु ने क्रोएशियाई मॉडल कोरलजिका ग्रडक से शादी की. आखिरी बार उन्हें अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म एक्शन जैक्सन में देखा गया था, जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. पुरु ने अपने फिल्मी करियर में करीब 20 फिल्मों में काम किया लेकिन ज्यादातर फिल्मों में उन्हें साइड रोल में ही देखा गया, जिन फिल्मों में वो लीड रोल में थे वो भी सक्सेसफुल नहीं रही. सोशल मीडिया पर भी पुरु एक्टिव नहीं रहते हैं.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/jYGq8VL
via IFTTT
संत रविदास की जयंती पर उनके दिया गए अनमोल वचनों को पढ़ें, ये जीवन जीने का सही मार्ग बताते हैं।

from Latest And Breaking Hindi News Headlines, News In Hindi | अमर उजाला हिंदी न्यूज़ | - Amar Ujala https://ift.tt/U2rap0I
via IFTTT

Thursday, February 22, 2024

Sonam Bajwa Rejected Bollywood Movies: पंजाबी फिल्मों में सुपरस्टार कही जाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस सोनम बाजवा के करोड़ों दीवाने हैं. सोनम बाजवा अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बल पर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. लेकिन क्या सोनम को बॉलीवुड से कोई ऑफर नहीं मिला? ऐसा बिलकुल नहीं है, दरअसल सोनम को बॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफर मिले लेकिन सोनम ने उन बॉलीवुड फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया. एक इंटरव्यू में खुद सोनम बाजवा ने बॉलीवुड में काम ना करने की वजह बताई है.

पंजाबी फैंस के चलते बॉलीवुड फिल्मों में नहीं किया काम 

एक इंटरव्यू में सोनम ने कहा कि उनको कई फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं लेकिन वो अभी इनको रिजेक्ट कर रही हैं. दरअसल ये तभी होगा जब इसे होना होगा. सोनम ने कहा कि वो पंजाबी फिल्मों को रिप्रेजेंट करती आई हैं, उनके फैंस उनसे बहुत सारी उम्मीदें रखते हैं और वो उनके साथ न्याय करना चाहती हैं. सोनम ने कहा कि हाल ही में उनको एक बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला था. लेकिन उस फिल्म में किसिंग सीन थे और इसी वजह से वो चिंता में पड़ गई कि पंजाबी ऑडियंस का इस पर क्या रिएक्शन होगा.

खासकर उनकी फैमिली इस पर क्या सोचेगी. उन्होंने कहा कि मैंने जिन फिल्मों को रिजेक्ट किया, उनको लेकर मेरी सोच ये थी कि क्या वाकई ये फिल्म पंजाब के लोग देख सकेंगे. पंजाबी फैमिलीज इस फिल्म को साथ बैठकर देख पाएंगी. मेरा मानना है कि परिवार को फिल्में देखनी चाहिए और फिल्में देखना सही है.

सोनम बाजवा ने 2013 में किया था डेब्यू 

सोनम ने 2013 में एक्टिंग करियर शुरू किया था. इस फिल्म का नाम था बेस्ट ऑफ लक. इसके बाद उनकी ढेर सारी फिल्में आती रहीं और अपनी एक्टिंग स्किल के जरिए वो जल्द ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की धड़कन बन गई. उनकी हालिया फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने पंजाब में गदर मचा रखा है. इस फिल्म ने शानदार कमाई करके कई सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म के अलावा सोनम ने गुडिया पटोले, कपाल,गोडे गोडे छा, कैरी ऑन जट्टा में शानदार एक्टिंग की है.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/bkV241Y
via IFTTT

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग किस कदर है, इसका अंदाजा उनके बाहर खड़े होने वाले फैन्स को देखकर लगाया जा सकता है. जिनकी तादाद इकाई, दहाई या सैकड़ा में गिनी नहीं जा सकती. बल्कि हजारों में रोज लोग उनके दरवाजे पर पहुंचते हैं और उनकी एक झलक पाने का इंतजार करते हैं. खुद अमिताभ बच्चन ने अपने फैन्स को कभी इग्नोर नहीं किया. बल्कि अपने हालिया पोस्ट में उन्होंने ये माना है कि वो आज जो भी हैं अपने फैन्स की वजह से ही हैं. इस पोस्ट में जो एक और खास बात दिखाई दी है वो उनकी एक जबरदस्त हिट मूवी का, उस समय का टिकट है जो ध्यान खींच रहा है.

इनके बिना कुछ नहीं

बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में वो पूरे स्वेग के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं. वो जैसे जैसे अपने बंगले के दरवाजे की तरफ पहुंचते हैं, फैन्स की भीड़ नजर आ लगती है. उनके बंगले के बाहर बड़ी तादाद में फैन्स उनका इंतजार करते नजर आते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि उनके बिना कुछ भी नहीं. वीडियो में कुछ फैन्स अमिताभ बच्चन की तस्वीरों का कोलाज लेकर पहुंचे हैं. एक फैन के हाथ में उनकी पुरानी फिल्म दीवार का भी टिकट नजर आता है. जो काफी ध्यान खींच रहा है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन फैन्स को ऑटोग्राफ भी देते दिखाई देंगे.

दीवार फिल्म का टिकट

अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म का ये टिकट महज 15 रुपये का है. तकरीबन 49 साल पहले रिलीज हुई ये फिल्म आज भी पसंद की जाती है. उस वक्त भी फिल्म करीब दो साल तक थियेटर में लगी रही और फैन्स बड़ी तादाद में फिल्म को देखने जाते थे. फिल्म दो भाइयों की कहानी थी. एक भाई बदला लेने की राह पर गलत रास्ता चुनता है तो दूसरा भाई पुलिस में भर्ती होकर सही राह पर चलता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा शशि कपूर, परवीन बाबी, नीतू सिंह और निरूपा राय भी अहम भूमिका में थे.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/Tm4p82l
via IFTTT

Wednesday, February 21, 2024

संजय दत्त एंड फैमिली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जो चीज सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है वो है संजू बाबा के बेटे शाहरान. दरअसल शाहरान का हेयर स्टाइल  था जिसने सभी को संजू बाबा की जवानी के दिनों की याद दिला दी. दरअसल जिस तरह संजय दत्त शुरू शुरू में लंबे बाल रखा करते थे शाहरान का हेयरस्टाइल भी कुछ इसी तरह का दिखा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो ज्यादातर लोगों ने यही कहा कि बालों का लुक बाप जैसा है. जब लोग संजू बाबा के लुक को याद करने लगे तो एक फैन ने कहा कि ये स्टाइल इनसे पहले आदरणीय सुनील दत्त साहब का था.

सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट

एक फैन ने लिखा,पूरे बॉलीवुड में एक ही ऐसा इंसान है जो बिना बॉडीगार्ड के घूमता है. एक ने तो शाहरान की शक्ल टाइगर श्रॉफ से मिला दी. इन्होंने कहा अरे ये तो टाइगर श्रॉफ की तरह दिख रहा है. एक ने लिखा, बाल पापा और दादा जैसे हैं लेकिन शक्ल मम्मी जैसी है.

यहां देखें रील - संजय दत्त के बेटे का लुक वायरल

कितने साल के हैं शाहरान?

शाहरान दत्त 21 अक्टूबर 2010 को पैदा हुए थे. अब वह 13 साल के पूरे हो चुके हैं. बता दें कि संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. शाहरान की एक बहन इकरा दत्त हैं. दोनों ही बच्चे देखने में कुछ कुछ एक से लगते हैं. वैसे उनकी शक्ल मां मान्यता से मिलती जुलती है. 



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/lZbf1QU
via IFTTT

Tuesday, February 20, 2024

कल यानी 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) शादी के बंधन में बंध जाएंगे. गोवा में दोनों अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहे हैं, जहां शादी के फंक्शंस शुरू हो चुके हैं. वहीं रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए बी-टाउन सेलेब्स शरीक होने के लिए गोवा पहुंच रहे हैं. आयुष्मान खुराना, ताहिरा कश्यप, शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कुछ स्टार्स मुंबई में नजर आए तो कुछ को गोवा में देखा गया.

संगीत नाइट में ये है थीम 

अर्जुन कपूर, लव रंजन, वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ सोमवार को ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. बता दें कि आज रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की संगीत सेरेमनी है. फंक्शन रात को 8 बजे से शुरू हो चुके हैं. शाम की थीम बॉलीवुड होगी, जिसमें शामिल होने वाले मेहमान शिमरी कपड़ों में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुतबिक, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दूल्हा-दुल्हन के लिए एक खास परफॉरमेंस देंगे. बता दें कि शिल्पा और राज, जैकी और उनके परिवार के बेहद करीब हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

इन सबके बीच जैकी के पिता वाशु भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा देशमुख को पैपराजी के सामने पोज करते हुए देखा गया. दोनों साथ में मेहमानों और पैपराजी का गर्मजोशी के साथ स्वागत करते दिखे. दोनों येलो कलर के एथनिक कपड़ों में स्पॉट हुए. दीपशिखा ने जहां रेड बॉर्डर वाला शिमरी येलो लहंगा पहना था और लुक को कैजुअल बनाने के लिए आंखों पर काला चश्मा लगाया था. वहीं वाशु भगनानी येलो कुर्ते, सफेद पैंट और येलो दुपट्टे में नजर आए.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/rGRfihd
via IFTTT

चित्रमय प्रस्तुतियों के लिए प्रसिद्ध अभिनेता गौतम यादव अब संगीत के क्षेत्र में एक नयी कला के साथ सफर करने के लिए तैयार हैं. गौतम यादव, जिन्हें दिल्ली और हरियाणा में की गई समाज सेवा में उनकी अद्वितीय भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, उनके आने वाले गाने 'चलेगा काफिला यार का' में अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलेगा, जो दोस्ती की अमूल्य बंधन का जश्न मनाता है.

अपने पिछले योगदानों के बाद खासकर हरजीत दीवाना द्वारा गाने 'हैप्पी बर्थडे जान मेरी' के लिए प्रशंसा प्राप्त करने के बाद गौतम यादव इस संगीत के कार्यक्रम को लेकर एक नए चुनौती का सामना करने को तैयार हैं. फेम्सरूट प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, यह गाना प्रस्तुतियों के बीच पहले ही उत्साह और उत्सुकता का संचार कर रहा है, जो यादव की गायन क्षमताओं को सुनने के लिए तत्पर हैं.

उनके विशेष होने और उनके कला के प्रति उत्साह के साथ गौतम यादव की आशा की जाती है कि 'चलेगा काफिला यार का' गाना दर्शकों के दिलों में छू जाएगा, जो दोस्ती और साथीपन के महत्व को साधारित करेगा.



from NDTV India - Filmy https://ift.tt/GJ7VqLh
via IFTTT

Monday, February 19, 2024

Judwaa Actress Rambha Daughter Lavanya Pics: बॉलीवुड स्टार किड्स में आप रवीना की बेटी राशा से लेकर काजोल की बेटी न्यासा देवगन को तो जानते ही होंगे, जो हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं 90 की दौर की फेमस एक्ट्रेस रंभा की बेटी भी उनकी तरह बहुत क्यूट और प्यारी लगती हैं. जिस तरह से रंभा कर्ली हेयर, गोल फेस, प्यारी सी मुस्कान और मासूम चेहरे के लिए जानी जाती थी, उसी तरह से उनकी बेटी भी अपनी मां की तरह ही दिखती हैं. आइए आज हम आपको दिखाते हैं रंभा की बड़ी बेटी लावण्या की तस्वीर, जिसमें उनकी झलक आपको साफ नजर आएगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा ने कुछ समय पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने घर की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनका पूरा परिवार पूजा करता हुआ नजर आ रहा है.

इसमें उनकी बड़ी बेटी लावण्या अपनी मां से भी लंबी हो गई है और बिल्कुल अपनी मां की तरह प्यारी लग रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रंभा ने 1992 में तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद बॉलीवुड में वह 1995 में फिल्म जल्लाद में सबसे पहले नजर आई थी. उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में जुड़वा, बंधन, घरवाली-बाहरवाली जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. 8 अप्रैल 2010 को उन्होंने बिजनेसमैन इंद्रकुमार पद्मनाथन के साथ शादी की, जिससे उनकी दो बेटियां और एक बेटा है.शादी के बाद से ही रंभा फिल्म इंडस्ट्री से दूर है और भारत छोड़कर कनाडा शिफ्ट हो गई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर रंभा खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वह अपनी प्यारी तस्वीर शेयर करती रहती हैं.



from NDTV India - Filmy https://ndtv.in/bollywood/bollywood-actress-rambha-daughter-lavanya-picture-goes-viral-5067094#publisher=newsstand
via IFTTT